राजनीति

नीयत की कमी के चलते पिछड़ा भारत : पीएम
Posted Date : 08-Dec-2018 12:15:30 pm

नीयत की कमी के चलते पिछड़ा भारत : पीएम

0-कार्य संस्कृति की कमी को दूर करने का प्रयास जारी
नई दिल्ली ,08 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘न्यू इंडिया की संकल्प से सिद्धि की यात्रा’ पर आगे बढ़ते हुए भारत दूसरे युग में छलांग लगाने के लिए तैयार है और सरकार करोड़ों भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार शत-प्रतिशत लोगों को करीब-करीब सभी मूलभूत सुविधाएं देने के करीब पहुंच गई है। 
यहां शुक्रवार को को समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बीते चार वर्षों में आप इस परिवर्तन को होते हुए देख भी रहें हैं। आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। लेकिन ये सब पहले क्यों नहीं हुआ?’ उन्होंने सवाल किया कि आप भी अकसर सोचते होंगे कि आखिर हमारा देश पिछड़ा क्यों रह गया? आजादी के इतने दशकों के बाद यह कसक आपके मन में भी होगी कि हम क्यों पीछे रह गए? प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास विशाल उपजाऊ भूमि है। हमारे नौजवान बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। हमारे पास प्राकृतिक संसाधनों की भी कोई कमी नहीं। इतना सब कुछ होने के बावजूद हमारा देश आगे क्यों नहीं बढ़ पाया?’ उन्होंने कहा कि मंजिलों की कमी नहीं थी, नीयत की कमी थी। पैसों की कमी नहीं थी, इच्छाशक्ति की कमी थी। समस्याओं की कमी नहीं थी, संवेदना की कमी थी। सामथ्र्य की कमी नहीं थी, कमी थी कार्यसंस्कृति की।
कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अतीत में बड़े-बड़े लोग सत्ता में आए, बड़े-बड़े सरनेम रूउपनामरू वाले लोग सत्ता में आए और चले गए लेकिन हम पिछड़े रह गए। उन्होंने कहा कि यह सब पहले इसलिए नहीं हुआ क्योंकि गरीबी कम हो जाएगी, तो ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कैसे दे पाएंगे। जब देश के गरीब, शोषित और वंचितों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी। उन्हें शौचालय, बिजली, बैंक खाते, गैस कनेक्शन जैसी चीजों की चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी, तो फिर देश के गरीब खुद ही अपनी गरीबी को परास्त कर देंगे।
वंचितों तक पहुंची बिजली
प्रधानमंत्री ने सवाल किया, सोचें आखिर क्यों, आजादी के बाद से 67 वर्षों तक केवल 70 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक ही बिजली पहुंच सकी, और अब बीते चार वर्षों में 95 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक बिजली कैसे पहुंच गई? सोचें आखिर कैसे 67 साल में सिर्फ 55 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन था लेकिन पिछले चार सालों में यह दायरा बढक़र 90 प्रतिशत परिवारों तक पहुंच गया है। 
बैंकों तक पहुंचे गरीब
उन्होंने कहा कि पहले 67 सालों में सिर्फ 50 प्रतिशत परिवारों के पास बैंक खाते थे, लेकिन अब देश का लगभग प्रत्येक परिवार बैंकिंग सेवा से जुड़ गया है। चार साल पहले तक केवल 55 प्रतिशत बस्तियों, टोले और गांवों तक ही सडक़ पहुंची थी और अब 90 फीसदी से ज्यादा बस्तियों, गांव, टोलों तक सडक़ संपर्क पहुंच गया है। मोदी ने कहा, ‘व्यवस्थाओं में अपूर्णता से संपूर्णता की तरफ बढ़ते हमारे देश ने पिछले चार-साढ़े चार वर्षों में जो प्रगति की है, वह अभूतपूर्व है।

क्या स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत प्रवेश को भाजपा का है मौन समर्थन : भूपेश बघेल
Posted Date : 07-Dec-2018 12:43:43 pm

क्या स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत प्रवेश को भाजपा का है मौन समर्थन : भूपेश बघेल

