खेल-खिलाड़ी

इन दो मशहूर महिला क्रिकेटर्स ने एक-दूसरे के साथ रचाई शादी
Posted Date : 03-Jun-2022 4:15:20 am

इन दो मशहूर महिला क्रिकेटर्स ने एक-दूसरे के साथ रचाई शादी

नई दिल्ली  । इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाडिय़ों ने एक-दूसरे से शादी कर ली हैं। इंग्लैंड की महिला टीम की खिलाड़ी नट साइवर और कैथरीन ब्रंट शादी के बंधन में बंधे है। इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और लोकप्रिय कमेंटेटर ईसा गुहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस खबर का खुलासा किया। गुहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी में लिखा, प्राउड, लव यू नैट साइवर और कैथरीन ब्रंट। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से भी इस जोड़े को बधाई दी गई। उन्होंने शादी समारोह की फोटोज की एक सीरीज भी शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, कैथरीन ब्रंट और नेट साइवर इन सुंदरियों के लिए बहुत गर्व, खुश हैं। फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। एक यूजर ने लिखा, सौभग्यशाली जोड़े को बधाई। एक शख्स ने ‘खूबसूरत तस्वीरें’ शेयर करने के लिए ईसा का शुक्रिया भी अदा किया। साइवर और ब्रंट का प्यार क्रिकेट के मैदान से परवान चढ़ा। दोनों ने अक्टूबर 2019 में वापस सगाई कर ली थी। सगाई की खबर के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी थी। शुरू में यह तय किया गया था कि उनकी शादी सितंबर 2020 में होगी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों खिलाडिय़ों ने एक तस्वीर पोस्ट कर सगाई का खुलासा किया था। इस तस्वीर में नताली वाइन पीतीं दिखीं, तो वहीं कैथरीन किताब पढ़ती नजर आईं। नताली ने कैप्शन लिखा था- हमारी वाइन और मैग्जीन पार्टी में स्वागत है। मैंने हां कह दिया है। इसके साथ नताली ने एक रिंग की इमेज भी लगाई थी।
29 साल की नट साइवर ऑलराउंडर हैं, तो वहीं 36 साल की कैथरीन ब्रंट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। साइवर ने 7 टेस्ट मैचों में 343 रन बनाए हैं। जबकि वनडे के 89 मैचों में 2711 रन ठोके हैं। टी 20 के 91 मैचों में उन्होंने 1720 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 9, वनडे में 59 और टी 20 में 72 विकेट चटकाए हैं। हाल ही वे वनडे वर्ल्ड कप में तूफान मचाती नजर आईं थी। जबकि कैथरीन ने टेस्ट में 51, वनडे में 167 और टी 20 में 98 विकेट निकाले हैं।

परिणय सूत्र में बंधे दीपक चाहर, जया संग लिये सात फेरे
Posted Date : 03-Jun-2022 4:14:54 am

परिणय सूत्र में बंधे दीपक चाहर, जया संग लिये सात फेरे

आगरा । भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर बीती शाम अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ यहां एक पंचतारा होटल में सात फेरे लिये।
आगरा के निवासी चाहर दूल्हे के लिबास में सज-धज कर घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर होटल में पहुंचे। बारात रात करीब नौ बजे होटल पहुंची। दीपक के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही जया भारद्वाज भी दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मंच पर जयमाल की रस्म अदायगी पूरी की गई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए।
जया भारद्वाज एमबीए करने के बाद दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हैड के रूप में कार्यरत हैं। जया के भाई सिद्धार्थ बिग बॉस-5 में आ चुके हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने करवाई थी। मालती चाहर एक्ट्रेस और मॉडल हैं।
इससे पहले आज दिन में होटल में हल्दी की रस्म हुई जिसमें दीपक चाहर और जया ने जमकर मस्ती की। रस्म के दौरान जब दोनों को हल्दी लगाई जा रही थी तब भी दीपक और जया बैठे ही बैठे डांस कर रहे थे। बीते मंगलवार को मेहंदी की रस्म के साथ यह शादी का समारोह शुरू हुआ था।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये गुजरात भेजेगा 143 खिलाड़ी
Posted Date : 01-Jun-2022 4:13:37 am

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये गुजरात भेजेगा 143 खिलाड़ी

