छत्तीसगढ़

बूढ़ा तालाब गार्डन की लीज समाप्त करने पर्यटन मंत्री को दिया ज्ञापन
Posted Date : 09-Jan-2019 11:09:07 am

बूढ़ा तालाब गार्डन की लीज समाप्त करने पर्यटन मंत्री को दिया ज्ञापन

0-दानी स्कूल मार्ग में चौपाटी मंजूर नहीं
रायपुर, 09 जनवरी । राजधानी ही नहीं प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर बूढ़ातालाब और बुढ़ागार्डन को पिछली सरकार द्वारा निजी हाथों में देने के लिए किए गए षड्यंत्र को रोकने और उसकी लीज को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग को लेकर आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री  ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर धरोहर को बचाने की मांग की है ।  अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर के इस गौरव को पूर्ववर्ती सरकार ने मुंबई की एक निजी कंपनी को 30 वर्ष के लिए बहुत ही मामूली दरों पर लीज में दे दिया है ,जिसके कारण कंपनी ने तालाब और गार्डन के साथ ही दानी कन्या शाला डिग्री गल्र्स कॉलेज मार्ग पर चौपाटी बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया है। उल्लेखनीय है कि दानी गल्र्स स्कूल मार्ग में चौपाटी बनाए जाने का कई प्रयास असफल हो चुका है क्षेत्र की जनता कदापि लड़कियों के आवागमन के मार्ग में चौपाटी नहीं चाहती है इसलिए हर बार चौपाटी के निर्णय को वापस लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री से निवेदन किया कि बूढ़ा तालाब और गार्डन को बचाने के लिए उसके सौंदर्यीकरण और उन्नयन का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से या अन्य किसी मद से किया जावे ताकि तालाब और गार्डन निजी हाथों में जाने से बच सकें साथ ही वाटर स्पोट्र्स जैसी सुविधाएं भी विकसित करने की मांग मंत्री जी से की गई ,, मंत्री  ताम्रध्वज साहू आश्वस्त किया कि अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी लेंगे एवं इस धरोहर को बचाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे । प्रतिनिधिमंडल में नागेंद्र वोरा, कोमल विश्वकर्मा, कल्याण साहू,धवल तिवारी शामिल थे ।

पुलिस होने का रौब दिखाकर नगर सैनिक सुखदास ने काटा विशालकाय छायादार शीशम का वृक्ष
Posted Date : 08-Jan-2019 1:46:22 pm

पुलिस होने का रौब दिखाकर नगर सैनिक सुखदास ने काटा विशालकाय छायादार शीशम का वृक्ष

दूसरे दिन काटने आया था निम के वृक्ष, रोका युवा संकल्प संगठन ने
रायगढ़, 8 जनवरी2019/ वर्तमान समय मे हमारा शहर सैकड़ो फैक्ट्री और प्लांट से घिरा हुआ है। जिसके कारण से रायगढ़ प्रदूषण का गढ़ बना हुआ है। शासन, प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रदूषण से राहत प्राप्ति के लिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण के क्षेत्र में योजना निकालकर कार्य किया जा रहा है। युवा संकल्प संगठन रायगढ शहर का सक्रिय सामाजिक संगठन है जो की समाजसेवा के कई क्षेत्रों में कार्य करता आ रहा है जिसमे प्रमुख रूप से स्वच्छता, रक्तदान, शिक्षा, स्वास्थ आदि है परंतु इन सभी से प्रमुख स्थान में वृक्षारोपण एव वृक्ष संरक्षण है जिससे पर्यावरण को मजबूती प्रदान हो सके। बाबाधाम कोसमनारा, मोदी कॉलोनी जैसे जगहों पर युवा संकल्प ने वृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया है।
               7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 30 शिवाजीनगर (कैदिमुड़ा) के नाला किनारे स्थित विशालकाय, छायादार एवं मजबूत शीशम के पेड़ को नगर सैनिक सुखदास मानिकपुरी के द्वारा पुलिसिया रौब दिखाते हुए एक विधवा गरीब औरत को 4-5 हजार का लालच देकर इमारती लकड़ी के लालच में जिसका अनुमानित मूल्य 1.5 लाख से भी ज्यादा होगा उसे बिना किसी अनुमति के काट दिया गया। स्थानियो के विरोध करने पर उन्हें पुलिस होने का रौब दिखाते हुए 4-5 मजदूरों के साथ मिलकर कटर मशीन एवं ट्रेक्टर से वृक्ष को पूर्ण से काट गिराया गया। जब स्थानीय, युवा संकल्प संगठन को सूचित किए कि एक व्यक्ति पुलिस होने का हवाला देकर विशालकाय शीशम के वृक्ष को काट दिया है तो युवा संकल्प प्रमुख कौशल गोस्वामी अपने साथियों के साथ मौका में पहुंच कर निरक्षण किया। जिस दरमियान नगर सैनिक सुखदास मानिकपुरी कुछ लोगो के साथ कटर मशीन के सहायता से कटे हुए शीशम के पेड़ को छटिंग करने वाला था जिसे युवा संकल्प ने रोका और इस मामले का लिखित शिकायत अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री भागवत जायसवाल को किया।
            एक दिन बाद 8 जनवरी को पुनः नगर सैनिक सुखदास मानिकपुरी वर्दी धारण कर उसी पेड़ के नजदीक स्थित नीम के पेड़ को काटने एवं कटे हुए शीशम के पेड़ को छटिंग कर ले जाने पहुंचा जिसकी सूचना स्थानियो के द्वारा फिर से युवा संकल्प को दिया गया। बिना वक्त गंवाए मौके पर कौशल गोस्वामी अपने साथियों के साथ पहुंचा और नीम को कटने से बचाने के लिए कटर मशीन को मजदूर से जब्त किया। मशीन जब्त होता देख नगर सैनिक सुखदास मानिकपुरी अपने आपा खो बैठा और वो फिर से पुलिसिया रौब दिखाते हुए संगठन के सदस्यों से धक्का मुक्की एवं गाली गलौच करने लगा। जब संगठन प्रमुख ने ऐसा होता देखा तो तत्काल अपने फेसबुक में घटना को लाइव रिकॉर्ड करने हेतु लाइव चलाया तो रिकॉर्डिंग देखकर मौका से नगर सैनिक फरार हो गया। जाते जाते उसने धमकी दिया कि वो D. F. O. से वो बात कर लिया है और रोकने वालो को देख लेगा। 
          धमकी मिलने पर संगठन के सदस्यों एवं स्थानीयों ने जब्त कटर मशीन को लेकर जूटमिल चौकी में मामले की लिखित सूचना दिए और कटर मशीन को पुलिस के हवाले सौप दिए और कहा कि इस मामले में नगर सैनिक सुखदास मानिकपुरी पर अगर जल्द ही कार्यवाही नही किया जाएगा तो युवा संकल्प संगठन न्याय प्राप्ति हेतु उग्र आंदोलन करेगा।
          वृक्ष रक्षा के इस काम मे युवा संकल्प प्रमुख कौशल गोस्वामी भारतीय के साथ सुजीत लहरे, लीलाधर बानु खूंटे, दीपक दास, देवराज सिदार, हरि गोस्वामी, हेम पटेल, रजत शर्मा, सोमेश कश्यप, शेरू दास, रवि, नानकुन कश्यप, मलय शर्मा, नितिन, अमर सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
 
 
 
 
अजजा वर्ग शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत ऋण लेने हेतु 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 08-Jan-2019 1:44:35 pm

अजजा वर्ग शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत ऋण लेने हेतु 12 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 8 जनवरी2019/ अनुसूचित जनजाति वर्ग में शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजनान्तर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु योजनाएं संचालित की गई है। उक्त योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक जो ऋण लेने के इच्छुक है वे 12 जनवरी 2019 शाम 5.30 बजे तक अपना आवेदन कार्यपालन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में जमा कर सकते है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत आदिवासी वर्ग के लोगों को स्वयं की जमीन पर दुकान बनाने हेतु 1.40 लाख एवं कार्यशील पूंजी हेतु 60 हजार रु कुल 2 लाख रु. 4 प्रतिशत (फ्लेट)ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। 3 वर्ष तक नियमित किश्त जमा करने पर 75 प्रतिशत राशि की छूट प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। 
इस योजना के लिए आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, आवेदक रायगढ़ जिले के विकासखण्ड घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं खरसिया विकासखण्ड के प्राधिकरण कार्यक्षेत्र में आते हो। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98 हजार रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर 01 लाख 20 हजार रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशनकार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदक के पास दुकान बनाने हेतु स्वयं अथवा परिवार के सदस्य के नाम जमीन होना अनिवार्य है। जिले में स्वयं एवं परिवार के नाम दुकान न होने का शपथ पत्र जमा करना होगा। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है। 
व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में व्यय लेखा समाधान समिति की बैठक आयोजित
Posted Date : 08-Jan-2019 1:43:06 pm

व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में व्यय लेखा समाधान समिति की बैठक आयोजित

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ व्यय प्रेक्षक श्री हेमंत लेऊआ एवं श्री गौरव सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यय लेखा समाधान समिति की बैठक कल आयोजित की गई। 
इस अवसर पर निर्वाचन व्यय एवं लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में शंकाओं का समाधान किया गया। अभ्यर्थियों को 10 जनवरी 2019 तक लेखा जमा करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि 10 जनवरी 2019 तक निर्वाचन व्यय लेखा जमा नहीं करने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य घोषित करने की कार्यवाही की जा सकेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल सहित पांचों विधानसभाओं के अभ्यर्थी एवं उनके एजेन्ट उपस्थित थे। 
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आईसीएलए-2019 का शुभारंभ
Posted Date : 08-Jan-2019 1:42:43 pm

