राज्य

रेल की पटरी पार करते हुए पकड़े गए तो जाना होगा जेल
Posted Date : 08-Jul-2019 1:08:53 pm

रेल की पटरी पार करते हुए पकड़े गए तो जाना होगा जेल

नईदिल्ली,08 जुलाई । रेलवे हादसों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. देश भर में बड़े पैमाने पर फुटओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिज बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को पटरियां न पार करनी पड़े. यदि आप कुछ मिनट बचाने के लिए फुट ओवर ब्रिज नहीं चढ़ते हैं और आलस के चलते एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेल की पटरी पार करने का प्रयास करते हैं तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. इस काम में जान जाने का जोखिम तो है ही इसके अलावा यदि जान नहीं भी जाए तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. वहीं देश भर में बड़े पैमाने पर अभियान चला कर पटरी पार करने वालों को पकड़ा जा रहा है.
रेल की पटरियों को पार करना कानूनी तौर पर भी अपराध है. रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत रेल की पटरियों को पार करने के अपराध में व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर व्यक्ति को 06 महीने तक की सजा हो सकती है. वहीं 1000 रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधन है.
गौरतलब है कि देश भर में रेलवे में होने वाले हादसों में पटरी पार करते हुए लोगों की सबसे अधिक मौत होती है. इसी लिए रेलवे की ओर से देश भर में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को पटरी पार न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईटाइड की चेतावनी
Posted Date : 08-Jul-2019 1:08:18 pm

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईटाइड की चेतावनी

0-उड़ानें प्रभावित
मुंबई ,08 जुलाई । भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार को उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दृश्यता कम-ज्यादा होने के कारण उड़ानों के परिचालन संबंधी कोई गतिविधि नहीं हुई। 

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईटाइड की चेतावनी के लिए इमेज परिणाम
हालांकि, कोई उड़ान रद्द नहीं की गई, लेकिन कम से कम तीन उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया। बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए। जहां तीन महिलाएं राजावाडी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पांच अन्य का पहले ही इलाज हो चुका था। वहीं मौसम विभाग की ओर से मुंबई में आज भी समुद्र में हाईटाइड की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सोमवार शाम 4:18 बजे हाईटाइड आएगा। 
पालघर, ठाणे और रायगढ़ के अलावा शहर और उपनगरों के बड़े हिस्से सोमवार की सुबह से भारी बारिश से प्रभावित हैं। जहां विभिन्न स्थानों पर जाम से सडक़ यातायात प्रभावित हुआ, वहीं उपनगरीय ट्रेनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं। 

मंदिर में तोडफ़ोड़ के मामले में एक गिरफ्तार, चार किशोर पकड़े गए
Posted Date : 07-Jul-2019 1:00:46 pm

मंदिर में तोडफ़ोड़ के मामले में एक गिरफ्तार, चार किशोर पकड़े गए

नईदिल्ली,07 जुलाई । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में मंदिर में तोडफ़ोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और चार किशोरों को हिरासत में लिया । अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था । पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अबतक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि आठ किशोरों को हिरासत में लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है क्योंकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है । उल्लेखनीय है कि पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में 30 जून की रात भीड़ ने क्षेत्र के हौज काजी इलाके में स्थित एक मंदिर में जमकर तोडफ़ोड़ की थी ।

शराब के लिए पैसै देने मना करने पर मां की चाकू गोद कर हत्या
Posted Date : 07-Jul-2019 1:00:16 pm

शराब के लिए पैसै देने मना करने पर मां की चाकू गोद कर हत्या

नईदिल्ली,07 जुलाई । राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रह हैं. अब मॉडल टाउन में एक वृद्धा की हत्या उसी के बेटे ने कर दी. पुलिस के अनुसार अपराध करने के दौरान आरोपी शराब के नशे में था और खुद की ही मां से विवाद होने के बाद उसने चाकू से विवाद होने के बाद उसे चाकू से गोद दिया. जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाद में आरोपी ने पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से शराब का आदी है. शनिवार को भी उसने शराब पीने के लिए अपनी मां से रुपये की मांग की थी. मां ने जब मना किया तो पहले उसने झगड़ा किया लेकिन जब महिला ने उसको रुपये देने से बिल्कुल मना कर दिया तो उसने उसे चाकू से गोद दिया.
पुलिस ने बताया कि जिस समय आरोपी ने सरेंडर किया वह उस समय भी काफी नशे में था. साथ ही उसने खुद इस बात को स्वीकार कि उसने नशे की हालत में ही मां की हत्या की है, उसका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था.

अब सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे स्कूल
Posted Date : 07-Jul-2019 12:59:44 pm

अब सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे स्कूल

0-केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम
नईदिल्ली,07 जुलाई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शहर के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की और कहा कि यह एक ‘‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’’ होगा। केजरीवाल ने लाजपत नगर में शहीद हेमू कल्याणी सर्वोदय बाल विद्यालय में परियोजना की शुरूआत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के 1000 से अधिक स्कूलों को इस वर्ष नवम्बर तक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘सख्ती’’ से आदेश को क्रियान्वित करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह देश और दुनिया में स्कूली शिक्षा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है क्योंकि कक्षा से अभिभावकों के मोबाइल फोन पर एक ऐप के जरिये सीधा प्रसारण किया जाएगा।’’ 
मुख्यमंत्री ने इन चिंताओं को खारिज किया कि सीसीटीवी कैमरे स्कूली बच्चों की निजता का उल्लंघन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परिणाम में सुधार करने में मदद मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि सीसीटीवी सरकार की लोगों के प्रति सीधी जिम्मेदारी सुनिश्चित करेगा।

केजरीवाल 12 जुलाई को शुरु करेंगे मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना
Posted Date : 04-Jul-2019 1:21:05 pm

केजरीवाल 12 जुलाई को शुरु करेंगे मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना

नईदिल्ली,04 जुलाई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार की तीर्थ यात्रा योजना का आगाज़ 12 जुलाई को करेंगे और योजना के तहत दिल्ली-अमृतसर-बाघा बॉडर्र-आनंदपुर साहिब टूर सर्किट के लिए 1000 तीर्थ यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन को रवाना करेंगे। यह जानकारी दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दी। इस योजना के तहत पूरी यात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी। गहलोत ने कहा कि योजना के तहत अब तक पांच गलियारों का चयन किया गया है जिसमें दिल्ली-मथुरा-वृदांवन-आगरा-फतेहपुर सीकरी, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, दिल्ली-अजमेर-पुष्कर, दिल्ली-अमृतसर-बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब और दिल्ली-वैष्णों देवी-जम्मू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-वैष्णों देवी-जम्मू गलियारे पर दूसरा टूर 20 से 24 जुलाई तक होगा। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सरकार सभी यात्रियों का सारा खर्च वहन करेगी जिसमें वाताकूनुलित ट्रेन यात्रा, रहना, खाना, आदि शामिल हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक यात्री के साथ 21 साल से ज्यादा उम्र का एक साथी भी जा सकता है।