छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्रों में लाखों टन धान हुआ जाम
Posted Date : 05-Jan-2019 11:30:17 am

धान खरीदी केंद्रों में लाखों टन धान हुआ जाम

जगदलपुर 05 जनवरी । ऋण माफी योजना के बाद खरीदी केंद्रों में किसान बड़ी मात्रा में अपनी उपज लेकर आ रहे हैं और इन खरीदी केंद्रों की हालत धान के जमा होने से खराब हो रही है। जानकारी के अनुसार बस्तर के खरीदी केंद्रों में धान का बड़ी मात्रा में जमाव हो गया है और इस धान की मात्रा 11 लाख च्ंिटल से भी अधिक हो चुकी है। खरीदी गई धान का उठाव नहीं होने से यह समस्या निर्मित हुई है। किसानों को 2500 रूपए क्विंटल धान की कीमत मिलने से प्राय: अंचल के सभी किसान धान बेचने के लिए बड़ी मात्रा में आ रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि धान उठाव के लिए 72 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई है और धान का उठाव कर उसे संग्रहण केंद्रों में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। धान उठाव न होने से डीसीसीबी ने डीएमओ को पत्र लिखकर धान उठाव की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। इस संबंध में यह भी प्रमुख तथ्य है कि राज्य शासन की घोषणा के बाद किसानों से जो ऋण माफी की घोषणा की गई थी उसे अब पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में राज्य शासन ने यह फैसला किया था कि नगद या लिकिंग के माध्यम से किसानों से वसूल की गई राशि उन्हें लौटाई जायेगी। इसका ही पालन किया जा रहा है। किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए खरीदी केंद्रों में आने से और धान का उठाव नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। सभी खरीदी केंद्रों में इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है। संभाग के सभी जिलों के संग्रहण केंद्रों में जाम का आलम हैं और रखने के लिए जगह तक नहीं बच रही है। खरीदी केंद्रों में केंद्र प्रभारियों के सामने यह भी समस्या है कि इतनी बड़ी मात्रा मेंं धान का जमाव होने से वे इसकी सुरक्षा कैसे कर सकें। 

कमलविहार योजना के प्रभावित लोगों ने सीईओ से मुलाकात की
Posted Date : 05-Jan-2019 11:29:33 am

कमलविहार योजना के प्रभावित लोगों ने सीईओ से मुलाकात की

0  मामला आरडीए द्वारा भूमिअधिग्रहण का
रायपुर, 05 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांंग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव शेख शकील ने कमल विहार योजना के अंतर्गत सैकड़ों प्रभावित भूमि स्वामियों की जमीनों के अधिग्रहण करने के बाद उन्हें विकसित जमीन देने में 11 साल बीत जाने के उपरांत समस्याओं का निराकरण पिछली भाजपा सरकार द्वारा नहीं किये जाने का उल्लेख करते हुए कांग्रेस सरकार के आने पर सैकड़ों प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण की उम्मीद के संबंध में रायपुर विकास प्राधिकरण मुख्यकार्यपालन अधिकारी एनके शुक्ला को ज्ञापन देने की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया कि प्रभावितों को उम्मीद है कि अब उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी दीवान एवं मुख्यअभियंता जेआर भाटिया उपस्थित थे। मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने प्रभावितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर ज्ञापन लेते हुए समस्याओं का निराकरण तत्काल करने का आश्वासन दिया है। 
ज्ञातव्य है कि योजना से प्रभावित भूमिस्वामियों का पहला अनुबंध होने के बाद दूसरा अनुबंध नहीं किया जा रहा था। तकनीकि त्रूटियों का हवाला देकर पार्ट 2 भूमिस्वामियों का दूसरा अनुबंध शीघ्र पूरा करने की मांग प्रभावितों ने सीईओ से की है। प्रभावितों के अनुसार योजना क्षेत्र में बन रहे नये मकानों को हर घर को बिजली-पानी की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाये। मकानों पर कब्जा तुरंत दिया जाए। जिन सेक्टरों में मकानों की निर्माणाधीन स्थिति धीमी है उसे तेजकर विकास कार्य जल्दी पूरे कराये जाए। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार राजपाल, बेगेनद्र सोनबेर, सेवाराम पाल, नरेश दुबे, विजय चंद्राकर, अशोक कुमार, विकेधनगर, सुबीर भट्टाचार्य, रंजीत सिन्हा, बिन्द्रा, विजयशंकर पाण्डेय, सतीष शर्मा एवं दिनेश नामदेव शामिल थे। 
समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनिला भेंडिय़ा
Posted Date : 05-Jan-2019 11:28:00 am

समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : अनिला भेंडिय़ा

0-समाज कल्याण मंत्री ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की
रायपुर, 05 जनवरी । समाज कल्याण मंत्री  अनिला भेंडिय़ा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।   भेंडिंया ने कहा कि यह विभाग लोगों की भावनाओं एवं संवेदनाओं से जुड़ा हुआ विभाग है, जो गरीबों और पीडि़तों की मदद करता है। अत: संवेदनशीलता के साथ आमजनों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने समाज कल्याण की दिशा में प्रदेश को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। इसमें लापरवाही और अनियमितता बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में  भेंडिय़ा ने कहा कि जन घोषणा-पत्र के अनुरूप बेहतर कार्ययोजना बनायी जाए,ताकि अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कार्यों में कसावट लाने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।  भेंडिय़ा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अधिक से अधिक शिविर लगाया जाए और शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त मेडिकल बोर्ड द्वारा नियमित बैठक कर नि:श्क्तजनों को प्रमाण पत्र जारी किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव ईमिल लकड़ा और संचालक रजत कुमार ने विभागीय कार्यप्रणाली,संरचनात्मक ढांचे सहित योजनाओं के कियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रदेश के सभी 27 जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कही भी कचरा सडक़ पर दिखा, तो रामकी गु्रप कंपनी एवं निगम के सुपरवाईजरों पर होगी कड़ी कार्यवाही
Posted Date : 05-Jan-2019 11:26:03 am

कही भी कचरा सडक़ पर दिखा, तो रामकी गु्रप कंपनी एवं निगम के सुपरवाईजरों पर होगी कड़ी कार्यवाही

0 आयुक्त ने दिये कड़े निर्देश 
रायपुर, 05 जनवरी । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कही भी कचरा सडक़ पर दिखा तो डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य हेतु अनुबंधित कंपनी मेसर्स एमएसडब्ल्यू साल्युशन्स लिमिटेड रामकी गु्रप फर्म एवं संबंधित क्षेत्र में नगर निगम रायपुर के सफाई सुपरवाईजरों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इसलिए कंपनी प्रबंधन एवं निगम के सुपरवाईजर पूरी गंभीरता व ईमानदारी के साथ मॉनिटरिंग करके सफाई संबंधी दायित्वो का निर्वहन सुनिश्चित कर लें। 
आज नगर निगम आयुक्त बंसल ने नगर निगम के जोन 2 कार्यालय पहुंचकर जोन 2 कमिश्नर संतोष पांडे रामकी गु्रप कंपनी के लोकल हेड योगेष, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा, जोन 2 स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे, जोन सहायक अभियंता रघुमणी प्रधान सहित रामकी गु्रप के जोन 2 क्षेत्र के सफाई सुपरवाईजरों, जोन 2 के निगम सफाई सुपरवाईजरों की जोन 2 के सभी वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के कंपनी के कार्यो की बैठक लेकर गहन समीक्षा की एवं व्यवस्था सुधार के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को कडे निर्देश दिये। 
आयुक्त बंसल ने रामकी गु्रप कंपनी के लोकल हेड योगेष को निर्देशित किया कि कंपनी के कार्य को सही व ईमानदारी से नहीं करने वाले सफाई सुपरवाईजरों को कंपनी प्रबंधन तत्काल हटाने की कडी कार्यवाही करें एवं सफाई का कार्य अच्छी तरह गंभीरता व ईमानदारी से दायित्व निर्वहन करने वाले सुपरवाईजरों को निगम क्षेत्र में कार्य पर तत्काल लगाये। आयुक्त ने कंपनी प्रबंधन को हर हाल में निगम क्षेत्र के जोन के सभी वार्डो में शत प्रतिशत घरों व दुकानों से प्रतिदिन नियमित रूप से एक नियत समय तय करके सम्पूर्ण क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्षन प्रभावी तरीके से करना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
आयुक्त बंसल ने स्पष्ट निर्देशित किया कि  वे डोर टू डोर कचरा कलेक्षन व्यवहारिक रूप से प्रभावी तरीके से होने के बारे में कोई हीला हवाला या लापरवाही कर्तव्य निर्वहन में कदापि सहन नहीं करेंगे एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्षन व्यवस्थित न होने इसमें लापरवाही होने एवं जोन क्षेत्र के वार्डो में कचरा सडक़ पर बिखरा पाये जाने पर जनशिकायत मिलने पर वे तत्काल जवाबदेही तय करके कंपनी प्रबंधन के संबंधित जिम्मेदार प्रतिनिधियों सहित नगर निगम के वार्ड सफाई सुपरवाईजरों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही व्यवस्था सुधार हेतु करवाना सुनिश्चित करेंगे। 
सुनिश्चित बैठक में जोन 2 कमिश्नर पांडे ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिलती रही है कि संबंधित अनुबंधित कंपनी के डोर टू डोर कचरा कलेक्षन करने वाले प्रबंधन के कर्मचारीगण नागरिको से सुखे गीले कचरे सहित लोहा आदि के कबाड भी प्राप्त कर लेते है एवं उन्हें खुले बाजार में व्यवसायिक लाभ अर्जन हेतु बेचने का कार्य करते है। इस हेतु संबंधित कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को अपने कर्मचारियों के दायित्व निर्वहन कार्य की मॉनिटरिंग सतत रूप से सुनिश्चित करवाने के निर्देश आयुक्त ने दिये। नागरिको को जानकारी देने निर्देशित किया गया कि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सूखा गीला कचरा के अलावा लोहा आदि कबाड मांगने पर उसकी षिकायत सीधे तत्काल कार्यवाही हेतु संबंधित जोन 2 कमिश्नर से करें एवं कंपनी के लोगो को सूखा व गीला कचरा पृथक पृथक दें व लोहा कबाड आदि न दें । इस संबंध में जनशिकायत मिलने पर कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को जनशिकायत सही होने पर जवाबदेही तय कर संबंधितों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने की चेतावनी बैठक के दौरान दी गई। 

बेटे ने तंत्र क्रि या के लिए मां की चढ़ायी बलि
Posted Date : 05-Jan-2019 11:11:49 am

बेटे ने तंत्र क्रि या के लिए मां की चढ़ायी बलि

० हत्या कर पिया खून, टुकड़े कर चूल्हे में जलाया शव 
कोरबा 5 जनवरी । जिस मां ने 9 महीने कोख में रखकर अपने बेटे को पैदा किया। वह बेटा इतना निर्दयी और दरिन्दा हो जाएगा यह सपने में न तो उसने और न ही जानने वाले लोगों ने सोचा होगा। सनकी बेटे ने तंत्र क्रि या के लिए मां की बलि चढ़ा दी। हत्या कर उसका खुन पीया, शव के टुकड़े किये और पूजा कर चूल्हे में जला दिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत घटना पाली विकासखण्ड के पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा, थाना पाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामाकछार की है। घटना 04 दिन पूर्व 31 दिसंबर की है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी महिला ने इसकी सूचना 3 जनवरी को रात लगभग 08 बजे चैतमा पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को रामकछार निवासी सुमारिन यादव सुबह करीब 10.30 बजे किसी काम से सुमरिया यादव 50 वर्ष के घर गयी थी। वहां का दृश्य देख उसके होश उड़ गये, सुमरिया यादव का पुत्र दिलीप यादव 25 वर्ष आंगन में मां की धारदार हथियार से सिर में मारकर हत्या कर दिया और जमीन पर गिर पड़ी सुमरिया के सिर से बहकर जमीन में फैले खून को पीने लगा। इसके बाद शव को घर के अंदर में ले जाकर उसके टुकड़े किये और पूजा करने के बाद घर के बाहर परछी में चूल्हे में आग लगाकर टुकड़ों में बंटे शव को जला दिया। यह घटना देख सुमारिन यादव घर पहुंची लेकिन किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। उसने पहले अपने घर आकर गांव के एक व्यक्ति को घटना की जानकारी दी। 01 जनवरी को अपने दामाद को दिलीप की हैवानियत के बारे में बताया। दूसरे दिन गांव के पंचों को जानकारी दी और 03 जनवरी की देर शाम चैतमा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसे सुनकर पुलिस कर्मी भी चौक गये। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी कटघोरा संजय मित्तल, पाली थाना प्रभारी एस के मिश्रा, एएसआई मंगतुराम मरकाम व स्टॉप घटनास्थल ग्राम रामाकछार के रीवांदहपारा स्थित मकान पहुंचे। फारैन्सिक एक्सपर्ट व चिकित्सक की मदद से मौके पर मिले खून के धब्बोंं, घटना मेंम प्रयुक्त खून सना हथियार, चूल्हे में मौजूद जली हुई अस्थियां और तंत्र-मंत्र संबंधी पुस्तक आदि को एकत्र कर जप्त किया गया। फरार दिलीप यादव के विरूद्ध हत्या की धारा 302 एवं साक्ष्य छिपाने के अपराध में धारा 201 भादवि का जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ करने के साथ फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