चंडीगढ़   । हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये गुजरात ने 143 एथलीट्स के दस्ते की घोषणा की। पिछले कुछ समय में गुजरात खेलों में जमकर निवेश कर रहा है। गुवाहाटी में आयोजित पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गुजरात 16 स्वर्ण पदक जीतकर नौवें स्थान पर रहा था।
गुजरात के एथलीट दस्ते का नेतृत्व कर रहे विस्मय व्यास ने कहा, हम खेलो इंडिया के लिये अपने सबसे बड़े दस्ते के साथ आ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि हम पिछली बार से ज़्यादा मेडल जीतना हमारा पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात के खिलाड़ी 18 खेलों में हिस्सा लेंगे और तैराकी, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो और वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने का लक्ष्य रखेंगे।
व्यास ने कहा, इस साल से शुरू होने वाले गटका और मल्लखंब में भी हमारे पास मज़बूत टीमें हैं।पूरे राज्य में आयोजित खेल महाकुंभ के कारण पिछले आयोजनों की तरह इस बार कई खेलों की तैयारी के लिये कैंप में बाधा भी आयी, लेकिन व्यास ने कहा कि यह उनके लिये चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी खेल महाकुंभ के कारण तैयारी कैंप से आते जाते रहे, लेकिन इसका यही मतलब है कि वह मैच के लिये काफ़ी हद तक तैयार हैं।

भारत के सामने कोरिया, फाइनल का टिकट काटने के लिए चाहिए जीत
Posted Date : 01-Jun-2022 4:13:11 am

भारत के सामने कोरिया, फाइनल का टिकट काटने के लिए चाहिए जीत

नई दिल्ली  । हॉकी एशिया कप 2022 के लीग फेज में पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ मुकाबला और फिर जापान के हाथों 2-5 से मात झेलने वाली भारत की टीम ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल किया था। ज्यादा गोल करने का फायदा टीम को मिला और टीम ने सुपर 4 में जगह बनाई। यहां टीम ने अपने दो मुकाबले खेल लिए हैं, जिनमें से एक मैच में जापान के खिलाफ टीम को 2-1 से जीत मिली, लेकिन मलेशिया के खिलाफ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब फाइनल में पहुंचने के लिए भारत की हॉकी टीम को साउथ कोरिया से भिडऩा है। 
भारत बनाम साउथ कोरिया हॉकी एशिया कप 2022 का सुपर 4 का सेकेंड लास्ट मैच मंगलवार 31 मार्च को खेला जाना है। ये मैच भारतीय टीम के लिए अहम है। अगर टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो फिर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि हारने पर तीसरे स्थान के लिए लडऩा पड़ सकता है। जापान की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, क्योंकि टीम पहले दोनों मैच हार गई है। दोनों मैचों में जापान ने सिर्फ एक-एक गोल किया। हालांकि, भारत, मलेशिया और साउथ कोरिया के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है। 
सरदार सिंह की कोचिंग वाली टीम को मंगलवार को कोरिया के साथ तीसरे सुपर 4 मुकाबले में दमदार खेल दिखाना होगा और मैच जीतना होगा। इसी जीत की बदौलत इस एशिया कप में भारत फाइनल के लिए बर्थ सुरक्षित कर लेगा। अगर भारत कोरिया से हार जाता है, तो उसका भाग्य मलेशिया के हाथों में होगा, जिसका जापान के खिलाफ परिणाम उसके भाग्य का फैसला करेगा। इसलिए भारतीय टीम को टेबल टॉपर कोरिया के साथ इस मैच को करो या मरो का समझना होगा। ये मैच जीबीके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। 
कोरिया के खिलाफ मंगलवार को भारतीय खिलाडिय़ों को मलेशिया के खिलाफ की गई गलतियों को करने से बचना होगा। उन्हें आक्रामक हॉकी खेलनी होगी, पूरे मैच के दौरान आकार बनाए रखना होगा और शुरुआती गोल खाने से बचना चाहिए। सुपर 4 में कोरियाई खिलाड़ी काफी धीमे रहे हैं और उन्होंने दो मैचों में केवल तीन गोल किए हैं। इसके विपरीत भारत ने दो मैचों में पांच गोल किए हैं। 

