खेल-खिलाड़ी

महिला मुककेबाजी : मनीषा, सरिता प्री-चर्टर फाइनल में पहुंचीं
Posted Date : 17-Nov-2018 11:02:48 am

महिला मुककेबाजी : मनीषा, सरिता प्री-चर्टर फाइनल में पहुंचीं

नई दिल्ली ,17 नवंबर । भारत की दिग्गज मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी ने यहां जारी 10वें आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को 60 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-चर्टर फाइनल में जगह बना ली है। सरिता ने पहले राउंड में बाई मिलने के बाद दूसरे राउंड के मुकाबले में स्विट्जरलैंड की सैंड्रा डियाना ब्रगर को 4-0 से मात दी। वहीं, पदार्पण कर रहीं भारत की युवा खिलाड़ी मनीषा मौन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज को 54 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में 5-0 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित केडी जाधव हॉल में जारी इस चैम्पियनशिप में 12 साल बाद वापसी कर रहीं मणिपुर की इस पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज सरिता ने 28-28, 29-28, 30-27, 29-28, 29-28 से मुकाबला अपने नाम किया। 
मैच के बाद सरिता से जब पूछा गया कि क्या वह घबराई हुई थीं तो उन्होंने कहा कि वह अपनी विपक्षी खिलाड़ी को परख रही थीं। सरिता ने कहा, मैं घबराई हुई नहीं थी। मैं बस अटैक करने से पहले उन्हें देख रही थी। दर्शकों का समर्थन भी काफी मायने रखता है। मैं सभी भारतीय प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं। सरिता ने भारतीय टीम भावना का भी जिक्र किया जहां सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाडिय़ों के साथ अपने अनुभव साझा कर रही हैं। उन्होंने कहा, हमारी टीम भावना अच्छी है और हम युवा खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन दे रही हैं। वह भी हमारा साथ दे रही हैं।
प्री-चर्टर फाइनल में सरिता का सामना आयरलैंड की हैरिंग्टन के. से होगा। वहीं, 21 साल की मनीषा ने भी शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। उन्होंने अपनी विपक्षी क्रिस्टिना पर लगातार पंच बरसाए। पहले राउंड में वह दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीत चुकी 36 साल की मुक्केबाज के सामने पूरे नियंत्रण में थीं। अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में वापसी की, लेकिन यह कुछ देर ही टिक पाई क्योंकि हरियाणा की मुक्केबाज ने मौकों का फायदा उठाते हुए उन्हें वापस दवाब में ला दिया। 
भारतीय मुक्केबाज पूरे मैच में हावी थीं। इंडियन ओपन और पोलैंड में खेली गई सिलेसियन महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय मुक्केबाज के सामने अमेरिकी मुक्केबाज हालांकि कुछ खास नहीं कर पाई और मनीषा ने कुछ सीधे और इसके बाद पंचों के सही संयोजन का इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल की। पांचों जज मनीषा के खेल से काफी प्रभावित दिखे और इसी कारण उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 30-27, 30-26, 30-26, 29-28 अंक दिए। 
अगले दौर में भारतीय खिलाड़ी का सामना कजाकिस्तान की मौजूदा विश्व विजेता दिना झोलामैन से होगा, जिन्होंने जापान की मुजुकी हिरूता को 4-1 से मात दी। मनीषा हालांकि दिना की काबिलियत से वाकिफ हैं लेकिन उन्होंने सितंबर में पोलैंड में खेले गए मुकाबले में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को मात दी है।
अपनी जीत पर मनीषा ने कहा, मैं अपनी जीत और उम्मीदों पर खरा उतरने से खुश हूं। मैंने साबित किया है कि मैं यहां आने की हकदार हूं। मैं चैम्पियनशिप में अच्छा करने को लेकर आत्मविश्वास से भरी हूं। उनसे जब पूछा गया कि वह मौजूदा विश्व विजेता के खिलाफ होने वाले मुकाबले को किस तरह से देखती हैं तो उन्होंने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें पोलैंड में मात दी है। वह कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैं उन्हें हरा सकती हूं।
मैच में अपनी रणनीति के बारे में मनीषा ने कहा कि उन्होंने अपने कोच के आदेश का पालन किया। उन्होंने कहा, मेरे प्रशिक्षकों ने मुझे दूर से खेलने की सलाह दी थी। मेरी विपक्षी का राइट हैंड मजबूत है मैं उसे देखती रही थी। मुझे अपने बाएं हाथ से अटैक करना था जो मैंने किया और इससे मैं काफी खुश हूं। विदेशी खिलाडिय़ों में रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता फिनलैंड की मीरा पोटकोनेन ने 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की अंजा स्ट्रीड्समैन को कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली अंजा ने अपने लगातार पंचों से तीसरे जज को प्रभावित किया। 
दूसरे राउंड के अंत में लय हासिल करने वाली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फाइनल राउंड में पिछड़ गई। तीन जजों ने फिनलैंड की खिलाड़ी को पूरे अंक दिए। रियो ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता ने जीत के बाद कहा, यह करीबी मुकाबला था और अंजा अच्छा खेल रही थीं, खासकर दूसरे राउंड में। मैंने आखिरी राउंड में अच्छा किया जो मायने रखता है।

