खेल-खिलाड़ी

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं
Posted Date : 10-Nov-2018 10:39:04 am

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 29 साल की हरमनप्रीत के ताबड़तोड़ शतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने यहां आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया है। भारत के 194 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज की अहम भूमिका रही। हरमनप्रीत कौर ने जहां तूफानी पारी खेलते हुए 103 रन बनाए तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 59 रन की पारी खेली। दोनों की इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में विपरीत हालात में हरमनप्रीत और रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी करके न केवल भारतीय टीम को संभाला बल्कि रिकॉर्डतोड़ स्कोर तक पहुंचाया। हरमन ने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। भारतीय कप्तान ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला। इसके साथ ही वह टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं। रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए। रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहुहु ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिये। भारतीय कप्तान को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता लेग स्पिनर पूनम यादव फिरकी के जाल में फंस गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। पदार्पण मैच खेल रही ऑफ स्पिनर दयालन हेमलता ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 26 रन और लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 33 रन पर तीन-तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर सूजी बेट्स ने 67 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

Pro Kabaddi League: घर में दूसरी बार हारे यूपी योद्धा, बेंगलुरू से मिली मात
Posted Date : 06-Nov-2018 9:34:08 am

Pro Kabaddi League: घर में दूसरी बार हारे यूपी योद्धा, बेंगलुरू से मिली मात

यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई। यूपी को शनिवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स ने 35-29 से हराया। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और हार गई। 

प्रो-कबड्डी लीग: गुजरात फॉच्यूर्न जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

पहले हाफ के शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई। 13वें मिनट में यूपी ने स्कोर 13-13 से बराबर किया था लेकिन इसके बाद वो कभी भी बेंगलुरू की बराबरी नहीं कर पाई। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सबसे अधिक सात अंक लिए। श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार अंक अपने खाते में डाले। बेंगलुरू बुल्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार ने दम दिखाया और 14 अंक लिए। पवन सेहरावत ने छह अंक अपने खाते में डाले।

रेड से यूपी ने 12 और बेंगलुरू ने 20 अंक अपने नाम किए। टैकल से दोनों टीमें 12-12 अंकों की बराबरी पर रहीं। ऑल आउट से दोनों टीमों ने 2-2 अंक लिए। यूपी ने तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले तो वहीं एक अतिरिक्त अंक बेंगलुरू ने अपने खाते में डाला।

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफीः हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत की एक और जीत
Posted Date : 06-Nov-2018 9:32:32 am

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफीः हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक, भारत की एक और जीत

हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के राउंड रॉबिन दौर में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा। हरमनप्रीत ने बुधवार देर रात हुए मुकाबले में भारत के लिए पांचवें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 47वें और 59वें मिनट में दो और गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की।

उन्होंने टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक लगाई। इससे पहले भारत के दिलप्रीत सिंह और पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाई है। भारत के लिए गुरजंत सिंह ने भी 10वें मिनट में गोल दागा। दक्षिण कोरिया के लिए ली सिउनजिल ने 20वें मिनट में फील्ड गोल किया। भारत के पांच मैचों में 13 अंक रहे और गोल अंतर 25 का रहा। मलेशिया चार मैचों में 10 अंक लेकर दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा। जापान के चार मैचों में चार अंक रहे।

भारत, मलेशिया, पाकिस्तान और जापान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन अंकतालिका का निर्धारण गुरूवार को मलेशिया, पाकिस्तान और जापान के आखिरी मैच के बाद होगा। हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में एक और गोल करके भारत की 4-1 से जीत सुनिश्चित की। जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में कामयाब रहा। मैंने अपने काम पर पूरा फोकस किया और गोल होते गए।' भारतीय टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी।

अर्जुन तेंदुलकर का एक और शानदार परफॉर्मेंस, इस बार झटके 6 विकेट
Posted Date : 04-Nov-2018 10:51:28 am

अर्जुन तेंदुलकर का एक और शानदार परफॉर्मेंस, इस बार झटके 6 विकेट

 क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब तेज गेंदबाजी की नई सनसनी बनते जा रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों केसी महेंद्र शील्ड अंडर 19 टूर्नामेंट में विजय मर्चेंट इलेवन की तरफ से खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में अर्जुन ने विजय मांजरेकर इलेवन के खिलाफ 70 रन देकर छह विकेट लिए. अपने इन छह विकेटों की बदौलत एक बार फिर से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. अर्जुन तेंदुलकर का यह प्रदर्शन बिल्कुल सही समय पर सामने आया है. खासकर इसलिए क्योंकि उनकी नजर इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 पर लगी है. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विजय मंजरेकर इलेवन दूसरी पारी में केवल 216 रन बना पाई. अर्जुन की टीम ने चौथी पारी में जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया. अर्जुन के अलावा प्रग्नेश कनिपेलेवार ने 155 रनों की शानदार पारी खेली.  युवा अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में वीनू मांकड ट्रॉफी में भी उम्दा गेंदबाजी की थी और मुंबई को गुजरात पर जीत दिलाई थी. उन्होंने इस दौरान इस मैच में 5 विकेट लिए थे. अर्जुन चाहते हैं कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करें ताकि अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया में शामिल हो सकें.

अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश और असम के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस की भी सराहना की गई थी.इसी साल अर्जुन ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 टीम के लिए भी चुना गया था. अर्जुन तेंदुलकर को भविष्य के स्टार के रूप में देखा जा रहा है. उन्हें टीम इंडिया को भी कई मौकों पर गेंदबाजी करते देखा जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में भी वह विराट एंड कंपनी को गेंदबाजी करते देखे गए थे.इससे पहले अक्टूबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मुंबई के वानखेड़े मैदान पर अर्जुन ने टीम इंडिया को अभ्यास कराया था. पिछले साल आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान भी अर्जुन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नेट प्रैक्टिस करवाते हुए नजर आए थे. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाजों को गेंदबाजी का अनुभव है. इंग्लैंड में बल्लेबाजों का अभ्यास कराते समय अर्जुन के एक यॉर्कर ने जॉनी बेयरस्टो का चोटिल कर दिया था. अर्जुन अक्सर अंतरराष्ट्रीय टीमों को अभ्यास करते देखे गए हैं.

अंडर कूच बिहार ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर आए थे सुर्खियों में
बता दें कि अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई टीम के लिए रेलवे के खिलाफ खेलते हुए पांच विकेट झटके थे. अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए जिसकी बदौलत मुंबई ने रेलवे को एक पारी ओर 103 रनों से हराने में कामयाबी हासिल हुई. असम के खिलाफ भी अर्जुन अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं, जिसके चलते वह असम को एक पारी और 154 रनों से पराजित कर पाए. अर्जुन ने दूसरी पारी में 15 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उससे एक महीने पहले अर्जुन ने मध्य प्रदेश के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए थे.

पाकिस्तानी कोच ने शेयर की मीठी यादें, बताया- हमारी जीत के बाद भी भारत के दुकानदारों ने नहीं लिए थे पैसे
Posted Date : 04-Nov-2018 10:37:32 am

पाकिस्तानी कोच ने शेयर की मीठी यादें, बताया- हमारी जीत के बाद भी भारत के दुकानदारों ने नहीं लिए थे पैसे

चार बरस पहले भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी के अनुभव से सबक लेते हुए पाकिस्तानी हॉकी टीम के मुख्य कोच हसन सरदार ने इस महीने के आखिर में उसी मैदान पर शुरू हो रहे विश्व कप में खिलाड़ियों को खेल के साथ अपने बर्ताव पर भी फोकस करने की ताकीद की है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि मेजबान टीम पिछले कुछ अर्से से अच्छे फॉर्म में है और घरेलू मैदान पर खेलने का उसे फायदा मिलेगा. भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी 2014 के बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम पहली बार भारत में एफआईएच का कोई टूर्नामेंट खेलेगी. चार साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने कमीज उतारकर दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के हॉकी संबंधों में कड़वाहट आ गई. ओलंपिक (1984) और एशियाई खेल (1982) गोल्ड मेडल विजेता सरदार ने कराची से दिए इंटरव्यू में कहा, ”इस बार खेल के साथ टीम के बर्ताव पर मेरा पूरा फोकस होगा. मैंने खिलाड़ियों को सख्त ताकीद की है कि इस बार ऐसी कोई घटना होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में मेजबान भारत पर 7-1 से मिली खिताबी जीत में हैट्रिक जमाने वाले सरदार ने कहा कि भारत में बतौर खिलाड़ी उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद है कि कोच के तौर पर भी इसमें फर्क नहीं आएगा. उन्होंने कहा, ”हमने 1982 में फाइनल में भारत को हराया था, लेकिन अगले दिन हम बाजार गए तो किसी दुकानदार ने हमसे सामान के पैसे नहीं लिए. भारत में हमें बहुत प्यार मिला और पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों और हॉकी खिलाड़ियों को वही प्यार मिलता है. हमें इसी रिवायत को कायम रखना है.” पाकिस्तानी कोच ने कहा, ”खिलाड़ी कभी भी खेलभावना के विपरीत आचरण नहीं करते लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें दर्शकों की ओर से उकसाया गया था. कारण जो भी हो, इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है और हमें यकीन है कि इस बार अच्छी यादें लेकर ही हम लौटेंगे. मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी 2014 में भी भारत और नीदरलैंड जैसी टीमों को हराकर हमारा अनुभव अच्छा रहा था.”

 

मस्कट में पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के कारण पाकिस्तान को भारत के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. बाद में कोच हसन के हवाले से खबरें आई थी कि वे फाइनल खेलना चाहते थे लेकिन भारत ने इनकार कर दिया. इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”ऐसा नहीं है. मैंने इतना कहा था कि हम फाइनल खेलना चाहते थे और निश्चित तौर पर भारत भी खेलना चाहता होगा. कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि बारिश के कारण मैच रद्द हो पर हकीकत यह थी कि हालात खेलने लायक नहीं थे. लेकिन टूर्नामेंट में प्रदर्शन से मेरी टीम का हौसला बढा है जिसकी विश्व कप से पहले जरूरत थी.” भारतीय टीम को विश्व कप में सेमीफाइनल तक का प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में है. चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल खेली थी और उसे दर्शकों का समर्थन हासिल होगा जो काफी मायने रखता है. भारत भुवनेश्वर में ही अभ्यास कर रहा है और कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगा.”

पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पूल कठिन है लेकिन तैयारी पुख्ता है. उन्होंने कहा, ”हमारे पूल में नीदरलैंड, जर्मनी और मलेशिया है. हमारी नजरें जर्मनी पर होगी जिसने पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय हॉकी नहीं खेली है. मलेशिया को हमने हाल ही में हराया है. नीदरलैंड हमसे बेहतर है लेकिन मैच के दिन फॉर्म में होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं.’ उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हॉकी की बहाली की पैरवी करते हुए कहा, ”इससे लोगों की हॉकी में रुचि बढ़ेगी और नई प्रतिभाएं भी सामने आएंगी. हॉकी के प्रचार का इससे बढ़िया जरिया नहीं हो सकता.

नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे
Posted Date : 04-Nov-2018 10:35:57 am

नोवाक जोकोविच ने पेरिस मास्टर्स में रोजर फेडरर को दी मात, रिकॉर्ड 33वें खिताब के करीब पहुंचे

 पेरिस, 04 नवंबर: नोवाक जोकोविच ने शनिवार को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अगले सप्ताह विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बनने से पहले अपने विजय क्रम को 22 जीत तक पहुंचा दिया।

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6 (8/6), 5-7, 7-6 (7/3) से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचनोव से होगा। अगर वह खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो राफेल नडाल के 33 मास्टर्स की खिताब की बराबरी भी कर लेंगे।

एटीपी की सोमवार को जब नयी विश्व रैंकिंग जारी होगी तो जोकोविच चोटों से जूझ रहे नडाल की जगह नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड अब 25-22 कर दिया है। उन्होंने 2015 से स्विस खिलाड़ी से कोई मैच नहीं गंवाया है।

इस हार से फेडरर का 100वां खिताब जीतने का इंतजार भी बढ़ गया। इससे पहले 22 वर्षीय खाचनोव ने ऑस्ट्रिया के छठी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम को 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया।