खेल-खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पंजाब, लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद ने दर्ज की रिकार्ड जीत
Posted Date : 13-Apr-2025 8:53:32 am

अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पंजाब, लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद ने दर्ज की रिकार्ड जीत

हैदराबाद। आईपीएल 2025 का 27 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिस को हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है. लगातार चार हार के बाद ये एसआरएच की दूसरी जीत है. 246 रनों के विशाल लक्ष्य को अभिषेक शर्मा के 141 रन और हेड के 66 रनों ने टारगेट को आसान बना दिया और 18.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जो लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज बन गया.
इस रिकॉर्ड-तोड़ जीत के सूत्रधार विस्फोटक अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने 55 गेंदों पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 141 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने इस मैच से पहले टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगाया था, लेकिन इस मैच में 14 चौके और 10 छक्के जड़ दिए. अभिषेक का शतक न केवल आईपीएल में उनका पहला शतक था, बल्कि उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में शतक बनाया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवां सबसे तेज शतक है. अपने शतक का जश्न मनाते हुए अभिषेक ने अपना बल्ला उठाया और जेब से एक मुड़ा हुआ सफेद कागज निकाला - जिस पर लिखा था यह ऑरेंज आर्मी के लिए है
वहीं हेड ने दूसरे छोर से गैप ढूंढते हुए, स्ट्राइक रोटेट करते हुए और कभी-कभी गलत गेंदों को दंडित करते हुए अपनी भूमिका निभाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पंजाब ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, और श्रेयस अय्यर की 82 रनों की शानदार पारी और मार्कस स्टोइनिस की 11 गेंद में 34 रनों की शानदार पारी की बदौलत 245/6 का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन बनाए. हर्शल पटेल स्क्र॥ के एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने सम्मानजनक आंकड़े हासिल किए, उन्होंने 42 रन देकर 4 विकेट लिए.
क्रिकेट मे कहा जाता है कि कैच आपको मैच जिताते हैं, लेकिन पंजाब ने मैच में कई कैच छोड़े, जो उनकी हार की अहम वजह बनी. अभिषेक का 4 रन पर कठिन मौका हाथ से छोड़ दिया गया, फिर वो 28 रन पर पर कैच आउट हो गए थे लेकिन वो नो बॉल हो गई, उस के बाद 56 रन पर चहल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.

 

मोहन बागान ने जीता आईएसएल का खिताब, फाइनल में बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराया
Posted Date : 13-Apr-2025 8:52:55 am

मोहन बागान ने जीता आईएसएल का खिताब, फाइनल में बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराया

कोलकाता । मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम किया. शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में बेंगलुरु एफसी पर 2-1 से जीत दर्ज की. जेमी मैकलारेन के एक्स्ट्रा टाइम के विजयी गोल ने खेल में अंतर पैदा किया और मोहन बागान को आईएसएल चैंपियन बना दिया.
एक्स्ट्रा टाइम तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में ऑस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर जैसन कमिंग्स ने (पेनल्टी किक पर) 72वें मिनट और ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन ने 96वें मिनट में गोल दागे. मैच का निर्णायक गोल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
गोल्डन बूट का अवार्ड नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजाराय (23 गोल, 7 असिस्ट) ने जीता. जबकि गोल्डन ग्लव्स अवार्ड मोहन बागान सुपर जायंट के गोलकीपर विशाल कैथ (15 क्लीन शीट, 74 बचाव) को दिया गया.
इस खिताबी जीत के साथ ही मोहन बागान सुपर जायंट, मुंबई सिटी एफसी (2020-21 सीजन) के बाद लीग इतिहास में एक ही सीजन में लीग शील्ड और इंडियन सुपर लीग कप जीतने वाली दूसरी फुटबॉल टीम बन गई है.
इससे स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से खुश होंगे, क्योंकि उन्होंने दूसरी बार अपना लक्ष्य हासिल किया है। मोलिना ने 2016 में मोहन बागान के पूर्व एटीके को चैंपियन बनाया था.
मोहन बागान अपने होम ग्राउंड में आईएसएल फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है, वो पूरे आईएसएल सीजन के लिए घरेलू मैदान पर अपराजित रहने वाली चौथी टीम भी हैं. इसे पहले 2023-24 में ओडिशा एफसी, 2018-19 में बेंगलुरू एफसी और 2016 में दिल्ली डायनामोज एफसी अपने-अपने होम ग्राउंड पर अपराजित रहीं थी.
इस मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने स्टेडियम के धमाकेदार माहौल से मेल खाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मोहन बागान ने शानदार खेल दिखाया और जीत के साथ लीग डबल को सील कर दिया.