गुजरात पहली बार में बना नया आईपीएल चैंपियन
Posted Date : 31-May-2022 5:26:54 am

गुजरात पहली बार में बना नया आईपीएल चैंपियन

अहमदाबाद  ।  कप्तान हार्दिक पांड्या (17 रन पर तीन विकेट और 34 रन ) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन और शुभमन गिल के नाबाद 45 रन की बदौलत गुजरात सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के फ़ाइनल में रविवार को सात विकेट से हराकर पहली बार में ही नया चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
गुजरात ने राजस्थान को 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया और 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत अपने नाम की। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया।
राजस्थान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख लोगों की मौजूदगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल टीम के 31 के स्कोर पर आउट हुए। यशस्वी ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये। कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर टीम के 60 के स्कोर पर हार्दिक का पहला शिकार बने।
देवदत्त पडिकल मात्र दो रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक ने 79 के स्कोर पर बटलर को आउट कर राजस्थान के संघर्ष की कमर तोड़ दी। बटलर ने 35 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाये। शिमरॉन हेत्माएर 12 गेंदों में 11 रन बनाकर हार्दिक को वापस कैच थमा बैठे। रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने।
ट्रेंट बोल्ट 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि रियान पराग 15 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। मोहम्मद शमी ने यह विकेट लिया। हार्दिक के तीन विकेटों के अलावा साई किशोर ने 20 रन पर दो विकेट लिए जबकि शमी, राशिद और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला।
रिद्धिमान साहा के पांच और मैथ्यू वेड के आठ रन बनाकर आउट हो जाने के बाद गिल और हार्दिक ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की । हार्दिक 30 गेंदों में 34 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बेहतरीन लेग स्पिन पर स्लिप में कैच आउट हुए। हार्दिक ने 30 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
गिल और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की अविजित साझेदारी की और गुजरात को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि मिलर ने 19 गेंदों पर नाबाद 32 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
गुजरात आईपीएल खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बनी है जबकि उसके कप्तान हार्दिक पांड्या ऐसा चौथे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने पांच आईपीएल ख़िताब जीता है। इसके अलावा वह शेन वॉर्न और रोहित शर्मा के बाद तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने अपने पहले सीजऩ आईपीएल का ख़िताब जीता है।
गिल ने विजयी छक्का मारा। आतिशबाज़ी के साथ आईपीएल 2022 के विजेता का स्वागत किया जा रहा है। गुजरात का पूरा खेमा ख़ुशी से झूम उठा है।

भारत ने 0-2 से पिछडऩे के बाद एशिया कप के सुपर 4 में मलेशिया को ड्रॉ पर रोका
Posted Date : 31-May-2022 5:26:35 am

भारत ने 0-2 से पिछडऩे के बाद एशिया कप के सुपर 4 में मलेशिया को ड्रॉ पर रोका

नई दिल्ली ।  डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया। मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम है। भारत के लिए इस मुकाबले में विष्णुकांत सिंह, एसवी सुनील, नीलम संजीव जेस ने एक-एक गोल दागे। मलेशिया के लिए राज़ी रहीम ने तीनों गोल दागे। भारतीय टीम ने मुकाबले में 0-2 से पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी की और मलेशिया को ड्रॉ पर रोक दिया। भारत ने इससे पहले, सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर 4 में भारत को अब मंगलवार को साउथ कोरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। मैच का पहला और दूसरा चर्टर मलेशिया के पक्ष में रहा। पहले चर्टर में 11वें मिनट में और दूसरे चर्टर में 20वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को राज़ी रहीम ने गोल में बदलकर मलेशिया को 2-0 की बढ़त दिलाई, मगर इसके बाद पवन राजभर को फ़ील्ड पर उतारा गया, जिन्होंने मुकाबले का रुख़ बदलते हुए मलेशिया के अवसर समाप्त करना शुरू कर दिए। तीसरे चर्टर में वापसी करते हुए भारत के लिए सिंह वष्णिुकांत ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया।
चौथे चर्टर में 1-2 से पीछे चल रहे भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और मैच के 52वें मिनट में सुनील सोमप्रीत ने गोल करके मुकाबले को 2-2 पर ला खड़ा किया। इसके दो मिनट बाद ही संजीप जेस ने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए भारत की लीड को 3-2 कर दिया। गोल होते ही मलेशिया ने मुकाबले में वापसी की और मैच के 54वें मिनट में ही रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जिससे मैच 3-3 पर बराबर हो गया।