खेल-खिलाड़ी

सीएसके की प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, अगले मैच में 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
Posted Date : 29-Mar-2025 11:00:49 pm

सीएसके की प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, अगले मैच में 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

चेन्नई। आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने ही घर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, जबकि सीएसके की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई. इस हार के बाद सीएसके की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए, जिससे उनकी जगह अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में खतरे में पड़ सकती है. आइए जानते हैं वो तीन खिलाड़ी कौन हो सकते हैं जो बाहर हो सकते हैं.
राहुल त्रिपाठी को इस सीजन ओपनिंग का मौका दिया गया, लेकिन वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ भी वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. ओपनर का काम होता है टीम को अच्छी शुरुआत देना, लेकिन त्रिपाठी ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में अगले मैच में टीम मैनेजमेंट उन पर बड़ा फैसला ले सकता है और आंद्रे सिद्धार्थ को उनकी जगह मौका दे सकता है.
सैम करन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 3 ओवर में 34 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. करन से टीम को उम्मीद थी कि वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाएंगे, लेकिन वो पूरी तरह फेल रहे. इस वजह से अगले मैच में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है. सैम करन की जगह टीम डेवोन कॉनवे को मौका दे सकती है. 
दीपक हुड्डा गेंद या बल्ले से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट दीपक हुड्डा पर फैसला ले सकता है. दीपक हुड्डा ने सीएसके के लिए 2 मैचों में 7 रन बनाए हैं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 3 रन और आरसीबी के खिलाफ 4 रन बनाए थे. उन्होंने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है. इस प्रदर्शन के कारण टीम विजय शंकर को मौका दे सकती है और दीपक हुड्डा टीम से बाहर हो सकते हैं.
सीएसके के लिए यह हार बड़ी सीख है. टीम मैनेजमेंट को अब खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर कड़ा फैसला लेना होगा. अगले मैच में कुछ खिलाडिय़ों को बाहर कर नए खिलाडिय़ों को मौका मिल सकता है. फैंस को उम्मीद है कि सीएसके अपनी गलतियों से सीखेगी और अगले मैच में दमदार वापसी करेगी.

 

चेपॉक में आरसीबी ने रचा इतिहास, सीएसके को 50 रनों से हराया
Posted Date : 29-Mar-2025 11:00:34 pm

चेपॉक में आरसीबी ने रचा इतिहास, सीएसके को 50 रनों से हराया

0-प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
चेन्नई। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने इतिहास रच दिया. पहली बार चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराकर 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर खिसक गई, जबकि आरसीबी टॉप पर पहुंच गई है. आइए जानते हैं इस मैच का पूरा हाल और पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ.
चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाए. टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में शानदार 51 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने भी तेजी से 32 रन ठोंके. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना पाई. इस तरह आरसीबी ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. क्योंकि 2008 के बाद आरसीबी ने कभी भी चेपॉक में सीएसके को नहीं हराया था.
इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है, जिससे उनके 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं.
वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब दूसरे स्थान पर है. इसके बाद पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का नंबर आता है. इन सभी टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर पहुंच गई है. हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.
चेपॉक में सीएसके को हराना आरसीबी के लिए आसान नहीं था 2008 से इस मैदान में जीत का इंतजार था आरसीबी को. लेकिन आरसीबी ने ये कर दिखाया. इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिल सकता है. अगर आरसीबी इसी अंदाज में खेलती रही, तो इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार बन सकती है.

 

विराट कोहली के पास सीएसके के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका
Posted Date : 28-Mar-2025 10:04:21 pm

विराट कोहली के पास सीएसके के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका

  • 0-भारत का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ऐसा

चेन्नई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में खेले गए 400 मैच की 383 पारियों में 12945 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 55 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लेगें। 
अगर कोहली को इस आंकड़े को छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे।  अभी तक क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही यह मुकाम हासिल किया है। 
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 36 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। 

 

आईपीएल 2025: चेपॉक में सीएसके को हराना मुश्किल, आरसीबी जीतकर बना सकती है इतिहास
Posted Date : 28-Mar-2025 10:03:53 pm

