खेल-खिलाड़ी

अमेरिका में बजरंग के साथ दीपक पुनिया लेंगे ट्रेनिंग
Posted Date : 02-Jul-2022 4:22:28 am

अमेरिका में बजरंग के साथ दीपक पुनिया लेंगे ट्रेनिंग

नई दिल्ली । तोक्यो ओलंपियन पहलवान दीपक पुनिया राष्ट्रमंडल गेम्स से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में मिशिगन विश्वविद्यालय में सरकार द्वारा वित्त पोषित ट्रेनिंग कैंप के लिए हमवतन और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के साथ शामिल होंगे।
केंद्रीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) मिशिगन विश्वविद्यालय में 30 जुलाई तक चलने वाले शिविर के लिए दो पहलवानों के प्रशिक्षण, यात्रा, दैनिक खर्च और बोर्डिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
बजरंग के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आनंद, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वह विदेशी शिविर के दौरान दीपक की जरूरतों को भी पूरा करेंगे।
संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रशिक्षण कार्यकाल दो पहलवानों को राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप जैसी आगामी प्रमुख प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में मदद करेगा। बजरंग और दीपक दोनों अब यूके वीजा (सीडब्ल्यूजी के लिए) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही यूएसए के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस हफ्ते की शुरुआत में, दीपक पुनिया ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने पदक के लिए कजाकिस्तान के मकस्त सत्यबाल्डी को हराया था।

अल्टीमेट खो-खो में रैपर बादशाह ने खरीदी मुंबई की टीम
Posted Date : 01-Jul-2022 4:24:09 am

अल्टीमेट खो-खो में रैपर बादशाह ने खरीदी मुंबई की टीम

मुंबई  । अल्टीमेट खो खो (यूकेके) में बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर बादशाह और पुनीत बालन ने दिलचस्पी दिखाई हैं। दोनों मुंबई फ्रेंचाइजी के सह-मालिक के रूप में लीग में शामिल हुए हैं। मुंबई की इस टीम के ऑनबोर्ड होने के साथ अल्टीमेट खो-खो के उद्घाटन सीजन के लिए लाइन-अप पूरा हो गया है। अब इसी साल होने वाली इस बहु-प्रतीक्षित लीग में कुल छह टीमें शामिल हो गई हैं।
बादशाह का मानना है कि खो खो में गति के साथ-साथ एक एलिगेंट स्टाइल है और साथ ही साथ उनके लिए खास तौर पर इस खेल के प्रति खास लगाव है। बादशाह मानते हैं कि अल्टीमेट खो-खो में अपार क्षमता और संभावनाएं हैं। बादशाह की इच्छा है कि इस लीग से उनके जुड़ाव का एक मकसद भी है कि वह इस लीग से कुछ सुपरस्टार्स को सामने लाना चाहते हैं।
बादशाह ने अल्टीमेट खो खो से जुड़ाव के खास कारण का खुलासा करते हुए कहा, मेरी मां अपने कॉलेज के दिनों में खो-खो खेला करती थीं और यही कारण है कि जमीन से जुड़ा खेल मेरे दिल के बहुत करीब है। व्यक्तिगत संबंध ने मुझे अल्टीमेट खो-खो का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
युवा ‘बालन’ कुछ चुनिंदा खेल निवेशकों में से एक हैं। बालन ग्रुप एक ऐसी कंपनी है, जिसका बाजार मूल्य 3,500 करोड़ रुपये है। बालन खेलों में निवेश के अलावा बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस और हैंडबॉल लीग जैसी विभिन्न खेल लीगों में भी टीमों की मालिक है और सक्रिय रूप से विभिन्न खिलाडिय़ों को सहयोगी देती है।
मुंबई फ्रेंचाइजी के सह-मालिक बालन ने कहा, यदि आप कुछ विकसित करना चाहते हैं तो सही दृष्टिकोण अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं काफी समय से कई लीग्स के माध्यम से खेलों के विकास में शामिल रहा हूं और अब अल्टीमेट खो-खो के साथ, मैं खो-खो की सफलता की यात्रा में एक भूमिका निभाना चाहता हूं।
यह पारंपरिक खेल महाराष्ट्र में उत्पन्न हुआ। महाराष्ट्र से कम से कम तीन टीमों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया और हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी, वह लडक़ों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में चैंपियन बनकर उभरा।
अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा, हम छठे फ्रेंचाइजी के सह-मालिक के रूप में बादशाह और पुनीत बालन का स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हैं।

भारतीय हॉकी टीम के 2 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 3 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित
Posted Date : 01-Jul-2022 4:23:48 am

भारतीय हॉकी टीम के 2 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 3 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित

बेंगलुरु  । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दो खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी हॉकी इंडिया ने गुरुवार को दी। गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास जैसे दिग्गज राष्ट्रमंडल खेलों के शिविर में शामिल हैं, जो 27 जून को बेंगलुरु में शुरू हुआ और 23 जुलाई को समाप्त होगा।
हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, कोविड के आरटीपीसीआर परीक्षण बुधवार सुबह किए गए। खिलाडिय़ों में हल्के लक्षण दिख रहे थे, जिन्हें चरंटीन कर दिया गया है।
मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत 31 जुलाई को घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। पूल बी में शामिल भारत राउंड-रॉबिन लीग मैचों में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा और वेल्स से भी भिड़ेगा।
टीम : पीआर श्रीजेश, पवन, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, गुरसाहिबजीत सिंह, मंदीप मोर, संजय, मोहम्मद राहील माउसेन, सुमित, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, गुरिंदर सिंह, जसकरन सिंह, आशीष कुमार टोपनो, कृष्ण बी. पाठक, शिलानंद लकड़ा।

