छत्तीसगढ़

अप्पू गार्डन स्विमिंग पूल में मोबाइल चोरी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 29-Jul-2022 5:10:56 am

अप्पू गार्डन स्विमिंग पूल में मोबाइल चोरी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल चोर सक्रिय हैं जो लगातार मोबाइल चोरी कर रहे हैं । 
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई हेतु अतिरिक्त अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी उप निरी कृष्णा साहू को निर्देशित किया गया था। मामले में चोरी गए मोबाइल की तलाश साइबर सेल के माध्यम से की जा रही थी , तलाश के दौरान आरोपी शंकर दास पिता अमर दास निवासी 15  ब्लॉक कोरबा को हिरासत में  लेकर पूछताछ  किया गया। जिसने अपने साथी भूपेंद्र साहू एवं सुशांत चतुर्वेदी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाइल को नीरज साहू एवं गोपी चौहान को बेचना बताए, आरोपियों ने बताया कि बुधवारी बस्ती में मोबाइल दुकान चलाने वाले रोशन साहू के द्वारा मोबाइल के पासवर्ड को खोलता है। मामले में सभी आरोपियों से कुल 06 मोबाइल बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की धारा 41;1,4, जाफौ/379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। इस मामले में मोबाइल चोरी करने वाले 03 आरोपियों के अलावा दो खरीददार एवं मोबाइल का पासवर्ड तोडऩे वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

जंगल में ले जाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 29-Jul-2022 5:10:38 am

जंगल में ले जाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी युवक को कटघोरा पुलिस ने अनाचार समेत पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिसे रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार विगत 24 जुलाई को कटघोरा थानांतर्गत ग्राम रजकम्मा निवासी संदीप सिंह गोंड़ उम्र 28 पिता चमरा सिंह गोंड़ क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी को अपने प्रेमजाल में बहला-फुसलाकर फंसा लिया। उसे शादी करने का भी शब्जबाग दिखाने लगा। जिसके कारण किशोरी उसके कहे में पूरी तरह से फंस गई तो विगत 24 जुलाई को उसे बहला-फुसलाकर पास ही जंगल में ले जाकर उसके साथ अनाचार की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद वे दोनों घर आ गए। इधर किशोरी ने शादी का प्रस्ताव रखी तो युवक ने उसके प्रस्ताव को ठुकराते हुए शादी करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। जिसके कारण प्रेम के छलिए द्वारा छली गई युवती मायूस हो गई और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। 
बताया जाता है कि उक्त घटना के बाद 25 एवं 26 जुलाई को परिवार के सदस्य आपस में चिंतन-मनन करते रहे। अंतत: विवश होकर किशोरी को लेकर परिजन कटघोरा थाना पहुंचे। कटघोरा पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 262/22 धारा 363, 376 भादवि के तहत 4-6 पास्को एक्ट के तहत घटना रिपोर्ट होने के 24 घंटे के अंदर एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी अभिषेक वर्मा, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के सुपरविजन में एवं टीआई अश्वनी राठौर के निर्देशन में एसआई लक्ष्मण खूंटे, एएसआई मंतूराम मरकाम, महिला आरक्षक सावित्री कोर्राम, आरक्षक शिवशंकर परिहार, अजय खूंटे एवं खम्मन सिंह मरकाम ने आरोपी को दूसरे प्रदेश में भागकर छिपने के लिए तैयारी करते वक्त धर दबोचा। जिसे रिमांड पर कटघोरा न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

जिले में उल्लास के साथ मनाया गया हरेली पर्व
Posted Date : 29-Jul-2022 5:10:18 am

जिले में उल्लास के साथ मनाया गया हरेली पर्व

कोरबा। प्रकृति से जुड़े हुए हरेली पर्व पर कोरबा जिले के बड़े हिस्से में परंपरागत पूजा अर्चना के साथ आयोजन भी किए गए । इस अवसर पर फसल की अच्छी पैदावार के साथ समृद्धि के लिए ईश्वर से आशीर्वाद की कामना की गई। 
सावन के महीने में हरेली पर्व मनाने की परंपरा सदियों से बनी हुई है । इसका निर्वहन उद्योग प्रधान कोरबा जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया खास तौर पर खेती.बाड़ी के काम से जुड़े लोगों ने इस पर्व को पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाने में दिलचस्पी दिखाई। सुबह से ही किसानों के परिवारों के यहां इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिला स्नान ध्यान के साथ उन्होंने तुलसी चौरा के पास अपने कृषि उपकरण और अन्य संसाधनों की सफाई करने के साथ उनकी पूजा अर्चना की। इसी के साथ इस पर्व पर बनाए जाने वाले आंचलिक व्यंजनों का नैवेद्य समर्पित किया गया। आस्थावान लोगों ने बताया कि इस पर्व के साथ कई परंपराएं जुड़ी हुई हैं। ऐसा माना जाता है कि हरेली पर की जाने वाली पूजा से खेतों में अच्छी पैदावार होती है और समृद्धि का स्तर आनुपातिक रूप से बढ़ता है। प्रतिस्पर्धा में दिखाया हुनर हरेली के अवसर पर नारियल फेंकने के साथ कई परंपरागत प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई। बच्चों से लेकर युवाओं और उम्रदराज लोगों ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी की। इसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि सांस्कृतिक स्तर पर स्थानीय लोग कितने मजबूती से जुड़े हुए हैं और ऐसी प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने के साथ वे अपने कौशल को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित भी करते हैं। 
हरेली त्यौहार के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर भवानी मंदिर दर्री में हरेली पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोक नृत्य, गेड़ी दौड़, नारियल फेंक और फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह प्रधान ने की। कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, संतोष राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रामलीला मैदान बाल्को में सार्वजनिक हरेली उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए कार्यक्रम करमा नृत्य,गेड़ी दौड़ और मटका फोड़ एवं छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं अनेक प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया।

