राजनीति

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे
Posted Date : 30-Nov-2018 10:16:50 am

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे

0-राहुल गांधी की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर, 30 नवंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेता आज नई दिल्ली प्रवास पर है। सभी नेता वहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी दोपहर में पार्टी कार्यालय में यह बैठक लेंगे। बैठक में श्री पुनिया विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के प्रदर्शन की समीक्षा रिपोर्ट पेश करेंगे। कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि इस बार उनकी सरकार बन रही है। ऐसे में बैठक में संगठन व सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। अभी चुनाव के परिणाम आए नहीं हैं। 11 नवंबर को मतगणना में परिणाम अगर कांग्रेस के पक्ष में नहीं आते तो ऐसी स्थिति में पार्टी क्या एक्शन लेंगी, इसकी पूरी योजना तैयार की जाएगी। 

मतदान के दौरान ईवीएम की गड़बड़ी पर भाजपा ने क्यों साधा था मौन : कांग्रेस
Posted Date : 30-Nov-2018 10:15:05 am

मतदान के दौरान ईवीएम की गड़बड़ी पर भाजपा ने क्यों साधा था मौन : कांग्रेस

रायपुर, 30 नवंबर । राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कांग्रेस जहां ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर लगातार शिकायत दर्ज कराते आ रहा है तो वहीं इस मामले में भाजपा मौन है। इस पर कांग्रेस ने यहां तक कह दिया कि भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना है, इसीलिए राज्य में सैकड़ों ईवीएम के खराब होने के बाद भी भाजपा ने इस पर आज तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। 
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभागाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मिशन-65 को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे। विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब भाजपा के मिशन-65 पर ग्रहण लग गया है। यही वजह है कि भाजपा के प्रदेश प्रमुख 51 सीट आने और चौथी बार सत्ता में काबिज होने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस संचार विभागध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए सीधे कह दिया कि भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, इसीलिए भाजपा किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना चाहती है। कांग्रेस की ओर से मतदान के समय ईवीएम में आई गड़बड़ी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में लगातार शिकायत दर्ज कराई। राजधानी रायपुर सहित आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के अलावा राज्य भर से इसी तरह ईवीएम के खराब होने की लगातार शिकायतें आती रही। इसके बाद बस्तर के एक विधानसभा क्षेत्र के अलावा कई अन्य मतदान केन्द्रों में मतदान की संख्या, मतदान के प्रतिशत, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट और जिला निर्वाचन के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त रिपोर्ट में भारी अंतर पाया गया। कांग्रेस ने तत्काल इसकी शिकायत फिर से आयोग में दर्ज कराई। पीठासीन और जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदान प्रतिशत और मतदान संख्या को लेकर मिली रिपोर्ट में सैकड़ों मतों का अंतर पाया गया। इस भारी लापरवाही और गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस लगातार आयोग से शिकायत करती रही। लेकिन भाजपा ने इतनी बड़ी चूक के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई, इससे समझा जा सकता है कि भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिशन-65 का नारा देते रहे और अब चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश भाजपा के मुखिया 51 सीट की बात कह रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि भाजपा का चौथी बार सत्ता में आने का सपना टूट चुका है। 

कांग्रेस : चुनाव परिणाम के बाद भीतरघातियों पर ठोस कार्यवाही तय
Posted Date : 29-Nov-2018 11:31:55 am