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2023 के लिए अभी से कसी कमर, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा समेत ये खिलाड़ी लेंगे खास ट्रेनिंग
Posted Date : 30-Jun-2022 4:03:03 am

मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 2023 के लिए अभी से कसी कमर, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा समेत ये खिलाड़ी लेंगे खास ट्रेनिंग

नई दिल्ली   । इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लचर प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं करने वाले अपने भारतीय खिलाडिय़ों को जुलाई में तीन महीने के अनुभव दौरे पर इंग्लैंड लेकर जाएगी। अलग-अलग आधुनिक केंद्रों ट्रेनिंग के अलावा मुंबई इंडियन्स के युवा भारतीय खिलाडिय़ों को कई काउंटी की टॉप क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा।
आईपीएल के एक सूत्र ने बताया, एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें मुश्किल हालात में टॉप टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा। सूत्र ने कहा, ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के भी टीम के साथ जुडऩे की संभावना है।
भारतीय खिलाडिय़ों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई वाला मुंबई इंडियन्स का सहयोगी स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा। सूत्र ने संकेत दिया, देखिए, भारत का घरेलू सीजन खत्म हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा, शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं, हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपनी प्रतिबद्धताओं के साथ व्यस्त हैं।
सूत्र के मुताबिक, जिन खिलाडिय़ों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सीजन शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच प्रैक्टिस नहीं मिलेगी। ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी: एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी)।

ओलंपियन साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज सीडब्ल्यूजी 2022 के लिए भारतीय तैराकी टीम में शामिल
Posted Date : 27-Jun-2022 5:36:54 am

ओलंपियन साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज सीडब्ल्यूजी 2022 के लिए भारतीय तैराकी टीम में शामिल

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपियन साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज, डेब्यूटेंट कुशाग्र रावत और अद्वैत पेज के साथ, 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय तैराकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग मार्क हासिल करने के बाद भारतीय तैराकों को चार उपलब्ध कोटा के लिए विचार किया गया था। सीडब्ल्यूजी तैराकी स्पर्धाएं 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होंगी।
यह साजन और श्रीहरि की लगातार दूसरी राष्ट्रमंडल खेलों में उपस्थिति होगी। दोनों ने वीरधवल खाड़े के साथ गोल्ड कोस्ट 2018 में प्रतिस्पर्धा की।
रिपोर्ट के अनुसार, साजन प्रकाश, जो पिछले साल ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बने, बर्मिघम 2022 में पुरुषों की 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
दूसरी ओर, 21 वर्षीय श्रीहरि पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर और 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पधार्ओं में तैरेंगे और कुशाग्र रावत और अद्वैत पेज पुरुषों की फ्रीस्टाइल श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। विशेष रूप से, भारत ने अभी तक राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी पदक नहीं जीता है।

3 नेशंस टूर्नामेंट में यूएसए से भिडऩे को तैयार भारत
Posted Date : 26-Jun-2022 3:53:35 am

3 नेशंस टूर्नामेंट में यूएसए से भिडऩे को तैयार भारत

नई दिल्ली/ भारत की अंडर-23 महिला फुटबॉल टीम शनिवार (25 जून) को स्वीडन के लारोड्स आईपी में डब्ल्यूयू-23 तीन नेशंस टूर्नामेंट में संयुक्त राज्य अमेरिका से भिड़ेगी। भारत इस उम्मीद में कि वह इस आयोजन में अपने पहले मैच से बेहतर प्रदर्शन करेगा।
भारतीय टीम ने 3 देशों के टूर्नामेंट में स्वीडन के खिलाफ अपने दो मैचों में से पहला मैच खेला था, जिसमें उन्हें 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन यूएसए अंडर-23 से एक दिन पहले भारत के मुख्य कोच सुरेन छेत्री का मानना है कि लड़कियां बेहतर करेंगी और मैच जीतेंगी, क्योंकि टूर्नामेंट में उनका आखिरी मुकाबला है।
कोच छेत्री ने आगे कहा, अगर हम जीतना चाहते हैं, तो हमें स्कोर करना होगा।
स्वीडन के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार के बाद भले ही खिलाड़ी निराश थे, लेकिन छेत्री आशावादी दिखे।
हम वैसे ही खेलेंगे जैसे हमने स्वीडन के खिलाफ खेला था और इस बार अधिक आक्रमण करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने कहा, आखिरी मैच हारना दुखद था, लेकिन खिलाडिय़ों ने विश्व फीफा रैंकिंग में नंबर 2 के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। हमने वास्तव में अच्छा डिफेंडिंग मैच खेला, जो भी कौशल हमने मैदान पर दिखाने की कोशिश की थी और हम ऐसा ही कल करेंगे।
छेत्री ने अदिति के प्रदर्शन के बारे में कहा, अदिति एक अनुभवी खिलाड़ी है और उन्होंने पिछले दिन एक परिपक्व मैच खेला। मैं कहूंगा कि उसने टीम के लिए पूरी कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्य से हम हार गए।
अदिति शनिवार को और मजबूत होकर वापसी करने में विश्वास रखती हैं क्योंकि उन्होंने कहा, पिछले मैच से बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं और टीम यूएसए के खिलाफ और भी मजबूत वापसी करने के लिए प्रेरित है।