खेल-खिलाड़ी

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित किया
Posted Date : 06-Jul-2018 3:38:09 pm

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए आमंत्रित किया

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों की फुटबॉल टीम को रूस में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया हैं.  इनफैनटिनो ने कहा कि ‘उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ का पानी बढ़ने से गुफा में फंसे ‘वाइल्ड बोअर्स ’ टीम के खिलाड़ियों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे.’

इनफैनटिनो ने कहा, उन्होंने थाईलैंड फुटबॉल संघ के प्रमुख को भेजे पत्र में लिखा, ‘हमें उम्मीद हैं कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे और अगर उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है, तो मुझे उन्हें 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करने खुशी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल मैच में हमारे साथ होंगे जो नि:संदेह ही उत्सव मनाने का एक अद्भुद क्षण होगा.’ थाईलैंड के 11 से 16 साल के फुटबॉल खिलाड़ी 23 जून से अपने कोच के साथ अंधेरी गुफा में फंसे हुए है.  लापता होने के नौ दिन बाद गोताखोरों ने उनका पता लगाया है और बच्चों का वीडियो जारी किया गया था जिस में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे है.

FIFA WC 2018 SUIvsSWE: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप से किया बाहर
Posted Date : 03-Jul-2018 5:54:33 pm

FIFA WC 2018 SUIvsSWE: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप से किया बाहर

फीफा विश्व कप 2018 के सेंटपीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। स्वीडन के लिए 66वें मिनट में एमिल फोर्सबर्ग ने मैच का एकमात्र गोल किया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ। स्विट्जरलैंड की टीम 64 साल से चले आ रहे सूखे को एक बार फिर नहीं समाप्त कर सकी। स्विट्जरलैंड की टीम आखिरी बार 1954 में अपनी मेजबानी में खेले गए फीफा विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। वहीं, स्वीडन की टीम 1994 में अमेरिका में खेले गए फीफा विश्व कप के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं है। 

ICC ने बदल दिए अपने कायदे-कानून, बॉल टेम्परिंग करने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं
Posted Date : 03-Jul-2018 5:50:42 pm

ICC ने बदल दिए अपने कायदे-कानून, बॉल टेम्परिंग करने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं

डबलिन : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग के एक नबीं बल्कि कई बड़े मामले आ चुके है, अभी हाल ही में मार्च हमीने में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का एक बड़ा मामला सामने आया जिसकी गाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्नात स्टीवन स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और युवा खिलाड़ी कैमरून बेनक्राफ्ट पर गिरी। टेम्परिंग के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद इन तीनों खिलाड़ियो को आईसीसी को लेवल-3 के अपराध के तहत कड़ी सजा दिए गए। स्मिथ और वार्नर एक साल के लिए तो बेनक्राफ्ट पर नौ महीना का प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि इसके बाद भी क्रेकेट में बॉल टेम्परिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इस बड़े मामले के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर भी बॉल टेम्परिंग मामले में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

इन सभी मामलों को देखते हुए क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग के मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद नियमों में बदलाव करते हुए इस पहले के मुकाबले कड़ा कर दिया है। बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान फैसला लिया गया है कि आईसीसी अब आचार सहिंता के उल्लंघन मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा

आईसीसी के अनुसार, बॉल टेम्परिंग मामले में अब दोषियों पर छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा। नए नियम के अनुसार पहले यह लेवल-2 का अपराध माना जाता है, जिसे अब लेबल-3 का अपराध कर दिया गया है। बता दें कि पहले आठ निलंबन अंक मिलने पर दोषी खिलाड़ियों पर चार टेस्ट या आठ वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता था।

लेकिन अब इसे 12 निलंबन अंक कर दिया गया है जिसके तहत छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा। आपको बता दें कि बोर्ड ने ये फसले अपनी वार्षिक बैठक के दौरान लिए हैं। इसके साथ बोर्ड की ओर से बताया गया कि मैच रेफरी अब लेवल-1, 2 और लेवल-3 के मामलों की भी सुनवाई करेगा, लगीं खराब आचरण रखने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने की बात की गई है।

विराट ब्रिगेड इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार, कल है पहला टी-20
Posted Date : 02-Jul-2018 4:50:48 pm

विराट ब्रिगेड इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार, कल है पहला टी-20

भारतीय टीम मंगलवार को सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी. इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों में काफी प्रगति की है और विराट कोहली तथा उनकी टीम के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण रहेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शुरू होगा.

पिछले एक दशक में भारत की सीमित ओवरों की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है. उधर, इंग्लैंड ने जोस बटलर, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ियों की बदौलत अंतत: वनडे और टी 20 मैचों में लय हासिल की है.

भारत ने इस सीरीज से पहले दो मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड पर 76 और 143 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन कोहली अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंग्लैंड की टीम की चुनौती काफी कड़ी होगी. वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अब 12 महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह तैयारी का भी अच्छा मौका होगा.

भारत को हालांकि इस तथ्य से आत्मविश्वास मिलेगा कि उसने अपने पिछले 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है. जिसमें श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सीरीज जीतना भी शामिल है.

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सीमित ओवरों (वनडे+ टी-20) में ऑस्ट्रेलिया को 6-0 से शिकस्त दी और इस दौरान बटलर, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

पठान ब्रदर्स के बाद अब टीम इंडिया में नजर आएगी पंड्या बंधुओं की जोड़ी

जून 2017 से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से पांच में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में हुई त्रिकोणीय सीरीज में हालांकि टीम ने चार में से तीन मैच गंवाए.

भारतीय टीम के लिए आयरलैंड दौरा अभ्यास मैचों से अधिक कुछ नहीं था और कोहली को छोड़कर शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे, जबकि कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने प्रभावी गेंदबाजी की.

जसप्रीत बुमराह की अंगूठे की चोट हालांकि टीम के लिए चिंता का सबब है, क्योंकि वह डेथ ओवरों की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहे थे. यह देखना रोचक होगा कि उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल दीपक चाहर को पदार्पण का मौका मिलता है या नहीं. सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को हालांकि बुमराह का संभावित विकल्प माना जा रहा है.

भारतीय टीम प्रबंधन के हालांकि सीरीज की शुरुआत में तय संयोजन के साथ उतरने की उम्मीद है. अगर किसी एक कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश से बाहर किया जाता है, तो सिद्धार्थ कौल के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.

 

यह फैसला हालांकि पिच पर निर्भर करेगा, लेकिन मैनचेस्टर के स्तर के हिसाब से दो दिन से काफी अधिक गर्मी पड़ी है और ऐसे में दोनों स्पिनरों को भी मौका मिल सकता है. टीम में हार्दिक पंड्या एकमात्र ऑलराउंडर है और ऐसे में उनके भाई क्रुणाल और चाहर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

मध्यक्रम में कोहली के अधिक बदलाव करने की उम्मीद नहीं है. कोहली, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम की रीढ़ हैं, जबकि मनीष पांडे की नजरें चौथे बल्लेबाज के स्थान पर टिकी हैं. पांडे ने पिछले 10 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92 की औसत और 127.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन जुटाए हैं और उनके इस प्रदर्शन की अनदेखी करना आसान नहीं होगा.

कोहली ने आयरलैंड में संकेत दिया था कि टीम में किसी भी स्थान के लिए समान बदलाव होगा. इसका मतलब हुआ कि बैकअप सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है और धोनी के विकल्प दिनेश कार्तिक के साथ भी ऐसा होगा. ऐसी स्थिति में भी पांडे को मौका मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

इंग्लैंड दौरे से पहले धवन ने शॉर्ट पिच गेंदों पर किया अभ्यास

इंग्लैंड ने हालांकि त्रिकोणीय सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ रणनीतिक बदलाव किए. सहायक कोच पॉल फारब्रेस को ऑस्ट्रेलिया और भारत सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई, जबकि मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस घरेलू क्रिकेट में प्रतिभा तलाश कर रहे हैं.

