रायपुर, 17 नवंबर । रायपुर मंडल द्वारा लोकल ट्रनो में बिल्हा स्टेशन में एम्बूश टिकट चैकिंग अभियान से बतौर जुर्माना 28840 रुपये राजस्व वसूला गया।
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 16 नवम्बर 2018 को मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में एम्बूश टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 05 वाणिज्य निरीक्षक, 19 टीटीई स्टाफ एवं 04 आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। सुबह 7.00 बजे से 18517 लिंक एक्स., 18237 छत्तीसगढ़ एक्स., 15159 सारनाथ एक्सप्रेस एवं 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू 68745 गेवरा रोड रायपुर मेमू 58118 गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर 58203 गेवरा रोड रायपुर पैसेंजर एवं लोकल ट्रनो सघन टिकिट जाँच कि गई और बिल्हा स्टेशन में एम्बूश टिकट चैकिंग कि गई। इस टिकट चैकिंग अभियान में कुल 88 मामलो से बतौर जुर्माना 28840 रूपये प्राप्त हुआ जिसमें बिना टिकट के 78 मामलों (ए केस) से 24660 अनियमित टिकट के 12 मामलों (बी केस) से 4180 रूपये, शामिल हैं। एम्बूश टिकट चैकिंग के दौरान छोटे स्टेशनों पर गाड़ी पहुचते ही औचक घेराबंदी कर टिकिट जांच की जाती है। जिसमें बिल्हा स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं उनकी जांच टीम ने टिकट चैकिंग के दौरान यात्रियों को यात्रा हेतु उचित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु काउंसलिंग भी किया।
0-राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता
रायपुर, 17 नवंबर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीष जग्गी ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। उन्होंने अंबिकापुर में राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जग्गी भी मौजूद थे।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सतीष जग्गी ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। जल्द ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
विदित हो कि सतीष जग्गी पिछले कई वर्षो से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कमान संभाले हुए थे। श्री जग्गी ने पार्टी की नींव मजबूत करने में काफी प्रयास किए लेकिन केंद्रीय संगठन व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एनसीपी की मजबूती के लिए छत्तीसगढ़ में ठोस प्रयास नहीं किया। सतीष जग्गी के पार्टी छोडऩे के बाद अब छत्तीसगढ़ में एनसीपी के समक्ष नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है। इधर सतीष जग्गी के आने से कांग्रेस को लाभ मिलेगा।
०-राजधानी में अलग -अलग जगह से तीन मोटरसाईकिल की चोरी
०-चौक-चौराहों पर केमरा की नजर , फिर भी चोर पकड़ से बाहर
रायपुर, 17 नवंबर । राजधानी में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा चौक -चौराहों पर जगह जगह केमरा लगाया गया है उसके बावजूद भी हर रोज हो रही वाहन चोरी की घटनाएं। राजधानी में रोज घट रही है वाहन चोरी की घटना से लोग वाहन खड़ी करते समय डर रहे है।
राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चोरी की आये दिन हो रही घटनाओं से लोगों में अस्तपाल परिसर में खड़ी मोटरसाईकिल की चोरी हो जाने की रिपोर्ट युवक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मजीत 31 वर्ष पिता महेंद्र प्रताप अग्रहरी मोतीनगर बोरिया खूर्द टिकरापारा निवासी ने रिपोर्ट लिखवाई है कि बैरनबाजार बाल गोपाल अस्पताल परिसर के पास खडी हीरोहोण्डा फैशन प्रो. मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-के/3709 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पर अपराध कायम कर जांच में मामले को लिया गया है। इसी तरह तेलीबांधा थाने में टुकेश्वर प्रसाद बंजारे 33 वर्ष पिता दशरतलाल बंजारे टीहूपारा सिमगा बलौदाबाजार निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 2 नवंबर को मरीन ड्राईव पास खडी होण्डा एक्टीवा क्र सीजी 04-डीजेड/7456 को किसी अज्ञात चोरी किया लिया है। चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में लिया गया है व सिविल लाईन थाने में श्रवण मिश्रा 44 वर्ष पिता स्व.विष्णु मिश्रा तरूण नगर पण्डरी सिविल लाईन निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शंकरनगर चौपाटी पास खडी हीरोहोण्डा फैशन प्रो. मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 04-केवी/7010 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
०- तेलीबांधा में दो सुने मकानों में चोरी
रायपुर, 17 नवंबर। घर में ताला लगाकर त्यौहार मनाने व अन्य काम से बाहर गये लोगों की घर का ताला तोडक़र चोरी करने की घटनाएं इन दिनों राजधानी में आये दिन हो रही है। राजधानी में तेलीबांधा थाने में दो लोगों के घर से सोने की जेवरात व नगदी व अन्य समान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीबांधा थाने में घर का ताला तोडक़र सोने की बाली व कैमरा की चोरी करने की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454,380 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार मिश्र 25 वर्ष पिता कृष्णा अवतार मिश्र म.नं. 206 ईडब्लूएस चिल्फि हाईट बोर्ड कालोनी भावना नगर तेलीबांधा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मध्य घटना स्थल म.नं. 206 ईडब्लूएस चिल्फि हाईट बोर्ड कालोनी भावना नगर तेलीबांधा में किसी अज्ञात चोर ने घर का मकान का ताला खोलकर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने का बाली व एक नग जीयो कैमरा चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच किया जा रहा है। इसी तरह मोहन राव 40 वर्ष पिता राममूर्ति राव सुरेश दहाके का फ ार्म हाउस अग्रसेन धाम रोड तेलीबांधा निवासी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि वह किसी काम से घर में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था जब वापस आया तो घर का ताला तोडक़र सुटकेश में रखे सोने की हार व नगदी रुपये किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। चोरी की घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
रायपुर, 17 नवंबर। मकान मालिक के बाहर जाते ही घर का ताला तोडक़र किसी अज्ञात चोर ने एलईडी टीवी,रेडियों व नगदी रुपयें चोरी किये जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने टिकरापारा थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शेख करीम 70 वर्ष पिता शेख खलील साल निवासी कांदूल रोड डागा कालेज के पीछे टिकरापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बोरिया खुर्द कांदूल रोड डागा कालेज पीछे सुने मकान का ताला तोडकर कमरे अंदर से एक नग एलईडी टीवी, रेडियो, नगदी 4हजार रुपयें अपराध कायम कर जांच में लिया है
रायपुर, 17 नवंबर । नाबालिक को भगा ले जाने की रिपोर्ट महिला ने आमानाका थाने में दर्ज कराया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भाठापारा बस्ती टाटीबंद से किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की बेटी 16 वर्ष को अपने साथ भगा कर ले गया है। महिला की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में लिया है