राजधानी

युवक के पास से 18 पाव देशी शराब बरामद,गिरफ्तार
Posted Date : 16-Nov-2018 8:46:30 am

युवक के पास से 18 पाव देशी शराब बरामद,गिरफ्तार

रायपुर, 16 नवंबर । युवक के पास से अवैध रुप से 18 पाव देशी शराब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है। अवैध रुप से शराब ले जाने के आरोप में आरोपी युवक के खिलाफ गुढिय़ारी पुलिस ने धारा 34-1 आब. एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान जगत नायक 32 वर्ष पिता बोला नायक खालबाडा गुढिय़ारी निवासी को न्यू कलिंग नगर एफ सीआई गोदाम के पास अवैध रूप से 18 पाव देशी शराब रखने पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। 

 

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाईकिल को ठोका ,दो घायल
Posted Date : 16-Nov-2018 8:45:45 am

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाईकिल को ठोका ,दो घायल

रायपुर, 16 नवंबर । पण्डरी कपड़ा सिग्नल के पास मोटरसाईकिल से जा रही लडक़ी को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से मोटर सायकल चला रही लडक़ी घायल हो गई है। कार चालक के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रिजवान अहमद कुरैशी 47 वर्ष पिता स्व.रफि क अहमद कुरैशी निवासी नई बस्ती राजातलाब सिविल लाईन ने देवेंद्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पण्डरी कपड़ा मार्केट सिग्नल पास आरोपी तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04-एलजेड/3789 चालक ने ई मोटरसाईकिल को टक्कर मार दिया। घटना में अहमद कुरैशी व लडक़ी साईबा कुरैशी घायल हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच में लिया है ।

लोकतंत्र की ताकत क्या होती है, बस्तर के लोगों ने साबित कर दिया-मोदी
Posted Date : 16-Nov-2018 8:44:00 am

लोकतंत्र की ताकत क्या होती है, बस्तर के लोगों ने साबित कर दिया-मोदी

0-कहा-भारी मतदान करके हिंसा करने वालों को करारी चोट दी है
रायपुर, 16 नवंबर । हिन्दुस्तान में लोकतंत्र की ताकत क्या होती है इसे छत्तीसगढ़ के बस्तर के जंगली इलाको में रहने वाले आदिवासियों ने सिद्ध कर दिया है। यहां के लोगों ने मतदान करके हिंसा के रास्ते चलने वाले लोगों को करारी चोट दी है। जिस तरह से बस्तर के लोगों ने साहस, उमंग व उत्साह के साथ पहले चरण के चुनाव में बढ़-चढक़र वोट डाले है उसे देखकर मैं गर्व अनुभव करता हूं। लोकतंत्र के प्रति यहां के लोगों की आस्था को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जिला अंबिकापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अंबिकापुर आने का सौभाग्य उन्हें दूसरी बार मिला है। इससे पहले वे लोकसभा चुनाव के दौरान आया था। श्री मोदी ने कहा कि उस समय मेरी सभा के लिए यहां के कलाकारों द्वारा लाल किला बनाया था जो यहां की जनता के भाव का प्रतीक था। उस मंच पर मैंने यहां भाषण दिया था। मैंने भाषण अंबिकापुर में दिया था लेकिन नींद दिल्ली वालों की हराम हो गई थी। मैं हैरान था कि जितनी अंबिकापुर में मेरी सभा की चर्चा हुई उतनी चर्चा कभी मेरी कोई सभा की नहीं हुई। दिल्ली वालों की परेशानी यहीं थी एक पिछड़े इलाके जहां आदिवासी भाई रहते है ऐसे इलाके में कोई लाल किले का प्रतीक कैस बना सकता है। इस बात पर उनका गुस्सा अभी तक उतरा नही, वह यहां की जनता पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सजा देने का मौका आया हैं। जिन लोगों ने अंबिकापुर को बदनाम किया उसका हिसाब मांगेंगे। उन्हें चुन-चुन कर घर भेजेंगें।  उन्होंने कहा कि राजदरबारियों को एक ही गीत गाने का शौक लग गया है उन्हें अंबिकापुर और छग के लोग ही गहरी चोट पहुंचा सकते है।
प्रधानमंत्री ने पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 सीटों पर भारी मतदान  पर खुशी जताते हुए कहा कि पहले राउंड चुनाव के समय मैंं यहां आया था और देखा कि किस प्रकार से प्रथम चरण के मतदान को लेकर लोगों में उमंग, उत्साह एवं विकास के लिए वोट देने का संकल्प प्रथ है। एक तरफ बम, बंदूक का भय दिखाया जा रहा था, लोगों को मौत के घाट उतारने का निर्लज प्रयास हो रहा था। लेकिन हिन्दुस्तान के गली-गलीयारों में लोकतंत्र के प्रति आस्था कितनी गहरी है लोकतंत्र ही जनता की समस्या का समाधान करने का उत्तम से उत्तम रास्ता है। यह बस्तर में हुए मतदान ने बता दिया है। श्री मोदी ने कहा कि आज छग की धरती पर यहां आया हूं तो सबसे पहले लोकतंत्र के प्रति यहां की जनता की श्रद्धा का धन्यवाद देने। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत को बस्तर के जंगल रहने वालों ने सिद्ध कर दिया है। हिंसा के रास्ते जनता के अधिकारों को दबोचने वालों को करारी चोट दीं है। इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता है और मैं गर्व अनुभव करता हूं कि लोकतंत्र के प्रति यहां के नागरिकों की आस्था का। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में बस्तर में हुआ मतदान बहुत बड़ी प्रेरणा है। बस्तर के लोगों ने हिम्मत दिखायी है जिसका हम सबको को समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों के साहस का समर्थन हम 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में बस्तर से अधिक रिकार्ड तोड़ मतदान कर के जाहिर कर सकते है। 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर चंद अमीरों को लाभ पहुंचाने का काम करने का लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि कोई भी सरकार क्या अमीरों के लिए होती है। अगर अमीर चाहे तो वे अपने बच्चों को बड़े शहर में बड़े होटल में रखकर पढ़ा सकते है। अमीर चाहे तो इलाज के लिए हवाई यात्रा से दूसरे देश में जाकर महंगा से महंगा इलाज करा सकते है लेकिन नहीं सरकार गरीबों के लिए होती है। सरकार के सहारे से ही गरीब अपने बच्चों को पढ़ा सकते है, मुफ्त में इलाज करा सकते है। गरीब के लिए एक मात्र सहारा सरकार ही होती है। उन्होंने कहा कि सडक़े शहर में हो और गांव में   नहीं तो गांव में विकास का लाभ कैसे पहुंचेगा। नागरिकों के लिए सरकार चुनने का एक मानदंड होता है वह यह कि सरकार अपने पराये का भेद तो नहीं करती है, तेरे-मेरे, अपने-पराये, गांव-शहर के बीच में भेद तो नहीं करती। उन्होंने कहा कि  किसी भी तराजू में देख लिजिए एक मात्र भाजपा पार्टी ऐसी है जो बिना भेदभाव, तेरे-मेरे, अपने-पराये, किसी भी प्रकार का भेद किए बिना एक मंत्र को लेकर चल रही सबका साथ सबका विकास। हमें साथ भी सबका चाहिए और विकास भी सबका करना है। सिर्फ उनका नहीं जो हमें वोट दिए है बल्कि उनका भी जो वोट नहीं दे पाते है क्यों वे भी मेरे छग के है। इस विचार को लेकर हमने काम किया है। 