नए कोच ने सबसे पहले जोस बटलर से पारी का आगाज कराने का फैसला किया और उन्होंने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया पर 28 से जीत के दौरान इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा. बटलर ने आईपीएल फॉर्म को दोहराते हुए 22 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे , महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टो , जैक बॉल , जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय , डेविड विली और डेविड मलान.

FIFA WC: फिर बड़ा उलटफेर, पैनल्टी शूटआउट में रूस के हाथों 4-3 से हारकर स्पेन वर्ल्ड कप से बाहर
Posted Date : 01-Jul-2018 8:07:16 pm

FIFA WC: फिर बड़ा उलटफेर, पैनल्टी शूटआउट में रूस के हाथों 4-3 से हारकर स्पेन वर्ल्ड कप से बाहर

फीफा वर्ल्ड कप के अब तक के सबसे रोमांचक मैच में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पैनल्टी शूटआउट में रूस ने स्पेन को 4-3 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। इसी के साथ रूस ने वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फुल टाइम तक स्कोर 1-1 रहने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया। 15-15 मिनट के दो हाफ के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकला। इसके बाद मैच पैनल्टी शूटआउट में गया जिसमें रूस ने दो गोल रोकर बाजी मार ली। पैनल्टी शूटआउट में रूस के चारों खिलाड़ियों ने गोल दागे, जबकि स्पेन के लिए दो खिलाड़ी गोल करने से चूक गए। 

लुज्निकी स्टेडियम में खेल गए इस मुकाबले में स्पने ने सगेर्ई इग्नाशेविक द्वारा किए गए आत्घाती गोल (12वें मिनट) की बदौलत शुरुआत बढ़त बनाई। हालांकि, स्ट्राइकर अर्टयोम डज्युबा ने 41वें मिनट में पेनाल्टी के माध्यम से गोल दागकर मेजबान टीम को बराबरी दिला दी।

पैनल्टी शूटआउट में स्पेन के लिए कोके और आसपास गोल नहीं दाग पाए जिसके कारण टीम मैच हार गई। रूस (सोवियत संघ) ने इससे पहले 1970 में अंतिम आठ में जगह बनायी थी। वह अब क्वार्टर फाइनल में सात जुलाई को क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर एक आदमी ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया
Posted Date : 01-Jul-2018 8:03:46 pm

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर एक आदमी ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया

 पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर एक आदमी ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. 58 साल के पीड़ित शख्स राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. क्रिकेटर रहे कांबली ने कहा कि वह भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. बता दें यह मामला रविवार दोपहर में मुंबई के एक मॉल का है.

जानकारी के मुताबिक मॉल में राजेंद्र कुमार का हाथ कांबली की पत्नी के हाथ से टच हो गया था. राजेंद्र कुमार के बेटे अंकुर ने बताया, ‘रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में भीड़भाड़ थी. मेरे पिता मेरी बेटी को गेमिंग जोन से लेकर फूड कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. उनको तो पता भी नहीं चला कि उनका हाथ किसी से टच हो गया है.’

राजेंद्र कुमार के बेटे ने कहा, ‘मेरे पिताजी को उनके मुंह पर एक मुक्का पड़ा. कुछ पलों तक उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है. वह फूड कोर्ट आए और उन्होंने हमें यह घटना बताई. मैं कांबली के पास गया और उन्हें समझाने की कोशिश की ताकि यह मामला हल हो सके. मुझे धक्का दिया गया और गालियां सुनने को मिलीं.’

उन्होंने कहा, ‘कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं. मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा. उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.’ अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं. राजकुमार एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं और उनके बेटे एक बिजनेसमैन हैं.

इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.

इस बारे में पूर्व क्रिकेटर कांबली से बात करने पर उन्होंने कहा, ‘उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था. मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है. हम इस केस में फॉलो अप करेंगे.’ इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बाने ने कहा है कि उन्हें फिलहाल इस केस की जानकारी नहीं है.