 

टेनिस : फेडरर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में
Posted Date : 17-Nov-2018 11:01:08 am

टेनिस : फेडरर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में

लंदन ,17 नवंबर। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।  रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को टूर्नामेंट के राउंड-रोबिन के पहले दौर में जापान के अनुभवी खिलाड़ी केई निशिकोरी से हारने के बाद फेडरर की यह लगातार दूसरी जीत है। 
यहां ओटू एरेना में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ी शुरुआत में थोड़ा नर्वस दिखाई दिए। लेकिन फेडरर ने अपना संतुलन बनाए रखते हुए एंडरसन को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। वर्ल्ड नंबर-6 एंडरसन पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। आस्ट्रिया के डोमिनीक थिएम ने जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ पहला सेट जीतते ही एंडरसन अंतिम-चार में पहुंच गए। 
थिएम ने निशिकोरी को 6-1, 6-4 से पराजित करके एटीपी फाइनल्स से बाहर किया। हालांकि वल्र्ड नंबर-3 फेडरर का एंडरसन के खिलाफ पहले सेट में जीत दर्ज करते ही थिएम खुद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैम्पियन फेडरर ने एक घंटे 17 मिनट में एंडरसन को हराया। 

 

जीत की हैटट्रिक के साथ, सेमीफाइनल में भारत
Posted Date : 16-Nov-2018 9:58:25 am

जीत की हैटट्रिक के साथ, सेमीफाइनल में भारत

नई दिल्ली ,16 नवंबर । मिताली राज की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेली गई अर्धशतकीय पारी तथा स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां आयरलैंड को 52 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत के साथ आईसीसी महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मिताली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने स्मृति मंधाना (29 गेंदों पर 33 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 67 और जेमिमा रोड्रिग्स (11 गेंदों पर 18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन की दो उपयोगी साझेदारियां कीं जिससे भारत ने छह विकेट पर 145 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट पर 93 रन ही बना पाई। उसकी दो बल्लेबाज इसोबेल जोएसे (33) और क्लेरी शिलिंगटन (23) ही दोहरे अंक में पहुंची। 
भारत की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 25 रन देकर तीन और ऑफ स्पिनर दीप्ति यादव ने 15 रन देकर दो विकेट लिए। बल्लेबाजी में नाकाम रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी ऑफ स्पिन का कमाल दिखाया और चार ओवर में दस रन देकर एक विकेट जबकि एक अन्य स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। 
इससे पहले न्यू जीलैंड और पाकिस्तान को हराने वाले भारत के तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं। वह ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। भारत अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया से ही 17 नवंबर को खेलेगा जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होगा। भारत ने शुरू से कसी हुई गेंदबाजी की तथा पावरप्ले में केवल 30 रन दिए और इस बीच सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस (नौ) को पविलियन भेजा जिन्हें दीप्ति ने अपनी पहली गेंद पर बोल्ड किया। 
सलामी बल्लेबाज शिलिंगटन ने देर तक एक छोर संभाले रखा। लेग स्पिनर पूनम यादव ने पहले उन्हें गुगली पर छकाया और फिर लेग ब्रेक पर गच्चा दिया। इस बार तानिया भाटिया ने स्टंप आउट करने में देर नहीं लगायी। तानिया ने कुल तीन बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। राधा यादव ने लॉरा डेलेनी (17 गेंदों पर नौ रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया जबकि दीप्ति ने शॉना कवानाग को पगबाधा आउट किया। हरमनप्रीत ने जोएसे को पवेलियन भेजा जिन्होंने 38 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाये। 
