छत्तीसगढ़

वाल्टेयर रेलमंडल में 140 ट्रेनों के बदलेंगे रंग
Posted Date : 28-Jan-2019 1:10:59 pm

वाल्टेयर रेलमंडल में 140 ट्रेनों के बदलेंगे रंग

सुपरफास्ट के बाद अब एक्सप्रेस व पैसेंजर टे्रनों के बदले जा रहे रंग 
जगदलपुर । वॉल्टेयर रेलमंडल में चलने वाली यात्री रेलों की बोगियों के रंग बदलने को लेकर रेल विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। 6 महीने पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत अब तक सुपरफास्ट और मेल की बोगियों के रंग ही बदले गए थे। इसके बाद अब एक्सप्रेस और पैसेंजर रेलों की बोगियों का रंग भी बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत एक्सप्रेस ट्रेनों का रंग क्रीम और भूरा होगा। 
वहीं अभी पैसेंजर के रंगों का चुनाव नहीं किया गया है। वॉल्टेयर रेलमंडल में चलने वाली सभी 140 यात्री रेलों को शामिल किया गया है। इसमें जगदलपुर से होकर चलने वाली किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस और हीराखंड एक्सप्रेस के साथ किरंदुल से विशाखापटनम चलने वाली पैसेंजर को नया कलेवर दिया जाएगा। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनने वाली बोगियों को अपग्रेड करने की पहल भी की जा रही है। इसके तहत बोगियों के अंदरूनी और बाहरी अपग्रेडेशन में शौचालय, सीटों और बर्थ से लेकर फर्श और बाहरी हिस्से को नया रूप दिया जा रहा है। सभी प्रकार की रेलों को अलग-अलग रंग दिया जाएगा, जिससे सुपरफास्ट और मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर को दूर से ही लोग पहचान सकें। 
वॉल्टेयर रेलमंडल के प्रवक्ता जयराम बिरलंगी ने बताया कि पीवीसी फर्श खराब होने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इन्हें बदला जाएगा। इसके साथ ही इसमें पैच या फीके शीट वाले कोच पैनल को बदला जाएगा। जरूरत पडऩे पर छत की मरम्मत भी होगी।
 सीट या बर्थ के फटे रैग्जिन और कुशन को भी सुधारा जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सभी आरक्षित डिब्बों में अग्निशमन यंत्र भी लगाए जाएंगे। एसी कोच में शौचालय का उपयोग करने के दौरान संकेत से लोगों को पता चलने की व्यवस्था और पार्टिशन के लिए दरवाजे भी कोच में लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हर कोच में एलईडी लगाई जाएगी।  
कई बार ऐसा देखने में आता है कि शौचालय में पीवीसी का फर्श पानी के बहाव को रोक नहीं पाता और पानी जमा हो जाता है। ऐसे में इसके लिए एपॉक्सी फर्श बनाया जा रहा है। इसके अलावा आरडीएसओ द्वारा लागू की गई डिजाइन के अनुसार फ्लशिंग के लिए बेहतर सुविधाएं देने की बात भी उन्होंने कही हैं। इधर पैंट्री कार की सुरक्षा प्रमाणीकरण के बिना इन्हें रेल में जोड़ा नहीं जा सकेगा। ऐसे में गैस आधारित खाना पकाने की प्रणाली विकसित करने के साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर भी मानक तय किए गए हैं। 

राहुल गांधी की सभा आज : कार्यक्रम स्थल छावनी में तब्दील
Posted Date : 28-Jan-2019 1:10:15 pm

राहुल गांधी की सभा आज : कार्यक्रम स्थल छावनी में तब्दील

रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आज अटल नगर राज्योत्सव स्थल में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इधर कार्यक्रम के पूर्व कांग्रेसजनों ने सभास्थल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी लिया है। 
राहुल गांधी के आज अटल नगर राज्योत्सव स्थल में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। वीआईपी के प्रवेश और बैठक व्यवस्था मंच के सामने की ओर की गई है। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े लोगों की बैठक और प्रवेश द्वार भी सामने की ओर रखी गई है। आम जनमानस के लिए मैदान में प्रवेश करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वारों में मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, ताकि कोई भी खतरनाक वस्तु लेकर प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा मैदान और सभास्थल में प्रवेश के पूर्व भी लोगों को जांच प्रक्रिया से होकर गुजरनी होगी। 
  सभा स्थल में माचिक, लाठी, डंडे, किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रवेश करने की मनाही होगी। इसी तरह बीड़ी, सिगरेट, तंबाखू उत्पाद आदि भी लेकर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सभा स्थल के मुख्य मंच की आज सुबह एक बार फिर से जांच-पड़ताल की गई। पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही राहुल गांधी का विशेष सुरक्षा दस्ता ने मंच का मुआयना व जांच किया। राहुल गांधी के विशेष सुरक्षा दस्ता के अलावा उनकी कई स्तरों पर सुरक्षा घेरा रहेगा। इसके अलावा राज्य पुलिस की ओर से भी उन्हें विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराया गया है। सभास्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

