राज्य

एयरपोर्ट पर बसों ने लगाई रेस, कई यात्री घायल
Posted Date : 14-Jul-2019 12:09:38 pm

एयरपोर्ट पर बसों ने लगाई रेस, कई यात्री घायल

नईदिल्ली,14 जुलाई । राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरी दो एयरलाइंस की बसें आपस में रेस लगाते हुए टकरा गईं. मामले में कई यात्री घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे टर्मिनल 2 के पास हुई. इस दौरान दो एयरलाइंस की बसें एयरपोर्ट पहुंचे विमानों से यात्रियों को लेकर टर्मिनल तक जा रही थीं और दोनों ने आपस में रेस लगानी शुरू कर दी. जब यात्रियों ने ऐसा करने से मना किया तो ड्राइवरों ने गाड़ी को और भगाना शुरू कर दिया. बाद में यह दोनों बसें टकरा गईं. हादसे में दो यात्रियों की आंख पर और एक के चेहरे पर चोट लगी है जिनका उपचार किया जा रहा है.
लोगों ने बताया कि पहले तो पुलिस को जानकारी देने से भी बचा जा रहा था. लेकिन बाद में जब यात्रियों ने दबाव डाला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस अब जांचकर रही है कि दोनों ही ड्राइवरों के पास वैध कमर्शियल लाइसेंस था कि नहीं और किसी ने नशा तो नहीं कर रखा था. लोगों ने बताया कि दोनों ही ड्राइवर एयरपोर्ट पर बस चलाने वाले नहीं लग रहे थे. पुलिस को शक है कि हैल्पर यह बस चला रहे थे. मामले की अभी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही ड्राइवरों ने बस को तय रूट से अलग भी दौड़ाया था. बसों को उनके तय रूअ पर चलाया जाता है क्योंकि एयर साइड में पार्किंग बे के अलावा भी विमान खड़े रहते हैं. ऐसे में यदि कोई भी बस विमान से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल दोनों ड्राइवरों पर क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है.

शाहदरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग, 3 की मौत
Posted Date : 13-Jul-2019 12:48:49 pm

शाहदरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में रबड़ फैक्ट्री में भीषण आग, 3 की मौत

नईदिल्ली,13 जुलाई । पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके से बड़ी खबर आ रही है. झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पहले खबर आई थी कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है लेकिन दमकल विभाग की तरफ से दोबारा बताया गया कि पांच नहीं बल्कि तीन लोगों की ही मौत हुई है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 26 गाडिय़ां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आग में फैक्ट्री के कई कर्मचारी फंसे हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कई लोगों को निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहादरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में आग सुबह 9 बजे लगी. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली के बसई दारापुर के ईएसआई अस्पताल में आग लग गई. आग अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बने ऑपरेशन थिएटर की सीलिंग में लगी थी. दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है.

फीस बकाया होने पर टीसी नहीं रोक सकते स्कूल
Posted Date : 12-Jul-2019 1:57:20 pm

फीस बकाया होने पर टीसी नहीं रोक सकते स्कूल

0-हाईकोर्ट का आदेश
नईदिल्ली,12 जुलाई । दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि फीस बकाया होने की स्थिति में स्कूल किसी छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) को नहीं रोक सकते हैं। न्यायाधीश डी. एन. पटेल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने गुरुवार को एक पत्र का संज्ञान लेते हुए यह आदेश पारित किया। पत्र में कार्तिक और प्रियांश के मामले का उल्लेख था। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में उनके वर्तमान स्कूल ने करीब एक लाख रुपये की फीस बकाया होने के कारण स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था जिस वजह से वे दूसरे स्कूल में प्रवेश नहीं ले पा रहे थे।
पत्र को जनहित याचिका में परिवर्तित करने के पश्चात न्यायालय ने निजी स्कूल को एक सप्ताह के अंदर नौ वर्षीय कार्तिक (कक्षा तीन) और पांच वर्षीय प्रियांश (प्री-प्राइमरी) के माता-पिता को स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
न्यायालय के सहयोग के लिए न्यायालय मित्र के रूप में नियुक्त अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने तर्क दिया कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 के नियम 167 के तहत, एक स्कूल फीस के बकाया होने पर अपने रजिस्टर से छात्र का नाम हटा सकता है, लेकिन इसे मुद्दा बनाकर वह छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र को नहीं रोक सकता।
बहस खत्म होने के बाद न्यायालय ने कहा कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत, एक निजी स्कूल के पास बकाया फीस का भुगतान न करने पर छात्र का टीसी रोकने कोई अधिकार नहीं है।

