राजनीति

गजराज पगारिया, सतीश जग्गी, दीपक शर्मा ने कांग्रेस का थामा हाथ
Posted Date : 18-Nov-2018 12:13:34 pm

गजराज पगारिया, सतीश जग्गी, दीपक शर्मा ने कांग्रेस का थामा हाथ

रायपुर, 18 नवंबर । जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया, एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश जग्गी, पाटन भाजपा के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। 
ज्ञात हो कि गजराज पगारिया के साथ जोगी पार्टी के नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना की शिकायत थाने तक पहुंची थी। इस घटना के बाद श्री पगारिया ने जोगी पार्टी से इस्तीफा देते हुए आज कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। 

 

राज्य में सर्वाधिक गरीब, तो विकास किसका : पीएल पुनिया
Posted Date : 18-Nov-2018 12:11:09 pm

राज्य में सर्वाधिक गरीब, तो विकास किसका : पीएल पुनिया

0-देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में राजनांदगांव भी शामिल
0-भाजपा सरकार ने आखिर किसका किया विकास
0-कांग्रेस नेताओं ने गिनाई राज्य सरकार की नाकामी 

रायपुर, 18 नवंबर । पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को हर कसौटी पर प्रगतिशील और विकसित बनाने का दावा किया है, दुर्भाग्य से छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता पिछले 15 सालों से भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और अराजकता से ग्रस्त है। 
उक्त बातें आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, प्रभारी चंदन यादव ने कही। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कुछ दिनों से प्रदेश के लोगों से बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। भाजपा बार-बार यही राग अलाप रही है कि उनके 15 सालों में छत्तीसगढ़ को हर क्षेत्र में विकसित बनाया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ में सिवाय भ्रष्टाचार, घोटाले के ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। रमन सिंह के राज में छत्तीसगढ़ अंधेर नगरी, चौपट राजा वाले कहावत को चरितार्थ कर रहा है। संसाधनों से भरपूर होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में गरीबी बढ़ी है। संसाधनों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता में छत्तीसगढ़ देश के सबसे संपन्न राज्यों में शामिल हैै। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ पिछले 15 सालों में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण सबसे गरीब राज्यों में गिना जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार देश में गरीबी का सर्वाधिक प्रतिशत छत्तीसगढ़ में 39.93 है। झुग्गियों के मामले में प्रदेश में 18 प्रतिशत झुग्गियां है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विकास का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह के संसदीय विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव जिला भी देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल है। 

 

लोगों की तपस्या को छग में विकास करके ब्याज समेत लौटाएंगे-पीएम मोदी
Posted Date : 18-Nov-2018 11:49:50 am

