खेल-खिलाड़ी

आईपीएल के ऑनलाइन मीडिया अधिकारों को पाने में जुटीं कई दिग्गज कंपनी
Posted Date : 11-Jun-2022 2:55:15 am

आईपीएल के ऑनलाइन मीडिया अधिकारों को पाने में जुटीं कई दिग्गज कंपनी

मुंबई  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑनलाइन मीडिया अधिकारों को पाने के लिए देश से लेकर विदेशों तक कई दिग्गज कंपनी रेस में शामिल हैं, जिसमें अमेजॉन डॉट कॉम इंक, वॉल्ट डिज्नी कंपनी और साथ ही भारतीय व्यापार के दिग्गज मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नाम सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, वैश्विक दिग्गज डिज्नी स्टार नेटवर्क , रिलायंस-वायाकॉम 18 और अमेजॉन जैसे कई नेटवर्क के साथ प्रसारण और स्ट्रीमिंग अधिकार सौदे से 2023-27 के बीच तीन गुना लाभ की उम्मीद कर रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई 2018-2022 चक्र में कमाई राशी का लगभग तीन गुना कमा सकता है, जब स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये से अधिक के मीडिया अधिकार खरीदे। स्टार इंडिया से पहले, सोनी पिक्च र्स नेटवर्क के पास एक दशक तक 8,200 करोड़ रुपये की राशि के मीडिया अधिकार थे।
रिपोर्ट ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि अमेरिकी कंपनी अमेजॉन व्यापार को बढ़ाने की योजना बना रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजॉन ने पहले ही देश में छह बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया था और आईपीएल के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए अधिक खर्च करने का कोई बड़ा व्यावसायिक अर्थ नहीं था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजॉन ने इस टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया था।
कथित तौर पर अमेजॉन के साथ, तीन प्रमुख इंडस्ट्री रिलायंस, डिज्नी और सोनी ग्रुप कॉर्प भी अधिकार प्राप्त करने के इच्छुक हैं क्योंकि उन्हें ऑनलाइन उपभोक्ता बाजार में एक बड़ा बढ़ावा देखने को मिलेगा। जो कोई भी यह सौदा हासिल करेगा उसे भारत में एक प्रमुख मीडिया प्लेयर बनने की अपनी आकांक्षाओं में भी भारी वृद्धि देखने को मिलेगी।
लीग के अस्तित्व में आने के बाद से आईपीएल मीडिया और स्ट्रीमिंग अधिकारों से बीसीसीआई का राजस्व कई गुना और बढ़ गया है। जबकि 2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार अपने हाथ में ले लिया तो यह लगभग दोगुना हो गया, बीसीसीआई को अब उम्मीद है कि 2023-27 चक्र में यह राशि तीन गुना हो जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर आजम ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मैच
Posted Date : 10-Jun-2022 3:17:43 am

वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर आजम ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मैच

