खेल-खिलाड़ी

ट्रेल्ब्लेजर्स जीतकर भी महिला टी 20 चैलेंज के फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकी
Posted Date : 28-May-2022 4:35:03 am

ट्रेल्ब्लेजर्स जीतकर भी महिला टी 20 चैलेंज के फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकी

पुणे   । एस मेघना (73) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (66) के शानदार अर्धशतकों से ट्रेल्ब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ महिला टी 20 चैलेंज के अंतिम लीग मुकाबले को गुरूवार को 16 रनों से जीत लिया लेकिन यह जीत उसे फ़ाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। सुपरनोवास और वेलोसिटी ने शीर्ष दो टीम के रूप में फ़ाइनल में स्थान बना लिया।
ट्रेल्ब्लेजर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया और वेलोसिटी को नौ विकेट पर 174 रन पर रोक लिया। तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीता और तीनों के दो-दो अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवास पहले और वेलोसिटी दूसरे स्थान पर रही। ट्रेल्ब्लेजर्स को तीसरा स्थान मिला और वह फ़ाइनल की होड़ से बाहर हो गयी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना (एक) को सस्ते में गंवाया लेकिन मेघना और जेमिमाह ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी की। मेघना ने 47 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 44 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। हेली मैथ्यूज़ ने 16 गेंदों पर 27 और सोफिय़ा डंकली ने आठ गेंदों पर 19 रन बनाये।
दूसरी पारी में जब वेलॉसिटी की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनके पास दो लक्ष्य थे। पहले उन्हें 159 रन बनाने थे, उसके बाद विपक्षी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करना था। पहले लक्ष्य पर उन्होंने ज्यादा ध्यान दिया और यह स्वाभाविक भी था। भले ही वह आज का मैच ना जीत पाए हों लेकिन उन्हें फ़ाइनल में जगह मिल गई। आज के खेल में एक नया नाम उभर कर आया -किरण नवगिरे। किरण ने 34 गेंदों पर 69 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। टीम को पहले लक्ष्य तक पहुंचाने में किरण का बड़ा योगदान रहा। शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों में 29, यास्तिका भाटिया ने 15 गेंदों में 19 और लॉरा वुलफ़ार्ट ने 16 गेंदों में 17 रन बनाये। ट्रेल्ब्लेजर्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए। जेमिमाह रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

फ्रेंच ओपन: सासनोविच ने रादुकानू को हराया
Posted Date : 27-May-2022 4:36:54 am

फ्रेंच ओपन: सासनोविच ने रादुकानू को हराया

पेरिस  । अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने पिछले आठ महीनों में यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की, रोलांड गैरोस के दूसरे दौर में बुधवार को यहां नंबर 12 सीड को 2 घंटे और 4 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-1 से हरा दिया। 
वाइल्डकार्ड एल्सा जैक्मॉट को 6-1, 7-6 (2) से हराने के बाद 28 वर्षीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा।
सासनोविच ने पिछले अक्टूबर में इंडियन वेल्स के दूसरे दौर में राडुकानू को 6-2, 6-4 से हराया था। क्वालीफायर के रूप में यूएस ओपन जीतने के बाद राडुकानू का यह पहला मैच था।
28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले चार मौकों पर रोलैंड गैरोस के इस चरण में बाहर हुई हैं, लेकिन पहली बार तीसरे दौर में पहुंचने के लिए शॉटमेकिंग का शानदार प्रदर्शन किया।
19 वर्षीय ब्रिटान राडुकानू ने कुल मिलाकर 6-5 रिकॉर्ड के साथ अपना पहला क्ले-कोर्ट पूरा किया। 19 वर्षीय खिलाड़ी चार मेजर में से प्रत्येक में अपने डेब्यू पर कम से कम दूसरे दौर में सफलतापूर्वक पहुंची हैं।
पूर्व विश्व नंबर 1 ने अपनी जीत की लय को सात मैचों तक बढ़ाया, हालांकि दूसरे सेट में 19 वर्षीय जैक्मॉट की शानदार वापसी के प्रयास के बाद 2 घंटे और 4 मिनट तक चले मैच जीतने के बाद राहत मिली।

विश्व कप के दूसरे चरण के पदक विजेता तीरंदाज सम्मानित
Posted Date : 26-May-2022 4:47:57 am

विश्व कप के दूसरे चरण के पदक विजेता तीरंदाज सम्मानित

नयी दिल्ली । कोरिया में तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण के पदक विजेता तीरंदाजों को बीती शाम को यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मानित किया गया।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विजेता तीरंदाजों को सम्मानित किया। भारत ने इस प्रतियोगिता में 23 सदस्यीय टीम उतारी थी और पांच पदक जीते जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल थे। विजेता तीरंदाजों के साथ अन्य सदस्य और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।
यह सम्मान समारोह ठीक उसी जगह हुआ जहां कुछ देर पहले मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया था। स्वर्ण पदक विजेता टीम में अभिषेक वर्मा ,अमन सैनी और रजत चौहान शामिल थे। तीरंदाजों ने समर्थन के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया। तीरंदाजों का अगला लक्ष्य पेरिस में होने वाला विश्व कप का तीसरा चरण होगा।

राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, डेविड मिलर फिर बने किलर मिलर
Posted Date : 26-May-2022 4:47:33 am

राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, डेविड मिलर फिर बने किलर मिलर