 

जुआ खेलते 10 आरोपी पकड़ाए
Posted Date : 29-Jul-2022 5:09:53 am

जुआ खेलते 10 आरोपी पकड़ाए

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 
इसी तारतम्य में 27 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नेवसा, नेवसा पाठ में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टॉफ  मुखबीर द्वारा बताए स्थान को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रहे थे तभी जुआ खेल रहे लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 10 जुआडिय़ान को मौके पर पकड़ा गया कुछ लोग पहाड़ जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश:भागवत कुमार प्रजापति पिता चैतराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष साकिन हरदीबाजार, हरिराम साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 41 वर्ष साकिन नेवसा चौकी हरदीबाजार, निखिल राठौर पिता अनिल राठौर उम्र 23 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड, नितिष पाण्डे पिता टीकाराम पाण्डे उम्र 21 वर्ष साकिन मुड़ापार, दिनेष राठौर पिता मिऋूराम राठौर उम्र 47 वर्ष साकिन शिक्षक कालोनी हरदीबाजार, दलेष्वर सिंह राठौर पिता कौषल प्रसाद राठौर उम्र 40 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड, धनेश्वर भारद्वाज पिता फिरताराम भारद्वाज उम्र 27 वर्ष भिलाईबाजार, मुकेश कुमार यादव पिता स्व.सूरज प्रताप यादव उम्र 26 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती, किशोर यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बजरंग चौक सरईसिंगार, बाबी राठौर पिता रतन सिंह राठौर उम्र 30 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती सभी चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा छग, होना बताये। जिनके पास एवं फड़ से नगदी रकम 32,300/-बत्तीस हजार तीन सौ रूपये, 52 पत्ती ताश एवं 01 नग बोरी फट्टी को मौके से बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

हरदीबाजार पुलिस ने दबोचा चार डीजल चोरो को
Posted Date : 29-Jul-2022 5:08:06 am

हरदीबाजार पुलिस ने दबोचा चार डीजल चोरो को

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफतारी वारंटियों की गिरतारी करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। 
मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम भिलाईबाजार रोड किनारे एकत्रित कर रहें है की सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर भिलाईबाजार जाकर घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों क्रमश: 01. ओंकार बिझवार पिता श्याम लाल बिंझवार उम्र 22 वर्ष, 02. दिलीप यादव पिता बंषी लाल यादव उम्र 22 वर्ष, 03. सोहन लाल यादव पिता तीज  राम यादव उम्र 28 वर्ष सभी साकिन केसला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर गया था जबकि शेष 04 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। दिनांक 18/07/22 को गिरफतार आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नीले रंग के ह्रश्वलास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ कुल 245 लीटर डीजल भरा हुआ कीमती लगभग 23275 रूपये को बरामद किया गया था। आरोपी गणों के खिलाफ धारा सदर 41(1-4), 379 भादवि. कायक कर गिरतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर फरार 04 अन्य आरोपियों की पता तलाश के दौरान दिनांक 27.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपीगण ग्राम केसला में उपस्थित है सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम केसला रवाना होकर दबिश देकर फरार आरोपी गण क्रमष: प्रहलाद बिंझवार उर्फ सोनू बिंझावार, दिल दास, कृष्णा लाल यादव, भुनेष्वर दास महंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे दिनांक 27.07.2022 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

25 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित मोटर सायकल जप्त
Posted Date : 29-Jul-2022 5:07:44 am

25 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित मोटर सायकल जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भापुसे द्वारा अवैध कारोबार अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिया गया था। दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में दिनांक 27/07/2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति पाली रोड तरफ  से होंडा साईन मोटर सायकल में अवैद्य महुवा शराब बिक्री हेतु लेकर आ रहा है। की मुखबिर सुचना पर  पुलिस टीम के द्वारा नॉनबीर्रा रोड में नाकेबंदी लगाकर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलहरण मरकाम पिता चमारसिंह मरकाम उम्र 38 वर्ष साकिन धवाईभाठा बोकराईल थाना पाली का निवासी होना बताया।
मौके पर उक्त व्यक्ति के मोटर सायकल होंडा साईन क्रमांक सीजी 04 डी के 6341 को तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के बोरी में अंदर पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर करीबन 25 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। जिसके सम्बंध में धारा 91 जा फौ का नोटिस देकर वैध दस्तावेज चाहा गया जो समक्ष गवाहों के कोई भी वैध दस्तावेज/ लायसेंस नहीं होना लेख कर लिखित में देने पर आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं वाहन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 डीके 6341 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी के विरुध्द धारा 34-2, आबकारी अधिनियम के तहत अपराध करने पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।