खेल-खिलाड़ी

सुपरनोवास ने तीसरी बार जीता महिला टी 20 चैलेंज खिताब
Posted Date : 30-May-2022 4:17:40 am

सुपरनोवास ने तीसरी बार जीता महिला टी 20 चैलेंज खिताब

पुणे ।  डिएंड्रा डॉटिन (62) के शानदार अर्धशतक से सुपरनोवास ने वेलोसिटी को रोमांचक फ़ाइनल में चार रन से हराकर तीसरी बार महिला टी 20 चैलेंज का खिताब जीत लिया। सुपरनोवास ने फ़ाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और वेलोसिटी की चुनौती को 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन पर थाम लिया। सुपरनोवास ने इससे पहले 2018 और 2019 में यह खिताब जीता था।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवास ने 73 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम फिर बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पायी। प्रिया पुनिया ने 29 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 28 रन बनाये। डिएंड्रा डॉटिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। दीप्ति ने उन्हें बोल्ड किया। डिएंड्रा डॉटिन ने 44 गेंदों पर 62 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों पर 43 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सकी। सुपरनोवास की पारी में चौथा सर्वाधिक स्कोर नौ अतिरिक्त रनों का रहा।
वेलोसिटी की तरफ से केट क्रॉस, दीप्ति और सिमरन दिल बहादुर ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों ने क्या कमाल का क्रिकेट खेला। अंतिम ओवर तक ऐसा लगा कि कुछ भी हो सकता था। आखिरी ओवर में वेलोसिटी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। सोफ़ी एकलस्टन ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सिर्फ सिंगल दिए जबकि वेलोसिटी को अंतिम गेंद पर जीत के लिए छक्का चाहिए था।
लॉरा वुलफ़ार्ट और सिमरन दिल बहादुर ने नौंवें विकेट के लिए 3.1 ओवर में 44 रन जोडक़र वेलोसिटी को जीत के करीब ला दिया था। लॉरा वुलफ़ार्ट ने 40 गेंदों पर नाबाद 65 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि सिमरन ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली वर्मा ने 15 और यास्तिका भाटिया ने 13 रन बनाये। वेलोसिटी ने अपना आठवां विकेट 117 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद वुलफार्ट और सिमरन ने टीम को जीत के करीब ले जाने का काम किया लेकिन आखिर में मंजिल उनसे दूर रह गयी।

10 मीटर पिस्टल शूटिंग में शिवम ने जीता स्वर्ण
Posted Date : 30-May-2022 4:17:22 am

10 मीटर पिस्टल शूटिंग में शिवम ने जीता स्वर्ण

नयी दिल्ली   । भारतीय शूटर शिवम ठाकुर ने नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय काउंटी खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के एकल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक हासिल किया है।
ठाकुर ने यहां जारी एक संदेश में कहा, मैं 20 मई 2022 से 28 मई 2022 तक इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय काउंटी खेलों के लिये नेपाल में था। मैं वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था और मैंने एकल प्रतियोगिता (10 मीटर पिस्टल शूटिंग) में स्वर्ण पदक जीता है।
ठाकुर ने बताया कि उन्होंने टीम प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया है।
इंडो-नेपाल काउंटी खेलों का आयोजन नेपाल खेल समिति ने नेपाल खेल परिषद और नेपाल ओलंपिक समिति के सहयोग से किया था।

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज मेडल जीत रचा इतिहास
Posted Date : 30-May-2022 4:17:04 am

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज मेडल जीत रचा इतिहास

नई दिल्ली   । पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में चल रहे पैराकैनो वर्ल्ड कप के महिला वीएल2 200 मीटर में ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। प्राची ने 1.04.71 सेकेंड के समय से ब्रोन्ज मेडल जीता। वह कनाडा की सिल्वर मेडलिस्ट ब्रियाना हेनेसी (1.01.58) और गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की सुजान सेपेल (1:01.54) से पीछे रहीं।यह भारत का 26 मई से शुरू होकर रविवार को खत्म होने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वहीं मनीष कौरव (केएल पुरुष 200 मीटर) और मंजीत सिंह (वीएल2 पुरुष 200 मीटर) ने अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में प्रवेश किया है, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जयदीप ने वीएल3 पुरुष 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए चलीफाई किया था, लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ सके।

हरियाणा, एसएसीबी ने पहना सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी का ताज
Posted Date : 29-May-2022 4:06:54 am

हरियाणा, एसएसीबी ने पहना सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी का ताज

बेल्लारी   । सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) और हरियाणा के मुक्केबाजों ने कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईएसएस) में आयोजित 2022 सब-जूनियर गर्ल्स एंड बॉयज नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में क्रमश: लडक़ों और लड़कियों के वर्ग के टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतीय मुक्केबाजी में अपना दबदबा कायम किया।
राष्ट्रीय एलीट वर्ग के पुरुष चैंपियन एसएससीबी के मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन सनसनीखेज प्रदर्शन किया। उसके सभी नौ मुक्केबाज ने एकतरफा जीत के साथ अपनी टीम को 73 अंक दिलाए औऱ उसे लडक़ों की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल करने में मदद की। इस टीम ने कुल 10 पदक जीते, जिनमें 9 स्वर्ण और एक कांस्य है।
आकाश बधवार एसएससीबी मुक्केबाजों में सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने लडक़ों के 40 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हरियाणा के विनीत कुमार को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए आकाश को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मनशु (35 किग्रा), हर्ष (37 किग्रा), प्रियांशु (43 किग्रा), देवांग (55 किग्रा), जशनदीप (58 किग्रा), नकुल शर्मा (61 किग्रा), प्रशांत (64 किग्रा) और हार्दिक पंवार (+70 किग्रा) ने एसएससीबी के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।
हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने लडक़ों के वर्ग में क्रमश: 58 और 24 अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा ने जहां पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते, वहीं उत्तर प्रदेश ने तीन रजत और दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का समापन किया।
लडक़ों के 46 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ के गिरवान सिंह को हराने वाले हरियाणा के महेश को मोस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर चुना गया, जबकि झारखंड के अनीश कुमार सिन्हा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर का पुरस्कार मिला।

इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन
Posted Date : 29-May-2022 4:06:10 am

इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन

मंगलुरु  । मंगलुरु के खूबसूरत बीच पनम्बुर पर इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे संस्करण की शुरुआत हो गयी। तीन दिवसीय प्रमुख सर्फिंग प्रतियोगिता सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप है। चेन्नई के ग्रोम्स सर्फर, किशोर कुमार ने परीक्षण परिस्थितियों में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। 14.50 के टॉप स्कोर के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जजों द्वारा टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले अन्य सर्फर, मणिकंदन डी (12.6), रमेश बुधियाल (12.33), सूर्या पी (11.9), सतीश सरवनन (11.9) और अजेश अली (11.66) थे।
पहले दिन के राउंड में तमिलनाडु के सर्फर्स ने मेन्स ओपन और ग्रोम्स (अंडर16) दोनों श्रेणियों में दूसरे सर्फरों पर हावी रहे । पुरुषों की ओपन सर्फ श्रेणी से कुल 16 सर्फर कल सुबह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चर्टर फाइनल में भिड़ेंगे । पुरुष ओपन वर्ग में चर्टर फाइनलिस्ट मणिकंदन डी, रघुल पी, सूर्या पी, श्रीकांत डी, हरीश एम, रुबन वी, विग्नेश वी, सतीश सरवनन, अजेश अली, शिवराज बाबू, मणिकंदन एम, मणिवन्नन टी, नितिश्वरुन टी, रमेश बुधियाल, संजयकुमार एस एवं संथोसन एस. हैं।
पुरुषों की ओपन सर्फ श्रेणी में जजों द्वारा आज 12.6 का टॉप स्कोर प्राप्त करने वाले मणिकंदन डी ने कहा, परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं और प्रतिस्पर्धा भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण थी। कल के चर्टरफाइनल के लिए मैदान काफी मजबूत है और सेमीफाइनल में कोई भी अपनी जगह बना सकता है। मेरा एकमात्र उद्देश्य अपनी प्राकृतिक शैली को सामने लाना और सेमीफाइनल में जगह बनाना होगा।
कर्नाटक राज्य की तरफ से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले और पुरुषों की ओपन श्रेणी में एकमात्र उम्मीद रमेश बुधियाल ने कहा, मैं मंगलुरु में इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग की मेजबानी के लिए सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं। लहरें आज परीक्षा ले रही थीं और प्रतियोगिता कठिन थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं चर्टर फाइनल में जगह बना सका। अब मेरा लक्ष्य कल सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चर्टर फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।
ग्रोम्स (अंडर 16) श्रेणी में तमिलनाडु के सर्फरों ने क्लीन स्वीप किया और आठ सेमीफाइनलिस्ट में से सात सर्फर्स तमिलनाडू राज्य के हैं, जबकि कर्नाटक के स्थानीय सर्फर लिखित एस ने कर्नाटक की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए इस श्रेणी में अकेले सेमीफाइनलिस्ट हैं। अन्य सात सेमीफाइनलिस्ट किशोर कुमार, जीवन एस, लोगेश एस, नवीनकुमार आर, जीवननाथन, तायिन अरुण और रंजीत कुमार हैं।
अपना सेमीफाइनल स्लॉट बुक करने के बाद सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के भविष्य के प्रतिभा कार्यक्रम के किशोर कुमार ने कहा, मैं आज अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सर्फिंग नहीं कर रहा था, क्योंकि यहाँ पर लहरें चेन्नई के समुद्र से बहुत अलग हैं और मुझे उन्हीं लहरों की आदत है। हालांकि, मैं खुश हूं कि मैं अच्छा कर सका और सेमीफाइनल में जगह बना सका। मुझे उम्मीद है कि कल जब मैं लहरों का सामना करूंगा, तो मैं और अधिक सहजता के साथ करूं और बेहतर प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाऊं । 
इससे पहले आज, दिन की शुरुआत अल्वास एजुकेशन फाउंडेशन के छात्रों के एक ऊर्जावान प्रदर्शन के साथ हुई, जिन्होंने कर्नाटक के ‘डोलु कुनिथा’ नामक एक लोकप्रिय ड्रम नृत्य रूप का प्रदर्शन किया। इसके बाद इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन, न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष, डॉ. ऐवी रमना द्वारा किया गया।
27 से 29 मई 2022 तक मंगलुरु के पनम्बुर बीच पर मंत्रा सर्फ क्लब द्वारा सर्फिंग के भारतीय ओपन की मेजबानी की जा रही है। कर्नाटक टूरिज्म (पर्यटन) टाइटल पार्टनर है जबकि चेन्नई का टीटी ग्रुप एसोसिएट पार्टनर है । एक्शन कैमरा ‘गो प्रो’ एक्शन पार्टनर है।

