राजधानी

राज्य सभा चुनाव में नोटा के मुद्दे पर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 04-Aug-2017 6:21:55 pm

राज्य सभा चुनाव में नोटा के मुद्दे पर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली,(आरएनएस)। कांग्रेस की गुजरात इकाई ने राज्य सभा चुनाव के दौरान नोटा का विकल्प दिए जाने का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मामले में कल यानि गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। कांग्रेस चुनाव आयोग की ओर से गुजरात राज्य सभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिए जाने को लेकर जारी नोटिफिकेशन का विरोध कर रही है। कांग्रेस चुनाव आयोग के इस कदम को असंवैधानिक करार दे रही है। कांग्रेस की ओर से गुजरात राज्य सभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिए जाने को लेकर राज्यसभा में भी विरोध किया गया। कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा की ओर से नोटा का राज्यसभा में विरोध करते हुए कहा कि यह चुनाव को बिगाड़ता है, जिसके जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस विकल्प को कई वर्षों पहले लोगों को मुहैया कराया था, उस वक्त एनडीए की सरकार सत्ता में नहीं थी। बता दें कि गुजरात से राज्यसभा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंतसिंह राजपूत चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल पांचवी बार राज्यसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। हालांकि राजपूत चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में थे। लेकिन उन्होंने 27 जुलाई को पार्टी बदलते हुए कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

 

मुख्यमंत्री करेंगे योजना भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ : सतत विकास लक्ष्यों पर होगी दो दिवसीय संगोष्ठी
Posted Date : 04-Aug-2017 6:12:28 pm

मुख्यमंत्री करेंगे योजना भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ : सतत विकास लक्ष्यों पर होगी दो दिवसीय संगोष्ठी

रायपुर,(आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार तीन अगस्त को नया रायपुर स्थित योजना भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह संगोष्ठी प्रदेश सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग और राज्य योजना आयोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सतत विकास के लक्ष्यों पर केन्द्रित होगी। इसमें दो दिनों तक विभिन्न सत्रों में नई दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल, फरीदाबाद आदि शहरों में संचालित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्राध्यापक अपने विचार रखेंगे। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री सहित छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष  सुनिल कुमार, राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा, राष्ट्रीय नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक अमिताभ बेहार, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (भारत) के सलाहकार डॉ. एन.सी. सक्सेना और राज्य योजना आयोग के सदस्य  पी.पी.श्रोती भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। शुभारंभ के बाद पहला सत्र सवेरे 11.30 से एक बजे तक चलेगा, इसमें सतत विकास के लक्ष्यों को प्रभावी, जिम्मेदार और समावेशी संस्थाओं के जरिए प्राप्त करने के विषयों पर विचार किया जाएगा। इस सत्र को सेन्ट्रल फॉर गुड गवर्नेंस हैदराबाद के सलाहकार डॉ. पी.के. मोहंती, नई दिल्ली के  अमिताभ बेहार सहित टीआईएसएस मुम्बई की डॉ. (सु) के. सीता प्रभु, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की प्राध्यापक सु सुषमा यादव सम्बोधित करेंगी। 
प्रथम दिवस का दूसरा सत्र दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक चलेगा। इसमें पूर्व मुख्य केन्द्रीय सूचना आयुक्त  सत्यानंद मिश्रा, नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र बडग़ैईया, नीति फाउंडेशन नई दिल्ली के  सूरज कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के सलाहकार चंद्रहास बेहार और कलेक्टर रायपुर ओ.पी. चौधरी अपने विचार रखेंगे। प्रथम दिवस का तीसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। इस सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा करेंगे। इसमें प्रतिभागी के रूप में मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के मुख्य सलाहकार डॉ. राजेन्द्र मिश्रा सामुदायिक बैंकिंग पर अपनी बात रखेंगे। उनके अलावा राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद की निदेशक मीना अग्रवाल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाईनेंस एण्ड पॉलिसी नई दिल्ली के प्रोफेसर एन.के.भानुमूर्ति अपने विचार व्यक्त करेंगे। 

 