इससे पहले भारत को टॉस हारने बाद बारिश के कारण चुनौतीपूर्ण बनी परिस्थितियों में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मिताली और मंदाना ने शुरू में सतर्कता बरती जिससे पहले चार ओवरों में केवल 16 रन ही बन पाए। अगले दो ओवरों में हालांकि 26 रन बन गए जिससे पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन पहुंच गया। 
मिताली ने ऑफ स्पिनर इमीर रिचर्डसन पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जडक़र चुप्पी तोड़ी और फिर लारा मारित्ज के अगले ओवर में लगातार दो चौके लगाए। मंधाना भी उनसे प्रभावित हुईं और उन्होंने लेग स्पिनर सेलेस्टी रैक पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर सात ओवर में भारत का स्कोर 50 रन पर पहुंचाया। मध्यम गति की गेंदबाज किम गार्थ (22 रन देकर दो विकेट) शुरू से भारतीयों के लिए परेशानी खड़ी करती रही। उन्होंने मंदाना को बोल्ड करके भारत को पहला झटका दिया। नई बल्लेबाज जेमिमा ने स्टंप आउट होने से पहले तीन चौके लगाए। 
न्यू जीलैंड के खिलाफ शतक जडऩे वाली कप्तान हरमनप्रीत (सात) ने रिचर्डसन पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद को वह सीमा रेखा पार भेजने में नाकाम रहीं और डीप एक्स्ट्रा कवर में लपक ली गईं। 
वेदा कृष्णमूर्ति (नौ) भी लूसी ओ रिली की यार्कर पर बोल्ड हो गई। मिताली ने 54 गेंदों पर अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद हालांकि वह गार्थ की धीमी गेंद पर गच्चा खा गईं और विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रोन को कैच दे बैठीं। मिताली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रही।

 

जर्मनी ने रूस को दोस्ताना मैच में 3-0 से हराया
Posted Date : 16-Nov-2018 9:54:51 am

जर्मनी ने रूस को दोस्ताना मैच में 3-0 से हराया

बर्लिन ,16 नवंबर । पहले हॉफ में लेरॉय सेन, निकलास सुएले और सर्ज नैबरी के गोलों की बदौलत जर्मनी ने रूस को यहां लेइपजिग़ में खेले गये अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबाल मैच में 3-0 से एकतरफा अंदाज़ में पराजित कर दिया है।
जर्मनी के मुख्य कोच जोआकिम लू ने अपनी टीम में कई बदलाव करते हुये इस मैच में कई युवाओं को मौका दिया था जिन्होंने रूस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने शुरूआत से ही रूसी टीम को डिफेंस के लिये मजबूर कर दिया और सात मिनट बाद ही नैबरी के पास पर सेन ने गोल कर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिला दी।
रूस ने हालांकि कई बार मैच में वापसी के लिये अच्छा जोर लगाया लेकिन उसके प्रयास टारगेट से चूक गये। वहीं जर्मनी ने 22वें मिनट में सेन के हैडर की बदौलत बढ़त को दोगुना करने की कोशिश की लेकिन रूसी गोलकीपर आंद्रे लुनेव ने इसे बेकार कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही निकलास ने कार्नर किक से गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।
रूसी टीम इसके जवाब में कुछ खास नहीं कर सकी जबकि काई हेवर्ट्ज के पास पर नैबरी ने गेंद को बॉक्स में पहुंचाकर जर्मनी के स्कोर में एक और इजाफा करते हुये स्कोर 3-0 कर दिया। पहले हाफ में तीन गोल खाने के बाद रूस के लिये दूसरे हाफ की शुरूआत में एलेक्से इयोनोव ने 12 मीटर की दूरी से गेंद को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की जिसे जर्मन गोलकीपर मैनुएल नियूर ने बेकार कर दिया। जर्मनी का अब अगला मुकाबला सोमवार को यूईएफए नेशंस लीग में हॉलैंड से होगा। 

 

फुटबाल : जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित
Posted Date : 16-Nov-2018 9:53:35 am

फुटबाल : जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली ,16 नवंबर। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने शनिवार को जॉर्डन के खिलाफ अम्मान में होने वाले मुकाबले से पहले यहां 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में दो ऐसे खिलाडिय़ों को शामिल किया गया जो चीन के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत यह दोस्ताना मुकाबले अगल वर्ष होने वाले एएफसी एशियन कप की तैयारियों के रूप में खेल रहा है। 
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, हम एशियन कप में अच्छा करना चाहते हैं और जॉर्डन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हमें मदद मिलेगी। जॉर्डन एक अच्छी टीम है और उनके पास कई सारे अच्छे खिलाड़ी हैं।
जॉर्डन फीफा रैकिंग में फिलहाल 112वें स्थान पर काबिज है और पिछले दोस्ताना मुकाबले में उसे फीफा विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे वाली क्रोएशिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 
टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशु कुमार, संदेश झिंगन, अनस एडाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, नारायण दास, जैरी लालरिंजुआला।
मिडफील्डर : उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणॉय हलदर, अनिरुद्ध थापा, विनित राय, जर्मनप्रीत सिंह, हलीचरण नारजरी, असीक कुरुनीयन।
फारवर्ड : जेजे लालपेखलुआ, सुमित पासी, बलवंत सिंह, मनवीर सिंह।

 

वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव: रवि शास्त्री
Posted Date : 16-Nov-2018 9:52:14 am

वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में नहीं होगा कोई बदलाव: रवि शास्त्री

मुंबई ,16 नवंबर। आस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए कटनी-छंटनी खत्म हो गई है और अब टीम प्रबंधन अपने 15 खिलाडिय़ों को चुनने पर ध्यान दे रहा है। भारत आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलेगा। 
शास्त्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, जाहिर सी बात है कि टेस्ट क्रिकेट अलग है। यह विश्व कप से पहले खेली जाने वाली आखिरी सीरीज होगी। इसलिए पूरा ध्यान इस सीरीज पर होगा। कोच ने कहा, यह एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करने का सवाल है। हम इस दौरे और फिर विश्व कप-2019 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है हम कोशिश करेंगे की हम उन्हीं 15 खिलाडिय़ों के साथ खेलें जो विश्व कप में जाएंगे। शास्त्री ने कहा, टीम के लिए कटनी छंटनी खत्म, ग्रेस पीरियड खत्म। यह समय अब ध्यान देने, एक ईकाई के तौर पर खेलने का है। उम्मीद है कि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा, नहीं तो हमें किसी और को ढूंढऩा पड़ेगा।
मुख्य कोच ने अपने खिलाडिय़ों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें अपने खेल की जिम्मेदारी लेनी होगी और मुश्किल स्थितियों पर आगे आना होगा। कोच की बात का समर्थन करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है। कोहली ने कहा, हमने अपने खेल में अच्छा सुधार किया है, लेकिन अभी भी सुधार की काफी संभावनाएं हैं। हम जानते हैं कि हमें काम करने की जरूरत है। सीरीज जीतने के लिए पूरे संयोजन को साथ आना होगा। कोहली ने कहा, हमारे पास इस समय शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजों को आगे आने की जरूरत है। हर कोई अपनी गलतियों को सुधारना चाहता है और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। यह खिलाडिय़ों पर निर्भर है कि वह अपनी जिम्मेदारी लें।