नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खेल के भीतर भ्रष्टाचार से निपटने के अपने प्रयासों में एक अहम कदम उठाया है. हाल ही में बीसीसीआई ने मुंबई टी20 लीग में भाग लेने वाली एक फ्रेंचाइजी सोबो सुपरसोनिक्स फ्रैंचाइजी के सह-मालिक गुरमीत सिंह भामरा पर लाइफटाइम बैन लगा दिया है.
मुंबई टी20 लीग के 2019 सीजन के दौरान हुई एक घटना की जांच के बाद बीसीसीआई लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने गुरमीत सिंह पर आजीवन बैन लगाया. जांच में पता चला कि भामरा ने शहर के दो क्रिकेटरों धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से फिक्सिंग को लेकर संपर्क किया था. इस अपराध के लिए भामरा को कड़ी सजा मिली है, जिससे वह अपने शेष जीवन के लिए बीसीसीआई द्वारा संचालित किसी भी क्रिकेट गतिविधि में शामिल होने से प्रतिबंधित हो गए हैं. धवल कुलकर्णी एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 12 वनडे और कुछ टी20आई मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.
गुरमीत सिंह भमराह मुंबई टी20 लीग के अलावा, अब बंद हो चुके जीटी20 कनाडा टूर्नामेंट से भी जुड़े थे. मुंबई टी20 लीग को कोविड-19 महामारी के कारण 2019 सीजन के बाद निलंबित कर दिया गया था, इस साल फिर से शुरू होने वाला है, हालांकि, भमराह अब इससे जुड़े हुए नहीं हैं.
हालांकि, भामरा के प्रतिबंध के बारे में आधिकारिक आदेश की प्रति में दंड की अवधि के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन यह समझा जाता है कि बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुसार, ऐसे अपराधों के लिए सजा की संभावित सीमा कम से कम 5 साल से लेकर अधिकतम आजीवन प्रतिबंध तक है.
आदेश की प्रति में कहा गया है कि सोनू वासन नामक व्यक्ति ने भामराह के कहने पर मैच फिक्स करने के लिए ठक्कर से संपर्क किया था. खिलाडिय़ों ने भामराह को पाजी कहा.
इसके अनुसार, बातचीत की प्रतिलिपि से पता चलता है कि सोनू वासन ने प्रतिवादी की ओर से भाविन ठक्कर को पैसे और अन्य लाभ की पेशकश की. प्रतिवादी की ओर से किए गए पूरे प्रस्ताव को सही ठहराते हुए सोनू वासन ने भाविन ठक्कर से कहा कि इस मामले में वह जो भी फैसला लेना चाहे, वासन उसे प्रतिवादी को बता देंगे. वहीं, कुलकर्णी से किए गए संपर्क के बारे में आदेश में केवल यह कहा गया है कि उनका बयान एसीयू द्वारा दर्ज किया गया था.
मुंबई। गुरुवार 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. गेंदबाजों की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को पहले 162 पर रोका और फिर 18.1 ओवर में 163 रनों के लक्ष्य को चेज करके इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.
विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुना गया, क्योंकि उन्होंने मुंबई की ओर से शानदार ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया. जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट (इशान किशन, ट्रेविस हेड) झटके और 26 गेंद में 36 रनों की शानदार पारी भी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. विल जैक्स के अलावा रिकेल्टन 31, रोहित 26, सूर्यकुमार 26, तिलक वर्मा 21 और हार्दिक ने 21 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के 6 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में अब भी 7वें नंबर पर ही है. वहीं दूसरी ओर हैदराबाद 5 हार और 2 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. पहले नंबर पर 10 अंक के साथ दिल्ली काबिज है जबकि चिन्नई 4 प्वाइंट्स के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.
इससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किय, और अपने इस फैसले को सही भी साबित किया जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया और शुरुआत से ही सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए. विल जैक्स ने अपने तीन ओवरों में 2-14 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह (1-21), ट्रेंट बोल्ट (1-29) और हार्दिक पांड्या (1-42) अन्य सफल गेंदबाज रहे.
हैदराबाद, जिसने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर 246 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था, वह वानखेड़े में कुछ खास नहीं कर सके, और उन्होंने छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन पर पावर-प्ले समाप्त किया. अभिषेक ने 28 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 40 रन बनाए, जबकि ईशान किशन दो रन पर आउट हो गए.
ट्रेविस हेड 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी 19 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. क्लासेन ने 18वें ओवर में चाहर की गेंद पर कवर-पॉइंट पर छक्का लगाया और उसके बाद दो चौके और एक और छक्का लगाया, जिससे इस ओवर में 21 रन बने, जो इस मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन था. क्लासेन 28 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में अंकित वर्मा के 8 में 18 रन और कप्तान कमिंस के 4 गेंद में 8 रनों की पारी की वजह से हैदराबाद 162 तक पहुंचने में कामयाब हो गया.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा (रोहित शर्मा की जगह)
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
मुंबई। आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है. मैच शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया.
रोहित शर्मा के आईपीएल में 18 साल पूरे होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उन्हें स्पेशल मेमोंटो दिया. जिसके एक वीडियो आईपीएल के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी से विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त हुआ.
बता दें कि आईपीएल 2025 में ऐसा सम्मान पाने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल में 18 साल पूरा करने की वजह से विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी सम्मानित किया जा चुका है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन (2008) से लीग का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से की थी, जो अब सनराइजर्स हैदराबाद हो गई है. पहले 3 सीजन वो इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे.