कांग्रेस : चुनाव परिणाम के बाद भीतरघातियों पर ठोस कार्यवाही तय

रायपुर, 29 नवंबर । राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी ने कल एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की। बैठक में प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से भीतरघातियों को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। अब यह माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद इन भीतरघातियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही होगी। 
कांग्रेस सूत्रों की माने तो पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी डा. चरणदास महंत ने प्रदेश भर से जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों से खुलकर चर्चा की। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन के खिलाफ काम करने वाले भीतरघातियों को लेकर गंभीर चिंतन-मनन किया गया है। प्रत्याशियों और संबंधित जिलों के पदाधिकारियों से बकायदा ऐसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के नाम मांगे गए, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संगठन और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया है। इधर पीसीसी सूत्रों की माने तो प्रदेश भर से जुटे संगठन के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगों की बकायदा लिस्ट बनाकर पीसीसी नेताओं को दे दी है। यह लिस्ट अभी गोपनीय रखा गया है। पीसीसी सूत्रों की माने तो 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद संगठन की फिर से एक बैठक होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि संगठन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाए? इधर सूत्रों की माने तो कांग्रेस संगठन के खिलाफ काम करने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ ठोस कार्यवाही होनी तय है और उन्हें संगठन से सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

बृजमोहन ने कहा- कांग्रेसी नवाबों के दिन लदे, भाजपा कर रही राम राज की संकल्पना साकार
Posted Date : 27-Nov-2018 12:52:53 pm

बृजमोहन ने कहा- कांग्रेसी नवाबों के दिन लदे, भाजपा कर रही राम राज की संकल्पना साकार

० बृजमोहन ने कहा कि आज देश में भाजपा ही सुशासन विकास और सुरक्षा की पर्याय है।
० बालाघाट में बृजमोहन का रोड शो उमड़ी हजारों की भीड़

रायपुर/बालाघाट27 नवम्बर । मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में डटे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के विधानसभा क्षेत्र बालाघाट में रोड शो किया। लालबर्रा में हुए इस रोड शो हजारों की भीड़ जुटी। इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के राज में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व विकास के काम हुए हैं। 15 वर्ष पूर्व पलट कर देखें अपने शहर अपने प्रदेश की हालत का अंदाजा आपको लग जाएगा। कैसी दुर्दशा कांग्रेस की सरकार ने बना रखी थी। सडक़ कम गड्ढे ज्यादा थे,बिजली आती कम जाती ज्यादा थी। पर आज अच्छी सडक़े,24 घंटे बिजली,स्वच्छ पेयजल मध्यप्रदेश की जनता को मिल रहा है। गाँव-गरीब और किसानों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए अच्छे काम हो रहे है। राम राज की संकल्पना को साकार करने  के लिए सभी के जीवन को सुखमय बनाने भाजपा प्रयत्नशील है। अब हम कह सकते है कि कांग्रेस के नवाबों के दिन लद गए है।
बृजमोहन ने कहा कि बालाघाट वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि गौरीशंकर बिसेन जैसा नेतृत्व उन्हें मिला है। इस नेतृत्व ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्य प्रदेश के किसानों की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश कीर्तिमान रच रहा है।
बृजमोहन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन जन के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना बनाई है। उनकी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। केंद्र की उज्ज्वला योजना,प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना,1-2रुपये किलों में चावल-गेंहू प्रदाय योजना,आवास योजना,संबल कार्ड योजना, आदि का लाभ देकर लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के सार्थक प्रयास हो रहे है।
बृजमोहन ने कहा कि आज देश में भाजपा ही सुशासन विकास और सुरक्षा की पर्याय है।

चुनाव रणनीति तैयार करने सीएम डॉ. रमन सिंह, सौदान सिंह और अनिल जैन ने ली बैठक
Posted Date : 19-Nov-2018 2:43:59 pm

चुनाव रणनीति तैयार करने सीएम डॉ. रमन सिंह, सौदान सिंह और अनिल जैन ने ली बैठक

रायपुर, 19 नवंबर । चुनाव रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में दो घंटे तक बैठक चली। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन और भाजपा महामंत्री पवन साय शामिल थे। यह बैठक भाजपा में चौथी बार सरकार बनाने के लिए सौदान सिंह ने ली।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव कल 20 नवंबर को होनी है, इसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि द्वितिय चरण में 72 सीटों पर होने वाले मतदान में बीजेपी पार्टी का काफी अच्छा माहौल प्रदेश में बना लिया है।  हम इस बाद 65 सीटों का लक्ष्य पूरा कर रहे है, और निश्चित ही इस बार प्रदेश में भाजपा की चौथी बार सरकार बनने जा रही है।
चौथी बार बनेगी भाजपा की सरकार :-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस किसानों के कर्जा माफी की बात कर रही है तो वहीं कर्नाटक में किसान विधानसभा का घेराव कर रहे है। ये कांग्रेस का वादा है और कांग्रेस की बात है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि मिशन 65 प्लस को लेकर आज भाजपा कार्यालय में बैठक अयोजित किया गया था और छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।

 

राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा पक्षपात : भूपेश बघेल
Posted Date : 19-Nov-2018 2:43:06 pm

राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा पक्षपात : भूपेश बघेल

0-गंभीर शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से भडक़े कांग्रेसी
0-राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में कांग्रेसजनों का विरोध-प्रदर्शन जारी

रायपुर, 19 नवंबर । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने, गंभीर शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं करने जैसे विभिन्न शिकायतों से नाराज पीसीसी चीफ भूपेश बघेल सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने आज राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। 
पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल दोपहर करीब 2.30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेत्री श्रीमती किरणमयी नायक, अधिवक्ताओं का समूह और दर्जनों कांग्रेस नेता भी आयोग के कार्यालय पहुंचे। यहां कांग्रेसजनों ने सबसे पहले अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. एस भारतीदासन छत्तीसगढ़ से गंभीर शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने की बात कही। इस पर श्री भारतीदासन द्वारा जवाब दिया गया, जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेसजनों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से शिकायत करने उनके चेंबर की ओर रवाना हुए। लेकिन यहां भी कांग्रेसजनों को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस बात को लेकर यहां जोरदार बवाल हुआ। बाद में आयोग के अधिकारियों ने केवल 10 लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल को भीतर जाने की अनुमति दी। इस बीच कांग्रेसजन लगातार गंभीर आरोप लगाते रहे। आयोग के अधिकारियों के गोलमोल जवाब ने कांग्रेसियों का पारा गरम कर दिया। आयोग पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने तथा कांग्रेस को टॉरगेट करके कार्यवाही करने का आरोप लगाया गया। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल, मीडिया सेल के चेयरमेन शैलेष नितिन त्रिवेदी और श्री बघेल के पिता के नाम पर सोशल मीडिया में  फर्जी आईडी और पेज बनाकर भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है। इस मामले में दोषियों पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई, जबकि यह एक गंभीर मुद्दा है। कांग्रेसजनों ने कहा कि पीसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, कांग्रेस नेता चंदन यादव, अरूण उरांव के 20 नवंबर को राजधानी में रूकने की लिखित आवेदन आयोग में प्रस्तुत किया गया, किंतु पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करते हुए आयोग ने उन्हें ठहरने की अनुमति नहीं दी। वहीं दूसरी ओर द्वितीय चरण के मतदान के एक दिन पूर्व भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन और भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को यहां रहने, बैठक करने की अनुमति किस आधार पर दी गई? इधर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने कहा कि आयोग सीधे-सीधे पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि सत्तासीन भाजपा के इशारे पर भाजपा नेताओं को यहां रूकने और बैठक करने की अनुमति कैसे दी गई? आयोग के पदाधिकारी इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। भाजपा के बैनर-पोस्टर आज भी लगे हुए हैं, जबकि आयोग की टीम ने कांग्रेस के सभी बैनर-पोस्टर हटवा दिया है। गंभीर शिकायतों के बाद भी आयोग मूक दर्शक बना हुआ है, आचार संहिता लागू होने तथा व्यस्तम मार्ग जयस्तंभ चौक में भाजपा की ओर से बकायदा मंच बनाया जाता है, यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो होता है और आयोग की टीम मूकदर्शक बनकर सबकुछ देखता रहता है, यह सब पक्षपातपूर्ण रवैया है। आज दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की गई है और जब तक आयोग फौरी कार्यवाही नहीं करती, कांग्रेसजनों का विरोध जारी रहेगा।