 

भारत ने रचा इतिहास, ज्योति-ऋषभ की जोड़ी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज 1 में जीता गोल्ड मेडल
Posted Date : 13-Apr-2025 8:52:18 am

भारत ने रचा इतिहास, ज्योति-ऋषभ की जोड़ी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज 1 में जीता गोल्ड मेडल

ऑबर्नडेल (यूएसए)। कंपाउंड तीरंदाजी को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने के कुछ दिनों बाद, ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव की भारतीय टीम ने शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में 2025 तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 1 में कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. यह 2025 तीरंदाजी विश्व कप का पहला कंपाउंड मिक्स्ड टीम पदक मैच था.
भारतीय टीम ने शनिवार सुबह कड़े मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए हुए मैच में चीनी ताइपे की हुआंग आई-जौ और चेन चिएन-लुन की जोड़ी को 153-151 से हराया. पूर्व विश्व कप विजेता ज्योति सुरेखा और ऋषभ की भारतीय जोड़ी ने पहला एंड हारने के बाद वापसी की, जिसमें प्रत्येक तीरंदाज ने 2 तीर (मिश्रित युगल के मामले में कुल 4) चलाए, 37-38 के स्कोर के साथ वे 9 और दो 10 के दो स्कोर बनाने में सफल रहे. उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दो 9 और आंतरिक 10 सर्कल (एक्स) में तीर चलाए.
भारतीयों ने दूसरा एंड 38-39 से गंवा दिया और कुल मिलाकर 75-77 से पीछे चल रहे थे, तीन 10 स्कोर करने के बावजूद 8 के स्कोर ने उन्हें पीछे कर दिया. चीनी ताइपे की जोड़ी ने एंड जीतने के लिए एक्स, 10, 10, एक्स शॉट लगाए.
तीसरे एंड में, ज्योति और ऋषभ की भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को 39-38 से हराकर अंतर को 113-115 पर ला दिया. चौथे और अंतिम एंड में भारतीय टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और 9,10,10, ङ्ग स्कोर बनाए, जबकि चीनी ताइपे की जोड़ी लडख़ड़ा गई और 9, 9, 8, ङ्ग स्कोर ही बना पाई. भारतीयों ने एंड 39-36 से जीतकर स्वर्ण पदक मैच 153-151 से जीता और कंपाउंड आर्चरी में अपना दबदबा कायम किया.
ज्योति सुरेखा वेन्नम और ऋषभ यादव ने सेमीफाइनल में भी असाधारण प्रदर्शन किया. भारतीय जोड़ी ने स्पेन और डेनमार्क के खिलाफ 156 का स्कोर बनाया, जिसमें इंडोर वर्ल्ड सीरीज चैंपियन तानजा गेलेंथियन और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मैथियास फुलर्टन शामिल थे - और फिर स्लोवेनिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 159 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया, जो परफेक्ट स्कोर से सिर्फ एक कम था.

 

कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, सुनील नारायण ने गेंद और बल्ले से किया तूफानी प्रदर्शन
Posted Date : 12-Apr-2025 9:26:57 pm

कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, सुनील नारायण ने गेंद और बल्ले से किया तूफानी प्रदर्शन

0-बने प्लेयर ऑफ द मैच 
चेन्नई । आईपीएल 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 59 बॉल बाकी रहते हुए 8 विकेट से रौंद दिया है. यह एमएस धोनी का बतौर कप्तान आईपीएल 2025 में पहला मैच था, जहां उन्हें अपने ही घर में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा है. यह कोलकाता नाइट राइडर्स की 6 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की 6 मैचों में 5वीं हार है.
इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रनों बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 8 विकेट से जीत लिया.
केकेआर के लिए सीएसके से जीत के लिए मिले 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर सुनील नारायण और क्विटंन डी कॉक आए. नारायण ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 18 बॉल में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 44 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई.
सुनील नारायण के अलावा डी कॉक ने 23 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को मैच जिता दिया. सीएसके के लिए नूर अहमद और अंशुल काम्बोज ने 1-1 विकेट लिया. नारायण ने गेंद के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सुनील ने राहुल त्रिपाठी (16), रविंद्र जडेजा (0) और एमएस धोनी (1) को पवेलियन की राह दिखाई.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 103 रन ही बना पाई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए. उन्होंने 29 बॉल पर 3 चौकों के साथ 31 रनों की नाबाद पारी खेली और विजय शंकर ने 21 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रन बनाए.
इन दोनों के अलावा स्टार बल्लेबाज से भरी सीएसके की टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. वहीं केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 3, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2, जबकि वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया.

 

एलए 2028 ओलंपिक में कंपाउंड तीरंदाजी का होगा डेब्यू, भारत की मेडल जीतने की बढ़ीं उम्मीदें
Posted Date : 10-Apr-2025 11:21:37 am

एलए 2028 ओलंपिक में कंपाउंड तीरंदाजी का होगा डेब्यू, भारत की मेडल जीतने की बढ़ीं उम्मीदें

नई दिल्ली। कंपाउंड तीरंदाजी आगामी 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में ओलंपिक में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, एक ऐसा खेल जिसमें भारत पदक जीतने की अपनी संभावनाओं को तलाशेगा.
भारत ने तीरंदाजी में कभी ओलंपिक पदक नहीं जीता है - एक ऐसा खेल जिसमें उसके कंपाउंड तीरंदाजों ने हाल के वर्षों में अपने रिकर्व साथियों को लगातार पछाड़ दिया है. ओलंपिक खेलों में अब मौजूदा 5 रिकर्व स्पर्धाओं: मेंस सिगल्स, विमेंस सिंगल्स, पुरुष टीम, महिला टीम और मिक्सड टीम के अलावा एक कंपाउंड मिक्सड टीम पदक स्पर्धा भी होगी.
भारत के सबसे सफल कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने विश्व कप स्टेज 1 में टीम कांस्य जीतने के बाद फ्लोरिडा से कहा, हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यह निश्चित रूप से हमारी ओलंपिक पदक की उम्मीदों को बहुत बढ़ावा देगा.
वर्मा, जो इस खेल के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और 16 साल पहले विश्व कप में डेब्यू करने के बाद से भारतीय ध्वज को ऊंचा उठा रहे हैं ने कहा, उम्मीद है कि भारत के लिए तीरंदाजी का पहला ओलंपिक पदक कंपाउंड सेक्शन से आएगा. वर्मा ने विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा में अकेले 2 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक जीते हैं - वही फॉर्मेट जो अब लॉस एंजिल्स खेलों में शामिल होगा.
वर्मा, जो विश्व तीरंदाजी एथलीट समिति के सदस्य भी हैं ने कहा, यह निराशाजनक था जब कंपाउंड तीरंदाजी ओलंपिक में शामिल होने की अपनी पिछली बोलियों में चूक गई, लेकिन हमने कभी उम्मीद नहीं खोई. उन्हें यह भी उम्मीद है कि 2032 ओलंपिक तक कंपाउंड तीरंदाजी में तीनों स्पर्धाएं शामिल होंगी - व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित.
वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सामूहिक सफलता पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हम भारत के ओलंपिक मिशन को बढ़ावा देने के लिए अपने रिकर्व तीरंदाजों के साथ मिलकर काम करेंगे. आखिरकार, हम एक ही सपने वाली एक टीम हैं.
बता दें कि, भारत के कंपाउंड तीरंदाज विश्व मंच पर अपनी मजबूत छाप छोड़ रहे हैं. हाल ही में शंघाई विश्व कप में, भारत ने रिकॉर्ड 8 पदक जीते - जो किसी एक विश्व कप में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इनमें से 5 पदक, जिनमें 4 स्वर्ण शामिल हैं, कंपाउंड श्रेणी से आए.

 

बेंगलुरु और दिल्ली आज आमने-सामने, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Posted Date : 10-Apr-2025 11:21:17 am

बेंगलुरु और दिल्ली आज आमने-सामने, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अब तक एकमात्र अजेय टीम हैं, जिसने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, आरसीबी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है 4 में से 3 मैच जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें दिल्ली और आरसीबी की टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने दूसरे होम गेम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है. 18वें सीजन में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों को मात दी थी. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले होम गेम में उसे गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था. आज आरसीबी की नजरें दिल्ली के विजयरथ को रोककर अपने हाई हार्ड फैंस के सामने धमाकेदार जीत दर्ज करने पर होगी.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में एक नए अवतार में नजर आ रही है. अक्षर पटेल की कमान वाली इस टीम ने अब तक धमाकेदार खेल दिखाया है. गेंदबाजी यूनिट हो या बल्लेबाजी दोनों ने इस बार ठान लिया है कि खिताब जीतना है. लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को हराकर दिल्ली की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है. आज आरसीबी के खिलाफ मैच में भी सितारों से सजी दिल्ली की टीम अपनी लय को बरकरार रखकर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी. आरसीबी और दिल्ली के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 19 बार जीत दर्ज की है. वहीं, डीसी ने 11 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में भी आरसीबी का दबदबा रहा है और उसने 4 मैचों में जीत हासिल की है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ी पारियां खेल सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी में अधिकतर मौकों 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बनता है, ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है. यहां कप्तान टॉस जीतकर आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/सुयश शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा/टी नटराजन