राजधानी

कोतवाली व टिकरापारा थानाक्षेत्र से दो बाईक पार,मामला दर्ज
Posted Date : 31-Jan-2019 11:22:16 am

कोतवाली व टिकरापारा थानाक्षेत्र से दो बाईक पार,मामला दर्ज

रायपुर, 31 जनवरी । राजधानी के दो थाना क्षेत्रों से एक्टीवा व बाईक की चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार टैगोरनगर कोतवाली निवासी दुस्यंत जैन 35 वर्ष पिता स्व.अशोकचंद जैन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि टैगोर नगर घर पास खडी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-एचवाय/9810 को किसी ने चोरी कर लिया है। एक्टीवा की अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये आंकी गई है। वही देवपुरी टिकरापारा निवासी वेद प्रकाश रात्रे उम्र 21 वर्ष पिता गौकरण रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि देवपुरी गेलारामनगर में खड़ी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22-एच/9550 को किसी ने चोरी कर लिया। बाईक की अनुमानित कीमती 15 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 

घरेेलू विवाद में पत्नी से मारपीट ,मामला दर्ज
Posted Date : 31-Jan-2019 11:19:08 am

घरेेलू विवाद में पत्नी से मारपीट ,मामला दर्ज

रायपुर, 31 जनवरी । घरेलू विवाद में पत्नी के साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार नेहरूनगर कोतवाली निवासी ईसरत  20 वर्ष पति आरीफ  शेख ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि पति आरिफ शेख निवासी नेहरुनगर ने घरेलू विवाद पर गाली-गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक भवन में मनाया बालिका दिवस
Posted Date : 30-Jan-2019 12:19:18 pm

आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक भवन में मनाया बालिका दिवस

रायपुर, 30 जनवरी । देवेंद्र नगर सेक्टर ,त्रिमूर्ति नगर वार्ड 23, रायपुर , में आज आंगनबाड़ी  पर्यवेक्षक व कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक भवन में बालिका दिवस मनाया । इस  अवसर पर सामुदायिक भवन में  वार्ड के 24 आंगन बाड़ी केन्द्के 42 बच्चे तथा 35 महिलाएं उपस्थित थी जिन्हें यह पर महिलाबलविकास के कर्मचारियो द्वारा स्वयं की स्वच्छता, आसपास की स्वच्छता ,अक्यूप्रेसर संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी तथा स्वस्थ जांच कराया और  मुख्य अतिथि अजित कुकरेजा के सामने  रेडी टू एट के व्यंजन का प्रदर्शन किया गया तथा आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले भोजन का प्रदर्शन किया गया तथा पर्यवेक्षक याचना ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गय अजित कुकरेजा ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस सरकार के द्वारा   अछि योजनाए बनाई जाएगी तथा उनका क्रियान्वयन अछे से किआँ जयगा

एक्टीवा से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
Posted Date : 23-Jan-2019 12:28:52 pm

एक्टीवा से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत

रायपुर, 23 जनवरी । एक्टीवा से जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो जाने की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगल बाजार जगन्नाथ मंदिर के पास सरस्वती नगर निवासी रोशनलाल यदू 35 वर्ष पिता सुखराम यदू ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जीई रोड एनआईटी के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से विष्णु यदू 30 वर्ष पिता सुखराम यदू एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-एलटी/6895 से जाते समय टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही युवक मौत हो जाने गई। मृतक के बर्ड भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर युवक से धोखाधड़ी
Posted Date : 23-Jan-2019 12:25:59 pm

फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर युवक से धोखाधड़ी

रायपुर, 23 जनवरी । पी.एच.ई.डी.विभाग के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का रिपोर्ट मुजगहन थाने में दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार जिला बलौदाबाजार हाल ग्राम काठाडीह मुजगहगहन निवासी अजय टण्डन 24 वर्ष पिता राजकुमार टंडन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग में हेण्ड पम्प टेक्निशियन के पद के लिये आवेदन 6 माह पूर्व किया था जिसके बाद प्रमुख अभियंता सिविल छ.ग.शासन पी.एच.ई.डी.विभाग से नियुक्ति पत्र मिला जिसमे प्रार्थी को दर्शाए ईलाहाबाद बैंक के खाता में उमाशंकर राय के नाम पर 15 हजार 5 सौ रुपये का चेक जमा करना बताया गया था। बाद में पता चला की किसी ने नियुक्ति पत्र फर्जी भेजकर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 9 लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Posted Date : 23-Jan-2019 12:23:56 pm

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 9 लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0-आरोपियों में शामिल दंपत्ति पुराने ठगबाज, रायगढ़ में भी कई मामले दर्ज है
रायपुर, 23 जनवरी । राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करीब 9 लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक दंपत्ति सहित 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों का सरगना  पुराना ठगबाज है जिसके खिलाफ रायगढ़ में भी कई प्रकरण दर्ज है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोखा थाना गुरूर जिला बालोद का रहने वाला रूपेश यादव ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम टेकारी मुजगहन में आरोपी विष्णु उर्फ  विश्वनाथ गुप्ता पिता दीनबंधु गुप्ता  40 वर्ष, चंद्रमा बेहरा पति विष्णु उर्फ विश्वनाथ गुप्ता निवासी ग्राम टेकारी मुजगहन, कृष्ण कुमार साहु पिता किशुन साहु निवासी सतमरा थाना रनचिरई जिला बालोद, सुनील श्रीवास्तव निवासी मंत्रालय नया रायपुर एवं ललीत सिन्हा पिता दशरथ सिन्हा द्वारा वाहन चालक के पद पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य 8 लोगों से 5-5 लाख रूपये कुल 45 लाख रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे धोखाधड़ी किये। 
इधर इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों का सरगना विष्णु उर्फ विश्वनाथ गुप्ता है जिसके खिलाफ रायगढ़ में भी 420 के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी पूर्व में रायगढ़ में रहता था तथा 420 के प्रकरण में गिरफ्तार भी हो चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था। रायगढ़ से फरार होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ रायपुर के मुजगहन के ग्राम टेकारी में एक किराये के मकान में रहने लगा था। यहां भी उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस इस रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही है।