 

पैसा नही देने पर युवक को चाकू मारा ,रिपोर्ट दर्ज
Posted Date : 15-Nov-2018 12:35:02 pm

पैसा नही देने पर युवक को चाकू मारा ,रिपोर्ट दर्ज

रायपुर, 15 नवंबर। पैसा नही देने पर युवक की चाकू मारकर घायल करने की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर अपराध कायम किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शेर सिंह उर्फ  गोगलू 19 वर्ष  पिता दया सिंह उम्र 19 साल निवासी कुकुरबेड़ा सरस्वतीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पण्डरी बस स्टेण्ड अंग्रेजी शराब दुकान के पास राहुल आहुजा 19 वर्ष पिता संजय आहुजा आरडीए कालोनी डीडी नगर निवासी ने प्रार्थी से पैसा मांगा नही देने पर गाली गलौज करते हुए चाकु से वार कर घायल कर दिया। युवक  की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने देवेन्द्रनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला शैलेश त्रिवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 16-Oct-2018 10:02:50 am

प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला शैलेश त्रिवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाजपा एकात्म परिसर के सामने अटल जी की अस्थि मांगने पहुंची स्व अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला जी एवं अन्य कार्यकर्ता साथी को पुलिस अंदर जाने से रोक दिया  प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला, महामंत्री राजेश तिवारी, शैलेश त्रिवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने  गिरफ्तार किया|

छग के मतदाताओं की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 को
Posted Date : 24-Oct-2017 6:39:16 pm

छग के मतदाताओं की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 को

0-दावा आपत्ति, सत्यापन के बाद सूची का अंतिम प्रकाश 10 जनवरी 2018 को 
रायपुर, (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव को लेेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत प्रदेश के मतदाताओं की सूची का प्रकाशन से की जाएगी। निर्वाचन आयोग 23 अक्टूबर को छग के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने जा रहा है। हालांकि दावा आपत्ति, नामो का सत्यापन एवं राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ दावे-आपत्तियों का निराकरण के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने निर्वाचन कार्यालय में आज प्रेस वार्ता इससे संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 23411 है तथा मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 79 लाख 25 हजार 6 है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा। इस सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति के लिए एक माह का समय दिया गया है। यानी 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक दावा आपत्ति किया जा सकता है। ग्राम सभा, स्थानीय निकायों एवं रेसीडेंस वेलफेयर सोसायटी (आरडब्ल्यूए) आदि की बैठकों में फोटो निर्वाचक नामावलियों के संबंधित भाग, अंश को पढऩा एवं नामों का सत्यापन के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। इसी प्रकार राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. के साथ दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष अाियान हेतु 5 नवंबर की तारीख तय की गई है। समस्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर 2017 तक किए जाएंगे। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि डाटाबेस में अपडेशन, फोटो मार्जिंग, कन्ट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण 30 दिसंबर तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सेवा निर्वाचकों से संबंधित मतदाता सूची अर्हता एक जनवरी 2017 का प्रारंभिक प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया गया तथा अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। श्री साहू ने राज्य में स्थापित मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भरत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार समय-समय पर मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाता है। वर्ष 2016 में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 22931 थी। आयोग के मापदण्डों के अनुसार इस वर्ष मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जिन मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक एवं शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता हैं, वहां पर अनुभाग अनुकूलन के माध्यम से अथवा दो भागों में विभाजित कर जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार 712 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही दूरी के कारण भी 441 नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा भवन जर्जर होने अथवा अधिक उपयुक्त भवन उपलब्ध होने के आधार पर 221 भवन परिवर्तन किए गए है, वहीं 232 मतदान भवनों को विलोपित किया गया है। इस तरह कुल 23411 मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। श्री साहू ने बताया कि मतदान केन्द्रों की नई सूची का अंतिम प्रकाशन 13 अक्टूबर को पंचायत भवन, नगरीय निकाय, तहसील कार्यालयों में निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। 
श्री साहू ने यह भी बताया कि मतदान की अंतिम सूची सभी जिले की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।