कॉर्फ बॉल खेल में कुशल होंगे सरगुजा के खिलाड़ी - टी.एस. सिंहदेव
Posted Date : 27-Jan-2019 12:39:15 pm

कॉर्फ बॉल खेल में कुशल होंगे सरगुजा के खिलाड़ी - टी.एस. सिंहदेव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने किया कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
अम्बिकापुर ।   छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के निकट सकालो ग्राम में स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में पंजाब, जम्म काश्मीर, आईपीएससी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विद्या भारती, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगना, आदि राज्यों की टीम भाग ले रही है। 
टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कॉर्फ बॉल गेंद से खिलाडिय़ों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह खेल इस क्षेत्र के लिए नया है, किन्तु शीघ्र ही सरगुजा के खिलाड़ी भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक कुशलता एवं कुशाग्रता से इस खेल में निपुण हो जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की कुशलता की प्रशंसा करते हुये कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ी इस खेल में अपनी रूचि दिखाएंगे तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान इस खेल को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। सिंहदेव ने न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में नव-निर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। पी.टी.आई. राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कॉर्फ बॉल की टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें आठ लडक़े एवं आठ लड़कियां शामिल हैं।
 खिलाड़ी साढ़े तीन मीटर की ऊँचाई पर स्थित बास्केट में गेंद को डालते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी उपस्थित थे।    

 

दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा
Posted Date : 27-Jan-2019 12:38:14 pm

दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा

गरियाबन्द ।  बीते रात नगर के बाजार में संचालित एक दुकान में सार्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिससे पूरा दुकान जलकर रालह के रूप में तब्दील हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को रात्रि लगभग 11 बजे एक दुकान सब सामान वाली दुकान में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई ,जानकारी के मुताबित दुकान मालीक अशोक नेताम नगरी निवासी वही दुकान में ही सोता था जब दुकान में आग लगी तो विद्युत मीटर के फटने की आवाज आई तब दुकान दर की नजर आग के ऊपर पड़ी और आग को बुझाने की कोशिश भी किया गया परन्तु आग इतना फैल चुका था कि उसे बुझाना असम्भव था जिसे दुकान मालिक ने देखा और दुकान से बाहर निकलकर घटना की जानकारी पुलिस थाने और फ़ायरब्रिगेट को दिया गया जानकारी मिलते ही थाना विभाग और फ़ायरब्रिगेट घटना स्थल पर पहुचे तब तक आग पूरा दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे पूरा दुकान जलकर राख हो गया था। 
इस घटना से लगभग 8 से 10 लाख रुपया का नुकसान हुआ बताया जा रहा है । इस आग की घटना से उसके बगल में संचालित कपड़े दुकान को भी आंशिक क्षति होने की जानकारी दिया गया।

झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन
Posted Date : 27-Jan-2019 12:37:48 pm

झांकियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन

रायपुर ।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नर्तक दल द्वारा गौर माडिय़ा नृत्य, पंथी नृत्य तथा सरगुजा क्षेत्र के दल ने वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी गई।  विभाग के द्वारा प्रदर्शित किए गए झांकियों मे कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा और बारी शीर्षक पर झांकी का प्रस्तुतिकरण किया गया। आदिमजाति विकास विभाग द्वारा देवगुड़ी, ग्राम उद्योग विभाग द्वारा ढोकरा कला, समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीय लिंग के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह, जेल एवं सुधारात्मक विभाग विभाग द्वारा मलखम, लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों, जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित जलाशय, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर, वन विभाग, नगरीय निकाय और उर्जा विभाग के द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया गया।

 

रायपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई
Posted Date : 27-Jan-2019 12:37:13 pm

रायपुर रेल मंडल में गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर में सेक्रसा ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने मंडल सुरक्षा आयुक्त  अनुराग मीणा की अगुवाई में परेड का निरीक्षण एवं आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाईड, सेन्ट जान्स एम्बुलेंस एवं एनसीसी द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली। 
मंडल रेल प्रबंधक किशोर ने ध्वजारोहण कर  उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित जनसमुह एवं उनके परिजनों को 70वीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन मंडल कार्मिक अधिकारी समन्वय प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
श्री किशोर एवं श्रीमती कौशल ने शांति के प्रतीक कबूतरों अनेकता में एकता का प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।  इसके पश्चात रेलवे परिक्षेत्र में संचालित स्कूली बच्चे एवं रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों द्वारा तैयार किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए रायपुर रेल मंडल के संबंधित विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए इसके अतिरिक्त अध्यक्षा  सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने उच्च शिक्षा में अध्ययनरत रेल कर्मियों के बच्चों को स्कॉलरशिप स्वरूप चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा एवं अमिताव चौधरी सेक्रो की पदाधिकारिया,  मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के यूनियन के प्रतिनिधिगण, मीडिया के सदस्य स्कूली बच्चे रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे ।