राज्य

केरल में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट
Posted Date : 21-Jul-2019 1:01:17 pm

केरल में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट

0-राजधानी में खिली धूप
नईदिल्ली,21 जुलाई । राजधानी के कई इलाकों में बारिश रूक गई है और थोड़ी धूप खिल गई है. मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को बारिश का फोरकास्ट जारी किया था. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में केरल के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार को होने वाली इडुक्की और कासरगोड में बेहद भारी बारिश को दर्शाते हुए रेड अलर्ट लगाया गया है. सोमवार को मलप्पुरम, वायनाड, कोझिकोड और कन्नूर में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है. अगले चार दिनों में अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज, यलो अलर्ट लगाए गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार दिनों में बारिश से संबंधित त्रासदियों में चार लोगों की मौत हो गई है. केरल के कोल्लम जिले में नींदकारा बंदरगाह से चार मछुआरे पिछले तीन दिनों से लापता हैं.
बीते कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून ने खूब बौछार किया. मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगीं. दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 32 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया है.
राजधानी पटना समेत कई हिस्सों में बीते दो दिनों से धूप निकल रहा है. बाढ़ से परेशान हो चुके बिहार में धूप ने थोड़ी राहत दी है. बताया जा रहा है कि कई हिस्सों में जलस्तर कम हो रही है. बाढ़ के हालात सुधर रहे हैं. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि बादल छाए हुए हैं. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ की चपेट में आने से करीब 97 लोगों की मौत हो गई है. वहीं असम में अभी बाढ़ का कहर जारी है.

नौ साल की बच्ची का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Posted Date : 20-Jul-2019 12:32:01 pm

नौ साल की बच्ची का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नईदिल्ली,20 जुलाई । राजधानी दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नौ साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतका की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है जो पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहती थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पीडि़ता को शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने आगे कहा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत होने की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगी.
पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता उसी इमारत में चलने वाली पीजी में घरेलू सहायक का काम करते हैं, जहां वह रहते हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, लक्ष्मी अपनी बहन के साथ पीजी के सबसे नीचले तल पर अकेली थी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है.

द्वारका एक्सप्रेसवे पर एनकाउंटर, 3 को लगी गोली
Posted Date : 17-Jul-2019 1:30:49 pm

द्वारका एक्सप्रेसवे पर एनकाउंटर, 3 को लगी गोली

0-चार मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार
नईदिल्ली,17 जुलाई । राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर देखने को मिला है। दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर कल देर रात 2.30 बजे के आसपास चार अपराधियों को पुलिस ने घेरकर गिरफ्त में ले लिया है।
बता दें कि दौलताबाद चौक पर सीआईए पालम विहार के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्त में आए चारों बदमाश सूर्या, संजू, प्रदीप, नीरज मोस्ट वांटेड हैं। इन पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में कई लाख के इनाम हैं। पुलिस को इनके पास से तीन पिस्टल और एक रिवाल्वर बरामद हुआ है। साथ ही एक महिंद्रा एक्सयूवी वाइट कलर आरजे 40यूवी0908 भी मिली है।
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दो दिन पहले भी मुठभेड़ हुई थी। इसमें पुलिस ने एक लाख के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों अपराधियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक और राहुल ऊर्फ मक्खी के रूप में की गई। यह मुठभेड़ करीब रविवार रात को हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले से मिली सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया था लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इस दौरान दीपक और राहुल को पैर में 3 गोली मारने के बाद विकासपुरी से पकड़ा गया। फिलहाल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

केशवपुरम में जूते बनाने की फैक्टरी में आग, दमकल की 25 गाडिय़ां मौके पर
Posted Date : 15-Jul-2019 1:03:44 pm

केशवपुरम में जूते बनाने की फैक्टरी में आग, दमकल की 25 गाडिय़ां मौके पर

नईदिल्ली,15 जुलाई। राजधानी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना  पर तत्काल दमकल विभाग की 22 गाडिय़ां रवाना की गईं. लॉरेंस रोड पर फैक्ट्री का स्टोरेज है. जहां अचानक आग लग गई. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
दमकल विभाग के मुताबिक केशवपुरम में रबर शूज बनाने की फैक्ट्री है. जिसके स्टोरेज में आग लगी है. रबर का स्टोरेज होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई और उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं.
घटना को देखते हुए हाल ही में तीन और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भेजी गई हैं. लिहाजा 25 गाडिय़ों से आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद हो रही है.

शादी में मेहमानों की संख्या होगी तय, गरीबों को मिलेगा बचा खाना
Posted Date : 14-Jul-2019 12:11:17 pm

शादी में मेहमानों की संख्या होगी तय, गरीबों को मिलेगा बचा खाना

0-फिजूलखर्ची पर दिल्ली सरकार ने बनाई नई पॉलिसी
नईदिल्ली ,14 जुलाई । अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपके घर में या फिर आपके किसी रिश्तेदार के घर में शादी समारोह होने जा रहा है तो सतर्क हो जाइए। दरअसल दिल्ली सरकार ऐसी पॉलिसी बनाने की तैयारी में है जिसमें शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या भी तय की जा सकेगी। साथ ही शादी में अगर खाना बचता है तो उसे ऐसे लोगों को दिया जाए जोकि गरीब व जरूरतमंद हैं। सरकार ने इस पॉलिसी की जानकारी शादियों में होने वाले खाने और पानी की बर्बादी पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नाराजगी जताने पर दी। पॉलिसी में शादी के कारण ट्रैफिक बाधित न होने पर फोकस किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो पॉलिसी का अब तक का जो ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है उसमें कार्यक्रम स्थल के मुताबिक मेहमानों की संख्या बताई जाएगी और इसमें पार्किंग पर भी ध्यान रखा जाएगा। अगर नियमोंका उल्लंघन होता है तो भारी जुर्माना भी लग सकता है। 
पहली बार उल्लंघन करने पर 5 लाख और दूसरी बार उल्लंघन करने पर 15 लाख जुर्माना और तीसरी बार उल्लंघन पर लाइसेंस भी कैंसल किया जा सकता है। पॉलिसी के तहत बचा हुआ खाना वंचितों में वितरित किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो नई पॉलिसी के तहत नियम बनाया गया है कि फंक्शन खत्म होने के तुरंत बाद यह खाना तुरंत एनजीओ को सौंपा जाए।   

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार
Posted Date : 14-Jul-2019 12:10:29 pm

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार

नईदिल्ली,14 जुलाई । दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के विकास पुरी इलाके में गोलीबारी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले राहुल (20) और दीपक (20) के रूप में हुई है। राहुल का नाम कई आपराधिक मामलों में पहले से शामिल है और उस पर 50 हजार का इनाम रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार, उन्हें आरोपियों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद उसे पकडऩे के लिए विकास पुरी के गंदा नाला रोड के पास एक जाल बिछाया गया। शाम के करीब 8.25 बजे रिंग रोड पर विकास पुरी की ओर से एक सफेद रंग की कार आती दिखी। कार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेजकर भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने कार का पीछा किया और बाद में उसे घेर लिया। आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर, आरोपी ने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी शुरू कर दी। 
अधिकारियों ने कहा कि दो गोलियां निरीक्षक संजीव और उप निरीक्षक गोपाल के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगीं। पुलिस ने आरोपियों पर नौ राउंड गोलियां चलाईं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।