राजनीति

छग में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही-पुनिया
Posted Date : 10-Dec-2018 11:21:27 am

छग में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही-पुनिया

रायपुर, 10 दिसंबर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने रविवार को रायपुर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी दिल्ली से यहां पहुंचे। यहां पहुंचते ही श्री पुनिया ने एक बार फिर अपने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कांग्रेस को किसी की भी मदद सरकार बनाने में नहीं पड़ेगी। 
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में किसानों, नौजवानों सहित प्रदेश की जनता को लगा कि कांग्रेस ने उनकी बात सुनी है, इसलिए इस बार जनता ने कांग्रेस को चुना है।

पीएम मोदी रायबरेली से करेंगे लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद
Posted Date : 10-Dec-2018 11:12:52 am

पीएम मोदी रायबरेली से करेंगे लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद

नईदिल्ली,10 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से आगामी लोगसभा चुनाव 2019 के लिए शंखनाद करेंगे । ज्ञातत्वों हो कि इसी दिन देश के महत्वपूर्ण पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आयेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायबरेली से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इस दरम्यान श्री मोदी कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही मोदी रेल कोच फैक्टरी का निरीक्षण के अलावा कोच फैक्टरी से निर्मित 900 कोचेस को रवाना करेंगे.
रायबरेली के बाद पीएम मोदी प्रयागराज में कुंभ की तैयारी का जायजा लेने के लिए जाएंगे. पीएम मोदी 29 दिसंबर को ग़ाज़ीपुर दौरे पर रहेंगे. भाजपा अब ओबीसी वोट बैंक पर नजऱ जमाए हुए हैं. प्रधानमंत्री खुद गाजीपुर में सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करेंगे. 15 जनवरी को प्रधानमंत्री वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वाराणसी दौरे के बाद मोदी एक बार फिर प्रयागराज में होने वाले कुंभ में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुंभ दर्शन के लिए निमंत्रण दिया है.
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद सबकी नजर अब लोकसभा चुनावों में टिक गई है. मंगलवार को पांच राज्यों के मतदान परिणाम आने के साथ ही सभी दल लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाएंगे. विपक्ष एक ओर जहां एकजुट होता दिखाई दे रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभी से लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है.
प्रधानमंत्री मोदी रायबरेली से इसकी शुरुआत करेंगे. रायबरेली में बैठक करने के साथ, प्रयागराज में कुंभ की तैयारी का जायजा लेने जाएंगे. वाराणसी में मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद जब प्रयागराज में कुंभ शुरू हो चुका होगा उस वक्त कुंभ का दर्शन करने जाएंगे.

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी
Posted Date : 10-Dec-2018 11:08:22 am

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी

0-चन्द्रबाबू नायडू के समन्वय में होगी बैठक
नईदिल्ली ,10 दिसंबर । लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन के द्वारा भाजपा से मुकाबला करने के लिए आंध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबु नायडू के समन्वय में दिल्ली में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बैठक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी. तेदेपा प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू बैठक का समन्वय कर रहे है. उन्होंने सभी गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.
एक सूत्र ने कहा,बैठक का मुख्य एजेंडा एक गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने के लिए भविष्य की कार्रवाई तय करना है. कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. इस बैठक के दौरान विपक्ष के संसद के शीतकालीन सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाये की भी उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार संसद भवन में होने वाली बैठक के दौरान विपक्षी दल सरकारी विधेयकों और राफेल सौदे तथा किसानों से संबंधित मुद्दों पर अपने रूख पर चर्चा कर सकते हैं . उन्होंने बताया कि न केवल गैर-बीजेपी दलों के प्रमुखों बल्कि केरल,पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है.
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शरद यादव भी उन लोगों में शामिल हैं जो इस बैठक में भाग ले सकते है.
सपा के एक सूत्र ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है लेकिन यदि वह किसी कारणवश नहीं शामिल हो पाये तो पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव बैठक में मौजूद रहेंगे.

 एग्जिट पोल के बाद कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे
Posted Date : 09-Dec-2018 9:22:12 am

एग्जिट पोल के बाद कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे

0-दिल्ली पहुंचने वालों में ज्यादातर सीएम के दावेदार 
रायपुर, 09 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल में बढ़त मिलने से खुश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में अब मुख्यमंत्री एवं मंत्री बनने की होड़ शुरू हो गई। इसे लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री बनने के दावेदार दिल्ली दौरे पर है। 
ज्ञात हो कि 11 दिसंबर को प्रदेश में चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। चुनाव परिणाम से पहले 7 दिसंबर को एग्जिट पोल आया, जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलते दिखाया जा रहा है। एग्जिट पोल के नतीजे के बाद कांग्रेस को बहुमत के साथ अपनी सरकार बनते नजर आ रही है। अगर एग्जिट पोल सही साबित हुआ और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाती है तो सबसे पहले कांग्रेस को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करनी होगी। चूंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस से मुख्यमंत्री के 4 से 5 लोग दावेदार माने जा रहे है। इनमें सबसे पहले नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का नाम सामने आ रहा है जो पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर वरिष्ठ नेता चरणदास महंत, तीसरे नंबर पर भूपेश बघेल, चौथे नंबर पर ताम्रध्वज साहू का नाम है। ऐसी कवायत है कि कांग्रेस की सरकार आने पर इन चारो चेहरों में से एक चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। एग्जिट पोल के बाद ये चारों नेता दिल्ली दौरे पर है। इसके अलावा मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए भी कई नेता दावेदारी करने दिल्ली पहुंचे हुए है। इधर सियासी गलियारों में यह खबर है कि सोनिया गांधी के जन्मदिन के बहाने ये सभी नेता दिल्ली पहुंचे है। ००

ईवीएम-व्हीव्हीपैट मशीन के आंकड़ों में अंतर आने पर व्हीव्हीपैट से प्राप्त पर्चियों के आधार पर हो मतों की गणना : कांग्रेस
Posted Date : 08-Dec-2018 12:44:26 pm

ईवीएम-व्हीव्हीपैट मशीन के आंकड़ों में अंतर आने पर व्हीव्हीपैट से प्राप्त पर्चियों के आधार पर हो मतों की गणना : कांग्रेस

रायपुर, 08 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर से राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि यदि ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गणना में अंतर आता है तो वीवीपैट मशीन से प्राप्त पर्ची से ही मतगणना की जाए। यदि इस तरह की स्थिति बनती है तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी वीवीपैट मशीन से गणना कराई जाए। 
पीसीसी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेण्डमाइस विधि से एक व्हीव्हीपैट की गिनती द्वारा ईवीएम मशीनों से प्राप्त परिणाम का मिलान कर सही मतगणना की पुष्टि के प्रावधान की जानकारी दी गई है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि दोनों मशीनों का रिजल्ट 99.99 प्रतिशत सही होगा। यदि दोनों में अंतर हुआ तो व्हीव्हीपेट की पर्ची द्वारा प्राप्त गणना को अंतिम मानकर उसी के आधार पर परिणाम घोषित होंगे। श्री देवांगन ने पत्र में आगे लिखा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन से प्राप्त आंकड़े यदि असमान होते हैं तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी वीवीपैट से प्राप्त आंकड़ों को सही माना जाए। पत्र में मांग करते हुए कहा गया कि किसी भी केन्द्र में पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट एवं मशीन से प्राप्त संख्या में भिन्नता आने, स्ट्रांग रूम में प्रावधान के अनुरूप फार्म 17 ए, 17 सी, 49 एस नहीं पाए जाने की दिशा में तथा किसी भी विवाद, संदेह, शिकायत की स्थिति में वीवीपैट से प्राप्त पर्ची से मतों की गणना की जाए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से ही वीवीपैट मशीन जो कि क्रास चेकिंग के लिए उपयोगी है, प्रावधान किया है। इसलिए मतों में भिन्नता आने पर वीवीपैट से प्राप्त आंकड़ों से ही मतों की गिनती की जाए। 

एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखता-अजीत जोगी
Posted Date : 08-Dec-2018 12:37:12 pm

एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखता-अजीत जोगी

रायपुर, 08 दिसंबर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी का एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं रखता क्योंकि भारत एक बहुविविध समाज और एक ही घर में दो-तीन पार्टी को सपोर्ट करने वाले लोग मिल सकते है तो फिर एक्जिट पोल पर कैसे विश्वास किया जा सकता है।
श्री जोगी ने कहा कि एक्जिट पोल सिस्टम भारत के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि दो लाख की जनता में से सिर्फ एक हजार लोगों से पूछकर एक्जिट पोल कोई कैसे बता सकता है। श्री जोगी ने कहा कि मेरे घर की ही बात करें तो मैंने जब अपनी पार्टी बनाई उस समय मेरी पत्नी कांग्रेस में थी। उन्होंने कहा कि जब हम एक गांव या एक परिवार के लोगों की सोच के बारे में हम नहीं बता सकते है तो फिर हम पूरे प्रदेश का एक्जिट पोल कैसे बता सकते है। उन्होंने कहा कि वे एक्जिट पोल पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते है।