छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए किया गया रिहर्सल
Posted Date : 24-Jan-2019 1:43:45 pm

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए किया गया रिहर्सल

रायगढ़, 24 जनवरी 2019/ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों एवं इस अवसर पर प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल  आज सुबह संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर श्री हरीष एस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आगमन, ध्वजारोहण, संयुक्त मार्च पास्ट एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया एवं संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। कुल 15 प्लाटून जिनमें 6 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्डस, महिला पुलिस बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन केजी कालेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन आईटीआई, एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन नगर पालिक निगम स्कूल, स्काउट जूटमिल स्कूल, वनरक्षक प्लाटून, फायर एण्ड सेफ्टी कोर्स प्लाटून एवं कोटवार दल शामिल है। परेड कमांडर का दायित्व रक्षित निरीक्षक, श्री अमरजीत खूंटे तथा सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व प्लाटून कमांडर श्री राजेश खूंटे ने निभाया। एक हजार बच्चों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस में कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़, आदर्श बाल मंदिर, संस्कार पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, साधूराम विद्या मंदिर, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली के बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री रमेश देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।   
मिनीमाता चौक में भव्य रूप से मनाया गया सुभाषचंद्र बोस जयंती
Posted Date : 24-Jan-2019 1:42:17 pm

मिनीमाता चौक में भव्य रूप से मनाया गया सुभाषचंद्र बोस जयंती

रायगढ़/ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे जोशीला विचार रखने वाले सुभाषचंद्र बोस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। गरम दल के नेता सुभाषचंद्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। और यह कहना भी गलत नही होगा कि अंग्रेज हकीकत में आजाद हिंद फौज के डर से हिंदुस्तान छोड़ कर भागने को तैयार थे। बोस ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए बहुत कठिन प्रयास किये। कोलकाता से लेकर अफगानिस्तान, रूस, जर्मनी आदि जगहों में जाकर देश आजादी के लिए सेना तैयार किए। हिटलर से भी बोस का मुलाकात हुआ था जिसमे हिटलर अंग्रेजो से लड़ने के लिए बोस को साथ देने का वादा भी किए। ओडिसा के बंगाली परिवार में 23 जनवरी को जन्मे सुभाषचंद्र बोस एक संपन्न परिवार से थे, लेकिन उन्हे अपने देश से बहुत प्यार था और उन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी देश के नाम कर दी थी।
           आज युवा संकल्प संगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस जी का 122वां जयंती मिनीमाता चौक में मनाया गया जिसका नेतृत्व संगठन सलाहकार प्रदीप श्रृंगी जी एवं अध्यक्षता कौशल गोस्वामी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि रेडक्रॉस प्रभारी श्री मुकेश शर्मा जी के द्वारा द्वीप प्रजवल्लित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि मुकेश साहू जी (जूटमिल चौकी), बिज्जू ठाकुर जी(राष्ट्रीय महासचिव मानवाधिकार), राघवन सिंह(वार्ड क्र 42 पार्षद), संतोष पुरुषवानी(सम्पादक ग्लिब्स न्यूज़), ऋषिकेश मुखर्जी (पत्रकार RIG24), प्रदीप मिश्रा, सुनील शर्मा (वकील), मो. तौह्रीद मिर्जा(वकील), राम सिदार जी(सरपंच कोसमनारा), तन्नू ठाकुर, राजेन्द्र निषाद(RTV 24 live), लीलाधर बानु खूंटे, भारत भूषण शास्त्री जी ने बोस के फोटो में माल्यार्पण किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से हरि गोस्वामी, रजत शर्मा, दीपक मेहर, दीपक दास, दिलीप यादव, मो अकबर खान, राज चौहान, रमेश, चंदन सोनी, निशांत श्रृंगी, आदि युवा संकल्पियों का महत्वपूर्ण भागीदारी रहा।

 स्वच्छ भारत अभियान के तहत होटलों में गंदगी मिलने पर निगम ने वसूला 89 हजार रूपये का जुर्माना
Posted Date : 24-Jan-2019 1:39:44 pm

स्वच्छ भारत अभियान के तहत होटलों में गंदगी मिलने पर निगम ने वसूला 89 हजार रूपये का जुर्माना

रायपुर,24 जनवरी।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत दैनिक रूप से प्रतिदिन नियमित सफ ाई व्यवस्था देने के बाद नगर निगम रायपुर के जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने जोन 4 के तहत आने वाले होटल नीलम के प्रबंधन से 50 हजार रू. होटल मोचा के प्रबंधन से 24 हजार रू, निरंजन धर्मषाला जीई रोड के प्रबंधन से 15 हजार रू. इस प्रकार कुल 89 हजार रू. यूजर चार्ज के तौर पर धनादेश के रूप में स्थल पर जोन 4 कमिश्नर आरके डोंगरे के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेष नामदेव की उपस्थिति में वसूलने की कार्यवाही की। 

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान में जिले को राष्ट्रीय सम्मान मिला
Posted Date : 24-Jan-2019 1:38:06 pm

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान में जिले को राष्ट्रीय सम्मान मिला

रायगढ़, 24 जनवरी । कलेक्टर यशवंत कुमार व श्रीमती शम्मी आबिदी ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के हाथों ग्रहण किया पुरस्कार। बेटी बचाओं-बेटी पढा़ओं अभियान में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रायगढ़ जिले को उत्कृष्ट जिले के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया हैं। आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के हाथों रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार व पूर्व कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने संयुक्त रूप सेे ग्रहण किया। 
रायगढ़ जिले को यह सम्मान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के लिए सम्मान मिला हैं। उल्लेखनीय हैं कि, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट और प्रभावी कार्य के लिए रायगढ़ सहित देश के 25 उत्कृष्ट जिलों का चयन किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस को ’ उज्जवल भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण’ थीम पर मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनसमान्य में बालिका लिंगानुपात के घटते स्तर जैसे सामाजिक मुद्दे पर जनचेतना बढ़ाना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। 
रायगढ़ जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत पिछले चार वर्षों से काम हो रहा है। बालिका लिंगानुपात बढ़ाने तथा समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसके लिए प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के तहत आमजनों को जोड़ा गया, जिसके फलस्वरूप जिले में लिंगानुपात वर्ष 2013-14 में 918 प्रति हजार था, जो वर्ष 2018-19 में बढक़र 959 प्रति हजार हो गया है।

बहुचर्चित तपेश्वर राम आत्महत्या मामले में पत्नी दीप्ती प्रजापति  हुई बरी
Posted Date : 24-Jan-2019 1:37:25 pm

बहुचर्चित तपेश्वर राम आत्महत्या मामले में पत्नी दीप्ती प्रजापति हुई बरी

0 धारा 306 की आरोपीया मृतक की पत्नी को  सत्र न्यायालय ने किया दोषमुक्त
जशपुर, 24 जनवरी । बहुचर्चित तपेश्वर राम सुसाईट मामले में मृतक की  पत्नी दीप्ती प्रजापति  को जिला सत्र न्यायालय ने बरी कर दिया है। मामला जिला एवं सत्र न्यायालय मे चल रहा था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने मृतिका की पत्नी को दोषमुक्त किया है। यह मामला 01जनवरी 2018 का है जब मृतक अपने किराये के मकान दरबारी टोली जशपुर में नया साल 2018 में सुसाईट कर के  अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी । सुसाईट नोट लीखकर  पूरा दोष अपनी धर्मपत्नी दीप्ती प्रजापति के ऊपर  लगाया था।  मृतक के मर्ग कायम होने के बाद जशपुर पुलिस धारा 174 जाप्ता फौजदारी की जांच शुरू की थी ।   मृतक  पिछले कई साल से अपनी पत्नी के खिलाफ सबूत जुटाता रहा और सभी सबूत को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताया करता था और जिस दिन उसने आत्महत्या की उस दिन मरने से पहले लाइव फेसबुक में भी अपना वीडियो  वायरल किया था एवं सुसाईट नोट  लिखा जिसमें अपनी पत्नी को पूर्ण दोषी बताते हुए फाँसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी ।
यही नही फाँसी की तैयारी कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन करके व्हाटसप करके अपनी पत्नी के द्वारा मुझे मारने हेतु उत्प्रेरित करने  का आरोप लगाते हुए अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी।घटना के वक्त उसकी पत्नी नारायणपुर स्कूर मे ड्यूटी पर थी। जांच के उपरांत पुलिस ने पत्नी को दोषी पाया था और धारा 306 भा. द.स.के तहत मुकदमा कायम कर मृतक की पत्नी दीप्ती प्रजापति को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया था। 
मुकदमे की पैरवी क्रिमनल मामले के  अधिवक्ता जयनारायण प्रसाद के द्वारा किया गया और अभियोजन प्रमाणित नही हो पाने के कारण  सत्र  न्यायालय के द्वारा 306 के आरोपीया को दोषमुक्त कर दिया गया है।