मुल्तान । कप्तान बाबर आजम (103) ने शानदार शतक जड़ा, जबकि इमाम-उल-हक (65) और मोहम्मद रिजवान (59) के अर्धशतक से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पांच विकेट से हरा दिया।
आजम ने शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही इमाम-उल-हक ने उनका साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों खिलाडिय़ों के बीच 103 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद उन्होंने रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। हालांकि, खुशदिल शाह ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए और जीत के साथ मैच को समाप्त किया।
होप के 127 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए, लेकिन बाबर और अन्य बल्लेबाजों की मदद से पाकिस्तान ने 49.2 ओवरों में 306.5 पर पहुंचकर सीरीज का पहला मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज बाबर आजम को रन बनाने से नहीं रोक पाए और आजम ने गेंद की लाइन और लेंथ का बखूबी इस्तेमाल करते हुए शानदार शतक जड़ा और टीम को एक मजबूत स्कोर पर पहुंचाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बाबर का लगातार तीसरा शतक था। इसका मतलब यह भी था कि वह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दो अलग-अलग मौकों पर लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
बाबर की पारी ने उन्हें 17 एकदिवसीय शतक बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी और कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 एकदिवसीय रन पूरे करने के लिए भी देखा। उन्होंने 107 गेंदों में 103 रन बनाए और नौ चौके लगाए।
27 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 स्थान पाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का लक्ष्य रखा है।
बाबर मुल्तान में तीन अंकों तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे क्योंकि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 127 रन के साथ अपना 12वां एकदिवसीय शतक जड़ा।
जबकि होप की पारी को बाबर के समान प्रशंसा प्राप्त होने की संभावना नहीं है, यह एक समान वर्ग की दस्तक थी और वास्तव में वेस्टइंडीज के बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया।
होप ने अपने 134 गेंदों के दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया, जिसमें नंबर 3 बल्लेबाज शमर ब्रूक्स के साथ 154 रन की साझेदारी बनाने में मदद की।
ऐसा लग रहा था कि जब बाबर और मोहम्मद रिजवान जल्दी-जल्दी आउट हो गए, तो पाकिस्तान का रन बनाने में विफल रहेगा, लेकिन खुशदिल शाह ने मैच का रुख मोड़ते हुए अच्छे फिनिशर के रूप में सामने आए और टीम के नाम मैच कर दिया।
यह केवल खुशदिल का पांचवां वनडे था, लेकिन मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी तरह की भूमिका निभाने के बाद वह एक विश्वसनीय करीबी के रूप में खुद का नाम बनाने में लगे हुए हैं।
संक्षिप्त स्कोर : 
वेस्टइंडीज : 305/8 शाई होप 127, शमर ब्रूक्स 70, रोवमैन पॉवेल 32; हारिस रौफ 4/77, शाहीन शाह अफरीदी 2/55।
पाकिस्तान : 306/5 बाबर आजम (103), इमाम-उल-हक (65), मोहम्मद रिजवान (59), अल्जारी जोसेफ 2/55।
००

मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से रौंदा, शेफील्ड शील्ड का 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
Posted Date : 10-Jun-2022 3:17:20 am

मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से रौंदा, शेफील्ड शील्ड का 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

बेंगलुरू । मुंबई ने गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन उत्तराखंड को 725 रन के विशाल अंतर से रौंदकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुंबई ने न्यू साउथ वेल्स के 92 साल पुराने शेफील्ड शील्ड के रिकॉर्ड को तोड़ा। न्यू साउथ वेल्स ने तब क्वीन्सलैंड को 685 रन से हराया था। रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड बंगाल के नाम था जिसने 1953-54 में ओडिशा को 540 रन से हराया था। मुंबई के विश्व रिकॉर्ड से एक दिन पहले बंगाल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में झारखंड के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक नौ बल्लेबाजों के 50 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। मुंबई की टीम अब सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश से भिड़ेगी। पहले दिन से ही दबदबा बनाने वाले 41 बार के रणजी चैंपियन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 261 रन बनाकर घोषित की और उत्तराखंड को 794 रन का लक्ष्य दिया। मुंबई ने पदार्पण कर रहे सुवेद पार्कर (252) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी आठ विकेट पर 647 रन बनाकर घोषित की थी। पहली पारी में 114 रन पर ढेर हुआ उत्तराखंड दूसरी पारी में सिर्फ 69 रन ही बना सका। मुंबई की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बाएं के स्पिनर शम्स मुलानी (15 रन पर तीन विकेट) और आफ स्पिनर (13 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए। उत्तराखंड की ओर से शिवम खुराना (नाबाद 25) और कुणाल चंदेला (21) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। उत्तराखंड के पांच बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। पार्कर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने संन्यास की घोषणा की
Posted Date : 09-Jun-2022 4:29:59 am

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने संन्यास की घोषणा की

मुंबई। भारत की सबसे महान महिला बल्लेबाज मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
16 साल की उम्र में डेब्यू पर 114 रनों की पारी खेलने वाली मिताली जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य बल्लेबाज बन गईं। वह अपने शानदार करियर के अधिकांश भाग में टीम का नेतृत्व करती हुईं नजर आईं, जहां उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
39 वर्षीय मिताली ने सोशल मीडिया पर अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की, ट्विटर पर एक पत्र पोस्ट किया, जिसमें उनकी दो दशक से अधिक लंबी यात्रा का पता लगाया गया।
मिताली ने लिखा, उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए।
उन्होंने आगे लिखा कि, मेरी क्रिकेट यात्रा काफी उतार चढ़ाव वाली रही है क्योंकि देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।
मिताली ने अपने करियर में सात एकदिवसीय शतक जड़े और 64 अर्धशतक लगाए।
इंग्लैंड की महान क्रिकेटर शार्लोट एडवर्डस मिताली के बाद दूसरे स्थान पर रहीं, उनके लगभग दो दशक लंबे करियर के साथ उन्होंने 191 मैचों में 38.16 की औसत से 5,992 रन बनाए।
मिताली ने 89 टी20 मैच में 2,364 रन बनाए, साथ ही 12 टेस्ट में 699 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वह आईसीसी महिला ओडीआई प्लेयर रैंकिंग में नंबर 7 में रहीं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब मुझे अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि टीम की बागडोर अब युवा खिलाडिय़ों के हाथों में देनी चाहिए और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।
मिताली ने कहा, मैं बीसीसीआई और जय शाह को मुझे अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जहां मुझे महिला टीम का नेतृत्व करने के लिए कमान सौंपी गई।
यह 2017 के एकदिवसीय विश्व कप के दौरान था कि मिताली ने एडवर्डस को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन (6000) बनाए और ऐसा करने वाली वें पहली महिला क्रिकेटर बन गईं।
मिताली ने संकेत दिया कि वह खिलाडिय़ों को भविष्य में कोचिंग देने के लिए तैयार रहेंगी।
उन्होंने आगे बताया, इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात थी। यह यात्रा भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन एक और संकेत है कि मैं इसमें शामिल रहना पसंद करूंगा। वह खेल जिसे मैं प्यार करता हूं और भारत और दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास में योगदान देता हूं।
उन्होंने आगे कहा, मेरे सभी प्रशंसकों को मेरा समर्थन देने के लिए धन्यवाद।

नडाल ने रूड को हराकर 14वां फ्रेंच ओपन खिताब, 22वां ग्रैंड स्लैम जीता
Posted Date : 07-Jun-2022 4:53:20 am

नडाल ने रूड को हराकर 14वां फ्रेंच ओपन खिताब, 22वां ग्रैंड स्लैम जीता

पेरिस  । विश्व के 5वें नंबर के राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के फाइनल में कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर अपना 14वां फ्रेंच ओपन खिताब और रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब रविवार को अपने नाम किया। 
22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर स्पैनियार्ड ग्रैंड स्लैम दौड़ में नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर से आगे निकल गया है, जिसमें सर्बियाई और स्विस 20 प्रमुख खिताब जीत चुके हैं।
यह पहली बार है, जब नडाल ने एक ही सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन और रोलैंड गैरोस ट्राफियां जीती हैं और अब वह क्ले-कोर्ट मेजर में 112-3 से सुधार करने के बाद 2022 में टूर-अग्रणी चार खिताबों पर देश के कार्लोस अल्कराज के साथ बराबरी पर हैं।
कोर्ट फिलिप चैटरियर पर एक कर्कश भीड़ के सामने, 36 वर्षीय ने एक तीव्र और आक्रामक पहले सेट का प्रदर्शन किया, अपने फोरहैंड को भारी टॉपस्पिन से मारकर नॉर्वेजियन को पछाड़ दिया और आगे बढ़ गए।
दूसरे सेट में धीमी शुरुआत करने के बाद स्पैनियार्ड ने बेसिक्स में वापसी करते हुए 1-3 से बढ़त बना ली। उन्होंने दो घंटे और 20 मिनट के बाद एक और यादगार जीत हासिल करने के लिए तीसरे सेट में स्पष्ट दौड़ से पहले, अंक में लटका दिया, लंबे एक्सचेंज जीते और दोनों पंखों से आश्चर्यजनक गुजरने वाले शॉट्स की एक श्रृंखला बनाई।
नडाल, जो सोमवार को एटीपी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंचेंगे, ने शीर्ष 10 सितारों फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे, नोवाक जोकोविच और अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पीछे छोड़ते हुए वल्र्ड नंबर 8 रूड के साथ पहली एटीपी हेड टू हेड मीटिंग की।
नॉर्वेजियन पर अपनी जीत के बाद, स्पैनियार्ड 1973 में एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से ग्रैंड स्लैम में चार शीर्ष 10 जीत हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

