राज्य

9 सालों से वरुण गांधी ने नहीं लिया वेतन, अमीर सांसदों को भी वेतन छोड़ने को प्रेरित करते है
Posted Date : 06-Aug-2018 4:29:22 pm

9 सालों से वरुण गांधी ने नहीं लिया वेतन, अमीर सांसदों को भी वेतन छोड़ने को प्रेरित करते है

भारतीय राजनीति में ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती हैं, जिनमें नेता जो कहें, उन पर खुद भी अमल करें. लेकिन एक नेता ने अपने कहे पर अमल करके राजनीति में नई मिसाल कायम की है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी अमीर सांसदों द्वारा अपना वेतन छोड़ने की मांग करते रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वे केवल दूसरे सांसदों को वेतन नहीं लेने की सलाह देते हैं बल्कि वे खुद भी वेतन नहीं ले रहे हैं. वरुण गांधी ने पिछले 9 साल से सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को गरीब और जरूरतमंदों में बांट रहे हैं. वेतन का एक पैसा भी वह अपने लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं. वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं. वे अक्सर संसद सत्रों में जनहित के मुद्दों पर बहस नहीं होने और सांसदों के वेतन व भत्ते में होने वाले इजाफे पर चिंता जाहिर करते रहते हैं. उन्होंने इस साल के शुरू में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से अपील की थी कि आर्थिक रूप से सम्पन्न सांसदों द्वारा 16वीं लोकसभा के बचे कार्यकाल में अपना वेतन छोड़ने के लिए आंदोलन शुरू करें. लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने कहा था कि भारत में असमानता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारत में एक प्रतिशत अमीर लोग देश की कुल संपदा के 60 प्रतिशत के मालिक हैं. भारत में 84 अरबपतियों के पास देश की 70 प्रतिशत संपदा है. यह खाई हमारे लोकतंत्र के लिए हानिकारक है.

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके !
Posted Date : 31-Jul-2018 3:34:34 pm

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके !

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि तड़क 1.18 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र कंगड़ा जिला था। इस जिले में दो और हल्के झटके महसूस किए गए। कंगड़ा घाटी में वर्ष 1905 में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात कांस्टेबल की बंदूक से अचानक चली गोली
Posted Date : 29-Jul-2018 4:31:52 pm

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात कांस्टेबल की बंदूक से अचानक चली गोली

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित आवास पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के सरकारी हथियार से दुर्घटनावश एक गोली चल गई। हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि जुहू में सिन्हा के आवास पर कल शाम यह घटना उस समय हुई जब उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल हथियार में कुछ देख रहा था।अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश चली गोली में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

फिल्म की शूटिंग दौरान हॉलीवुड अभिनेत्री गंगा में नहाने उतरी,अचानक लगी डूबने
Posted Date : 29-Jul-2018 4:21:35 pm

फिल्म की शूटिंग दौरान हॉलीवुड अभिनेत्री गंगा में नहाने उतरी,अचानक लगी डूबने

 लखनऊ। काशी पहुंचीं एक हॉलीवुड एक्ट्रेस गंगा में डूबते-डूबते बचने की चर्चा है। अतुल गर्ग की फीचर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पीकॉक’ की शूटिंग हॉलीवुड अभिनेत्री टैमी बार्टिया बनारस में कर रही थीं।
फिल्म के एक सीन की शूटिंग गंगा नदी में करनी थी। फिल्म के निर्देशक, कैमरामैन और पूरी टीम इस सीन को बखूबी फिल्माने में लगी थी, तभी निर्माता निर्देशक अतुल गर्ग को एहसास हुआ कि टैमी पानी में डूब रही हैं।
निर्देशक की सहयोगी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और हीरोइन को गहरे पानी में डूबने से बचाया। निर्देशक अतुल गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मैं अपने असिस्टेंट की होशियारी का जिक्र करना चाहूंगा जिसकी कोशिशों से एक बड़ा हादसा टल गया।