दूसरे फाइनलिस्ट के लिए राजस्थान और बेंगलुरु में होगा मुकाबला
Posted Date : 28-May-2022 4:35:58 am

दूसरे फाइनलिस्ट के लिए राजस्थान और बेंगलुरु में होगा मुकाबला

अहमदाबाद  । राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वालीफ़ायर 2 से दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा जो 29 मई को फ़ाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
इन दोनों टीमों के खिलाडिय़ों में दक्षिण अफ्ऱीका के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी का आईपीएल प्लेऑफ रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है- 13 मैच, 134.88 का स्ट्राइक रेट और 348 रन। उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ़ में तीन प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार भी जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। वह इस सीजऩ में भी बेंगलुरु के लिए 15 मैचों में 443 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजऩ एक रोलर-कोस्टर की तरह था। शुरुआत के कुछ मैचों में खऱाब फ़ॉर्म के कारण उन्हें टीम से हटा दिया गया था। हालांकि उन्होंने अब ज़ोरदार वापसी की है। उन्होंने पावरप्ले में 135.78 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं, जो इस सीजऩ में एक भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट में से एक है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में 26 गेंदों में 47 रन बनाकर अच्छे और स्ट्राइकिंग फ़ॉर्म में दिखे थे। हालांकि उनके नाम इस सीजऩ में केवल दो 50+ का स्कोर दर्ज है, लेकिन उन्होंने इस सीजऩ में लगातार अच्छा खेल दिखाते हुए 15 मैचों में 150.35 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं।
मौजूदा पर्पल कैपधारी युज़वेंद्र चहल ने इस सीजऩ में 15 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। उन्हें यह मैदान भी भाता है और उन्होंने यहां सात मैचों में सात विकेट लिए हैं।
पिछले सीजऩ के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल के इस सीजऩ में भले ही उतने विकेट न हों, लेकिन डेथ ओवरों में वह बहुत प्रभावी रहे हैं। उन्होंने इस सीजऩ में 7.56 की प्रभावशाली इकॉनमी से 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वह राजस्थान के खि़लाफ़ 12.40 की स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मकॉय ने इस सीजऩ में डेथ ओवरों में 46 गेंदों में 11.33 की औसत से छह विकेट लिए हैं। टी20 में 2021 से उनके नाम 19 मैचों में 32 विकेट लिए हैं।