लोगों की तपस्या को छग में विकास करके ब्याज समेत लौटाएंगे-पीएम मोदी

0-कहा-मप्र से अलग हुए बीमारू छग राज्य को रमन सरकार ने विकास करके नई ऊंचाईयों पर लाकर खड़ा किया
महासमुंद, 18 नवंबर । छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यहां हजारों लोग धूप में खड़े होकर मेरा भाषण सुन रहे है उन्हें में यह विश्वास दिलाता हूं कि उनकी तपस्या बेकार नहीं जाने देंगे और विकास करके ब्याज समेत उन्हें लौटाएंगे। 
महासमुंद में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा में श्री मोदी ने आज भाजपा प्रत्याशियों को जीताने के लिए अपील की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के बावजूद इस सभा में जिस तरह से भीड़ देख रहा हूं ऐसी भीड़ कहीं भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभा में नहीं होती। क्योंकि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रैलियां व कार्यक्रम करने का दिन होता है। उन्होंने कहा कि इस सभा में बड़ी संख्या में लोग धूप में भी खड़े होकर मेरा भाषण सुन रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी पंडाल लगाने की व्यवस्था छोटी हो गई पर यहां की जनता का प्यार ज्यादा उभर कर आया है। इसलिए हमारी व्यवस्था के लिए जो असुविधा आप लोगों को हुई है उसके लिए मैं क्षमा मांगता हंू। श्री मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी तपस्या बेकार जाने नहीं देंगे। विकास करके ब्याज समेत उन्हें लौटाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महासमुंद क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है इससे मैं परिचित रहा हूं। संगठन कार्यकर्ता के नाम पर कई वर्षो तक यहां कार्य करने का मौका मुझे यहां मिला है। यहां के लोगों की आवश्यकता, समस्या क्या है उन्हें सुलझाने के रास्ते क्या है, कार्यकर्ता के रूप में काफी कुछ अनुभव है। दिल्ली मेें प्रधानमंत्री बनने के बाद यह अनुभव मुझे छत्तीसगढ़ में विकास लाने में बहुत काम आया है और यहीं वजह है कि भारत सरकार की योजनाओं को यहां लागू कर पाते है। यहीं कारण भाजपा को आपने तीन बार विकास के मुद्दे पर सेवा करने का मौका दिया है। 
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के कार्यकाल में छग में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सच्चे अर्थ में 15 साल में से सिर्फ साढ़े चार साल में रमन सिंह को यहां काम करने की सुविधा मिली है।  क्योंकि इससे पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बैठी थी जिसका रिमोर्ट ऐसे परिवार के हाथ में था जो कि रमन सरकार की एक बात सुनते नहीं थे। विकास के लिए रमन सिंह को लड़ाई लडऩी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि पहले के 10 साल में जनता ने हम पर विश्वास किया लेकिन पूरा हमारा समय नकारात्मक शक्तियों के साथ संघर्ष में चला गया। रमन सरकार नक्सलवाद से लड़ाई लडऩे के लिए यूपीए सरकार से मदद मांगते थे, पुलिस बल मांगते थे, आधुनिक शस्त्र मांगते थे लेकिन रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार को ऐसा लगता था कि छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दुस्तान में है ही नहीं। यूपीए सरकार को जिम्मेदारी का अहसास नहीं होता था। ऐसी नकारात्मक परिस्थिति में भी रमन सिंह व उनकी टीम ने छग के नागरिकों के सहयोग से मध्यप्रदेश से अलग हुआ बीमारू राज्य को बाहर निकालकर नई ऊंचाईयों पर लाकर खड़ा कर दिया। श्री मोदी ने कहा कि छग को फलने-फुलने का पहला अवसर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तब मिला। अगर ऐसे ही भाजपा को 10-15 साल और मिल जाए तो छग हिन्दुस्तान में पहले तीन राज्यों के नंबर में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में जनता से कंधा से कंधा मिलाकर काम करने वाला प्रधानमंत्री बना है तो यहां विकास कैसे होगा आप समझ सकते है। 

भाजपा के अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ
Posted Date : 18-Nov-2018 11:48:56 am

भाजपा के अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से होगा मुक्त: योगी आदित्यनाथ

बिलासपुर, 18 नवंबर । बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि बीजेपी के अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा दुनियाभर के चुनाव विशेषज्ञ के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी यह रिपोर्ट आ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 65 प्लस का लक्ष्य पूरा होता साफ नजर आ रहा है।
योगी ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले की कांग्रेस सरकार में शासन कम कुशासन ज्यादा थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बना दिया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा छत्तीसगढ़ की जरूरत भाजपा और डॉ. रमन सिंह हैं। आज छत्तीसगढ़ पूरे देश में मॉडल राज्य बन गया है। यह मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की मेहनत और छत्तीसगढ़ के प्रति यहां की जनता के प्रति उनका है। मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले कार्यकाल में नक्सलवाद का पूरा खात्मा होगा। इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अगले 3-5 साल में भारत नक्सलमुक्त हो जाएगा।

