छत्तीसगढ़

कोरिया में आया भूकंप, माइंस में काम कर रहे दो मज़दूर घायल
Posted Date : 30-Jul-2022 4:15:11 am

कोरिया में आया भूकंप, माइंस में काम कर रहे दो मज़दूर घायल

० बीते 18 दिनों में दूसरी बार आया भूकंप के झटके
कोरिया ।छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के  कोरिया जिले में बीती रात कि भूकंप के झटके महसूस किए गए। कोरिया जिले में आए भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है। इसका केन्द्र बैकुंठपुर में जमीन के नीचे करीब 10 किमी में था। जिले में 18 दिनों के अंदर भूकंप का यह दूसरा झटका था।
बताया जाता है कि कल रात कालरी क्षेत्र में रात करीब 12 बजकर 58 मिनट पर करीब दो सेकेण्ड के लिए जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके से चरचा अंडरग्राउंड माइंस में गोफ गिरने से 2 मजदूर घायल हो गए। उन्हें तत्काल बिलासपुर रेफर किया गया है। इस दौरान माइंस में एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार इतनी तीव्रता वाले भूकंप में ज्यादा खतरा रहता है।
कोरिया जिले में बीते 18 दिनों के अंदर भूकंप का यह दूसरा बड़ा झटका था। इसके पहले 11 जुलाई को रिएक्ट पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। कल रात आए भूकंप का अधिकतर लोगों को पता ही नहीं चला है। जानकारी के अनुसार इस बार महसूस किए गए भूकंप का केन्द्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था।

 

एम्स और आईआईटी मिलकर करेंगे रोगियों के लिए अनुसंधान, नई तकनीक पर कार्य
Posted Date : 30-Jul-2022 4:14:40 am

एम्स और आईआईटी मिलकर करेंगे रोगियों के लिए अनुसंधान, नई तकनीक पर कार्य

० दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू, नई तकनीक को ट्रायल के लिए एम्स को देगा आईआईटी
० चिकित्सा छात्रों को नई तकनीक से रू-ब-रू कराने के लिए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव
० नेत्र रोग और एमआरआई में शोध को एम्स के साथ साझा करेगा आईआईटी भिलाई

रायपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और आईआईटी भिलाई मिलकर रोगियों के प्रभावी और कम लागत के उपचार के लिए नई तकनीक विकसित करेंगे। इसके साथ ही आईआईटी द्वारा नेत्र रोगियों और एमआरआई के लिए विकसित की गई नई तकनीक को भी ट्रायल के लिए एम्स को प्रदान किया जाएगा। दोनों ने मिलकर अनुसंधान के लिए नए अवसर तलाशन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर और आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. रजत मूना ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद बताया कि आईआईटी ने नेत्र रोगियों और एमआरआई की लागत कम करने के लिए लगातार शोध के बाद नई तकनीक और उपकरणों का विकास किया है। इसे ट्रायल के लिए एम्स को हस्तांरित किया जा सकता है। 
प्रो. नागरकर ने उच्च शिक्षा के दोनों संस्थानों के मध्य शोध और अनुसंधान का नया अध्याय शुरू करने पर सभी को बधाई दी। उनका कहना था कि दोनों संस्थानों के शिक्षक मिलकर संयुक्त अनुसंधान प्रारंभ कर सकते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव नई तकनीक की जरूरत रहती है जिसे आईआईटी के इंजीनियर पूरा कर सकते हैं। इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है।
प्रो. रजत ने बताया कि आईआईटी में 10 से अधिक स्टार्टअप्स हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की है। इनमें नेत्रों की ज्योति को परखने के लिए एक नई मशीन भी बनाई गई है जो काफी कम लागत पर जांच कर सकती है। एमआरआई की लागत कम करने के लिए भी शोध किया गया है जिसका लाभ सभी वर्ग को मिल सकेगा। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई ने मेडिकल छात्रों के लिए नई तकनीक पर एक कोर्स भी शुरू करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान और तकनीकी संस्थान के मध्य यह अपने तरह का पहला एमओयू है जो प्रदेश के लिए नई राह खोल सकता है।

 

आकाशीय बिजली गिरने तीन महिलाओं समेत 5 की मौत
Posted Date : 30-Jul-2022 4:14:09 am

