रायपुर, 08 फरवरी । लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.बसवराजु एस. ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संचालनालय एवं जिला स्तर पर तथा जिले के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय ईकाईयों व उपक्रमों के अमलों के अवकाश स्वीकृति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अत: कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे।
0-सीसीटीवी फुटेच खंगाल रही पुलिस
रायपुर, 02 फरवरी । राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में बीती रात को सराफा कारोबारी को गोली मारकर गहनों की लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात बाइक सवार आरोपियों का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए घटना स्थल से लेकर आरोपियों के भागने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फूटेच खंगाल रही है।
राजधानी में लूटपाट की घटनाएं एक बार फिर बढऩे लगी है। कल रात करीब 8 एवं 9 बजे के बीच हुई सराफा कारोबारी से लूटपाट की घटना ने का छग चेम्बर ने भी कड़ी निंदा की है। इस घटना से कारोबारियों में डर दिखने लगा है। हालांकि पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे के लिए सरगर्मी से काम रही है। घटना स्थल से लेकर आरोपीगण जिस रास्ते से भागे थे उन रास्तो के तमाम सीसीटीवी फुटेच खंगाले जा रहे है ताकि किसी भी सूरत में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके। इस वारदात में आरोपियों द्वारा की फायरिंग में घायल हुए सराफा कारोबारी यशराज सोनी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। चूंकि वारदात के समय तीनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था इसलिए उनकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेच एवं अन्य सुराग की तलाश में जुटी हुई है।
रायपुर, 02 फ रवरी । आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका आदि के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरंग में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग विनायक शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमला द्वारा आरंग और उसमें सम्मिलित ग्राम फरफौद, अकोलीखुर्द, सरसट्टी, छतौना, कोरहाडीह और खपरी के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में अविवादित नामान्तरण के पांच, अविवादित बंटवारा के तीन, सीमांकन तथा अतिक्रमण का एक-एक, ऋण पुस्तिका अद्यतीकरण के 9, जाति प्रमाण पत्र के 24, मूल निवास प्रमाण पत्र के 4 तथा आय प्रमाण पत्र के 7 इस तरह कुल 55 आवेदनों का निराकरण किया गया। राजस्व पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों के समक्ष प्रकरणों का निराकरण किया गया। मूलचंद चोपड़ा, बंजारे बाबी, पटवारी प्रेमलाल साहू, सरंपच हेमंत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
रायपुर, 01 फरवरी । डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ ने जिले के सर्वविभाग प्रमुख को निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संभागायुक्तों द्वारा प्रति सप्ताह सोमवार को लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की समीक्षा की जाकर जिलेवार स्थिति का विवरण शासन को प्रेषित किया जाए। साथ ही आवेदनों के निराकरण में हो रहे विलंब के कारणों की जानकारी भी दी जाए एवं आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करने हेतु कहा है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की जानकारी प्रत्येक शनिवार पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ में एक प्रति एवं एक प्रति आयुक्त बिलासपुर संभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें।