राज्य

भारी बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, रेल ट्रैक व सडक़ों पर भरा पानी
Posted Date : 01-Jul-2019 12:57:43 pm

भारी बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, रेल ट्रैक व सडक़ों पर भरा पानी

0-रनवे पर दिखीं मछलियां
मुंबई ,01 जुलाई । मुंबई में भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। देर रात से लगातार भारी बारिश होती रही जिससे कई जगह सडक़ों पर जलभराव से बुरा हाल हो गया। कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस बीच पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। मुंबई और आसपास के इलाकों में गुरुवार रात से जारी बारिश रविवार को दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 
यही नहीं, यहां हो रही मुसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और बस अड्डों पर भी जलभराव  देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। बारिश के कारण ट्रेन प्रभावित होने से लोगों के रोजमर्रा कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। कई ट्रनों के रूट भी बदलने पड़े। 
पालघर में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज दिन में भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यहां तक कि भारी बारिश के बाद जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया। इस दौरान वहां रनवे के पास मछलियां तैरती दिखाई दीं। 
गली-गली पानी के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है। जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कहीं मकान का हिस्सा भी गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई के लोगों की परेशानी फिलहाल खत्म होने वाली नहीं है। मुंबई में आज पूरे दिन भारी बारिश के आसार हैं। 
मुंबई में रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मुंबई शहर में 91.22 मिमी. बारिश हो चुकी है। मुंबई से सटे पालघर में भी देर रात से ही बारिश हो रही है। बारिश का पानी सडक़ों पर भर गया है, जिसके कारण मुंबई की रफ्तार थम सी गई है।
अलर्ट भी जारी किया गया है। बीते शुक्रवार को बारिश के कारण कई हादसे भी हुए थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। अंधेरी में करंट लगने से 60 साल की एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी घटना में करंट लगने से गोरेगांव में 2 लोगों की मौत हुई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ठाणे में भी करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। चेंबूर इलाके में शुक्रवार रात दीवार ढह जाने से कई गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा था।

लिव-इन पार्टनर के खाने में खून मिलाकर देती थी महिला
Posted Date : 30-Jun-2019 1:06:06 pm

लिव-इन पार्टनर के खाने में खून मिलाकर देती थी महिला

नईदिल्ली,30 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वार्थपरता के चलते एक महिला ने तंत्र मंत्र के जरिए अपने लिव-इन पार्टनर को वश में करने के लिए खाने में खून मिलाकर देती थी. उसे यकीन था कि ऐसा करने से उसका प्रेमी उसके वश में रहेगा.
वशीकरण के लिए वह तरह-तरह के टोटके करती थी. युवक के कंधे से बाल भी लेकर रख लेती थी और उसपर तरह-तरह के तांत्रिक क्रिया करती थी. इन टोटको से तंग आकर युवक ने अपनी पार्टनर पर हमला कर दिया. पार्टनर के हमले में घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
अपने पार्टनर पर हमला करने के आरोप में युवक ने पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अरुण के रूप में हुई है. महिला आजादपुर के किसी तांत्रिक के बहकावे में आकार अपने लिव-इन पार्टनर के साथ ऐसा कर रही थी.
महिला और उसके पार्टनर दोनों बिहार के रहने वाले हैं और पहले से शादीशुदा हैं. आरोपी रिश्तेदारी में महिला का देवर लगाता है. दोनों 3 साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे और ढाई साल पहले बिहार से दिल्ली आ गए.

जायरा वसीम ने किया ऐक्टिंग छोडऩे का ऐलान
Posted Date : 30-Jun-2019 1:05:02 pm

जायरा वसीम ने किया ऐक्टिंग छोडऩे का ऐलान

श्रीनगर ,30 जून। आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से डेब्यु कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम ने फिल्म करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं। अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 वर्षीय अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोडऩे के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी। मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया।
जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं। उन्होंने कहा, हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था जो मैंने करने या बनने के बारे में सोचा था, विशेष रूप से सफलता और असफलता को लेकर मेरे विचारों के संबंध में, जिसे मैंने अभी-अभी जानना और समझना शुरू किया था। अभिनेत्री ने कहा, मैंने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में इस पहचान से खुश नहीं हूं, यानी मेरे काम से।
उन्होंने कहा, बहुत लंबे समय से अब ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है। जायरा ने कहा, जैसे ही मैंने उन चीजों को समझने की कोशिश की जिन्हें मैंने अपनी मेहनत, समय और भावनाएं दी हैं और एक नई जीवनशैली में ढलने की कोशिश की, तभी मुझे एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हूं लेकिन मैं यहां से जुड़ाव महसूस नहीं करती।
उन्होंने कहा, इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ईमान से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)।अभिनेत्री ने कहा, जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था। 

दिल्ली में हिकविजन कंपनी के सीसीटीवी कैमरे लगाएगी केजरीवाल सरकार!
Posted Date : 29-Jun-2019 1:17:39 pm

दिल्ली में हिकविजन कंपनी के सीसीटीवी कैमरे लगाएगी केजरीवाल सरकार!

