आज के मुख्य समाचार

कटरा बिल्हौर हाईवे पर अनियंत्रित निजी बस घर में घुसी,तीन महिलाओं समेत चार की मौत,6 घायल
Posted Date : 09-Jul-2024 10:58:35 am

कटरा बिल्हौर हाईवे पर अनियंत्रित निजी बस घर में घुसी,तीन महिलाओं समेत चार की मौत,6 घायल

हरदोई । भीषण सडक़ हादसे में चार की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हरदोई से उन्नाव जा रही निजी बस कटरा-बिल्हौर हाईवे पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक झोपड़ी नुमा घर में जा घुसी और घर के बाहर बैठे लोगों पर पलट गई।घटना के बाद हडक़ंप मच गया, आनन फानन जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक तीन महिलाओं समेत चार की मौत हो गई,वहीं बस में सवार गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि हाईवे पर गड्ढे में बस का पहिया जाने से सॉफ्ट टूट गया और बस अनियंत्रित होकर झोंपड़ी नुमा घर में घुस गई।फिलहाल मौके पर डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला राहत बचाव में जुटा हुआ है।
जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर थाना माधौगंज क्षेत्र में शेखवापुर गांव में अनियंत्रित बस एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी।हादसे में शेखवापुर गांव के रहने वाले अलाउद्दीन की पत्नी ननहक्की (50),उस्मान की पत्नी आशा (55),अली रजा की पत्नी मोमिना (40) और मोहम्मद शफी के 15 वर्षीय बेटे सूफियान की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सभी घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे तभी हरदोई से उन्नाव जा रही बस अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी और फिर पलट गई। जिससे मिट्टी की दीवार के मलबे में सभी दब गए।हादसे के बाद कोहराम मच गया ,आनन फानन स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से मलबा हटवाकर सभी को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया,जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 25 यात्री सवार थे जिनमें 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि हरदोई से उन्नाव जा रही बस का पहिया हाईवे पर गड्ढे में पड़ जाने से उसका सॉफ्ट टूट गया था जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और घर में जा घुसी थी।फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। 

 

तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो के उड़े परखच्चे, पांच सवारियों की मौत
Posted Date : 09-Jul-2024 10:58:12 am

तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो के उड़े परखच्चे, पांच सवारियों की मौत

बेगूसराय ।  बिहार के बेगूसराय के एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार और ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बिहटा और बेगूसराय मार्ग के रतनपुर चौक पर हुई है। सडक़ हादसे में कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
घटना मे पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। एफसीआई थाना की प्रभारी अंजली ने बताया कि कुछ लोग ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रहे थे। इस दौरान रतनपुर चौक के पास एक कार से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अभी यह भी कहना मुश्किल है कि सभी मृतक ऑटो पर ही सवार थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस सवार 5 लोगों की मौत
Posted Date : 09-Jul-2024 10:57:23 am

अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस सवार 5 लोगों की मौत

अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68.8 के पर बस और अज्ञात वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई। इससे बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही थी। रात करीब 2 बजे ये दर्दनाक हादसा हुआ। जब यात्री बस एक अज्ञात वाहन में जा घुसी।
इस हादसे में घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल समेत नजदीकी सीएचसी में किया जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी समेत सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 68.8 के पर हुआ। पुष्टि की कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों को जिला अस्पताल और नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वहीं, अमेठी से ही गुजरने वाले प्रयागराज -सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार तडक़े हादसा हुआ। जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार सवार शख्स बुरी तरह घायल हो गया।
हादसा रामगंज थाना क्षेत्र में हुआ। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
0

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग
Posted Date : 09-Jul-2024 10:56:40 am

