छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से ढाई वर्षीय बालक को मिलेगी इलाज के लिए मदद
Posted Date : 19-Jan-2019 12:16:47 pm

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से ढाई वर्षीय बालक को मिलेगी इलाज के लिए मदद

रायपुर, 19 जनवरी । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से ग्रोथ हारमोंस डिफि शिएंसी की समस्या से जूझ रहे एक ढाई वर्ष के बालक को इलाज के लिए संजीवनी कोष से मदद मिलेगी। आज सवेरे यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम धुरकोट (विकासखंड डबरा) से आए  अजय कुमार टंडन ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके 2 वर्ष 4 माह का बेटा रिमोन टंडन ग्रोथ हॉरमोन डिफिशिएंसी की समस्या से जूझ रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि रिमोन का इलाज 15 वर्ष तक की आयु तक होगा। उसके इलाज पर हर माह लगभग बीस हजार रूपए खर्च होंगे। उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री से मदद का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने  अजय टंडन की समस्या को सहानुभूतिपूर्वक सुना और बच्चे के इलाज के लिए संजीवनी कोष से मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने आम जनता से मुलाकात के दौरान गंभीर बीमारियों से पीडि़त 14 जरूरतमंद मरीजों को संजीवनी कोष से इलाज के लिए स्वीकृृति प्रदान की।

शराब दुकान कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई
Posted Date : 16-Jan-2019 9:57:18 am

शराब दुकान कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई

0-60 लाख रूपये गाड़ी में छोडक़र शराब पीने में व्यस्त थे सभी कर्मचारी
0-सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर, 16 जनवरी । राजधानी में एक अंगे्रजी शराब दुकान के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले 4 कर्मचारी दुकान का 60 लाख रूपये को गाड़ी में छोडक़र खुद दुकान में जाकर शराब पीने में व्यस्त रहे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भावेश राकुंदला पिता द्वारिका दास 38 साल निवासी टिकरापारा रायपुर, दुलार सिंह पिता फेरहाराम कश्यप 32 साल, दीनेश साहु पिता हरनारायण साहु 32 साल निवासी संयासीपारा खमतराई एवं शरद ठाकरे पिता जगनलाल ठाकरे 20 साल निवासी चुनाभटटी गंज रायपुर कल दोपहर में शराब दुकान में ही शराब पीते पाये गये। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी जिस समय शराब पी रहे थे उस दौरान शराब दुकान के 60 लाख 17 हजार 600 रूपये की बड़ी रकम चॉबी लगी गाड़ी में पड़े हुए थे। आरोपियों ने इस रकम को गाड़ी में ही छोडक़र शराब पीने दुकान में चले गए थे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले में सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408,511,34 ताहि 38,39 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

नक्सली प्रताडऩा से गांव छोड़े लोगों ने एसपी से की मदद की गुहार
Posted Date : 16-Jan-2019 9:54:25 am

नक्सली प्रताडऩा से गांव छोड़े लोगों ने एसपी से की मदद की गुहार

० नक्सल प्रताडि़तों को मिलेगा पुनर्वास नीति के तहत सहयोग - एसपी
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । दंतेवाड़ा बारसूर थाना क्षेत्र के तोड़मा गांव के 20 से ज्यादा लोगों ने नक्सल प्रताडऩा से तंग आकर गांव छोड़ दिया है। रोटी व आवास के लिए परेशान हो रहे हैं। यह लोग कलेक्टोरेट गए। 
पीडि़त ग्रामीण रतनलाल कवासी, सविता पोयामी, मनीषा, सुकनी, काड़े, जमली, दुलारी, फूलमती, जोगा, सुदन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दिसंबर में वे गांव छोडक़र शहर की ओर आए हैं। एक महीने से रिश्तेदारों व परिचितों के घरों में शरण लिए हुए हैं। अब यहां भी समस्या खड़ी हो रही है। खाने को अनाज है न पहनने को कपड़े न कोई काम। सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिले इसलिए कलेक्टर के पास मदद के लिए आए हैं। इसके पहले इन ग्रामीणों ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से भी मुलाकात की थी। एसपी ने पुनर्वास नीति के तहत सहयोग करने का भरोसा पीडि़त परिवारों को दिया है। 

प्रधानमंत्री को स्टॉपपैड की तरह नहीं होना चाहिए -कमलादेवी पाटले
Posted Date : 16-Jan-2019 9:50:37 am