इसके बाद रोहित मुंबई इंडियंस से जुड़ गए और 2011 से वो लगातार मुंबई के लिए खेल रहे हैं. अब तक 6 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा चुके हैं, पांच बार मुंबई के लिए और एक बार हैदराबाद के लिए खेलते हुए.
रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक 262 मैचों की 257 पारियों में 29.31 की औसत से 6684 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
नई दिल्ली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत में होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने गुरुवार, 17 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड को 87 रनों से हराकर क्वालीफायर में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की.
इसके साथ, यह तय हो गया कि इस साल के अंत में भारत में होने वाला आगामी महिला वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, क्योंकि अब पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान अपने सभी मैच अन्य स्थानों पर खेलेगा.
आपको याद दिला दें कि, आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था. लेकिन, सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया. इसी दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच यह हल निकाला गया कि दोनों देश आईसीसी प्रतियोगिता में भी एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगे और हाइब्रिड मॉडल के तहत तटस्थ स्थान पर अपने मुकाबले खेलेंगे.
पाकिस्तान और थाईलैंड के बीच क्वालिफायर मैच की बात करें तो, थाईलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए, जिसके कारण नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. मेजबान टीम के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल था और उन्होंने 36वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन और कप्तान फातिमा सना ने 5वें विकेट के लिए 97 रन जोड़े. फातिमा ने 105 गेंदों पर 80 रन बनाए, वहीं सना ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.
जवाब में, थाईलैंड ने पाकिस्तान के मुकाबले तेज शुरुआत की. लेकिन सना, रमीन शमीम और नशरा संधू की तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी के कारण वे लगातार विकेट खोते रहे. इस तिकड़ी ने थाई बल्लेबाजों को कभी जमने नहीं दिया. थाईलैंड के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे, लेकिन उनमें से कोई भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका और 35वें ओवर में पूरी टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 87 रन से मैच जीतकर महिला विश्व कप भारत के लिए क्वालीफाई कर लिया.
नई दिल्ली । सुरुचि फोगाट और सौरभ चौधरी की स्टार भारतीय जोड़ी ने पेरू के लीमा में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है. उन्होंने याओ कियानक्सुन और हू काई की चीनी जोड़ी को 17-9 से हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का खिताब जीता. यह सुरुचि का तीसरा विश्व कप स्वर्ण और सौरभ का नौवां स्वर्ण पदक था.
इस जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में संयुक्त 580 अंकों के साथ लास पालमास रेंज में स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई, जिसमें सुरुचि ने सौरभ को दो अंकों से पीछे छोड़ दिया. चीनी जोड़ी ने 585 अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. फाइनल मुकाबले में भी चीनी जोड़ी ने 2-6 और 4-8 की बढ़त के साथ बढ़त हासिल की, लेकिन भारतीय कोच समरेश जंग द्वारा लिए गए टाइम आउट से मैच की गति बदल गई.
सुरुचि ने पूरे मैच में शानदार शॉट लगाए और दो बार जब वह 10-रिंग से चूक गईं, तो उनके टोक्यो ओलंपियन साथी ने हाई 10 के साथ भरपाई की, जिसमें मैच के पहले हिट के लिए 10.9 शामिल थे.
इस जोड़ी ने 10वीं सीरीज में सिंगल शॉट की पहली सीरीज के बाद खोई हुई बढ़त हासिल कर ली, और 11-9 से आगे हो गईं, जबकि आठवीं सीरीज में स्कोर 9-9 से बराबर हो गया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा और जीत हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ अगली तीन सीरीज की जरूरत थी, क्योंकि चीनी खिलाड़ी दबाव में पहले शॉट में चूक गए. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.6 (सुरुचि) और 10.5 (सौरभ) के साथ खेल को समाप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-24 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ पर अपना चाबुक चलाया है. ऑस्ट्रेलिया में भारत की 1-3 से सीरीज हार के बाद अब बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया है.
बीजीटी 2024-25 में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 1-3 से हार गई और सीरीज के दौरान कई खबरें लीक हुईं. सीरीज हारना खेल का हिस्सा है, लेकिन ड्रेसिंग रूम से खबरें लीक होना एक आश्चर्य की बात थी. ऐसी खबरें थीं कि एक निश्चित खिलाड़ी टीम का अंतरिम कप्तान बनना चाहता था, फिर एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट आई जिसमें आरोप लगाया गया कि भारत के कोच गौतम गंभीर ने लीक हुई खबरों के लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया था.
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने हरकत में आते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर को बर्खास्त कर दिया है. नायर को महज 8 महीने पहले ही गौतम गंभीर का सहायक नियुक्त किया गया था. हालांकि, इस घटनाक्रम के संबंध में बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने हाल ही में एक नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि जो भी सपोर्ट स्टाफ 3 साल से अधिक समय से टीम के साथ है, उसे सेवा से हटाया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई, जो तीन साल से टीम के साथ हैं, को भी सेवा से हटा दिया गया है. नायर और दिलीप की जगह कोई नई नियुक्ति नहीं की जाएगी.
घरेलू क्रिकेट के महान खिलाड़ी सीतांशु कोटक बल्लेबाजी कोच के रूप में पहले से ही टीम से जुड़े हुए हैं. सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट कथित तौर पर टी दिलीप की जगह फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने नायर या पूर्व फील्डिंग कोच के लिए अभी तक किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि, नए सपोर्ट स्टाफ के इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की अहम टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है. बीजीटी में मिली बड़ी हार के बाद, बीसीसीआई स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम की संरचना और मनोबल को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.