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
Posted Date : 11-Jul-2019 12:43:58 pm

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

नईदिल्ली,11 जुलाई । राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अपराधों को बेहिचक अंजाम दे रहे हैं. पहले गुरुवार को द्वारका क्षेत्र में एक महिला की कार पर गोलियां बरसाई गईं. अब एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने जाफराबाद इलाके में गुरुवार को ही एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले ही एक दिन पहले संगम विहार इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान निशांत के तौर पर हुई थी. बताया जा रहा है कि निशांत घर के बाहर खड़ा था इसी दौरान दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और निशांत को गोली मारकर फरार हो गए. निशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने बरसाई गोलियां, 1 की मौत
Posted Date : 10-Jul-2019 1:12:33 pm

मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने बरसाई गोलियां, 1 की मौत

0-दिल्ली में गैंगवार
नईदिल्ली,10 जुलाई । राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मंगलवार देर रात संगम विहार क्षेत्र में हुए गैंगवार में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचाना निशांत के तौर पर हुई है जो अपने घर के बाहर रात को खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर पर गोली मार दी. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
वारदात संगम विहार के एल ब्लॉक में हुई. पुलिस के अनुसार जैसी ही निशांत पर फायरिंग हुई इलाके में हंगामा हो गया. लोग तत्काल निशांत की तरफ पहुंचे. उसके सिर के पीछे से गोली मारी गई थी. लोग उसे पास ही मौजूद अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है.
मामले की पड़ताल कर रही पुलिस के अनुसार हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस मान रही है कि यह मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. वहीं इस संबंध में पुलिस से जब गैंगवार के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने अभी इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. पुलिस का कहना है कि मामला गैंगवार का हो सकता है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि संगम विहार इलाके में पहले भी गैंगवार के तहत कई लोगों की हत्या की जा चुकी है.

अदालत में आरोपी बनकर पहुंचा 7 साल का बच्चा, केस खारिज
Posted Date : 10-Jul-2019 1:12:09 pm

अदालत में आरोपी बनकर पहुंचा 7 साल का बच्चा, केस खारिज

नईदिल्ली,10 जुलाई । राजधानी दिल्ली की कडक़डड़ूमा अदालत में चेक बाउंस मामले में जब एक सात साल का बच्चा बतौर आरोपी अदालत में दाखिल हुआ तो जज सहित मौजूद तमाम लोग चौंक गए. स्कूल की यूनिफॉर्म पहन कर अपने खिलाफ दायर किए गए मामले की सुनवाई में पहुंचे इस बच्चे को देखते ही फौरन जज ने मामले को ही खारिज कर दिया.
जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद निवासी शिकायकर्ता सिद्धार्थ अग्रवाल के पिता और टीटू शर्मा एक दूसरे के साथ व्यापार करते थे. उन्होंने टीटू को चांदनी चौक स्थित उसकी दुकान पर माल सप्लाई किया. जिसके एवज में टीटू शर्मा ने चैक दे दिया. कहा गया कि मई 2018 में जो माल सप्लाई किया गया था उसमें 33 हजार रुपये का माल खराब निकला लेकिन टीटू शर्मा इस माल का भुगतान चैक के माध्यम से कर चुका था.
जब शिकायतकर्ता के पिता इस चैक को भुनाने के लिए बैंक में गए तो यह बाउंस निकला. इसके बाद शिकायतकर्ता के पिता ने टीटू शर्मा के बेटे के नाम कानूनी नोटिस भेजकर 33 हजार रुपये का भुगतान 15 दिन के अंदर करने की मांग की. कोर्ट के सामने आरोपी बच्चे की ओर से वकील विशेष राघव ने बताया कि शिकायतकर्ता ने टीटू शर्मा के बेटे के नाम से नोटिस भेज तो दिया जबकि उन्हें पता ही नहीं था कि यह बच्चा नाबालिग है.
वहीं कोर्ट ने आरोपी बनाए गए बच्चे के पिता को छूट दी है कि वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रताडऩा का मुकदमा दायर कर सकते हैं. जिसमें उनके नाबालिग 7 साल के बेटे को आरोपी बनाया गया. बता दें कि यह मामला साहिबाबाद का है. जहां सिद्धार्थ अग्रवाल नाम के शिकायतकर्ता ने मई 2018 में टीटू शर्मा के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया.