छत्तीसगढ़

पालनार छेड़छाड़ मामले को हाईकोर्ट एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ ले जाने की तैयारी
Posted Date : 22-Jan-2019 11:23:54 am

पालनार छेड़छाड़ मामले को हाईकोर्ट एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ ले जाने की तैयारी

दंतेवाड़ा, 22 जनवरी । जिले के पालनार छात्रावास में आदिवासी छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी जवानों को बरी कर दिया है। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने कहा है कि वे इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में इसकी शिकायत करेंगी।
सोनी सोढ़ी ने कहा कि पालनार छात्रावास में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई है, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। इस मामले में पुलिस जवानों का नाम आने के बाद शासन और पुलिस दोनों मामले को दबाने में जुट गये थे, लेकिन मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपियों को बचाने के लिए जांच ठीक से नहीं की गई। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कोई सवाल वे खड़े नहीं कर रही है, जब मामले में जांच ही उचित तरीके से नहीं हुई तो न्यायालय क्या करेगी। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में शिकायत की जाएगी। आगे यदि न्याय के लिए सुप्रीमकोर्ट जाने की आवश्यकता हुई तो वे सुप्रीमकोर्ट तक मामले को ले जाकर छात्राओं को न्याय दिला कर रहेंगी। 

किसानों का विश्वास किसी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा : भूपेश बघेल
Posted Date : 22-Jan-2019 11:21:43 am

किसानों का विश्वास किसी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा : भूपेश बघेल

0-भाजपा के हर वार का सरकार दे रही करारा जवाब 
रायपुर, 22 जनवरी । राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की घोषणा पर अमल करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। राज्य के नए मुखिया ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चाहे जमीन-आसमान एक हो जाएं, पर किसानों का भरोसा किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के एक स्पष्टीकरण के बाद अब भाजपा में एक बार फिर से बेचैनी बढ़ गई है। 
देश भर में आम चुनाव होना है। राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं राज्य विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हुई भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। सदन में केवल गिनती के सदस्य रह जाने के बाद भी भाजपा ने आक्रामक रूख की रणनीति अपनाई, लेकिन यह रणनीति भी फेल हो गई। लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा में एकमत नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में भाजपा के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से संगठन की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और हार के कारणों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया, इससे भाजपा के लिए सच्चे मन से काम करने वाले आम कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा नेताओं और पूर्व मंत्री तक बौखला गए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन श्रेष्ठ होगा, इस बात में संशय बना हुआ है। दूसरी ओर राज्य के नए मुखिया भूपेश बघेल भाजपा की सभी रणनीतियों को विफल करते नजर आ रहे हैं। किसानों की ऋण माफी के साथ ही 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी का निर्णय करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक तरह से भाजपा को पूरी तरह से किनारे कर दिया है। वहीं भाजपा में दिख रही अंर्तकलह संगठन के नेताओं को बेचैन किए हुए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके एक बार फिर से भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बार सीएम श्री बघेल ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि चाहे जो भी हो, किसानों का भरोसा किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा। केन्द्र सरकार की असहमति के बाद भी राज्य सरकार 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही किसानों से धान खरीदी करेगी किसानों ने जो विश्वास कांग्रेस पर जताया है, उसे हरगिज टूटने नहीं दिया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का जांजगीर-चांपा में दौरा
Posted Date : 22-Jan-2019 11:18:42 am

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का जांजगीर-चांपा में दौरा

जांजगीर-चांपा, 22 जनवरी ।  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 22 और 23 जनवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. महंत रायपुर से 22 जनवरी को दोपहर 2.45 बजे रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 6.22 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। डॉ. महंत सडक़ मार्ग द्वारा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे रायगढ़ से प्रस्थान कर सुबह 9.45 बजे तेलीकोट और दोपहर 1 बजे जांजगीर चांपा जिले के बाराद्वार पहुंचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. महंत 23 जनवरी को ही दोपहर 3 बजे बाराद्वार से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे कोरबा जिले के जमनीपाली पहुंचेंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, डॉ. चरणदास महंत के आगमन से जांजगीर चांपा जिले में कार्यकर्ता और काग्रेस के जनप्रतिनिधियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत होने के दूसरी बार जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे वही देखा जा रहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता डॉक्टर महंत के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

एयरपोर्ट में बम मिलने की अफवाह से मचा हडक़ंप
Posted Date : 22-Jan-2019 11:17:25 am

एयरपोर्ट में बम मिलने की अफवाह से मचा हडक़ंप

अंबिकापुर, 22 जनवरी ।  अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट में बम होने की सूचना मिलने के साथ ही हडक़ंप मच गया। टर्मिनल बिल्डिंग में बम होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारीयों में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आनन फानन में अधिकारियो, स्नीफर डॉग, बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई परन्तु काफी खोजबीन के बाद भी परिसर में कोई बम नहीं मिला। प्रारम्भ में अधिकारी इसे सिर्फ एक मजाक मान रहे रहे परन्तु बाद यह पता चला कि यह नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी लाइसेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कंडक्ट किया गया एक मॉक ड्रिल था जो सफलतापूर्वक संचालित किया गया और सभी टीमों ने बेहतर को-ऑर्डिनेशन के साथ काम किया जिसके बाद अधिकारीयों ने राहत की सांस ली।

 सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हडक़ंप
Posted Date : 22-Jan-2019 11:15:51 am

सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हडक़ंप

सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हडक़ंप
० आईसीयू में भर्ती मरीजों को तत्काल किया गया शिफ्ट 
बिलासपुर, 22 जनवरी ।  सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड के बिजली बोर्ड में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई।  इससे वार्ड में अफरातफरी मच गई। सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड के बिजली बोर्ड में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे वार्ड में अफरातफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर तुरंत प्रबंधन ने बिजली सप्लाई बंद कराई और फॉल्ट को सुधरवाया, लेकिन आग से फैले धुएं से भर्ती मरीज परेशान हो गए। घटना के वक्त आईसीयू में नौ मरीजों का इलाज चल रहा था। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सिम्स एमएस प्रभारी डॉ. रमणेश मूर्ति का कहना है कि शार्ट सर्किट से बिजली बोर्ड के तार में आग लग गई थी। बचाव के त्वरित उपाय कर स्थिति संभाल ली गई। 
सिम्स के सर्जिकल आईसीयू के सामने मंगलवार को मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी थी। उसी वक्त वार्ड के अंदर लगे बिजली बोर्ड का तार शार्ट सर्किट से धू-धूकर जलने लगा। आग लगने की जानकारी मिलते ही मेन स्विच ऑफ कर आग बुझाई गई। 
जिला अस्पताल संभाग का दूसरा बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां भी रोजाना करीब चार सौ मरीजों का इलाज होता है। यहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल प्रबंधन ने यहां सिर्फ 16 छोटे अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कर खानापूर्ति कर दी है। यहां आपातकालीन दरवाजे की सुविधा भी नहीं है। इससे खतरा और बढ़ जाता है। 
जिला अस्पताल में भी खानापूर्ति 
शार्ट सर्किट से एसी केबल खराब 

सिम्स प्रबंधन ने मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए सर्जिकल आईसीयू में एसी की व्यवस्था की है। इसका कनेक्शन भी बिजली बोर्ड से जुड़ा हुआ था। बोर्ड में शार्ट-सर्किट से आग लगने के कारण केबल खराब हो गया और एसी भी बंद हो गए। 
यहां भी है आग का खतरा 
सिम्स प्रबंधन ने वार्ड के बेड में बिछाए पुराने गद्दों को निकालकर गेट नं. तीन के सायकल स्टैंड हाल पर डंप करवा दिया है। इससे कभी भी आगजनी की कोई बड़ी घटना घट सकती है। घटना से पहले इन गद्दों को नष्ट करवा देना चाहिए। कभी भी असामाजिक तत्व आगजनी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। 
अग्निशमन यंत्र भी नहीं 
सिम्स में यदि आगजनी की कोई घटना हो जाए तो आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां प्रबंधन ने आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं की है। स्टाफ की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। आग पर तुरंत काबू पाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को ऐसे आपातकालीन स्थानों पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करनी चाहिए। 
सिम्स के आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से स्विच बोर्ड जल गया।

अबूझमाड़ का हरिमरका गांव, जहां के निवासियों को आज तक वोट देने का अधिकार नहीं मिला
Posted Date : 22-Jan-2019 11:13:22 am

अबूझमाड़ का हरिमरका गांव, जहां के निवासियों को आज तक वोट देने का अधिकार नहीं मिला

जगदलपुर, 22 जनवरी । बस्तर संभाग के अबूझमाड़ की चर्चा जब भी सामने आती है। इसके बारे में कई अबूझ पहेलियां सामने आती हैं और ऐसी ही एक पहेली अबूझमाड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिंग के तहत आने वाले ग्राम हरिमरका की है, जहां के निवासी ग्रामीणों को अभी भी वोट देने का अधिकार नहीं मिला है, जबकि वे सच्चे नागरिक हैं। यह भी इस संबंध में विशेष है कि पूरे गांव के लोगों का नाम ही मतदाता सूची में नहीं है।
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि पहाडिय़ों की आड़ में बसे हरिमरका गांव के ग्रामीण वोट डालने के लिए बीहड़ जंगली मार्गों से होते हुए ग्राम पंचायत बासिंग पहुंचते हैं और जब उन्हें मतदान केंद्र जाकर पता चलता है कि उनका नाम ही किसी मतदान केंद्र में नहीं है, तो बेचारे निराश वापिस लौंटते हैं। ऐसा हाल अभी विधानसभा चुनाव के समय देखने को मिला। इस गांव में आज तक वोट नहीं डाला और यहां के ग्रामीणों ने बताया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए अभी से प्रयासरत हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनका नाम मतदाता सूची में चढ़ाया जायेगा। 
इस संबंध में जिलाधीश पीएस एल्मा नारायणपुर ने बताया कि मीडिया से यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभी इस गांव के लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है। अब इस गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का नाम वोटर लिस्ट में चढ़ाया जायेगा। इस संबंध में जनपद पंचायत ओरछा के सीईओ को भेजकर गांव में अन्य शासकीय सुविधाओं की बहाली हेतु प्रयास किया जायेगा।