0-राज्य निर्वाचन गंभीरता को समझे, मामले में ले संज्ञान 
रायपुर, 07 दिसंबर । पीसीसी प्रमुख ने कहा है कि स्ट्रांग रूम में बार-बार अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने की घटना सामने आने के बाद भी भाजपा मौन क्यों हो, किसी भी कंपनी को कानून हाथ में लेने का अधिकार आखिर किसने दिया?
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसीसी प्रमुख श्री बघेल ने कहिा कि स्ट्रांग रूम में बिना अनुमति लगातार अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है, इसके बाद भी भाजपा मौन सासधे हुए है। उन्होंने जगदलपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जगदलपुर में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर तीन लोग प्रवेश करते हैं। इसके बाद कलेक्टर का बायान आता है कि वो जियो कंपनी के कर्मचारी थे और वे टॉवर सुधारने के लिए गए थे। क्या किसी कंपनी को स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की अनुमति है, तीन कर्मचारियों में से एक भाग निकलता है और दो पकड़े जाते हैं। इन घटनाओं पर भाजपा चुप्पी साधे हुए है, क्या इन सभी कामों के लिए भाजपा का मौन समर्थन है? श्री बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग को तत्काल इस संबंध में संज्ञान लेना चाहिए, जिलाधीश के साथ ही पुलिस अधीक्षक को तलब कर उनसे पूछताछ होनी चाहिए। श्री बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जान चुकी है कि 11 दिसंबर को जनादेश किस तरह से आने वाली है, इसीलिए वो लगातार जोड़तोड़ का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ गिने-चुने अधिकारी लगातार भाजपा को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें संविधान के तहत दंडित होना पड़ेगा। एक सवाल के जवाब में श्री बघेल ने कहा कि श्री जोगी को एक बार सीएम बनाकर भुगत चुके हैं, अब आगे इस तरह की गलती नहीं दोहरानी है। यह बयान उस मायने में भी देखा जा रहा है, जिसमें अमित जोगी ने कहा है कि अजीत जोगी को सीएम बनाने वाले दल का वे समर्थन करेंगे। 

प्रधानमंत्री ने राजस्थान, तेलंगाना में मतदाताओं से वोट डालने का किया निवेदन
Posted Date : 07-Dec-2018 12:08:39 pm

प्रधानमंत्री ने राजस्थान, तेलंगाना में मतदाताओं से वोट डालने का किया निवेदन

नई दिल्ली ,07 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से विधानसभा चुनावों में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाता पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। 
वहीं उन्होंने तेलुगू में भी ट्वीट कर कहा, आज चुनाव का दिन है। मैं सभी भाइयों और बहनों से अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में आने का अनुरोध करता हूं। मैं विशेष रूप से युवाओं से लोकतंत्र को अधिक समृद्ध बनाने के लिए भी अपने वोट का उपयोग करने का अनुरोध करता हूं। 
राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों और 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।2013 से राजस्थान में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए विपक्ष से लड़ रही है। लगभग 4.74 करोड़ लोग 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मैदान में 2,274 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। वहीं, तेलंगाना में लगभग 2.8 करोड़ मतदाता 1,821 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

 नान घोटाले मामले में भूपेश ने कहा-हमारी सरकार बनी तो एसआईटी गठित कर फिर से कराई जाएगी मामले की जांच
Posted Date : 06-Dec-2018 1:00:49 pm

नान घोटाले मामले में भूपेश ने कहा-हमारी सरकार बनी तो एसआईटी गठित कर फिर से कराई जाएगी मामले की जांच

