रायपुर,21नवंबर । बिना कारण अधेड़ व्यक्ति के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने की रिपोर्ट राजेन्द्र नगर थाने में प्रार्थी ने दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 294,506,323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सोनी 42 वर्ष पिता बाबुलाल सोनी निवासी मारूति रेसीडेंसी न्यू राजेंद्रनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है की प्राथमिक शाला ईमलीडीह में उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
रायपुर,21नवंबर । ऑटो रिक्सा की ठोकर से पैदल जा रहा युवक घायल हो होने की रिपोर्ट युवक के भाई ने मौदहापारा थाने में दर्ज कराया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद मसीह 36 वर्ष पिता हयान मसीह निवासी लक्ष्मीनगर मोवा पण्डरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है की मेकाहारा अस्पताल के सामने तेज रफ्तार आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एमई/4773 का चालक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे जा रहे प्रार्थी का छोटा भाई अनुप मसीह को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। आटो की टक्कर से युवक घायल हो गया है। घटना की रिपोर्ट पर आरोपी आटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर, 21 नवंबर । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ में शंातिपूर्ण एवं निर्भिक मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रदेश की जनता के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि पहले चरण के बाद द्वितीय चरण में भी प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भीगीदारी निभाई जिसके फलस्वरूप द्वितीय चरण का मतदान प्रतिशत 70 से अधिक हो पाया है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि इस निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में सहभागी सुरक्षा बल और शासकीय कर्मचारी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पूर्ण समर्पित होकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराया।
रायपुर, 20 नवंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने एवं एक राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की गंभीर शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोाग नई दिल्ली में की है।
श्री पुनिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को किए गए अपने शिकायत में कहा है कि छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आयोग से प्रभारियों के प्रदेश प्रवास को लेकर प्रदेश में रूकने की अनुमति मांगी थी। लेकिन आयोग ने नियमों का हवाला देकर यह अनुमति नहीं दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल जैन व सौदान सिंह द्वितीय चरण के मतदान 20 नवंबर के ठीक एक दिन पूर्व 19 नवंबर को राजधानी रायपुर में न केवल रूके रहते हैं, बल्कि बैठक भी करते हैं। इस बात की शिकायत जब पीसीसी प्रमुख द्वारा आयोग पहुंचकर की जाती है तो उनके साथ भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है। श्री पुनिया ने कहा कि यह घोर निंदनीय एवं अपराधिक कृत्य है। संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21 एवं 326 का उल्लंघन है। अत: इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया जाए।
रायपुर, 19 नवंबर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर भक्तजनों द्वारा तुलसी विवाह की तैयारी जोर=शोर से दिखाई दी। सुबह से ही लोग शहर के मुख्य बाजार शास्त्री बाजार आमापारा, मालवीय रोड, गोलबाजार, टिकरापारा बाजार, तेलीबांधा बाजार एवं मोवा बाजार सहित शहर के विभिन्न सब्जी बाजारों में माता तुलसी को अर्पित की जाने वाली सामग्री यथा चना भाजी, बेर, सिंघाड़ा, जाम, भांटा, आंवला एवं गन्ने का मंडप बनाने के लिए बाजार में पूजन सामग्री खरीदने उमड़ पड़े।
बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते अनेक बार उपरोक्त क्षेत्रों में यातायात जाम की स्थिति देखी गई। ज्ञातव्य है कि पौराणिक मान्यता के अनुसार आज ही के दिन माता तुलसी का विवाह सालिगराम के साथ हुआ था। सदियों से मनाया जाने वाला यह पर्व हिन्दू जनमानस में छोटी दिवाली के रूप में भी जाना जाता है। द्वारों पर सुबह से ही रंगोली की छटा ने छोटी दिवाली का एहसास भक्तजनों को कराया। शाम को दिए जलाकर मंडप सजाकर माता तुलसी का विवाह चौक आदि बनाकर किए जाने की तैयारियां गृहणियों द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है। छोटी दिवाली के अवसर पर देर रात आतिशबाजी कर घर में बेटी विवाह किये जाने का उत्साह भक्तगणों में देखते ही बन रहा है।
0- अभनपुर विधानसभा
रायपुर ,19 नवंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के अंतर्गत अभनपुर विधानसभा क्षेत्र साहू बहुल है। यह एक संयोग रहा है कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी दोनों ही साहू समाज से है। वर्तमान में धनेन्द्र साहू कांग्रेस के विधायक है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के चंद्रशेखर साहू को 8 हजार 354 मतों से पराजित किया था। पिछले चुनाव में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 45 हजार 557 मतदान हुआ था। साहू बहुल इलाके में दूसरे नंबर पर निषाद एवं अनुसूचित जाति के मतदाता है। भाजपा सरकार की ओर से क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, सडक़ निर्माण एवं जीर्णोद्धार, कन्या छात्राओं के लिए मुफ्त सरस्वती साइकिल योजना एवं महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना का क्रियाव्रयन किया गया है। सरकार के कामकाज विशेषकर एक रुपए किलो चावल, कृषि बोनस, फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन किए जाने की जनता अपेक्षा कर रही है। सरकार की राशन प्रणाली को लेकर गरीब परिवारों की सोच सकारात्मक है। भाजपा प्रत्याशी के विषय में आम जनता के बीच नकारात्मक छवि है। उन पर जनता से सहजरुप से नहीं मिल पाने का आरोप है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत बताई गई है। उनकी सक्रियता से जनता के बीच सकारात्मक छवि निर्मित हुई है। इस बार छजकां की उपस्थिति से जीत-हार का समीकरण बिगड़ सकता है। क्योंकि इससे भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रत्याशी का नुकसान होगा। छजकां प्रत्याशी को 30 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। पार्टीगत आधार पर कांग्रेस व भाजपा की स्थिति बराबरी पर है। भाजपा के अशोक बजाज और छजकां की ओर से अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने की सूचना है। अभनपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक धनेन्द्र साहू से जनता का जुड़ाव अच्छा है। वहीं विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. रमन ङ्क्षसह की छवि सकारात्मक और प्रभावशाली है। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले बड़े गांवों में प्रमुख मानिकचौरी, केन्द्री, मोहन्दी, खोचहा आदि है। वर्तमान चुनाव में अवैध रेत उत्खनन, बेरोजगारी और प्रदूषण का मामला उठाया जा सकता है। छजकां प्रत्याशी की उपस्थिति से चुनावी टक्कर कांटे की हो गई है। वैसे भी वहां की जनता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा प्रत्याशी को जिताते है। लेकिन इस बार सशक्त और तीसरी पार्टी के रुप से उपस्थिति छजकां से चुनावी परिणाम प्रभावित होंगे। वैसे वर्तमान विधायक धनेन्द्र साहू की स्थिति अन्य प्रत्याशियों की तुलना में अधिक मजबूत है। भाजपा सरकार के बीच कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू की सक्रियता और सीधे-सीधे जनता से जुड़ाव का लाभ मिल सकता है। किंतु सत्ता का लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा। ऐसी स्थिति में चुनाव परिणाम पर कुछ अंतिम निर्णय लेना कठिन होगा। वैसे एंटीइकम्बेन्सी का लाभ भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिलने की संभावना है।