असर और उम्मीद: जीएसटी से पहले बाइक सस्ती
Posted Date : 02-Jul-2017 8:00:11 pm

असर और उम्मीद: जीएसटी से पहले बाइक सस्ती

नई दिल्ली (आरएनएस)। दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो के बाद टीवीएस मोटर और रॉयल इनफील्ड ने भी ग्राहकों को जीएसटी का संभावित फायदा पहुंचाने वाली कंपनियों की कड़ी में शामिल हो गई हैं। ऊंचे दाम की मोटरसाइकिलें बनाने वाली रॉयल इनफील्ड ने अपने मॉडलों पर दाम 2,300 रुपये तक घटा दिए हैं, जबकि टीवीएस मोटर ने अपने उत्पादों पर दाम में कटौती की मात्र का खुलासा नहीं किया है। आयशर मोटर्स की साझीदार कंपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड समेत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई में यह कमी 1600-2300 रुपये तक होने की आशा है। यह कमी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्तर की है। टीवीएस मोटर के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी के.एन. राधाकृष्णन ने कहा कि जीएसटी से कारोबार करने में बहुत आसानी होगी। हम इसके सभी फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। जीएसटी के लागू करने की तैयारियों के बीच खुदरा कारोबारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि बड़ी संख्या में व्यापारियों को कर अनुपालन में चुनौतियां पेश आएंगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने जीएसटी के क्रियान्वयन से कुछ दिन पहले इस पर सवाल खड़ा किया है। मंच का कहना है कि जीएसटी से छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित होंगे और चीन से आयात बढ़ेगा। मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन नजदीक आ रहा है। साथ ही छोटे उद्यमियों और व्यापारियों की धड़कन बढ़ रही है। ग्राहकों को लाभ पहुंचाने में कार कंपनियां पीछे नहीं हैं। फोर्ड, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज ने कारों की कीमतों में 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक कटौती की है। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद मोटरसाइकिलों पर कर की दर में कमी की उम्मीद है। हालांकि यह कटौती भिन्न-भिन्न राज्यों में अलग-अलग होगी। जीएसटी से कराधान, लेखांकन और डाटा एनालसिस जैसे विशेषज्ञ क्षेत्रों समेत विविध क्षेत्रों में तत्काल एक लाख रोजगार के मौकों मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे औपचारिक रोजगार क्षेत्र को 10 से 13 फीसदी की वार्षिक वृद्धि हासिल करने की संभावना है। इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की अध्यक्ष गतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि जीएसटी से मुनाफे में भी सुधार आएगा। इन सभी बातों और अनुपालन की पारदर्शिता से असंगठित क्षेत्र में काम करना बहुत कम आकर्षक हो जाएगा। ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल ने कहा, ऐसा जान पड़ता है कि जीएसटी से पहली तिमाही में तत्काल एक लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

 

आर्थिक आमदानी बढ़ाने के लिए सबला महिला स्व सहायता समूह को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
Posted Date : 02-Jul-2017 2:01:51 pm

आर्थिक आमदानी बढ़ाने के लिए सबला महिला स्व सहायता समूह को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

रायपुर (आरएनएस)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मशरूम उत्पादन इकाई के द्वारा काठाडीह रायपुर के सबला महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को  मशरूम उत्पादन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिनांक 24 जून 2017 को दिया गया। उल्लेखनीय है कि सबला महिला स्व सहायता समूह का गठन कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के समाज कार्य के अभिप्रेरणा में संचालित ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया गया है। इससे समूह के सदस्यों की आर्थिक आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। महिलाओं को प्रशिक्षण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मशरूम विभाग में मशरूम वैज्ञानिक डॉ. सी एस शुक्ला द्वारा दिया गया।

पीडि़त परिवार से मिला किसान मोर्चा
Posted Date : 02-Jul-2017 1:59:10 pm

पीडि़त परिवार से मिला किसान मोर्चा

रायपुर (आरएनएस)। महासमुंद जिला के मोखा गांव निवासी किसान मंथीर धु्रव का असमायिक निधन हो गया। शोक संतप्त परिवार से किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनके निवास में जाकर मुलाकात की। किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि किसान के दुखद निधन पर हम सब गमगीन हैं। प्रतिनिधि मंडल में किसान मोर्चा महामंत्री भरत सिसोदिया, विधायक चुन्नीलाल साहू, गौरी शंकर वास, योगेश्वर चंद्राकर, मूलचंद साहू सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे थे।