रायपुर, 06 दिसंबर ।  नान घोटाले में एसीबी के अधिकारियों द्वारा दो आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध बहुप्रतीक्षित चालान अंतत: न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि आशा थी कि ईओडब्ल्यू-एसीबी के द्वारा इतनी लंबी की गई कथित जांच में डॉक्टर साहब और सीएम मैडम के विरुद्ध भी चालान पेश किया जाएगा। लेकिन यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मामले में लीपा पोती कर डॉक्टर साहब, सीएम मैडम और कुछ अन्य मंत्रियों को ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार आई तो इस मामले की दोबारा विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि 14 दिसंबर 2014 को नान में छापेमारी के बाद मीडिया में ख़ुद ईओडब्ल्यू-एसीबी के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि उन्होने अनेक डायरियां ज़ब्त की हैं, जिनसे पता लगता है कि नान में हज़ारों करोड़ रू. का घोटाला हुआ है, जो 10 वर्षों से भी अधिक अवधि से जारी था, तथा इस घोटाले में राज्य के अनेक प्रमुख राजनीतिज्ञ शामिल थे। मुख्यमंत्री जी के इस घोटाले में लाभान्वित होने से सम्बंधित कुछ दस्तावेज़ तो ईओडब्ल्यू-एसीबी के अधिकारियों द्वारा ख़ुद ही मीडिया में लीक किए गए। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि विधानसभा चुनावों की पोलिंग के बाद तथा मतगणना के ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री गणों को क्लीन चिट देने की कार्यवाही यह दर्शाती है कि डॉक्टर रमन सिंह को यह जानकारी प्राप्त हो चुकी है कि चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है। इसीलिए उन्होंने ईओडब्ल्यू-एसीबी के अधिकारियों पर दबाव डालकर षडयंत्रपूर्वक प्रकरण में ख़ुद को पाक साफ़ दिखाने की यह साजि़श की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि 11 दिसंबर को मतगणना के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। कांग्रेस की सरकार बनते ही डॉक्टर रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल में नान में हुए घोटाले की नए सिरे से विस्तृत एवं निष्पक्ष जाँच हेतु एक सप्ताह के भीतर ही एसआईटी का गठन किया जाएगा तथा समय सीमा निर्धारित कर जाँच की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। इस जाँच में जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें अवश्य ही दंडित किया जाएगा चाहे वे कितने ही शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हों। इसके साथ ही इतनी लंबी जाँच के नाम पर प्रकरण में लीपापोती करने वाले तथा उच्च पदस्थ लोगों को क्लीन चिट देने के षड्यंत्र में शामिल ईओडब्ल्यू-एसीबी के अधिकारियों को भी दंडित किया जाएगा।

सत्ता बचाने भाजपा किसी भी हद तक ता सकती है : भूपेश बघेल
Posted Date : 05-Dec-2018 1:44:16 pm

सत्ता बचाने भाजपा किसी भी हद तक ता सकती है : भूपेश बघेल

0-राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर शिकायतों पर नहीं दे रहा ध्यान 
रायपुर, 05 दिसंबर । 20 नवंबर को मतदान की तिथि से लेकर अब तक जितनी भी गंभीर लापरवाही सामने आई और जहां भी गड़बड़ी की आशंका ने जन्म लिया। कांग्रेस ने पूरे तथ्यों के साथ निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की। गंभीर शिकायतों के बाद आयोग ने गिने-चुने शिकायतों पर कार्यवाही की। दूसरी ओर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि राज्य की भाजपा सरकार सत्ता बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस के लगातार पूरी स्थिति में नजर रखने के बाद भी तरह-तरह के षडय़ंत्र सामने आ रहे हैं। इस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा कि सत्तासीन भाजपा को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रह गया है और भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। 
उक्त आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए लगाया। श्री बघेल ने कहा कि मतदान की तिथि से लेकर आज तक एक-एक करते हुए कई तरह की गंभीर गड़बडिय़ां सामने आ चुकी है। कांग्रेस लगातार हो रही गड़बडिय़ों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत कर चुकी है, मगर आयोग की कार्यप्रणाली भी किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मामले में जब वे स्वयं और कांग्रेस के पदाधिकारी आयोग के कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे तो उनकी शिकायतों को आयोग नजरअंदाज करता रहा। अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाए उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दिया गया। इसके बाद राज्य भर से तरह-तरह की गड़बडिय़ां और शिकायतें आती रहीं। धमतरी प्रकरण के अलावा बालोद और दुर्ग में स्ट्रांग रूम में लगातार बिजली गुल होने का मामला हो या फिर बेमेतरा का। यहां तो जिस अधिकारी को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई वही लैपटॉप लेकर स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर गया।  इन मामलों में जब भी कांग्रेस ने शिकायत की और कारण जानना चाहा तो आयोग जवाब देने से बचता रहा, आखिर क्यों? श्री बघेल ने कहा कि मांगे जाने के बाद भी आज तक आयोग से अधिकृत मतदान के आंकड़े  उपलब्ध नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। श्री बघेल ने कहा कि रिजर्व में रखे गए ईवीएम मशीनें भी स्ट्रांग रूम में रखी गई है। 
भाजपा लगातार कर रही षडय़ंत्र :
श्री बघेल ने कहा कि भाजपा लगातार षडय़ंत्र रच रही है और कांग्रेस की सजगता से लगातार षडय़ंत्र उजागर हो रहे हैं। भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए कुछ भी कर सकतमांगे जाने के बाद भीी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी के नाम पर लेटरपेड छपवाने, फर्जी हस्ताक्षर जारी करने, साहू समाज को भडक़ाने वीडियो वायरल करने जैसे कई षडय़ंत्र उजागर हो चुके हैं। भाजपा के पास भ्रष्टाचार की अकूत संपत्ति है, इसी के दम पर यह सब षडय़ंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा है। भाजपा दंगा, हत्या और नरसंहार भी करवा सकती है और किसी भी स्तर पर जा सकती है। प्रजातंत्र मजबूत रहे इसके लिए हम सभी को सजग रहना होगा। 
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री बघेल ने कहा कि आयोग को अब तक जितनी भी शिकायतें की गई है, उनमें से कुछ में कार्यवाही की गई है। लेकिन गंभीर शिकायतों में जो कार्यवाही होनी चाहिए, वो अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि धनोरा में जिस तरह से भारी मात्रा में शराब पकड़ाई, उस पर अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है, जबकि नियमानुसार अब तक दोषी व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी। इन सभी बातों से यह कहना भी गलत नहीं है कि भाजपा चुनाव परिणाम को प्रभावित करने कुछ भी कर सकती है। 

विस चुनाव : मतगणना के लिए आयोग की तैयारियां तेज
Posted Date : 05-Dec-2018 1:37:28 pm

विस चुनाव : मतगणना के लिए आयोग की तैयारियां तेज

0-मतगणना स्थल में केवल पासधारियों को ही प्रवेश 
0-सुरक्षा ऐसी की हथियारबंद जवानों के पहरे में स्ट्रांग रूम से निकलेगी ईवीएम मशीनें 
0-स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक लगातार होगी वीडियोग्राफी 

रायपुर, 05 दिसंबर । राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां तेज कर दी है। मतगणना टीम में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस बार मतगणना में बहुत ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। मतगणना स्थल एक तरह से छावनी में तब्दील रहेगी जहां बिना अनुमति के किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक होगी। यहां तक कि मतगणना में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बिना अनुमति के टेबल छोडऩे की अनुमति नहीं होगी। 
आयोग से जुड़े सूत्रों की माने तो स्ट्रांग रूम सेजबहार में इस समय भी सशस्त्र बल सुरक्षा में तैनात हैं। इधर मतगणना की तिथि नजदीक आते ही आयोग की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतगणना स्थल की चौबीस घंटे चौकसी के अलावा मतगणना दिनांक को यहां प्रवेश को लेकर आयोग के अधिकारियों ने काफी सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। इसके तहत मतगणना स्थल में केवल ऐसे लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जिनके लिए स्वयं आयोग की ओर से प्रमाणित पास जारी किया गया है। इनमें मीडियाकर्मियों के अलावा ऐसे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यटी मतगणना में लगाई गई हो। ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जिनकी तैनाती यहां की गई हो। इसके अलावा अभ्यर्थियों और उनके द्वारा नियुक्त एजेंटों को भी जो पास जारी किया गया है, उनकी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें मतगणना हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। यहां भी उनकी बैठक व्यवस्था पृथक से रखी गई है। मतगणना में शामिल होने वाली टीमों के लिए नजदीक ही बैठक व्यवस्था की जा रही है। इससे उम्मीदवारों के प्रतिनिधि पूरे गणना प्रक्रिया पर नजर रख सकें। मीडियाकर्मियों को अपडेट उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। पूरे मतगणना स्थल में इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा नहीं होगी। केवल मीडिया प्रतिनिधियों के कक्ष में ही इसकी सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि वे मतगणना का अपडेट ले सकें तथा प्राप्त जानकारी का प्रसारण कर सकें। मतगणना में सख्ती इस कदर होगी कि गिनती में बैठे कर्मी भी बिना अनुमति के कहीं जा नहीं सकेंगे। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनें सशस्त्र बलों की निगरानी में एक-एक करके बाहर निकाले जाएंगे और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। पूर्व की तरह इस बार मतगणना स्थल पर न तो लाउडस्पीकर लगेगा और न ही एलईडी टीवी आदि लगाई जाएगी।