छत्तीसगढ़

 बस्तर के किसानों को 11 दिसंबर की बेसब्री से प्रतीक्षा
Posted Date : 26-Nov-2018 12:09:22 pm

बस्तर के किसानों को 11 दिसंबर की बेसब्री से प्रतीक्षा

जगदलपुर, 26 नवंबर । संभाग के धान खरीदी केंद्रों की ओर किसानों का रूख नहीं है और प्राय: सभी खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं।
 संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। अभी तक संभाग के विभिन्न खरीदी केंद्रों में छिटपुट रूप से धान की आवाक हो रही है। इस संबंध में यह चर्चा जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और वे आगामी 11 दिसंबर तक चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के उत्तर क्षेत्र के विशेष रूप से कांकेर, केशकाल, फरसगांव, भानुप्रतापपुर जैसे क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। इस क्षेत्र में पिछले 9 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है। इसकी चर्चा हो रही है। इस प्रकार पूरे परिदृश्य में कांग्रेस की घोषणा का विशेष छाप दिख रहा है। 

 उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड
Posted Date : 26-Nov-2018 12:08:46 pm

उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड

0-प्रदेश के वन परिक्षेत्र व पहाड़ी इलाको में पड़ रही कड़ाके की ठंड
0-राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री पहुंचा

रायपुर, 26 नवंबर । उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के असर से छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढऩे लगी है। प्रदेश के वन परिक्षेत्र एवं पहाड़ी इलाको वाले क्षेत्रों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं शहरी इलाकों में भी पारा गिरने से ठंड में काफी वृद्धि हुई है। सर्वाधिक ठंड सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों में पड़ रही है। 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में रात में न्यूनतम तापमान लुढक़ा हुआ है। प्रदेश के प्रमुख नगरों में सरगुजा में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि जगदलपुर में 10.0 डिग्री है। इसी प्रकार पेण्ड्रा रोड में 11.4 डिग्री, बिलासपुर में 12.5 एवं रायपुर में 15.5 डिग्री तक लुढक़ गया है। जिससे कुछ दिनों से प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है।  मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी।

आरबीआई के नियमों का बैंक कर रहे उल्लंघन, खातेदारों से नहीं ले रहे 10 रूपए के सिक्के के चिल्हर
Posted Date : 26-Nov-2018 12:07:57 pm

आरबीआई के नियमों का बैंक कर रहे उल्लंघन, खातेदारों से नहीं ले रहे 10 रूपए के सिक्के के चिल्हर

0 व्यापारियों ने 10 रूपए का सिक्का बाजार में प्रचलन से बाहर किया
रायपुर, 26 नवंबर । आरबीआई गवर्नर के निर्देशों के अनुसार 10 रूपये के सिक्के जनसुविधा की दृष्टि से आम जनता के लिए जारी किए गए थे। साथ ही शासकीय-अशासकीय संस्थानों सहित बाजार में बैठे व्यापारियों को भी लेन देन में दस रूपये का सिक्का लेने की हिदायत दी गई थी, बावजूद इसके आरबीआई से अधिसूचित शासकीय-अशासकीय बैंकों द्वारा इन दिनों खातेदारों से दस रूपये की चिल्हर जमा नहीं की जा रही है। अनेक बैंकों ने नगद काउंटर पर दस रूपये चिल्हर जमा न करने के निर्देश लिखित में काउंटर पर चस्पा किए हैं। बैंकों द्वारा खुलेआम राजकीय मुद्रा का अपमान किए जाने से अनेक खातेदार नाराज हैं। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा दस रूपये का सिक्का लेने से साफ इंकार किया जाता है। फूटकर होटल, पान ठेले सहित गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले भी दस रूपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं। यही स्थिति बस एवं आटो में सफर करने वाले यात्रियों को रोजाना झेलनी पड़ रही है। आम लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है। 
गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव में कुछ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दस रूपये के चिल्हर जमा कर चुनाव लडऩे की अनुमति ली गई थी। सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. सुरेश तिवारी ने बैंक कर्मियों के रवैय्ये पर तीखी टिप्पणी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारियों से भी बैंककर्मियों द्वारा अपने आप का ओहदे से बड़ा समझने पर वित्त मंत्रालय को मामला तत्काल संज्ञान में लेकर आरबीआई के गवर्नर को दस रूपये के सिक्के के संबंध में तत्काल चिल्हर बैंक काउंटरों में लिए जाने के निर्देश देने की मांग की है। एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक, महाराष्ट्र बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित अनेक बैंक के खातेदारों ने दस रूपये का चिल्हर जमा करने के दौरान काउंटर में बैठे व्यक्ति से यह कहते हुए कि चिल्हर गिनने का उनके पास टाईम नहीं है कहकर उन्हें वापस भेजा है। 

बीएसपी के भीतर हालपेक ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Posted Date : 26-Nov-2018 12:06:03 pm

बीएसपी के भीतर हालपेक ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भिलाई, 26 नवंबर । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर उस वक्त हडक़ंप की स्थिति मच गई जब आज वहां एक हालपेक डंफर में अचानक आग लग गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लांट के एसपी 3 में ब्लास्ट फर्नेश में रा मेटेरियल पहुचाने हेतु हालपेक ट्रक प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह भी कार्य जारी था लेकिन उसमें अचानक आग लग गई ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद भ_ी थाना भिलाई मौके पर पहुच गई है, और जांच में जुट गई है।

डॉक्टर पत्नी से मारपीट, पति के खिलाफ जुर्म दर्ज
Posted Date : 26-Nov-2018 12:05:05 pm

डॉक्टर पत्नी से मारपीट, पति के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर, 26 नवंबर ।  सरकंडा क्षेत्र के मोपका के शिवम वाटिका निवासी विनीता सिंह होम्योपैथी डॉक्टर हैं। उनका विवाह वर्ष 2011 में मिथलेश सिंह से हुआ। उनके दो बच्चे भी हैं। पति मिथलेश आए दिन शराब के नशे में उसके साथ गालीगलौज करता है। शनिवार की रात करीब 10 बजे भी उसने दुव्र्यवहार किया। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 294,323 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

संस्कार स्कूल में होगी ब्रिलियंट ज्ञान
Posted Date : 26-Nov-2018 12:03:25 pm

संस्कार स्कूल में होगी ब्रिलियंट ज्ञान

० परीक्षा दिये जायेगें50हजार के इनाम 
रायगढ़ , 26 नवंबर । जिले में शैक्षणिक जगत मेें अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा ब्रिलियंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें 50 हजार के इनाम संस्था व्दारा दिये जायेगें कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र शर्मा, श्रीमती रश्मि शर्मा व सीपी देवांगन ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता 16 दिसंबर को प्रात: 10 से 12 बजे दोपहर में आयोजित होगी। जिसके लिए परीक्षा राशि मात्र 20 रूपए रखी है। इसका आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल के कैंपस में ही किया जाएगा। दो वर्गों में आयोजित स्पर्धा में जिला  स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपए दिए जाने के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी स्कूल के प्रथम, द्वितीय, तृतीय को विशेष पुरस्कार तथा जिला स्तर पर चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।