राजधानी

कमिश्नर चुरेन्द्र ने विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
Posted Date : 17-Nov-2018 11:45:27 am

कमिश्नर चुरेन्द्र ने विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

रायपुर, 17 नवंबर । रायपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के संबंध में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सभी सेक्टर अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी आदि की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं तटस्थ होकर अपने कार्यों का निर्वहन करने की अपील की।  
कमिश्नर चुरेन्द्र ने बैठक में विधानसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व तटस्थ होकर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर के भीतर किसी भी दल अथवा अभ्यर्थी को प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी टेण्ट या पंडाल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधा लाइट, वॉशरूम, कैंपस की साफ-सफाई की व्यवस्था देख ली जाए। इसी प्रकार प्रत्येक मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने को कहा कि किसी भी रैंप की चौड़ाई व्हील चेयर की चौड़ाई से कम ना हो। चुरेन्द्र ने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन निर्वाचन संबंधी जानकारी भेजी जाए। जानकारी में कानून-व्यवस्था, आचार संहिता, संपत्ति विरूपण आदि के संबंध में की गई कार्रवाई की अनिवार्य रूप से रिर्पोटिंग की जाए। कमिश्नर ने कहा कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान दिवस तथा उसके पहले विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी नगरीय सहित सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।      
 

 

अस्पताल के सामने खड़ी दो पहिया वाहन पार
Posted Date : 16-Nov-2018 8:49:23 am

अस्पताल के सामने खड़ी दो पहिया वाहन पार

रायपुर, 16 नवंबर। अस्पताल के सामने खड़ी मोटरसाईकिल चोरी हो जाने पर प्रार्थी ने चोरी की घटना की रिपोर्ट पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार कौशल कुमार 35 वर्ष पिता महेंद्र कुमार पाण्डे राधा स्वामी नगर पुरानी बस्ती निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कुशालपुर शिवम अस्पताल के सामने खडी हीरोहोण्डा फैशन प्रो मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 06-जी/5121 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर  लिया है। मोटरसाईकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध कायम किया है। 

दुकान के सामने वाहन पार्क करने से मना करने पर पिटाई
Posted Date : 16-Nov-2018 8:48:47 am

दुकान के सामने वाहन पार्क करने से मना करने पर पिटाई

रायपुर, 16 नवंबर। दुकान के सामने वाहन पार्क करने से मना करने पर अधेड़ के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करायी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश गोलछा 40 वर्ष पिता स्व.गौतमचंद गोलछा दानी बाडा के पास बुढ़ापारा कोतवाली निवासी ने बुढ़ापारा जेठा दुकान पास जतीन वाकड व गौरव को रोड पर वाहन खड़ी करने से मना करने पर प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर  मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच में लिया है।

भतीजे के साथ हो रही मारपीट में बीच बचाव करने गया बुजुर्ग की पिटाई
Posted Date : 16-Nov-2018 8:48:12 am

भतीजे के साथ हो रही मारपीट में बीच बचाव करने गया बुजुर्ग की पिटाई

रायपुर, 16 नवंबर। भतीजे के साथ हो रही मारपीट में बचाने गया बुजुर्ग को बेट से युवक ने मारकर गाली-गलौच की। मारपीट की घटना की रिपोर्ट प्रार्थी ने गोलबाजार थाने में लिखवाई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार किशोर कुरंजेकर 60 वर्ष पिता स्व.इंदरचंद कुरंजेकर तेलीपारा गोल बाजार निवासी ने तेलीपारा गोलबाजार में अप्पु उर्फ  अभिनव रावत 18 वर्ष पिता घनश्याम रावत तेलीपारा गोल बाजार ने प्रार्थी के भतीजा से मारपीट कर रहा था बीच बचाव करने पर प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए ,बेट से मारकर चोट पहुचाया आरोपी युवक के खिलाफ अपराध कायम कर जांच मे लिया है।

स्कार्पियों व कार की ठोकर से अलग-अलग घटानाओं में मोटरसाईकिल सवार घायल
Posted Date : 16-Nov-2018 8:47:36 am

स्कार्पियों व कार की ठोकर से अलग-अलग घटानाओं में मोटरसाईकिल सवार घायल

रायपुर, 16 नवंबर। मोटरसाईकिल सवार को स्कार्पियों ने ठोका मोटर सायकल में सवार दो युवक घायल हो गये। प्रार्थी युवक की रिपोर्ट पर धारा 279,337 के तहत टिकरापारा में अपराध कायम कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार यूगांत वर्मा 21 वर्ष पिता अर्जून वर्मा मठपारा टिकरापारा निवासी ने मठपारा दुर्गा चौक पास आरोपी स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04-एलसी/7770 का चालक अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-एलआर/1864 को एक्सीडेन्ट किया जिससे मोटरसाईकिल व पीछे बैठे सागर वर्मा घायल हो गये। इसी तरह आमानाका थाने में दीपक ठाकुर 22 वर्ष पिता स्व.रेवाराम ठाकुर महोवा बाजार आमानाका निवासी ने रिपोर्ट लिखवाई है कि महोवा बाजार चौक पास आरोपी कार क्रमांक सीजी 04-एचसी/8770 का चालक ने कार को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-सीयू/8833 से जाते समय एक्सीडेन्ट कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच में लिया है।  

 

बिना अनुमति बैनर झण्डा लगाने पर रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 16-Nov-2018 8:46:59 am

बिना अनुमति बैनर झण्डा लगाने पर रिपोर्ट दर्ज

रायपुर, 16 नवंबर । बिना अनुमति एक पार्टी की बैनर झंडा लगाने की रिपोर्ट युवक ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 3 छ.ग.स.वि.नि.अ.के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार हेमेश देवांगन 27 वर्ष पिता विरेन्द्र देवांगन निवासी कार्यपालीक मजिस्टेट रायपुर ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्याम नगर संजय कुमार निहाल के दुकान/घर के आस पास स्थानो पर बिना अनुमति अनाधिकृत रूप से किसी ने बीजेपी पार्टी का प्रचार हेतु झण्डा बेनर लगाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम किया गया है ।