नईदिल्ली,29 जून । दिल्ली की केजरीवाल सरकार चीन सरकार की बदनाम कंपनी हिकविजन के सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगाने जा रही है। इस कंपनी को बड़े-बड़े देशों अमेरिका और ब्रिटेन ने बैन किया है। पिछले दिनों इन्हीं सीसीटीवी लगाने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को मार्च निकाला था। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 1.5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को दिया गया है। तो अब सवाल ये है कि दिल्ली में अगर हिकविजन कंपनी के कैमरे लगते हैं उसका चीन की सरकार, चीन की आर्मी से संबंध क्या है? चीन की सरकार जिस हिकविजन कंपनी की मालिक है उसी चीन सरकार वाली कंपनी के सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगाए जाने हैं।
हिकविजन की 2018 की सालाना रिपोर्ट के पन्ने खंगाले गए तो पाया कि कंपनी में कंट्रोलिंग शेयर होल्डर यानी असली मालिक चीन की सरकार ही है। तो क्या इसका मतलब ये है कि चीन की सरकार से जुड़ी कंपनी का सीसीटीवी कैमरा दिल्ली में लगने से देश की राजधानी पर एक खतरा हो सकता है? इसके बारे में साइबर एक्सपर्ट आदित्य जैन ने कहा कि चीन के कैमरे भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। दावा है चीन अपने देश में खुद 20 करोड़ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगा चुका है। चीन में ऐसा वीडियो सर्विलांस नेटवर्क बन चुका है, जहां कोई भी कहीं भी जाए, कहीं से भी आए वो चीन सरकार के सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहता है। चीन की सरकार ने इनमें ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे भी लगाए हैं, जो आदमी का चेहरा डिटेक्ट करके उससे जुड़ी हर जानकारी पा सकती है।
चीन के कैमरे दिल्ली में लगाए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने कहा कि बीईएल के कैमरे लगे हैं, मेट्रो में लगे हैं, बैन है तो ये यहां क्यों लगा है. हमने कम दाम दिए हैं और नियमों का पालन किया है। अमेरिका में चीन की सरकार के अधीन आने वाली कंपनी हिकविजन के सीसीटीवी कैमरे आने का सिर्फ विरोध नहीं हुआ है। बल्कि अमेरिका में कानून बनाकर हिकविजन से वीडियो सर्विलेंस सर्विस लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। हिकविजन के कैमरों पर ब्रिटेन की संसद में सांसद करीन ली भी सवाल उठा चुकी हैं।

बीजेपी की महिला कार्यकर्ता और उनके बेटे को घर में घुसकर मारी गोली
Posted Date : 28-Jun-2019 2:13:11 pm

बीजेपी की महिला कार्यकर्ता और उनके बेटे को घर में घुसकर मारी गोली

नईदिल्ली,28 जून । राजधानी के बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके से बीजेपी की महिला नेत्री और उनके बेटे को गोली मारने का मामला सामने आया है। पीडि़त की पहचान राजरानी के रूप में हुई है जो बाहरी दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य है। 
वारदात शुक्रवार सुबह 6.30 बजे की है जब बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता राजरानी और उनके बेटे नेत्रपाल पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी। राजरानी के पैर में गोली लगी है, और उसके बेटे को पेट और हाथ में गोलियां लगी हैं। दोनों को घायल अवस्था में पास ही के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें ऑपरेट किया जा रहा है।
बीजेपी की महिला कार्यकर्ता और उनके बेटे पर कातिलाना हमला करने का आरोप उनके ही कुछ रिश्तेदारों पर है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजरानी का अपने रिश्तेदारों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी फरार है और उनकी तलाश जारी है। 

फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत
Posted Date : 28-Jun-2019 2:12:52 pm

फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत

नईदिल्ली,28 जून । राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार मध्य रात्रि तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को रौंद दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने आरोपी चालक को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है.
घटना कश्मीरी गेट इलाके के शाहदरा फ्लाईओवर की है. पुलिस ने बताया कि शाहदरा फ्लाईओवर के फुटपाथ पर बेघर लोग सोते हैं. रात को सीलमपुर की ओर से एक कार बड़ी तेजी से फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी. इस दौरान कश्मीरी गेट के पास चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और कार लेकर फुटपाथ पर जा चढ़ा. वहां सो रहे दो लोगों को कुचलते हुए कार का टायर फट गया और पलट गई.
बाइक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर किसी तरह पलटी हुई कार से आरोपी कार चालक मोहम्मद इमरान निवासी न्यू सीलमपुर को बाहर निकाला. पीसीआर और कैट्स की मदद से हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. वहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे का कश्मीरी गेट स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. शव एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया है. कश्मीरी गेट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस का कहना है कि घायल और मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. दोनों की उम्र करीब 40-45 के बीच है. आरोपी कार चालक न्यू सीलमपुर में अपनी फैक्टरी चलाता है. उससे पूछताछ की जा रही है.