छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
Posted Date : 22-Jan-2019 11:29:00 am

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

रायगढ़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पालीटेक्निक ऑडिटोरियम रायगढ़ में किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1.1.2019 के दौरान एवं विशेष अभियान 2018 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बूथ लेवल अधिकारी को 5-5 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र एव जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त प्राध्यापक नोडल अधिकारियों में एक सहायक प्राध्यापक नोडल अधिकारी को 7500 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र तथा जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त 21 कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी तथा प्राध्यापक नोडल अधिकारियों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अभिमत सहित बूथ लेवल आफिसरों के प्राप्त नामांकनों का व प्राध्यापक नोडल अधिकारियों से प्राप्त नामांकन पत्रों का चयन समिति के माध्यम से चयन किया जाएगा।   
ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 22-Jan-2019 11:28:21 am

ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

रायगढ़/ जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक कालेज एवं अन्य संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2018-19 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर)के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही www.trible.cg.gov.in/scholarship  वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) के लिए 16 से 30 जनवरी 2019 तक, ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 16 जनवरी से 16 फरवरी 2019 तक, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 16 जनवरी से 5 मार्च 2019 तक एवं संस्था द्वारा केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2019 तक निर्धारित है। उक्त तिथि के पश्चात पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृति नहीं किए जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: ही जिम्मेदार होंगे। पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 12 वीं से उच्चतर) अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में ऑनलाईन आवेदन कर चुके है, उन्हें भी पुन: विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना अनिवार्य है। उनको केवल इसी पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदाय की जाएगी। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
कलेक्टर ने दिव्यांग बालक गोविन्द गोपाल को सहायता राशि का चेक प्रदान किया
Posted Date : 22-Jan-2019 11:27:39 am

कलेक्टर ने दिव्यांग बालक गोविन्द गोपाल को सहायता राशि का चेक प्रदान किया

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-मुनुन्द निवासी दिव्यांग बालक गोविन्द गोपाल को 15 हजार रुपए के राशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि डी.के.इंसुलेशन इण्डस्ट्रीज भोपाल द्वारा दिव्यांग बालक गोविन्द गोपाल को यह सहायता राशि प्रदान की गई है। 9 वर्ष का यह दिव्यांग बालक अस्थि बाधित है और उसके दोनों हाथ एवं पैर नही है। वह अपनी माता के साथ रायगढ़ आया था। बालक गोविन्द गोपाल पढ़ाई कर जीवन में कुछ बनना चाहता हैं और उसका हौसला काफी ऊंचा है।    
8 मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल खरीदी पर अनुदान राशि स्वीकृत
Posted Date : 22-Jan-2019 11:26:54 am

8 मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल खरीदी पर अनुदान राशि स्वीकृत

रायगढ़,/ नील क्रान्ति योजनान्तर्गत मत्स्य विभाग द्वारा जिले के मत्स्य कृषकों को मत्स्य विभाग द्वारा मोटर सायकल क्रय पर 40 प्रतिशत अनुदान राशि की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी तारतम्य में रायगढ़ में आयोजित 19 वें राज्य युवा उत्सव के दौरान जिले के 8 मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल के साथ आईस बाक्स 100 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है। इनमें ग्राम-कोर्रा के श्री जयप्रकाश सिंह, कुर्रू के श्री चंद्रप्रकाश महंत, धुरनपाली के श्री जीवनलाल पाव, बासडांड के श्री राजेश कुमार भगत, धरमजयगढ़ के श्री संजय तहसीलदार, बिलासखार के श्री ईश्वर धोबा, कसडोल के श्री शशी भूषण एवं कोसीर के श्री राजेन्द्र कुमार आदित्य शामिल है।
ऐसे मत्स्य कृषक जो तालाबों, जलाशयों, बाजारों से थोक में मछली क्रय कर गांव-गांव जाकर फूटकर विक्रय करते है, उन्हें यह लाभ दिया जा रहा है। मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल के साथ-साथ आइस बाक्स भी 100 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। जिससे कृषक मछली को बहुत अधिक समय तक ताजा एवं अच्छी स्थिति में बेच पायेंगे। मत्स्य कृषक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पहले सायकल पर मछली विक्रय का व्यवसाय करते थे। जिससे उनके श्रम एवं समय अधिक लगता था एवं उनकी आमदनी भी कम होती थी। मोटर सायकल की सुविधा मिलने से लाभान्वित कृषक ज्यादा गांव कवर कर सकेंगे एवं दिन में दो फेरी भी लगा सकेंगे। इनको इससे प्रतिदिन 500 रुपए से एक हजार तक की आमदनी होगी एवं उनका आय तथा जीवन स्तर में भी वृद्धि होगी।     
गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम के हाथों सम्मानित होंगे चुनिंदा पुलिस अफसर
Posted Date : 22-Jan-2019 11:24:39 am

गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम के हाथों सम्मानित होंगे चुनिंदा पुलिस अफसर

0-राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चार बच्चे भी होंगे सम्मानित
रायपुर, 22 जनवरी ।  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य, विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा करने वाले पुलिस अफसरों और जवानों को सम्मानित करेंगे। समारोह में राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित चार बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सम्मानित होने वाले पुलिस अफसर और जवानों में आधा दर्जन निरीक्षक शामिल हैं, इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए भी पुलिसकर्मियों को सीएम सम्मानित करेंगे। सम्मान प्राप्त करने वाले निरीक्षकों में रमन उसेंडी-कोंडागांव, अमोल खलखो-बीजापुर, राजेश देवदास- रायपुर, अनंत प्रधान-राजनांदगांव शामिल हैं। इसके अलावा प्रधान आरक्षक मंगल मांझी-पुलिस मुख्याल तथा निरीक्षक रोशन कौशिक-कांकेर का नाम शामिल है। इसके अलावा विशिष्ट सेवा के लिए राधेश्याम नायक उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय को सम्मानित किया जाएगा। सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक प्राप्त करने वालों में एसपी रजनेश सिंह-नारायणपुर, सुशील डेविड एसपी सीएम सुरक्षा, शिव कुमार सोनी कंपनी कमांडर, सीटीजेडब्ल्यूसी कालेज कांकेर, द्वारिका प्रसाद यादव प्लाटून कमांडर 15 वीं बटालियन, खि़लानंद साहू प्लाटून कमांडर 20 वीं बटालियन, श्रीनिवास पचौरी प्लाटून कमांडर 11 वीं बटालियन, महेंद्र जयसिंह एसआई दुर्ग, विष्णु प्रसाद शर्मा एएसआई कबीरधाम का नाम शामिल है। विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में डा. केके गुप्ता डीआईजी जेल तथा सराहनीय सुधार सेवा पदक के लिए कुलदीप राम दिवाकर यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन पुलिस ट्रेनिंग, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह सहायक सेनानी 12वीं बटालियन रामानुजगंज का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री के हाथों राज्य वीरता प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें मास्टर सोमनाथ-महासमुंद, कुमारी पूनम यादव-महासमुंद, मास्टर प्रशांत बारीक-रायगढ़ तथा कुमारी कांति-उदयपुर-सरगुजा का नाम शामिल है। 

पालनार छेड़छाड़ मामले को हाईकोर्ट एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ ले जाने की तैयारी
Posted Date : 22-Jan-2019 11:23:54 am

पालनार छेड़छाड़ मामले को हाईकोर्ट एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ ले जाने की तैयारी

दंतेवाड़ा, 22 जनवरी । जिले के पालनार छात्रावास में आदिवासी छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी जवानों को बरी कर दिया है। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने कहा है कि वे इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में इसकी शिकायत करेंगी।
सोनी सोढ़ी ने कहा कि पालनार छात्रावास में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई है, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। इस मामले में पुलिस जवानों का नाम आने के बाद शासन और पुलिस दोनों मामले को दबाने में जुट गये थे, लेकिन मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपियों को बचाने के लिए जांच ठीक से नहीं की गई। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कोई सवाल वे खड़े नहीं कर रही है, जब मामले में जांच ही उचित तरीके से नहीं हुई तो न्यायालय क्या करेगी। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में शिकायत की जाएगी। आगे यदि न्याय के लिए सुप्रीमकोर्ट जाने की आवश्यकता हुई तो वे सुप्रीमकोर्ट तक मामले को ले जाकर छात्राओं को न्याय दिला कर रहेंगी।