बस्तर को मिली नयी ट्रेन की सौगात, अब जगदलपुर से राऊरकेला एक्सप्रेस ट्रेन
Posted Date : 24-Jan-2019 1:34:42 pm

बस्तर को मिली नयी ट्रेन की सौगात, अब जगदलपुर से राऊरकेला एक्सप्रेस ट्रेन

जगदलपुर, 24 जनवरी । बस्तर के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के कोरापुट से राऊरकेला तक चलने वाली एक्सप्रेस टे्रन का जगदलपुर तक विस्तार किया गया है। हालांकि इसके संचालन की तिथि अभी तय नहीं हुयी है किंतु 26 जनवरी से विस्तार की संभावना रेलवे सूत्रों ने जतायी है।  विशाखापटनम रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी जी. सुनील कुमार ने  कहा कि रेल मंत्रालय ने 6 ट्रेनों के विस्तार की हरीझंडी दी है। ट्रेन क्रमांक 1807-18108 राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस अब अतिशीघ्र जगदलपुर तक  संचालित की जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि इस ट्र्रेन के विस्तार को लेकर बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कई मर्तबा रेलमंत्री से मेल मुलाकात कर दबाव बनाया था। सांसद कश्यप और डीआरयूसीसी मेम्बर दिलीप सिंह कुशवाहा गत दिनों दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर राउलकेला एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार समेत अन्य मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा था। उस दौरान रेलमंत्री ने शीघ्र ही सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया था। ट्रेन का परिचालन कब से किया जाएगा, इसकी तिथि अभी जारी नहीं की गई है, किंतु इस बात के संकेत मिले हैं कि बहुत जल्द राउलकेला एक्सप्रेस जगदलपुर तक दौडऩे लगेगी।
बस्तर को कब-कब, कौन से ट्रेन की मिली सौगात 
बस्तर में बीते नौ सालों में रेल सुविधाओं में विस्तार के मामले में काफी निर्णय लिए गए हैं। 19 दिसंबर 2010 को जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड। 30 जुलाई 2011 को जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस। 10 अक्टूबर 2012 को जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस। 1 अपे्रल 2016 को विशाखापट्टनम-जगदलपुर एक्सप्रेस की सौगात बस्तर को मिली थी। इस कड़ी में 26 जनवरी 2019 से जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस के भी जुडऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
समलेश्वरी एक्सपे्रस में लगा इलेक्ट्रिक इंजन 
इस बीच केआर रेलमार्ग के संबलपुर और टिटलागढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन का काम पूरा हो चुका है, परिणामरूवरूप हावड़ा से जगदलपुर के बीच चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस अब इलेक्ट्रिक इंजन के साथ जगदलपुर तक आएगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईको रेलवे के अंतर्गत आने वाले झारसुगुढ़ा, विजयनगरम रेलवे स्टेशन से होकर जगदलपुर तक पहुंचने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस अब तक डीजल लोको के साथ जगदलपुर पहुंचती थी, लेकिन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन का काम पूरा होने के बाद अब यह ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ यहां आएगी।