आकाशीय बिजली गिरने तीन महिलाओं समेत 5 की मौत

0 मृतकों में दो बच्चियां भी, आधा दर्जन घायल
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार सिंघोड़ा क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में रोपा लगाने वालों के ऊपर बिजली गिरने से पांच लोगंों की मृत्यु हो गई। मृतक 1 कु जानकी पिता भागीरथी 2 कु लक्ष्मी यादव पिता मीनू 3 श्रीमती बसंती नाग पति चीनू नाग 4 श्रीमति जमोवती पति जयदेव, वहीं घायलों में श्रीमती नोहर पति निलकुमार 6 पंक्जनीं पति मीनू यादव 7 श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण 8 श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण 9 श्रीमती पुन्नी पति भुरौ 10 श्रीमती गीतांजलि पति विनोद 11 श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन मौत हुई है। वहीं घायलों को सरायपाली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। घटना पर पूरी तरह से प्रशासन नजर रखे हुए हैं।

 

दो जोड़ी गाडिय़ों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा
Posted Date : 30-Jul-2022 4:13:37 am

दो जोड़ी गाडिय़ों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने या गुजरने वाली 2 जोड़ी गाडिय़ों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 2 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस में 03 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी.  
वहीं गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 06 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में 07 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक उपलब्ध रहेगी।

 

 वन मंत्री अकबर ने कानन पेण्डारी जू में बाघ के चार नन्हें शावकों का किया नामकरण
Posted Date : 30-Jul-2022 4:13:15 am

वन मंत्री अकबर ने कानन पेण्डारी जू में बाघ के चार नन्हें शावकों का किया नामकरण

0 विश्व बाघ दिवस
0 नन्हें शावकों के नाम: नर-मितान, मादा-आनंदी, रश्मि और दिशा रखा गया
0 राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए हो रहे निरंतर कार्य

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर कानन पेण्डारी जूलॉजिकल गार्डन बिलासपुर में बाघ के चार नन्हें शावकों का नामकरण किया। गौरतलब है कि कानन पेण्डारी जू में 17 अप्रैल 2022 की रात्रि को मादा बाघिन-रंभा ने 4 शावकों को जन्म दिया था। इन चार शावकों में एक नर एवं तीन मादा शामिल हैं। इनमें नर शावक का नाम मितान और तीन मादा शावकों का आनंदी, रश्मि तथा दिशा नाम रखा गया। इनके नामकरण में आम लोगों से भी सुझाव प्राप्त किए गए थे और उनसे प्राप्त राय-मशविरा का भी नामकरण में विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने इस मौके पर जू के अधिकारियों को शावकों सहित बाघों के बेहतर से बेहतर देख-भाल तथा हर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा। 
वन मंत्री अकबर ने राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व बाघ दिवस है। इस मौके पर वन विभाग द्वारा बाघों के नामकरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन एक सुखद संयोग और खुशी का पल है। राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है। इसके तहत रहवास क्षेत्र का विकास अंतर्गत चारागाह विकास, जल स्त्रोतों का विकास, संरक्षण तथा सुरक्षा इत्यादि के कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे राज्य में शाकाहारी वन्य प्राणियों के साथ-साथ बाघों की संख्या में भी वृद्धि हो सके। 
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आशीष कुमार भट्ट, मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक, वनमण्डलाधिकारी रायपुर विश्वेष झा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

हड़ताली कर्मचारियों ने की कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना
Posted Date : 30-Jul-2022 4:12:49 am

हड़ताली कर्मचारियों ने की कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना

कोरबा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल के चौथे दिवस पर हरियाली पर्व बड़ी धूम.धाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में हल, गैती, फावड़ा, गेड़ी आदि कृषि उपकरण का पूजा अर्चना की गई। 
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी गीत अरापा पैरी के साथ हुई। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने दो सूत्री मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता वह सातवा वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं दोपहर पश्चात कर्मचारियों द्वारा विशाल रैली निकाली गइ। रैली का नेतृत्व जे पी उपाध्याय जिला कार्यकारी संयोजक द्वारा किया गया। रैली में एस एन शिव महासचिव टी पी उपाध्याय संयोजक रामकुमार चंद्रा विनोद यादव एस जकारिया मनोज सराफ भूपेंद्र वर्मा वर्षा शर्मा शकुंतला निराला अनीता सुनार ठाकुर विभूति सिंह जुगु बंजारे अजय विनय सिंह चौहान, ऑन सिंह तवर जकारिया उपस्थित थे। मंच का संचालन विनोद जायसवाल तथा आभार प्रदर्शन टी पी उपाध्याय संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा किया गया।