राज्य

गैस कटर से स्टेट बैंक का एटीएम काटकर लूट ले गए लाखों
Posted Date : 02-Aug-2019 1:00:25 pm

गैस कटर से स्टेट बैंक का एटीएम काटकर लूट ले गए लाखों

नईदिल्ली,02 अगस्त । दिल्ली के मुंडका इलाके में एटीएम लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और फिर उसमें रखा कैश लूट ले गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. हालांकि जब तक बदमाशों तक पहुंचा जाता, आरोपी फरार हो चुके थे.
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई की रात को मुंडका के एक इलाके में लगे एटीएम में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गए. उन्होंने एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर कलर्ड स्प्रे छिडक़कर करीब 45 मिनट तक गैस कटर से एटीएम को काटा.
बदमाश एटीएम में रखे पूरे कैश को लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस बैंक अधिकारियों से संपर्क कर लूट की रकम पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.

दो बच्चों के साथ मेट्रो के आगे कूदने जा रही थी महिला, बेटे की सुझबुझ से बची जान
Posted Date : 02-Aug-2019 1:00:11 pm

दो बच्चों के साथ मेट्रो के आगे कूदने जा रही थी महिला, बेटे की सुझबुझ से बची जान

नईदिल्ली, 02 अगस्त । दिल्ली में मेट्रो ट्रैक पर महिला के आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. गुरुवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11 बजे एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ खुदकुशी करने के लिए मेट्रो ट्रैक की तरफ बढऩे लगी. मां की मंशा को भांपकर 10 साल बेटा हाथ छुड़ाकर वहां मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षा गार्ड के पास पहुंचा और उसे इसकी जानकारी दी.
मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर तत्काल पहुंची सीआईएसएफ की टीम ने महिला को पकड़ा और अपने साथ कंट्रोल रूम लेकर आई. पूछताछ में महिला ने बताया कि वो अपने 10 साल के बेटे और 12 साल की बेटी के साथ मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान देने जा रही थी.
महिला ने सीआईएसएफ को बताया कि उसका पति ऑस्ट्रेलिया में रहकर नौकरी करता है. उसकी गैर-मौजूदगी में उसके मकान मालिक ने उसका यौन शोषण किया है. महिला ने बताया कि इस संबंध में उसने मोती नगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद निराश होकर उसने अपनी और बच्चों की जिंदगी खत्म करने का फैसला किया.
फिलहाल महिला को दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया गया है. साथ ही उसके लगाए यौन शोषण के आरोपों की भी जांच की जा रही है.

पेड़ में कार टकराने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
Posted Date : 31-Jul-2019 9:20:07 am

पेड़ में कार टकराने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

पुणे ,31 जुलाई । महाराष्ट्र के सतारा जिले में काशील गांव के पास बुधवार को सडक़ दुघर्टना में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बोरेगांव थाने के पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रकांत माली ने बताया कि धारीवाड़ गांव के निजामुद्दीन सौदागार परिवार से संबंध रखने वाले लोग कराड तालुका से कार से सतारा की ओर जा रहे थे कि काशील गांव के पास वे दुर्घटना का शिकार हो गए।
पुलिस के अनुसार गांधीनगर इलाके के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं। माली ने कहा कि इस हादसे में चालक घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। 

मेट्रो में जेब काटने वाली महिलाओं के पास मिले 60 लाख के हीरे
Posted Date : 31-Jul-2019 9:18:32 am

मेट्रो में जेब काटने वाली महिलाओं के पास मिले 60 लाख के हीरे

नईदिल्ली,31 जुलाई । मेट्रो में लोगों की जेब कटने की बढ़ती शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं के पास से पुलिस को 60 लाख रुपये के हीरे बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि इन महिलाओं ने 28 जुलाई को ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर रहे एक हीरा व्यवसायी के बैग से ये हीरे चोरी किए थे. 
पकड़ी गई महिलाएं सभी आनंद परबत के निवासी हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरोह में शामिल महिलाएं और भीड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो ट्रेन, भीड़ वाली बसें और गाडिय़ों को निशाना बनाती थीं. वे पहले मेट्रो स्टेशनों पर खड़े भारी जेब वाले शख्स की पहचान करते हैं. इसके बाद, वे पीडि़त को घेर लेते हैं और अपनी नौकरी के बारे में बताते हैं.
उन्होंने कहा कि यह मामला एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद सामने आया, जो दिल्ली में व्यापार से जुड़े काम के लिए आया था. 28 जुलाई को वह करोल बाग से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन की यात्रा कर रहा था. पुलिस ने कहा यात्रा के दौरान, उनका बैग जिसमें हीरे थे, चोरी हो गए.

बच्चा चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
Posted Date : 29-Jul-2019 12:25:12 pm

बच्चा चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

0-मॉब लिंचिंग
कोलकाता,29 जुलाई । पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच की कर रही है.
फलकाटा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम में तसाती चाय बगान में उस समय हुई, जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा. अधिकारी ने बताया, ‘250 से अधिक लोगों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की. जब भीड़ से उसे छुड़ाया गया तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था.’
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति को बीरपारा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. ‘घटना के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.’ बता दें कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में ग्रामीण इलाकों में इस तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. लोगों के बीच जागरूकता नहीं होने की वजह से ऐसी अफवाहों पर यकीन कर लेते हैं और भीड़ निर्दोष व्यक्तियों को पीट-पीटकर उनकी हत्या कर देती है.

शॉर्ट सर्किट से जेके लोन अस्पताल में लगी आग
Posted Date : 29-Jul-2019 12:24:28 pm

शॉर्ट सर्किट से जेके लोन अस्पताल में लगी आग

0-25 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
जयपुर,29 जुलाई । राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रविवार देर रात आग लग गई। अस्पताल के प्रथम तल के आईसीयू वार्ड में एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। जब आग लगी तो करीब 25 बच्चे उस वार्ड में थे। पहले सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में एडमिट कर दिया गया।
तीसरे मंजिल स्थित आईसीयू में बच्चों को लाया जा रहा है। दम घुटने की वजह से एक हरियाणा की डेढ़ महीने की बच्ची की मौत हो गई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग पूरे अस्पताल में नहीं फैली।
के अनुसार, हादसे के वक्त अस्पताल के करीब आईसीयू वार्ड में 25 बच्चे मौजूद थे। घटना के दौरान वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को तीसरे मंजिल पर स्थित आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। 
मिल रही जानकारी के अनुसार जेके लोन अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित आईसीयू वार्ड में स्थित एक कमरे में शार्ट सर्किट हुआ था। इस दौरान से वार्ड में धुंआ उठने लगा। घटना की जानकारी के बाद जयपुर के चीफ फायर ऑफिसर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है इस घटना में एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई है।