केआईवाईजी : महाराष्ट्र ने 9 स्वर्ण पदकों के साथ बढ़त बनाई
Posted Date : 07-Jun-2022 4:52:57 am

केआईवाईजी : महाराष्ट्र ने 9 स्वर्ण पदकों के साथ बढ़त बनाई


पंचकूला  । खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में वर्चस्व की लड़ाई की शुरुआत गत चैंपियन महाराष्ट्र ने रविवार को यहां 9 स्वर्ण पदकों के साथ की।
हालांकि, मेजबान हरियाणा ने कुल 6 स्वर्ण जीतकर दूसरा स्थान हासिल करने के लिए दौड़ में वापसी की। वे पहले ही 23 (5 स्वर्ण, 6 रजत, 12 कांस्य) पर कब्जा करते हुए महाराष्ट्र के 17 (9 स्वर्ण, 4 रजत, 4 कांस्य) पर कब्जा करते हुए सबसे अधिक पदक हासिल कर चुके हैं।
एक्शन और रोमांचक ट्विस्ट और टर्न से भरे दिन में भारोत्तोलन में दो नए युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए गए।
महाराष्ट्र ने वेटलिफ्टिंग में 4 में से 3 गोल्ड और योग में 3 और साइकिलिंग में 1 गोल्ड हासिल किया, जबकि हरियाणा ने कुश्ती मैट पर अपना दबदबा कायम रखा, सभी पांच गोल्ड ग्रैब के लिए और 1 साइकलिंग में हासिल किया।
मणिपुर पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया, थांग-ता में 4 स्वर्ण पदकों के साथ, पहली बार खेलो इंडिया कार्यक्रम में जोड़ा गया एक स्वदेशी खेल।
महाराष्ट्र की काजोल सरगर (महिला 40 किग्रा) ने कुल 113 किग्रा (स्नैच में 50 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 63) का भार उठाकर खेलों का पहला पदक जीता। उनके राज्य के साथी हर्षदा गरुड़ ने महिलाओं के 45 किग्रा वर्ग में यूथ नेशनल रिकॉर्ड को फिर से लिखा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की अंजलि पटेल से कड़ी चुनौती का सामना किया।
दोनों ने क्लीन एंड जर्क में 80 किग्रा भार उठाया, यह सब उनकी तीसरी और अंतिम लिफ्ट तक सिमट गया। गरुड़ ने अपने दूसरे प्रयास में ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 83 किग्रा वजन उठाया, जबकि अंजलि अपने तीसरे प्रयास में भी असफल रही।
इससे पहले, तमिलनाडु के एल धनुष ने 88 के नए स्नैच रिकॉर्ड और 190 किलोग्राम की कुल लिफ्ट के साथ लडक़ों का 49 किग्रा स्वर्ण पदक जीता।
हरियाणा ने दिल्ली में साइकिलिंग वेलोड्रोम में अपना पदक अभियान शुरू किया, क्योंकि वृंदा यादव ने लड़कियों की 7.5 किग्रा स्क्रैच रेस में स्वर्ण पदक जीता।
मेजबान टीम कुश्ती मैट पर स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद कर रही थी और रोनित शर्मा ने निराश नहीं किया, उन्होंने बॉयज ग्रीको-रोमन 51 किग्रा वर्ग में अपना खाता खोलते हुए राज्य के साथी राहुल को हराया।
फ्रीस्टाइल 92 किग्रा में साहिल जगलान ने पंजाब के रोबिनप्रीत सिंह पर 10-0 से जीत दर्ज की।
ज्योति ने लड़कियों के 57 किग्रा भार वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता से महाराष्ट्र की प्रगति गायकवाड़ को हराकर क्लीन स्वीप पूरा किया।
कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक और बैडमिंटन की गतिविधि जारी रही।