प्रधानमंत्री को स्टॉपपैड की तरह नहीं होना चाहिए -कमलादेवी पाटले

० द एक्सीडेंटल प्राईमिनिस्टर फिल्म पर भाजपा नेत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त की
जांजगीर चांपा, 16 जनवरी। एक्सीडेटल प्रधानमंत्री आखिरकार भारी विरोध के बाद भी  रिलीज हो गई। वही इस फिल्म को देखने जांजगीर  चांपा की संासद कमला देवी पाटले अपने सौकडों कार्यकर्ता के साथ थियेटर पहुचकर फिल्म का लुप्त उठाया। काग्रेंसी नेताओ के विरोध के बाउजुद यह फिल्म अपने रिलीज तारीख मे ही पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई जा रही है। जहां कांग्रेसी इस फि ल्म का विरोध कर रही वही भाजपा इस फिल्म को प्रमोट करने मे लगी है। फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ जांजगीर चांपाा की संासद कमला देवी पाटलें ने कहा कि देश का प्रधान मंत्री किसी स्टांम पेड की तरह नही शसक्त होना चाहिए , स्वयं में निर्णय लेने की छमता होना चाहिए। फिल्म को देखने जिले  के अलग -अलग ब्लाक से भाजपा को कार्यकर्ताओ केे साथ भारी संख्या मे महिलाओं ने भी फिल्म का लुप्त उठाया। फिल्म दिखाने खासकर  युवा मोर्चा के कार्यकर्र्ताआ ने यह शो भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 3 बजे का शो चांपा मे ंमुकंद थियेटर में बुक कर रखा था। वही इस भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेसी पार्टी ने रबर स्टांप की तरह उपयोग किया था। वही प्रधानमंत्री के किरदार निभा रहे एक्टर अनुपंम खेर की एक्टिंग की खुब सरहाना की, और को अच्छा बताया। 

नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग, यात्रियों के मोबाईल लूटे
Posted Date : 16-Jan-2019 9:48:11 am

नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग, यात्रियों के मोबाईल लूटे

० वारदात में मिलिशिया सदस्यों का हाथ 
जगदलपुर, 16 जनवरी । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग की लपटों में झोंक दिया। आगजनी में जनहानि की खबर नहीं मिली है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार गीदम थाना क्षेत्र के कासोली सीएएफ कैम्प के समीप गीदम से छिंदनार जा रही यात्री बस को ग्राम ङ्क्षछदनार-कासोली के मध्य नक्सलियों ने रोक लिया। घटनास्थल पर लगभग 12 नक्सली मौजूद थे, जो ग्रामीणों की वेशभूषा में थे और हाथ में परम्परागत हथियार थाम रखे थे। नक्सलियों ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारकर उनके मोबाईल लूट लिए। तत्पश्चात स्वयं लाया पेट्रोल, बस में छिडक़कर उसे आग के हवाले कर दिया। बस जिला पंचायत के सदस्य चैतराम अटामी की है। 
वारदात के संबंध में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दरअसल नक्सली ग्राम छिंदनार में स्थापित हो रहे पुलिस कैम्प का विरोध कर रहे हैं और इलाके की सर्चिंग से इस बात का खुलासा हुआ है कि मौके पर काफी संख्या में नक्सली मौजूद थे, जो बड़े सुरोखी एवं कासोली कैम्प पर हमला करने की फिराक में थे। चूंकि वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये, इसीलिए जंगल में भाग गये, किंतु उनके साथी मिलिशिया सदस्यों ने खीझ मिटाने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम छिंदनार में कैंप के अलावे पुलिया निर्माण का काम प्रस्तावित है, जिसका नक्सली विरोध कर रहे हैं। विरोधवश ही उन्होंने पखवाड़े भर पूर्व ग्राम छोटेकड़मा की सरपंच की हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने यात्रियों से जो फोन लूटे थे, वे अब भी नेटवर्क में हैं। इससे यह प्रमाणित होता है कि हार्डकोर नक्सली भाग चुके हैं और बस जलाने में जनमिलिशिया सदस्यों का ही हाथ है, जो फोन नेटवर्क से सर्वथा अनजान हैं। 

 गणतंत्र दिवस पर स्कूल कालेजों में विविध आयोजन होंगे 26 को
Posted Date : 16-Jan-2019 9:45:53 am

गणतंत्र दिवस पर स्कूल कालेजों में विविध आयोजन होंगे 26 को

रायपुर, 16 जनवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्कूल एवं कालेजों में विविध आयोजन के तहत देशभक्तिपूर्ण गीतों, नृत्य नाटिका, नाटक एकांकी एवं लोक परपंराओं से युक्त कार्यक्रम के प्रदर्शन की तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य आकर्षक एवं प्रभावी कार्यक्रम दिये जाने की जानकारी मिली है। साथ ही शहर के माल्स यथा सिटी सेन्टर, छत्तीसगढ़ सिटी माल, कलर माल, अंबुजा सिटी माल एवं मेगनेटों सिटी माल में छोटे बच्चों द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं देश भक्तिपूर्ण गीतों का आयोजन शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य आयोजित किये जाने की जानकारी शंकर नगर निवासी विक्की दरयानी ने दी है।