मूणत के लिए चुनौती बने विकास
Posted Date : 16-Nov-2018 10:05:16 am

मूणत के लिए चुनौती बने विकास

० रायपुर पश्चिम विधानसभा
रायपुर, 16 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के अंतर्गत राजधानी के रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार बहुत रोमांचक होने की संभावना है। पन्द्रह सालों के  भाजपाई सत्ता की एंटीइंकम्बेन्सी प्रभाव होने की आशंका है। इसका नुकसान सीधे-सीधे भाजपा प्रत्याशी को होगा। लगभग साढ़े चार हजार मतों से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को पार्टी ने पुन: प्रत्याशी बनाया है वहीं भाजपा ने प्रदेश के विवादास्पद मंत्री राजेश मूणत पर फिर से दांव खेला है। किंतु चुनावी हवा विपरीतन•ार आती है। विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह शहरी और साक्षर क्षेत्र है अत: सीधे-सीधे परिणाम की तह पर अनुमान नहीं लगाया जा सकता। राज्य सरकार की ओर से भारत माता चौक का जीर्णोद्धार, फोरलोन का पुन: निर्माण, थोक बाजार का अन्यत्र शिफ्टिंग जैसे कार्य महात्वपूर्ण हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में क्राईम रेट में कमी आई है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हुई है। शहरी क्षेत्र होने के कारण वहां चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में भिन्न-भिन्न तरीके से लड़े जाएंगे। व्यवस्था भी अलग-अलग ढंग से किए जाएंगे। शहरी चुनाव  होने के कारण दोनों प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रत्येक मुहल्ले की प्रतिक्रिया की सही जानकारी रखें। वहां के जनता की अपेक्षाएं  बहुत हैं। जैसे अवैध शराब की बिक्री पर रोक, मादक पदार्थों की तस्करी  पर रोक एवं ज्वेलथीफ आदि। सरकार के कामकाज को लेकर आम मतदाताओं में प्रभाव सामान्य है। शहरी एवं साक्षर क्षेत्र होने के कारण मतदाताओं के मन को टटोलना कठिन हो जाता है। वे प्रश्न का उत्तर चालाकी एवं चातुर्य से भरा हुआ देते हैं। इससे उनकी चुनावी मनसा को  समझना कठिन हो जाता है। सरकार की राशन प्रणाली को लेकर गरीबों में सकारात्मक प्रभाव है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए मतदाताओं ने सकारात्मक प्रभाव है। कांग्रेस एवं जकांछ (जोगी) प्रत्याशी की स्थिति भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कमजोर है। जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी शहरी क्षेत्र होने के कारण लगभग 15 प्रतिशत मत लेकर चुनावी परिदृश्य एवं परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं। राजधानी क्षेत्र होने के कारण भाजपा सरकार की ओर से यथासंभव ध्यान दिया गया है। यही कारण है कि वहां के प्रत्याशी और मंत्री राजेश मूणत और मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की छवि सकारात्मक है। किसी भी मुहल्ले, वार्ड या व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाता है। वर्तमान विधानसभा चुनाव में नशामुक्ति अभियान का मुद्दा उठ सकता है, क्योंकि शहरी क्षेत्र होने के कारण गांजा एवं अन्य नशे से संबंधित द्रव्यों की तस्करी की सूचनाएं आए दिन आती रहती हैं। वहां के मतदाता इस पर रोक लगाए जाने की अपेक्षा करते हैं। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की निरन्तर मतदाताओं से सम्पर्क और छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर संघर्ष करने कारण उनकी स्थिति चुनाव के संदर्भ में सकारात्मक बताई जाती है। कुल मिलाकर मंत्री राजेश मूणत के सामने विकास उपाध्याय चुनौती के रुप में डटे हैं। बाकी परिणाम वहां के मतदाताओं के मुहर लगाने के बाद ही पता चल सकेगा।

 

हर राज्य के विधानसभा चुनावों में टीएमसी उतारेगी अपने प्रत्याशी : ममता
Posted Date : 16-Nov-2018 9:05:58 am

हर राज्य के विधानसभा चुनावों में टीएमसी उतारेगी अपने प्रत्याशी : ममता

कोलकाता,16 नवंबर । तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. ममता बनर्जी ने कहा है कि आगामी आम चुनावों में तृणमूल कांग्रेस बिहार, असम, त्रिपुरा, झारखंड, उड़ीसा, मणिपुर, अरुणाचल, नागालैंड और मिजोरम में चुनाव लड़ेंगी.
ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने दिनेश त्रिवेदी को महाराष्ट्र में पार्टी के पर्यवेक्षक के रूप में रखा है. हमने अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. मैं राज्य में जनजातियों के कल्याण के लिए पार्टी के भीतर अनुसूचित जनजाति समिति का गठन कर रही हूं.
आंध्र प्रदेश में सीबीआई टीम को किसी भी मामले की जांच के लिए वहां जाने से पहले राज्य सरकार की इजाजत लेने के फैसले पर ममता बनर्जी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सही काम किया है. केंद्र सरकार संस्थाओं की शक्ति का दुरुपयोग कर रही है.