हरियाणा: एक 22 वर्षीय विवाहिता को बंधक बनाकर 40 लोगों ने लूटी
Posted Date : 23-Jul-2018 4:47:04 pm

हरियाणा: एक 22 वर्षीय विवाहिता को बंधक बनाकर 40 लोगों ने लूटी

हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन मोरनी जो पंचकूला जिले में आता है। यहां के एक गेस्ट हाउस में एक 22 वर्षीय विवाहिता को बंधक बनाकर करीब तीन से चार दिन में 40 लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि इस मामले को लेकर आल इंडिया महिला कांग्रेस ने काफी विरोध किया व प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देने के लिए कहा है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा में चालीस लोगों द्वारा एक महिला के दुष्कर्म के मामले ने मुझे हैरान कर दिया है, जो एक बहुत ही घृणित कार्य है। मैंने आज ही संसद में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे को उठाया था। हमें एक राष्ट्र के रूप में इस बेटी की रक्षा के लिए सिर झुका देना चाहिए।

बीते सप्ताह ही मामला आया था सामने
गौरतलब है कि चंडीगढ़ की रहने वाली महिला के साथ हुआ ये हादसा बीती 19 जुलाई को प्रकाश में आया था। महिला ने गेस्ट हाउस संचालक पर आरोप लगाए थे कि उसे बंधक बनाकर व नशा देकर उसका कई लोगों से बलात्कार करवाया गया। वहीं जब महिला शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस की ओर से भी कोई प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं की गई। महिला के स्वास्थ्य जांच में भी अस्पताल प्रशासन द्वारा भी लापरवाही बरती गई।

पंचकूला पुलिस ने मामले को चंडीगढ़ एरिए का बताते हुए पीड़िता को वहां शिकायत करने के लिए कहा, तो पीड़िता व उसके पति ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद मामला सुर्खियों में आया तो लापरवाही बरतने वाले  महिला एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

फिलहाल, इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जिसकी जांच जारी है। अबतक इस मामलें में नौ आरोपियों की गिरफतार किया गया है। जिन्हें आज अदालत में पेशकर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आज हरियाणा महिला आयोग की टीम भी घटनास्थल उक्त गेस्ट हाउस पर दौरा करने पहुंची, जहां टीम ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है। वहीं पंचकूला पुलिस मामले की हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

उत्तरप्रदेश : मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 2 करोड़ की नई करेंसी के साथ दो युवक गिरफ्तार !
Posted Date : 21-Jul-2018 5:01:44 am

उत्तरप्रदेश : मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 2 करोड़ की नई करेंसी के साथ दो युवक गिरफ्तार !

मुगलसराय। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शुक्रवार की देर रात हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस से दो करोड़ की नई करेंसी के साथ दो युवक गिरफ्तार किए है। बताया जाता है कि दोनों युवक बांका से पांच सौ और दो हजार रुपए के नोट लेकर दिल्ली जा रहे थे। जीआरपी ने रुपए और दोनों आरोपियों को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग कर रहा है। जीआरपी इंस्पेक्ट आरपी सिंह के अनुसार जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में कैश लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर शुक्रवार को ट्रेन चेकिंग शुरू की गई। ए-वन कोच के बर्थ नंबर पांच और छह पर मौजूद दो बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें पांच सौ और दो हजार के नोट भरे मिले। बर्थ पर मौजूद दो युवकों को हिरासत में लेते हुए रुपयों को कब्जे में ले लिया गया है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार शरीफ में रेत का कारोबार करने वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए रुपए हावड़ा से दिल्ली भेजे जा रहे थे। लेकिन कोई रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। युवकों ने अपनी पहचान विक्रम सिंह और बलबीर सिंह बताया। जीआरपी ने इस की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी। इनकम टैक्स विभाग ने कैश कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आयकर विभाग की टीम ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।