आज के मुख्य समाचार

लोकसभा स्पीकर पर पहली बार होगा चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा उम्मीदवार
Posted Date : 25-Jun-2024 9:09:00 am

लोकसभा स्पीकर पर पहली बार होगा चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा उम्मीदवार

नई दिल्ली । 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष पर पद को लेकर नया ट्विस्ट आया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब विपक्ष ने लोकसभा स्पीकर पद पर अपना उम्मीदवार उतारा है। केरल के कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने विपक्ष की तरफ से स्पीकर के पद पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। अब उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला से होगा। ओम बिरला ने भी स्पीकर पद के नामांकन भर दिया है। कल लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होना है। वहीं, आज कांग्रेस ने सरकार पर डिप्टी स्पीकर को लेकर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया और इसके थोड़ी देर बाद स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया।
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगा, उन्होंने सरकार पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया। बता दें कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष इस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
के सुरेश केरल की मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद हैं। साल 1989 से उनका इस सीट पर कब्जा है। उन्हें लोकसभा में सबसे ज्यादा अनुभव हैं। वे अबतक 7 बार सांसद बन चुके हैं। साथ ही के सुरेश कांग्रेस की सरकार में 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री थे। साल 2018 में उन्हें केरल कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके हैं।
18वीं लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चेहरा करीब करीब क्लीयर हो गया है। एक बार फिर ओम बिरला स्पीकर की कुर्सी पर नजर आएंगे। राजस्थान के कोटा से लगातार थर्ड टर्म से सांसद हैं। 2019 में पहली बार इन्हें स्पीकर बनाया गया और अब दूसरी बार ये पद संभालेंगे।

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की तैयारी, अमरनाथ यात्रा को बनाया जा सकता है निशाना, पाकिस्तान में तैयार हुआ प्लान
Posted Date : 25-Jun-2024 9:08:15 am

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की तैयारी, अमरनाथ यात्रा को बनाया जा सकता है निशाना, पाकिस्तान में तैयार हुआ प्लान

नई दिल्ली । अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान में साजिश रची जा रही है। हथियारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचाने के लिए लाहौर और बहावलपुर में भी मीटिंग हुई है। लश्कर आतंकी संगठन की एक बड़ी मीटिंग जम्मू-कश्मीर को लेकर लाहौर में हुई है। इस मीटिंग में लश्कर का नंबर टू का आतंकी आमिर अब्दुल रहमान मक्की शामिल था। इस मीटिंग का मेन एजेंडा कम से कम 20 रू फोर अमेरिकी हथियार को जम्मू-कश्मीर में भेजने का है। इसके जरिए अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट पर अलग-अलग जगहों पर अटैक करना है।
वहीं, दूसरी मीटिंग जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की बहावलपुर में हुई है। इस मीटिंग को मुफ्ती अब्दुल रऊफ ने पाकिस्तानी ढ्ढस्ढ्ढ और आतंकियों के साथ मिलकर किया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर और इन्फॉर्म वर्ष को पैसा पहुंचाकर एक्टिव करने के लिए कहा गया है। साथ में घाटी के अंदर ही नहीं बल्कि जम्मू में भी हथियार पहुंचाकर फिदायीन हमला करने की साजिश रची गई है।
0

दर्दनाक हादसा : कूलर के करंट की चपेट में आईं मां-बेटी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Posted Date : 25-Jun-2024 9:07:19 am

दर्दनाक हादसा : कूलर के करंट की चपेट में आईं मां-बेटी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मां और बेटी करंट की चपेट आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नोहटा थाना क्षेत्र के बनबार गांव की है. बताया जा रहा है कि आज मंलगवार को मां सपना लोधी और 7 साल की मासूम वैष्णवी कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आ गए. जिसके बाद परिजन बिजली की सप्लाई को बंद किया. जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर विक्रम पटेल ने जांच के मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

प्रधानमंत्री व उनके कैबिनेट सहयोगियों ने ली सांसद पद की शपथ
Posted Date : 24-Jun-2024 9:23:06 am

प्रधानमंत्री व उनके कैबिनेट सहयोगियों ने ली सांसद पद की शपथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।
सदन के नेता होने के नाते लोकसभा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करुंगा।
शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर का धन्यवाद किया और तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच अपने स्थान को ग्रहण किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, अपने देश की सेवा करने पर गर्व है। संसद सदस्य के रूप में शपथ ले रहा हूँ।
प्रधानमंत्री के उपरांत कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश का नाम पुकारा गया लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे। इसके बाद टीआर बालू का नाम प्रोटेम स्पीकर ने पुकारा लेकिन वह भी सदन में मौजूद नहीं थे।
फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली।
राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली।
पीयूष गोयल के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने आए। इस दौरान विपक्ष के कई सांसदों ने नीट नीट के नारे लगाए। इसके बाद जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्वानंद सोनवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओरम, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, चंद्रशेखर पेम्मसानी व अन्य मंत्रियों ने शपथ ली।

 

दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी को लिखा खत, जल संकट पर हस्तक्षेप की मांग
Posted Date : 24-Jun-2024 9:22:42 am

दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी को लिखा खत, जल संकट पर हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने सोमवार को अपनी एक मीटिंग की। यह मीटिंग आतिशी के अनशन स्थल पर की गई। सभी की मांग है कि दिल्ली को उनके हक का पानी दिया जाए। सभी मंत्रियों ने अपने हस्ताक्षर किए हुए पत्र को प्रधानमंत्री को भी भेजने का फैसला किया है ताकि प्रधानमंत्री भी इस मामले में हस्तक्षेप कर जल संकट को दूर कर सकें।इसके साथ ही बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी के साथ एक जॉइंट विजिट वजीराबाद बैराज पर करेंगे ताकि सभी के सामने स्थिति साफ हो जाए।
आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सोमवार को यह अहम बैठक जल मंत्री आतिशी के अनशन स्थल पर ही की गई और इस दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि 30 साल पहले दिल्ली को जो पानी मिल रहा था, वही 30 साल बाद भी मिल रहा है, जबकि आबादी 3 गुना से ज्यादा हो गई है।
गोपाल राय के मुताबिक, 30 साल पहले 1000 एमजीडी पानी जो तय हुआ था, लगभग वही पानी अभी भी मिल रहा है और अब जब मांग गर्मियों में बढ़ जाती है तो उसमें भी कटौती कर दी जाती है। 100 एमजीडी रोजाना पानी कम मिलने के चलते करीब 46 करोड़ लीटर पानी दिल्ली वालों को कम मिल रहा है, जिससे लगभग 28 लाख दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही है।
गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी दिल्ली के जल संकट पर पूरी तरीके से मौन हैं और वह किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, जबकि हरियाणा और केंद्र दोनों जगह डबल इंजन की सरकार है।
गोपाल राय ने बताया कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री केंद्रीय जल मंत्री, एलजी समेत सभी लोगों से मुलाकात और बातचीत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक जल संकट का कोई भी समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है।
गोपाल राय ने कहा कि आज की मीटिंग में दो महत्वपूर्ण एजेंडा रखा गया, जिन पर चर्चा हुई और उनके मुताबिक दिल्ली के मंत्रियों का हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया है जो उन्हें भेजा जा रहा है, ताकि वह इस जल संकट को दूर करने में दिल्ली सरकार की मदद करें।
गोपाल राय ने बताया कि दूसरा प्रस्ताव यह रखा गया था कि दिल्ली के एलजी दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वजीराबाद पुल और मुनक नहर का दौरा एक साथ करें और तब यह स्थिति स्पष्ट होगी कि हरियाणा सरकार जो कह रही है, वह कर रही है या नहीं। लगातार रजिस्टर मेंटेन होता है कि कितना पानी हरियाणा से आया है कितना पानी पहुंचा है। वह भी चेक किया जा सकता है।

 

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरी याचिका पर जारी किया नोटिस
Posted Date : 24-Jun-2024 9:22:19 am

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरी याचिका पर जारी किया नोटिस

0-कहा-नहीं है कोई जल्दबाजी
नईदिल्ली। मेडिकल छात्रों के विरोध प्रदर्शन और नेताओं की बयानबाजी के बीच नीट-यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। सोमवार को वकील जेम्स नेदुम्परा ने नीट-यूजी मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया। जेम्स नेदुम्परा ने नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले से जुड़ी तीन याचिकाओं का उल्लेख कोर्ट परिसर में किया। इन तीन याचिकाओं में नीट पेपर लीक मामले में हुई धोखाधड़ी , सीबीआई जांच की मांग और ईडी और सीबीआई को इस मामले में पक्षकार बनाने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने तीसरी याचिका में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। मामले की जांच को आगे बढऩे दें। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी।
सोमवार को नीट परीक्षा विवाद मामले में राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अशोक कुमार जैन ने एनडीए और केंद्र सरकार से जवाब मांगा। हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होगी। ऐसे में उसके बाद 10 जुलाई को अदालत ने मामले को अगली सुनवाई के लिए रखा है। याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा रद्द करने की कोर्ट से गुहार लगाई थी।
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में ले ली है। इस मामले की जांच के लिए अपनी टीमें कई राज्यों में भेज दीं हैं। इस पूरे मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बिहार, यूपी और महाराष्ट्र से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस ने रविवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में दो टीचरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।