व्यापार

जियो अप्रैल में ग्राहकी में अव्वल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या घटी
Posted Date : 13-Jul-2021 12:59:42 pm

जियो अप्रैल में ग्राहकी में अव्वल, वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या घटी

नई दिल्ली ,13 जुलाई । रिलायंस जियो कंपनी अप्रैल के सब्सक्रिप्शन चार्ट में सबसे ऊपर आ गई है, क्योंकि इस महीने के दौरान इसने 47.56 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े। इसके अलावा, जियो के ग्राहक आधार बढक़र 42.76 करोड़ से अधिक हो गए हैं, जैसा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है।
भारती एयरटेल ने समीक्षाधीन महीने के दौरान 5.17 लाख से अधिक उपयोगकर्ता जोड़े, जिससे उसके ग्राहक आधार 35.29 करोड़ से अधिक हो गए।
दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहक आधार को 18.10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं से घटाकर 28.19 करोड़ से अधिक कर दिया।
राज्य द्वारा संचालित बीएसएनएल ने भी अपने उपयोगकर्ता आधार में लगभग 13.05 लाख से 11.72 करोड़ की गिरावट देखी।
ट्राई के बयान में कहा गया है, मार्च-21 के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 1,180.96 मिलियन से बढक़र अप्रैल-21 के अंत में 1,183.11 मिलियन हो गई, जिससे मासिक वृद्धि दर 0.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
शहरी क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन मार्च 2021 के अंत में 64.52 करोड़ से बढक़र अप्रैल 2021 के अंत तक 64.5.6 करोड़ हो गया और इसी अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन भी 53.57 करोड़ से बढक़र 53.74 करोड़ हो गया। शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक वृद्धि दर क्रमश: 0.06 प्रतिशत और 0.32 प्रतिशत थी।
अप्रैल 2021 के दौरान अधिकांश सेवा क्षेत्रों ने अपने वायरलेस ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की।
ट्राई के बयान में कहा गया है, कुल वायरलेस ग्राहकों (1,183.11 मिलियन) में से, 997.37 मिलियन वायरलेस ग्राहक अप्रैल-21 के महीने में चरम वीएलआर की तिथि पर सक्रिय थे। सक्रिय वायरलेस ग्राहकों का अनुपात कुल वायरलेस ग्राहक आधार का लगभग 84.30 प्रतिशत था। 

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए अपने सीएनजी कारों के दाम
Posted Date : 12-Jul-2021 12:09:53 pm

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए अपने सीएनजी कारों के दाम

नई दिल्ली ,12 जुलाई । देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने स्विफ्ट और अन्य मॉडलों के सीएनजी संस्करण की कीमतों में 15,000 रुपए तक बढ़ोतरी की है। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की लागत बढऩे के चलते स्विफ्ट और अन्य सभी सीएनजी संस्करण की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने बताया कि उपरोक्त मॉडलों की दिल्ली में शोरूम कीमत में 15,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज यानी 12 जुलाई 2021 से प्रभावी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी से पहले स्विफ्ट 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपए में उपलब्ध थी। यह दिल्ली में शोरूम कीमत है। मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा सहित अपने कई मॉडलों में सीएनजी संस्करण बेचती है, जिनकी कीमत 4.43 लाख रुपये से लेकर 9.36 लाख रुपए तक है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेलेरियो और स्विफ्ट को छोडक़र अपने अधिकांश मॉडलों की कीमतों में 22,500 रुपये तक बढ़ोतरी की थी।

तीन महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, लेकिन पेट्रोल की महंगाई जारी
Posted Date : 12-Jul-2021 12:05:53 pm

तीन महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, लेकिन पेट्रोल की महंगाई जारी

नई दिल्ली ,12 जुलाई ।  पेट्रोल के दाम आज एक बार फिर बढक़र नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये जबकि डीजल करीब तीन महीने बाद सस्ता हुआ। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में सोमवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत पहली बार 101 रुपये और मुंबई में 107 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 28 पैसे बढक़र 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान 15 अप्रैल को आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये गये थे। इसके बाद 87 दिन तक या तो दाम बढ़े या स्थिर रहे। आज 88वें दिन डीजल सस्ता हुआ है जबकि पेट्रोल की महँगाई जारी है।
दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.38 रुपये और डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 27 पैसे महँगा होकर 107.20 रुपये और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 97.29 रुपये प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे महँगा और डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ। वहाँ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.92 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये रही। कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 34 पैसे बढक़र 101.35 रुपये पर पहुँच गया। डीजल की कीमत 16 पैसे टूटकर 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गई।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 101.19—————— 89.72
मुंबई-—————107.20—————— 97.29
चेन्नई—————-101.92-——————94.24
कोलकाता————101.35—————-—92.81

एफपीआई ने जुलाई में अब तक भारतीय इच्टिी से 2,249 करोड़ रुपये निकाले
Posted Date : 12-Jul-2021 12:05:05 pm