कोलकाता  । आईपीएल 2022 का पहला चलीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात ने इस मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि हारने के बाद राजस्थान के पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से चलीफायर 2 में भिडऩा होगा। लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। चलीफायर 2 अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला जाएगा और इस मुकाबले के विजेता का सामना 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 89 रनों की मदद से 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। गुजरात ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांडया ने नाबाद 40 रन और किलर मिलर डेविड मिलर ने नाबाद 68 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 106 रनों की अविजित साझेदारी की। उनके अलावा शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने 35-35 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा (0) का विकेट गंवा दिया, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद मैथ्यू वेड (35) और शुभमन गिल (35) ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला। साझेदारी लंबी होती जा रही थी तभी गुजरात ने 72 के स्कोर पर गिल का और 85 के स्कोर पर मैथ्यू वेड का विकेट गंवा दिया। गिल ने 21 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जबकि वेड ने 30 गेंदों पर छह चौके लगाए।
गिल और वेड के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और किलर मिलर डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 106 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। मिलर ने 38 गेंदों पर तीन चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान हार्दिक ने 27 गेंदों पर 5 चौके लगाए। गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे और मिलर ने प्रसिद्ध कृृष्णा की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात को फाइनल में पहुंचा दिया।
इससे पहले, अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद आकर्षक अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 188 रन बनाए। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान संजू सैमसन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। देवदत्त पडिक्कल (28) ने भी उपयोगी पारियां खेली। बटलर की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोडऩे में सफल रही। टाइटंस की ओर से स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद शमी, यश दयाल और आर साई किशोर काफी महंगे साबित हुए। इन तीनों ने क्रमश: 43, 46 और 43 रन लुटाए और तीनों को एक-एक सफलता मिली।
बटलर ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक छोर संभालकर रखा। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने पंड्या पर चौका जड़ा जो तीसरे ओवर में बाद उनकी पहली बाउंड्री थी। बटलर ने 17वें ओवर में दयाल पर चार चौके जड़े और इस दौरान 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में जोसेफ पर भी तीन चौके मारे। बटलर को शमी के अगले ओवर में राशिद ने जीवनदान दिया लेकिन शिमरोन हेटमायर (04) ने राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया। बटलर ने ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में दयाल पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। वह पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।

सुपरनोवास की ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ सुपर जीत
Posted Date : 25-May-2022 5:07:12 am

सुपरनोवास की ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ सुपर जीत

पुणे  ।  कप्तान हरमनप्रीत कौर (37), हरलीन देयोल (35), डिएंड्रा डॉटिन (32) और प्रिया पुनिया (22) की उपयोगी पारियों और पूजा वस्त्रकर (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सुपरनोवास ने ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ महिला टी 20 चैलेंज मुकाबले में सोमवार को 49 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
सुपरनोवास ने 20 ओवर में 163 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया । पूजा वस्त्रकर ने 14 रन का योगदान दिया लेकिन गेंदबाजी में घातक प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 रन पर चार विकेट लेकर ट्रेल्ब्लेजर्स को नौ विकेट पर 114 रन पर रोक दिया। सुपरनोवास का मंगलवार को वेलोसिटी से मुकाबला होगा और इसे जीतने पर वह फ़ाइनल में पहुंच जायेगी।
हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में चार चौके ,हरलीन ने 19 गेंदों में पांच चौके, डिएंड्रा डॉटिन ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, प्रिया ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। ट्रेल्ब्लेजर्स की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 29 रन पर तीन विकेट लिए। सलमा खातून को 30 रन पर दो विकेट मिले। सुपरनोवास की तीन खिलाड़ी रन आउट हुईं।
डिएंड्रा डॉटिन और प्रिया पुनिया की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत ट्रेलब्लेज़र्स ने इस प्रतियोगिता के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर अर्जित किया। दो विकेट गंवाने के बाद भी सुपरनोवास ने 10 ओवर में 91 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद स्पिनरों ने उनकी गाड़ी को पटरी से नीचे उतारा और रन गति को कम किया। एक छोर से हरमनप्रीत कौर ने स्वीप लगा लगा कर ट्रेलब्लेज़र्स को परेशान किया लेकिन 19वें ओवर में उनके रन आउट के कारण सुपरनोवास का स्कोर 170 पार नहीं कर पाया। अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गिरे और इससे स्मृति मंधाना की टीम को 164 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन टीम इतने बड़े लक्ष्य के दबाव में दम तोड़ गयी।
स्मृति ने अपनी टीम की तरफ से 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाये। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 21 गेंदों में 24 रन और हैली मैथ्यूज ने 14 गेंदों में 18 रन बनाये। ट्रेल्ब्लेजर्स अपने सात विकेट 73 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट पायी और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पूजा के चार विकेट के अलावा सोफ़ी एकलस्टन और अलाना किंग ने दो-दो विकेट निकाले। मेघना सिंह को एक विकेट मिला।

पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार होंगे हैदराबाद के कप्तान
Posted Date : 23-May-2022 3:05:33 am

पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार होंगे हैदराबाद के कप्तान

मुंबई  । सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दोनों ही टीमें आज अपने अंतिम मुकाबले में जीत के साथ आईपीएल 2022 को अलविदा कहना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना मैदान में उतरेंगी, जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौट गये हैं। उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार इस मैच में कप्तानी करने वाले हैं। हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन अनिरंतर रहा और अगर उन्हें बड़ा स्कोर बनाना है या फिर बड़े स्कोर का बचाव करना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। अगर उसके स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन नहीं चल पाते हैं तो पंजाब के पास जितेश शर्मा हैं जो बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं या फिर मैच खत्म कर सकते हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांच मैच जीतकर शीर्ष दो में पहुंचने की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन उनके मुख्य गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के चोटिल होने से उनका अभियान पटरी से उतर गया और टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन 
सनराइजर्स हैदराबाद : प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान/हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन/ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 
00