छत्तीसगढ़

 हर जरूरमंद तक पहुंचाएं स्वास्थ्य सुविधा : टीएस सिंहदेव
Posted Date : 07-Jan-2019 10:31:21 am

हर जरूरमंद तक पहुंचाएं स्वास्थ्य सुविधा : टीएस सिंहदेव

0-स्वास्थ्य मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
रायपुर, 07 जनवरी ।  लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्रीटी.एस. सिंहदेव ने आज यहां नवीन विश्राम गृह के सभा कक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद मरीज तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं औषधिय प्रशासन विभाग को प्रदेश में संचालित दवाई दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के जिला अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए। सिंहदेव ने समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य मिशन का विस्तार करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, शत-प्रतिशत टीकाकरण, दुरस्थ अंचलों में 108 संजीवनी एवं 102 महतारी एक्सप्रेस सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कहा। संजीवनी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कर हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकलसेल की जांच एवं इलाज करने के निर्देश भी दिए समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव  निहारिका बारिक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की संरचना, बजट एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी अवगत कराया। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, लुण्ड्रा विधानसभा के डॉ. प्रीतम राम, अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त आर.प्रसन्ना, संयुक्त सचिव डॉ. प्रियंका शुक्ला और विशेष सचिव ए.पी. त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बिलासपुर से बोइंग भरेगी उड़ान, बनेगा नया टर्मिनल
Posted Date : 06-Jan-2019 10:33:16 am

बिलासपुर से बोइंग भरेगी उड़ान, बनेगा नया टर्मिनल

बिलासपुर, 06 जनवरी । राज्य के लिए बड़ी खुशखबरी है कि बिलासपुर और जगदलपुर दोनों शहर अब अंतर्राज्यीय विमान सेवा से जुडऩे वाला है। इसमें बिलासपुर सबसे ज्यादा फायदे में है। यहां दिल्ली से उडक़र बोइंग पहुंचेगी। इसके बाद बोकारो होते हुए कोलकाता तक फ्लाइट जाएगी। जबकि जगदलपुर से केवल विसाखापत्तनम तक जहाज उड़ाने का प्रस्ताव है। डीजीसीए से हरी झंडी मिलने के बाद अब जिले के चकरभाठा एयरपोर्ट में नया रनवे और टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविशन(डीजीसीए) के सर्वे में पता चला है कि अगरचकरभाठा एयरपोर्ट में बोइंग उतारी जाए तो पर्याप्त यात्री मिल सकते हैं। इसे देखते हुए बोइंग के हिसाब से एयरपोर्ट को तैयार कराने के लिए कहा गया है। हरी झंडी मिलने के बाद अब नया रनवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसकी लंबाई दो किलोमीटर होगी। इसे इतना मजबूत बनाया जाएगा कि भारी विमान लैंड करे तो सडक़ को कोई नुकसान न हो। इसी तरह मौजूदा टर्मिनल भी बोइंग को कंट्रोल करने के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। ऐसे में यहां नया टर्मिनल भी बनाने का प्रस्ताव है। जो आधुनिक रडार से लेकर अन्य मशीनों से लैस होगा ताकि विमानों को सुरक्षित लैंड कराया जा सके और यहां से उड़ान भी आसान हो। फिलहाल नए कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है। डीजीसीए के मापदंडों के अनुसार काम करने के बाद यहां विमान उतारने के लिए प्रयास शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि प्रदेश में राजधानी के बाद बिलासपुर में ही हवाई सेवा के लिहाज से सर्वाधिक संभावनाएं हैं। एनटीपीसी, एसईसीएल, हाईकोर्ट से लेकर कई खनन कंपनियों का यहां मुख्यालय भी है। यहां से हवाई यात्रा करने वालों की अच्छी खासी संख्या मिल सकती है। यही कारण है कि डीजीसीए ने प्रदेश में बिलासपुर को ही बड़े शहरों से जोडऩे के लिए उपयुक्त माना है। यहां बिलासपुर,जगदलपुर के अलावा अंबिकापुर भी हवाई सेवा शुरू करने की दौड़ में शामिल था। अंबिकापुर के हाथ खाली है,जबकि जगदलपुर को भी केवल एक शहर के लिए ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए उपयुक्त पायागया है।

कंबल, साड़ी और चादरों की बिक्री से संडे बाजार हुआ गुलजार
Posted Date : 06-Jan-2019 10:26:52 am

कंबल, साड़ी और चादरों की बिक्री से संडे बाजार हुआ गुलजार

0  मौदहापारा में सुबह से ग्राहक पहुंच रहे दुकानों में
रायपुर, 06 जनवरी । ठंड के मौसम में गरम कपड़ों की बिक्री के साथ ही कंबल, साडिय़ां (आधुनिकतम डिजाईन) लैंगी, ट्राउजर, टी-शर्ट, चादरें, मनीहारी, फर्निशिंग, गलीचे एवं विभिन्न दैनिक उपयोग में आने वाली घरेलू वस्तुओं की खरीदी करने के लिए अच्छी खासी भीड़ आज संडे बाजार में देखी गई। सुबह 5 बजे से ही मौदहापारा बाजार ग्राहकों के इंतजार में सज गया। दुकानें खुलने के साथ ही सभी वर्ग के लोगों ने अच्छी खासी संख्या में पहुंचकर खरीददारी की। मालवीय रोड, बैजनाथपारा एवं एवरग्रीन चौक शास्त्री बाजार रोड में खरीददारों की भीड़ के चलते कई बार यातायात जाम की स्थिति बनी। युवक-युवतियों के पसंद के अनेक उपहार सामग्री सस्ते मूल्यों में मिलने के कारण दुकानों में अच्छी भीड़ रही। कम कीमत के ईयरफोन, बैल्ट, विदेशी घडिय़ां, टेबल एवं दीवाल घड़ी, पेन्टिग पोस्टर्स, चूडिय़ां कंगन, अंगूठी, गले में पहनने वाली आकर्षक लॉकेटयुक्त माला, कानों में पहनने वाला लटकन आकर्षक डिजाईनों में उपलब्ध होने के कारण कम कीमत के चलते युवक-युवतियों की पसंद का आकर्षण केन्द्र बना। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
Posted Date : 06-Jan-2019 10:25:58 am

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

कोरबा 6 जनवरी । भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों, शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों में मतदाताओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं के मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए र्निभीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जायेगी। 
जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर 7 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों में प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में मतदाता एवं मतदान के महत्व को बताने, मतदान प्रक्रिया से मतदाताओं को जोडऩे एवं निर्वाचकीय गतिविधियों में उनकी सहभागिता प्राप्त करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। जिनमें अकादमिक स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, च्ीज, संगोष्ठी, व्याख्यान, प्रजातंत्र पर संवाद, सायकल रैली, बाईक रैली, निबंध, पोस्टर निर्माण, रंगोली स्पर्धा, भाषण, वाद-विवाद आदि विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। कार्यक्रम में सेवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे, जेण्डर गेप कम करने महिला समानता पर आधारित कार्यक्रम, तृतीय लिंग, आवासहीन नागरिक एवं समाज के उपेक्षित वर्ग, नि:शक्तजनों, समाज की मुख्य धारा से कटे वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे एवं मतदान करने जाने हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मुख्य समारोह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मो. कैसर अब्दुल हक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वीप नोडल प्राध्यापक, महाविद्यालयो में नियुक्त स्वीप कैम्पस एम्बेसडर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 

ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक आयोजित
Posted Date : 06-Jan-2019 10:25:19 am

ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में बैठक आयोजित

कोरबा 6 जनवरी । जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, आई0टी0, पॉलीटेक्निक, डाईट एवं आई0टी0आई0 के संस्था प्रमुखों की ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2018-19 के संबंध में श्री बी0आर0बंजारे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की अध्यक्षता में कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा (कलेक्टोरेट कोरबा) में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व वर्ष 2017-18 के सफल भुगतान एवं असफल भुगतान की जानकारी नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति द्वारा दी गई। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 8484 पात्र विद्यार्थियों की स्वीकृति की गई थी जिसमें से 8210 विद्यार्थियों के बचत खाते छात्रवृत्ति की राशि का सफल भुगतान किया जा चुका है शेष 274 विद्यार्थियों के खाते में राशि नहीं आई है। राज्य कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिन विद्यार्थियों के खाते में राशि नहीं आई है उनमें से अधिकांश के खाते बंद पाये गये है। सहायक आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जिस खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से राशि जमा किया जाना है उसे बैंको द्वारा बंद नहीं किया जाना है, जिसके लिये लीड बैंक अधिकारी से चर्चा किया गया। लीड बैंक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि खातों का संचालन नियमित नहीं होने के कारण सिस्टम खातों का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर देता है जिसे संबंधित विद्यार्थी के के0वाय0सी0 जमा करने पर पुन: संचालन में आ जाता है। यदि कोई बैंक उक्त कार्यवाही करने में विलम्ब या आनाकानी करता है तो उक्त बैंक की शिकायत सहायक आयुक्त या लीड बैंक अधिकारी के पास की जा सकती है। असफल भुगतान के विद्यार्थियों को मोबाइल, पत्र एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित करने हेतु संस्थाओं को निर्देश दिये गये। कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। असफल विद्यार्थियों के चलन में आये खातों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने हेतु संस्थाओं को निर्देशित किया गया।
सहायक आयुक्त द्वारा सतर्् 2018-19 के लिये ऑनलाईन पोर्टल खोल दिये जाने की जानकारी दी गई एवं अवगत कराया गया कि दिनॉक 15-01-2019 तक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन संबंधित संस्था में किया जाना है। दिनॉंक 01-01-2019 की स्थिति में समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि केवल 281 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे सहायक आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं त्वरित गति से कार्य कर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। संस्थाओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान सतर्् के पोर्टल में कुल तकनीकी कमियों के कारण विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने में परेशानी आ रही है। उन कमियों की जानकारी ली गई एवं राज्य कार्यालय को तत्काल अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।  बैठक में श्री एस0सी0आशावान, नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति, श्री अमन राम, छात्रवृत्ति शाखा सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पार्थ फाउंडेशन ने मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर
Posted Date : 06-Jan-2019 10:23:50 am

पार्थ फाउंडेशन ने मूक-बधिर बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर

कोरबा 6 जनवरी । श्री पार्थ फाउंडेशन के सदस्यों ने सिटी सेंटर मॉल में मूक-बधिर बच्चों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों के लिए लकी गेम्स, स्पून व मार्बल रेल आयोजित की गई, जिसमें सभी बच्चों ने खूब मस्ती की। मुख्य अतिथि सिटी सेंटर के संचालक मधुर साहू ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने डांस की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पद्मिनी साहू, उपाध्यक्ष आकाश असरानी, सचिव ज्योति मिश्रा, श्यामलाल साहू, आशना, मुकेश, गिरिजा, भगवती मोदी, नीतू गुप्ता उपस्थित थे।