एफपीआई ने जुलाई में अब तक भारतीय इच्टिी से 2,249 करोड़ रुपये निकाले

मुंबई ,12 जुलाई । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) जुलाई में अब तक भारतीय इच्टिी खंड में शुद्ध बिकवाली कर रहे हैं। एनएसडीएल साइट पर डेटा दिखाते हुए, उन्होंने जुलाई में इच्टिी से 2,249 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश वापस ले लिया है।
एक विश्लेषक ने कहा कि कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट और तेल की बढ़ती कीमतों की चिंताओं ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है।
कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इच्टिी तकनीकी अनुसंधान) श्रीकांत चौहान ने कहा, एफपीआई जुलाई 2021 में अब तक भारतीय इच्टिी में शुद्ध विक्रेता रहे हैं। सभी प्रमुख उभरते बाजारों और एशियाई बाजारों में इस महीने अब तक एफपीआई का बहिर्वाह देखा गया है।
उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारत में एफपीआई का प्रवाह यूएस फेड की मौद्रिक नीति और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के प्रति संवेदनशील बना रहेगा। आगे आने वाले बाजार मुद्रास्फीति, तेल की कीमतों, बॉन्ड प्रतिफल और कोविड डेल्टा संस्करण के प्रसार पर नजर रखेंगे।
इस महीने में अब तक शुद्ध बहिर्वाह के साथ, 2021 में शुद्ध एफपीआई निवेश 58,095 करोड़ रुपये है। जून में इच्टिी सेगमेंट में शुद्ध निवेश 17,215 करोड़ रुपये रहा।

फ्लिपकार्ट ने जीआईसी, सॉफ्टबैंक, वॉलमार्ट, अन्य से 3.6 अरब डॉलर जुटाए
Posted Date : 12-Jul-2021 12:04:32 pm

फ्लिपकार्ट ने जीआईसी, सॉफ्टबैंक, वॉलमार्ट, अन्य से 3.6 अरब डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली ,12 जुलाई । फ्लिपकार्ट समूह ने कहा कि उसने जीआईसी, कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड (सीपीपी इनवेस्टमेंट), सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 और वॉलमार्ट की अगुवाई में 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 26,805.6 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी ने बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में उसका मूल्यांकन 37.6 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया।
तेजी से बढ़ते भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन, रिलायंस जियोमार्ट और अन्य के साथ मुकाबला कर रही फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह कर्मचारियों, प्रौद्योगिकी, आपूर्ति श्रृंखला और बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखेगी।
वित्त पोषण के मौजूदा दौर में सॉवरेन फंड डिस्रप्टएड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, खजाना नैशनल बरहाद के साथ ही मार्की इनवेस्टर्स टेनसेंट, विलुहबी कैपिटल, अंतरा कैपिटल, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और टाइगर ग्लोबल ने भागीदारी की।
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि निवेश के इस दौर में समूह का मूल्य 37.6 अरब डॉलर (करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये) आंका गया।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘अग्रणी वैश्विक निवेशकों द्वारा किया गया यह निवेश भारत में डिजिटल कॉमर्स की संभावनाओं और सभी हितधारकों के लिए इस क्षमता को अधिकतम स्तर पर ले जाने की फ्लिपकार्ट की क्षमताओं में उनके विश्वास को दर्शाता है। हम किराना सहित लाखों छोटे और मध्यम भारतीय व्यवसायों के विकास में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट नई श्रेणियों में निवेश जारी रखेगा और उपभोक्ताओं के अनुभवों को बदलने और विश्व स्तरीय आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए भारत में निर्मित प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएगा।

जेनफोन 8 भारत में जल्द ही आसुस 8जेड के रूप में आ सकता है : रिपोर्ट
Posted Date : 12-Jul-2021 5:51:02 am

जेनफोन 8 भारत में जल्द ही आसुस 8जेड के रूप में आ सकता है : रिपोर्ट

ताइपे ,11 जुलाई । ताइवान की टेक दिग्गज आसुस अपना स्मार्टफोन जेनफोन 8 जल्द ही भारत में आसुस 8जेड के रूप में लॉन्च कर सकती है। कंपनी के बिजनेस हेड, दिनेश शर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से पुष्टि की है कि स्लीक जेनफोन 8 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीट में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसमें कहा गया है कि यह जल्द ही आ रहा है।
जेनफोन 8 को इस साल मई में यूरोप में जेनफोन 8 फ्लिप के साथ लॉन्च किया गया था।
जेनफोन 8 को कुछ समय पहले ही अमेरिका में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अब तक भारत में लॉन्च के बारे में बात नहीं की है, लेकिन आसुस इंडिया के प्रमुख ने यह खुलासा किया है कि स्मार्टफोन देश में जारी किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण थोड़ी देरी की संभावना है।