आईपीएल 2025: चेपॉक में सीएसके को हराना मुश्किल, आरसीबी जीतकर बना सकती है इतिहास

चेन्नई। आईपीएल 2025 में शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच टूर्नामेंट का 8वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर यहां पर खेलने के लिए उतरेंगी। आरसीबी ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी। वहीं, चेन्नई की सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था।
आईपीएल 2025 में अब तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। लेकिन, चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होती है। क्योंकि, यहां पर गेंद बल्ले पर रुक कर आती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना इतना आसान नहीं होता है। यहां पर चेन्नई की टीम हमेशा से एक मजबूत टीम मानी जाती रही है। यहां टॉस भी एक अहम रोल निभाता है।
इस मैदान पर पिछले मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में भी माना जा रहा है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी हमेशा से सीएसके पर भारी रही है। आंकड़ों के अनुसार, दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 21 मैचों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। वहीं, आरसीबी को 11 मैचों में ही जीत मिली है।
चेपॉक के मैदान में तो आरसीबी पिछले 17 वर्षों से सीएसके से नहीं जीत पाई है। आंकड़ों के अनुसार, यहां पर दोनों टीम के बीच खेले गए कुल 9 मैच में से आरसीबी को 8 में हार और एक में जीत (साल 2008) मिली थी।
चेपॉक के मैदान में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और सीएसके के पास इसकी कमी नहीं है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद की तिकड़ी विरोधियों को अपनी फिरकी में घुमाने का दम रखती है। नूर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, आरसीबी की बात करे तो उनके पास क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्?लेइंग 11 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद।
चेपॉक के मैदान में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और सीएसके के पास इसकी कमी नहीं है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद की तिकड़ी विरोधियों को अपनी फिरकी में घुमाने का दम रखती है। नूर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, आरसीबी की बात करे तो उनके पास क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन हैं।

 

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इंग्लैंड टूर से पहले इंडिया ए के लिए खेलेंगे रोहित-विराट
Posted Date : 27-Mar-2025 8:41:16 pm

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इंग्लैंड टूर से पहले इंडिया ए के लिए खेलेंगे रोहित-विराट

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जून में भारत के इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार संस्कृति को समाप्त करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार भारतीय खिलाडिय़ों के इंडिया ए टीम में भाग लेने की उम्मीद है।
भारतीय टीम के जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। ये तैयारी मैच मई-जून की अवधि के लिए निर्धारित हैं, जिन्हें विशेष रूप से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले मूल्यवान मैच अभ्यास प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इंग्लैंड की धरती पर सीनियर भारतीय टीम का अभियान 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा।इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट आईपीएल 2025 सीजऩ के समापन के कुछ दिनों बाद 30 मई से खेला जाएगा। जबकि दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 6 जून को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर शुरू होने वाला है। ये मैच भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का अंतिम अवसर होगा।

 

ऋषभ पंत को ओपनिंग करने दो और मारक्रम को ड्रॉप कर दो एलएसजी को मिली बड़ी सलाह
Posted Date : 27-Mar-2025 8:40:51 pm

ऋषभ पंत को ओपनिंग करने दो और मारक्रम को ड्रॉप कर दो एलएसजी को मिली बड़ी सलाह

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के चौथे मुकाबले में ऋ षभ पंत की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले मैच में ऋ षभ पंत ना तो कप्तान के रूप में चले और ना ही एक बल्लेबाज़ के रूप में उनका बल्ला चला लेकिन अब ये टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पलटवार के इरादे से उतरेगी।
इस मैच से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर ने लखनऊ की टीम को एक बड़ी सलाह दी है। बांगर ने कहा कि ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। खैर लखनऊ का खेमा बांगर की इस सलाह को कितना सीरियस लेता है ये देखना दिलचस्प होगा।
बांगर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सफेद गेंद के प्रारूप में उनके लिए सबसे अच्छी स्थिति टॉप पर है। उन्हें पारी की शुरुआत करने दें। मारक्रम को बाहर करें और शमर जोसेफ को टीम में लाएं। जहां तक विदेशी बल्लेबाजों का सवाल है, मध्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए और ऋ षभ पंत को ऊपर मौका दें। बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ ने लंबे प्रारूप में दिखाया है कि वो बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बेहतर खिलाड़ी हैं। स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी प्रतिष्ठा है। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें शीर्ष क्रम में इस्तेमाल करें।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी एसआरएच के खिलाफ पंत के अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया है। विलियमसन ने कहा, वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उसके पास अनुभव है। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है। खिलाड़ी हमेशा खेल को आगे बढ़ाते हैं। ऋषभ इस मामले में सर्वश्रेष्ठ में से एक है, मुझे लगता है कि आप उससे हैदराबाद में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर सकते हैं।
आपको बता दें कि टी-20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पंत ने 21 मैचों में 32.20 की औसत से 644 रन बनाए हैं, जिसमें 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 116 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। ऐसे में उनसे ओपनिंग करवाना लखनऊ के लिए बुरा विकल्प नहीं है।