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की
घटना सोमवार शाम को हुई। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि ड्रोन भारतीय क्षेत्र में मंडरा रहा था, लेकिन बाद में उसे वापस लौटना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया, एलओसी की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने कल रात करीब 9.15 बजे 1,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखी और उस पर पांच राउंड फायरिंग की, जिससे वह वापस लौट गया।
अधिकारियों ने आगे बताया कि आधे घंटे से अधिक समय बाद, एक पाकिस्तानी ड्रोन को फिर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया और उस पर दो और राउंड फायर किए गए, जिसके बाद वह भी वापस चला गया।
अधिकारियों ने कहा, सेना ने आज सुबह सीमा के पास के गांवों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन ने कोई हथियार या नशीला पदार्थ तो नहीं गिराया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही भारतीय क्षेत्र में ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नशीले पदार्थों की बरामदगी की जानकारी देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

 

टेकऑफ करते ही निकल गया विमान का पहिया, बाल-बाल बचे 174 यात्री
Posted Date : 09-Jul-2024 10:55:54 am

टेकऑफ करते ही निकल गया विमान का पहिया, बाल-बाल बचे 174 यात्री

लॉस एंजिल्स  । अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लॉस एंजिल्स से उड़ान भरने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान का पहला पहिया निकल गया। हालांकि बाद में विमान को डेनवर में सुरक्षित रूप से उतारा गया, एयरलाइन ने इसकी जानकारी दी है। यूनाइटेड कंपनी ने एक बयान में इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, जमीन पर या फ्लाइट 1001 पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बयान में आगे कहा गया, ‘पहिया लॉस एंजिल्स में बरामद कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं कि इस घटना का कारण क्या था।’
बोइंग 757-200 में 174 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। वहीं इससे पहले 7 मार्च को भी एक इस तरह की घटना सामने आई थी। 7 मार्च को, यूनाइटेड बोइंग क्च777-200 जेट का सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद हवा में एक टायर टूट गया। फिर इसे एयरपोर्ट के कर्मचारी पार्किंग स्थल में एक कार पर उतरा गया। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।
बता दें कि कंपनी की ओर से जल्द से जल्द दूसरे एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी यात्रियों को सुरक्षा पूर्वक ओसाका भेजा गया। 777-200 के दो मुख्य लैंडिंग गियर स्ट्रट्स में से प्रत्येक पर छह टायर हैं। विमान को लापता या क्षतिग्रस्त टायरों के साथ सुरक्षित रूप से उतरने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

नीट-पेपर लीक : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व एनटीए से गलत लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा, अगली सुनवाई 11 जुलाई को
Posted Date : 09-Jul-2024 12:34:09 am

नीट-पेपर लीक : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व एनटीए से गलत लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा, अगली सुनवाई 11 जुलाई को

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को पांच मई को हुई परीक्षा में गलत लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। कोर्ट ने यह भी कहा कि पेपर लीक के आरोपों से इनकार करना समस्या को और बढ़ाने वाला है।
परीक्षा को पूरी तरह से दोबारा आयोजित करने के संबंध में विचार करने के लिए सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनटीए को पेपर लीक की प्रकृति, लीक होने वाले स्थानों और लीक होने व परीक्षा आयोजित होने के बीच के समय के बारे में सर्वोच्च न्यायालय को पूरी जानकारी देने को कहा। पीठ में न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।
पीठ ने सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से जांच की स्थिति और जांच के दौरान एकत्रित सामग्री के संबंध में एक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा।
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि जांच के दौरान एकत्रित सामग्री को जांच अधिकारी को तब पेश करना चाहिए, जब लीक होने का आरोप लगाया गया था और जब लीक हुआ प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया था।
इसके अलावा, सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यदि संभव हो, तो धांधली के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए टेक्नोलॉजी और कानून का उपयोग किया जाए, ताकि 23 लाख छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की आवश्यकता न पड़े। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
पिछले सप्ताह सर्वोच्च अदालत के समक्ष पेश प्रारंभिक हलफनामे में, केंद्र ने नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने का विरोध करते हुए कहा कि पूरी परीक्षा को रद्द करने से लाखों ईमानदार छात्रों को नुकसान होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेश हलफनामे में कहा गया है, अखिल भारतीय परीक्षा में गोपनीयता के बड़े पैमाने पर उल्लंघन के किसी सबूत के अभाव में, पूरी परीक्षा और पहले से घोषित परिणामों को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) परीक्षा में अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही है। परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए जाने को सुप्रीम कोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है।