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आईसीएलए-2019 का शुभारंभ

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज रायुपर में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय और ल्यूमिनेशेन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय आई.सी.एल.ए. कॉन्फ्रेंस (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ल्यूमिनेशेन्स एण्ड इट्स एप्लीकेशन्स)-2019 का शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी शैक्षणिक संस्थाए विश्व की सबसे प्राचीन और ज्ञान विज्ञान का प्रमुख केन्द्र रही है। किन्तु वर्तमान में शोध कार्यो में कमी के कारण इनके स्तर में कमी आ रही है। इसे दूर करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं में विज्ञान एवं तकनीकी शोध के विषय पर रूझान उत्पन्न करने की आवश्यकता है। कॉन्फ्रेंस का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में किया गया। श्री पटेल ने आयोजन की स्मारिका का विमोचन भी किया। 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय समृद्धि मुख्यत: प्रोद्यौगिकी, कच्चा माल और आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर करता है। जिसमें तकनीक की प्रमुख भूमिका होती है। आधुनिक तकनीक का बेहतर उपयोग कर राष्ट्रीय विकास की गति को बढ़ावा दिया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में संसाधनों की प्रचुरता है किन्तु कुशल वैज्ञानिक कार्यबल की कमी है। उच्च शिक्षा में विज्ञान और तकनीक विषय पर बेहतर कार्य किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर, प्रशासनिक स्तर, तकनीकी शिक्षा केन्द्रों के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का सम्मिलित प्रयास आवश्यक है। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। जनजाति क्षेत्रों के साथ ही महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में शिक्षित होता छत्तीसगढ़ को मुख्य मिशन बनाया जाएगा। इस 6 वां आईसीएलए-2019 कॉन्फ्रेंस के आयोजन से छत्तीसगढ़ राज्य में एक बेहतर शोध व नवाचार का वातावरण बनेगा। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी, शोधप्रतिनिधि ले रहे है। इस कॉन्फ्रेंस में यूएसए, जर्मनी, पोलैण्ड, साऊथ अफ्रीका के प्रोफेसर शामिल होकर विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।  
समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति पं. रविशंकर विश्वविद्यालय प्रोफेसर के.एल. वर्मा ने उद्बोधन देते हुए पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की स्थापना, प्रशासनिक गतिविधियों और उपलब्धि का उल्लेख करते हुए तकनीकी विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस से प्रदेश के युवाओं को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर ल्यूमिनेशेन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के.वी.आर. मूर्ति पोलैण्ड के प्रोफेसर मारेक ग्रीनबर्ग, प्रोफेसर नमिता ब्राम्हे सहित अन्य अतिथि प्रोफेसर सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे। इस कॉन्फ्रेंस में आयोजित ल्यूमिनेशेन्स के मॉडलों का भी उच्च शिक्षा मंत्री ने अवलोकन किया।
छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के सह आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करें : पॉल
Posted Date : 08-Jan-2019 1:28:00 pm

छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के सह आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करें : पॉल

0 दुष्कर्म में लिप्त सहआरोपी मुन्नी देवांगन भी पुलिस पकड़ से बाहर
0 छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 08 जनवरी । सरकारी स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बढ़ते लैंगिक अपराध के मामले को लेकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस मुख्यालय रायपुर जाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों में सुरक्षित नहीं है, क्योंकि उनके साथ आये दिन दुष्कर्म की घटना स्कूल शिक्षकों के द्वारा स्कूल परिसर में हो रहा है। 
सुकुलदैहान के सरकारी स्कूल में सात वर्ष की छोटी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म में लिप्त सह-आरोपी मुन्नी देवांगन को लालबाग पुलिस आज तक खोज रही है और ठा. प्यारेलाल स्कूल में छोटी बच्ची के साथ हुए छेड़छाड़ में लिप्त आरोपी तरूण शुक्ला को सिटी कोतवाली पुलिस खोज नहीं पायी है। जिसके कारण आरोपियों का मनोबल जिले में बढ़ता जा रहा जो चिंता का विषय है। पोक्सो एक्ट में सख्त सजा का प्रावधान होने के बावजूद आरोपी या तो छूट जा रहा है या फिर फरार हो जा रहा है।
पॉल का कहना है कि एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली जाकर इस मामले में एक रिर्पोट सौंपेगा, क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों के सर्वोत्तम हित और कल्याण को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए और बच्चों के सुरक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य, भावात्मक, बौद्धिक और सामाजिक विकास को सुनिश्चित किया जाने कोई जल्द कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
बच्चों के उचित विकास के लिये यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसकी निजता और गोपनीयता के अधिकार का सभी प्रकार से सम्मान करते हुये तथा किसी न्यायिक प्रक्रिया के सभी उपायों और सभी प्रक्रमों के माध्यम से बच्चों को अंतर्वलित करते हुये संरक्षण किया जाना चाहिए।
वर्सन......
नाबालिगों के साथ दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे है, लेकिन आरोपी एवं सह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी है।