अपराध पीडि़त महिलाएं चलाएंगी ई-रिक्शा, छात्राएं करेंगी सवारी
Posted Date : 04-Jan-2019 1:01:21 pm

अपराध पीडि़त महिलाएं चलाएंगी ई-रिक्शा, छात्राएं करेंगी सवारी

0-बिलासपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले आईपीएस व एसपी आरिफ
0-एच.शेख ने जाते-जाते एक और मुहिम शुरू की है।

बिलासपुर, 04 जनवरी ।  कम्युनिटी व सोशल पुलिसिंग के लिए बिलासपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले आईपीएस व एसपी आरिफ एच.शेख ने जाते-जाते एक और मुहिम शुरू की है। रोटरी क्लब ऑफ क्वींस इंटरनेशनल के साथ मिलकर पुलिस अब अपराध पीडि़त महिलाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें ई-रिक्शा दिलाएगी। इसके लिए 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही
स्कूल-कॉलेज की छात्राएं उनकी नियमित यात्री होंगी। आईपीएस आरिफ एच शेख ने बताया कि बिलासपुर में काम करने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की थीं, जिन्हें पूरा नहीं करने का मलाल है। अब उनका तबादला पुलिस मुख्यालय हो गया है। लेकिन, उन्हें इस बात की खुशी है कि जाते-जाते एक नई मुहिम शुरू हो रही है। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ क्वींस इंटरनेशनल के साथ मिलकर पिंक लाइन प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई थी। क्लब की महिला सदस्यों से इस योजना को लेकर उन्होंने सहयोग मांगा था। क्लब की सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर कुछ काम करने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपए मुहैया भी कराई है। शेख ने बताया कि इस राशि से ई-रिक्शा खरीदी की गई है, जिन्हें आपराधिक प्रकरणों में शिकार 20 महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने के लिए दी जाएगी। इससे पहले चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना की मॉनिटरिंग पुलिस के साथ रोटरी क्लब की महिलाएं करेंगी। इससे महिलाओं को रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। पुलिस की ओर से मिलेगी पिंक वर्दी : पिंक लाइन प्रोजेक्ट के तहत संचालित ई-रिक्शा का रंग गुलाबी रहेगा। इसके साथ ही इसे संचालित करने वाली
महिलाओं को भी पुलिस की ओर से पिंक वर्दी तैयार कर दी जाएगी। ताकि उनकी अलग पहचान हो सके। पुलिस लाइन में होगा ई-रिक्शा का मेंटनेंस एसपी शेख ने बताया कि योजना के तहत पहले चरण में 10 ई-रिक्शा की खरीदी की गई है। पीडि़त महिलाओं को प्रशिक्षित करने के बाद ई-रिक्शा मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। लेकिन, इसके मेंटनेंस के लिए उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपये जमा करने होंगे। ई-रिक्शा के लिए पुलिस लाइन में स्टैंड बनाया जाएगा और एमटी शाखा में उनकी चार्जिंग व मरम्मत भी हो सकेगी।  
सवारी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : ई-रिक्शा की सवारी स्कूल-कॉलेज की छात्राएं करेंगी। इससे पीडि़त महिलाओं को सवारी बटोरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने कई स्कूल-कॉलेज प्रबंधन से चर्चा की है। स्कूल-कॉलेज की छात्राएं निजी वाहन या ऑटो में सफर करती हैं। लेकिन, ई-रिक्शा उन्हें घर तक लाने- ले जाने का काम करेगी और उन्हें भी सहुलियत होगी।