छत्तीसगढ़

आबकारी मंत्री लखमा ने अंगारमोती माता के दर्शन किए
Posted Date : 19-Jan-2019 12:23:30 pm

आबकारी मंत्री लखमा ने अंगारमोती माता के दर्शन किए

मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली की दुआ
रायपुर, 19 जनवरी । प्रदेश के वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने धमतरी के गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन किए तथा प्रदेश की जनता की खुशहाली व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
वाणिज्यिक कर मंत्री लखमा आज रायपुर से प्रस्थान कर सुबह सपरिवार अंगारमोती माता के मंदिर परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसर का भ्रमण कर मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारी ली। इसके उपरांत अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भेंट कर उनकी विभिन्न मांगों पर सकारात्मक चर्चा की। तदुपरांत उन्होंने पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वुडन हट और वॉटर स्पोट्र्स का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

शराबबंदी के बारे में सुझाव के लिए गठित होगी समितियां
Posted Date : 19-Jan-2019 12:22:39 pm

शराबबंदी के बारे में सुझाव के लिए गठित होगी समितियां

रायपुर, 19 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  शराबबंदी के लिए दो समितियां बनाने की घोषणा की है। इनमें से एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समिति समाज के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधियों की होगी। राजनीतिक समिति उन राज्यों में जाकर अध्ययन करेगी जहां शराबबंदी तो की गई लेकिन सफल नहीं हुई। यह समिति विफलताओं की वजहों का अध्ययन करेगी। दूसरी सामाजिक समिति शराबबंदी में समाज की भूमिका के लिए रास्ता सुझाएगी। दोनों समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 20 को लेंगे मोर्चा संगठनों एवं अन्य विभागों की बैठक
Posted Date : 19-Jan-2019 12:22:05 pm

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 20 को लेंगे मोर्चा संगठनों एवं अन्य विभागों की बैठक

रायपुर, 19 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया 20 जनवरी को  कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभाग की बैठक लेंगे। पूर्व में हुयी 16 जनवरी की बैठक में प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और प्रदेश महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी के द्वारा सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों विभागों के प्रमुखों को लोकसभा के लिए रोड मैप बनाने प्रदेश जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की अद्यतन सूची 20 जनवरी तक जमा करने के एआईसीसी के निर्देशों से अवगत कराया गया था। प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया 20 जनवरी को सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रोड मैप एवं कार्यकारिणी की अद्यतन सूची की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया इस महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बैठक के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर अन्य महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठो, विभागों को मार्गदर्शन देंगे और जिम्मेदारी सौपेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी हुई है। लोकसभा चुनाव के लिये छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके जा चुके है। एआईसीसी के सचिव द्वय एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारणी, विस्तारित कार्यकारणी और संचार विभाग की महत्वपूर्ण बैठकें ली है। कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिये छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से तैयार है। 

अवैध विकास के नियमितीकरण के लंबित प्रकरणों का एक माह में करें निराकरण - मुख्यमंत्री बघेल
Posted Date : 19-Jan-2019 12:21:32 pm

अवैध विकास के नियमितीकरण के लंबित प्रकरणों का एक माह में करें निराकरण - मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर, 19 जनवरी । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेश में अनाधिकृत निर्माण के नियमितीकरण के लंबित प्रकरणों का एक माह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित जिला कलेक्टरों को शिविर भी आयोजित करने को कहा है। मुख्यमंत्री  बघेल ने छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण अधिनियम 2002 संशोधित 2016 के प्रावधानों के तहत प्रदेश के जिलों के निवेश क्षेत्र अंतर्गत अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण के लंबित प्रकरणों की जानकारी मिलने पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत आगामी एक माह के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं।

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने गठित की नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम
Posted Date : 19-Jan-2019 12:20:30 pm

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने गठित की नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम

रायपुर, 19 जनवरी ।  कलेक्टर डॉ. बसव राजू एस. ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों के शासकीय भूमि को संरक्षित और अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की है। संयुक्त दल स्थल निरीक्षण कर 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी रायपुर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। गठित दल में ग्राम आमासिवनी कचना हेतु  संतोष पांडे-जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 2, लाल महेंद्र सिंह- सहायक अभियंता जोन 2 के साथ प्रशांत दुबे-राजस्व निरीक्षक 6, मनीष साहू-रायपुर हल्का नंबर 43, कुमारी रीता वर्मा-पटवारी हल्का नंबर 42 रायपुर तहसील से शामिल किए गए हैं। इसी तरह ग्राम जोरा हेतु जोन कमिश्नर क्रमांक 3 - अरुण साहू, कार्यपालन अभियंता जोन 3 -  सुनील मोडेस्टक,  राकेश अवधिया-सहायक अभियंता,   पदम सिंह नाग-राजस्व निरीक्षक, रायपुर तहसील , देवेन्द्र वर्मा पटवारी हल्का नम्बर 66,  देवेन्द्र वर्मा, तथा देवपुरी, डुमरतराई, बोरियाखुर्द, डुंडा ग्राम  के लिए जोन कमिश्नर जोन 6- विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जोन 6 - एस पी त्रिपाठी, सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके, (तहसील रायपुर )राजस्व निरीक्षक 10 -  देवेंद्र मारकंडेय राजस्व निरीक्षक 14 राकेश सिंह ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 43 - लोकेश साहू, राजस्व निरीक्षक 71 -  देवेंद्र वर्मा  एवं राजस्व निरीक्षक 72 - धनेन्द्र वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने अपने निर्देश में आमा सिवनी कचना की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने नायब तहसीलदार  अनुज पटेल, जोरा हेतु नायब तहसीलदार मती नोविता सिन्हा तथा देवपुरी, डुमरतराई, बोरियाखुर्द, डुंडा की जांच रिपोर्ट हेतु तहसीलदार  बाबूलाल कुर्रे को जिम्मेदारी दी .

 जनता की सेवा पहली प्राथमिकता : मंत्री डॉ. शिव डहरिया
Posted Date : 19-Jan-2019 12:19:03 pm

जनता की सेवा पहली प्राथमिकता : मंत्री डॉ. शिव डहरिया

0-जिला पंचायत की सामान्य सभा ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया सम्मान 
रायपुर, 19 जनवरी । छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है। जनमानस की सेवा शासन-प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करना चाहिए। जन-घोषणापत्र के अनुरूप हम सभी को जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है, तभी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी को सहेजने की परिकल्पना साकार होगी और नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में अग्रसर होंगे। डॉ. डहरिया आज यहां जिला पंचायत रायपुर द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह सह सामान्य सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जिला पंचायत रायपुर द्वारा आज यहां सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री व आरंग के विधायक डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण के विधायक  सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर के विधायक  धनेन्द्र साहू, धरसींवा की विधायक  अनिता योगेन्द्र शर्मा, और बलौदाबाजार के विधायक  प्रमोद शर्मा का साल-फल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले की बिहान महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री भी नवनिर्वाचित विधायकों को भेंट की गई ताकि उनका प्रचार-प्रसार हो सके। कार्यक्रम में सभी ने जनघोषणा पत्र का कर्तव्यनिष्ठा से क्रियान्वयन कर नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण की शपथ भी ली।  मंत्री डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पंचायत का गठन जिस मंशा से किया गया है, उसका उद्देश्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सेवकों को जनता पर शासन करने की धारणा को बदलनी होगी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल प्रदेश की जनता की भावनाओं से भलिभांति परिचित है। उनकी भावना के अनुरूप योजानाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। लोगों को अपने कामों के लिए कार्यालयों में भटकना न पड़े। जरूरतमंद व पात्र लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित हो। सामाजिक सुरक्षा पेेंशन, वृद्धा पेंशन योजना की राशि हितग्राहीयों को हर महीने मिल जाए। डॉ. डहरिया ने बीरगांव क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए वहीं औद्योगिक से निकलने वाले अपशिष्ठ पदार्थो के उचित निपटान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को रायपुर ग्रामीण के विधायक  सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर के विधायक  धनेन्द्र साहू, धरसींवा की विधायक  अनिता योगेन्द्र शर्मा, बलौदाबाजार के विधायक  प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष  शारदा देवी वर्मा, उपाध्यक्ष  नवीन अग्रवाल ने भी सम्बोधित करते हुए जिले के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नवा छत्तीसगढ़ बनाने का आह्वान किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दीपक सोनी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त् किया है जनघोषणा पत्र के अनुरूप शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का तत्परता से क्रियान्वयन करने में कोई कोताही नही बरती जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन किया जाएगा। सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सम्मान समारोह सह सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण सहित संबंधित विभाग के  अधिकारी उपस्थित थे।