छत्तीसगढ़

कैनरा बैंक में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीव्ही को किया तोडफ़ोड़
Posted Date : 29-Jan-2019 11:57:58 am

कैनरा बैंक में चोरी का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीव्ही को किया तोडफ़ोड़

न्याय साक्षी/ सारंगढ़। सारंगढ़ के कैनरा बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। गैस कटर से लॉकर नहीं काट पाने के कारण अज्ञात चोरों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। जब मामले की जानकारी सुबह बैंककर्मियों को लगी, तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोरों ने सारंगढ़ स्थित कैनरा बैंक के पीछे से दिवार को तोड़ कर भीतर प्रवेश किया और बैंक में चोरी करने के लिए गैस के कटर की मदद से लॉकर को काटने लग गए, पर लॉकर को नहीं तोड़ पाने के कारण उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इस दौरान उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को तोड़ दिया। ताकि किसी प्रकार का फुटेज न आ सके। सुबह जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे, तो उन्होंने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। तब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले में अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उक्त पंक्ति के लिखे जाने तक पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल सका और पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

 

मोनेट जेएस डब्लू इस्पात के एसएमएस में फर्नेस में कार्य करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत
Posted Date : 29-Jan-2019 11:57:36 am

मोनेट जेएस डब्लू इस्पात के एसएमएस में फर्नेस में कार्य करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत

न्याय साक्षी/रायगढ़।   नहरपाली स्थित मोनेट के एसएमएस फर्नेस साइट में अल्बेस्टर सीट फिटिंग के दौरान 40 फिट ऊंचाई से गिरकर एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा मापदंडों की खुल कर उड़ाई जा रही धज्जियों के कारण ही यह हादसा हुआ है। 
मिली जानकारी के मुताबिक मोनेट जेएस डब्लू कंपनी के लिए काम करने व वाली ठेका कंपनी रेडीकास्ट इंडस्ट्रीज के श्रमिक की काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई, मृतक का नाम जहिर वैद्य बताया जा रहा है। मृतक पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी जहिर वैद्य पित मंसूर वैद्य उम्र 28 साल रेडीकास्ट इंडस्ट्रीज में श्रमिक का कार्य करता था। आज मोनेट इस्पात के एसएमएस फर्नेस में कार्य करने के दौरान ऊंचाई से गिर गया।  उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी प्रबंधन पूर्व की भातिं ही इस बार मामले को दबाने पुलिस और औद्योगिक स्वास्थ्य व सुरक्षा विभाग के अधिकारियों पर दबाव बना रही है।

 

नगर निगम द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे से व्यवसायियों को हटाने की करवाई
Posted Date : 29-Jan-2019 11:56:41 am

नगर निगम द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे से व्यवसायियों को हटाने की करवाई

न्याय साक्षी/ रायगढ़। सोमवार की दोपहर में नगर निगम के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर ओवर ब्रिज के नीचे बैठे ठेले खोमचे वालों पर कार्यवाही का डंडा चलाया। रामनिवास टॉकीज रोड में ओवर ब्रिज के नीचे लंबे समय से ठेला गुंमची व पसरा लगाकर व्यापार कर जीवन यापन करने वालों पर नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई का डंडा चलाया। ओवर ब्रिज के नीचे पसरा ठेला दुकान लगाकर परिवार चलाने वालों पर कार्यवाही से कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही से शहर के एक बड़े वर्ग में इसे लेकर सवाल उठाने लगा है।
 वही इस कार्रवाई से नाराज पसरा ठेले गुमटी लगाने वालों ने यह कहा कि प्रशासन का यह जबरिया कार्रवाई ही लोगों को गलत रास्ते पर ले जाता है एक ने तो पुलिस की मौजूदगी में यहां तक कह दिया कि आप लोगों की इसी कार्रवाई की वजह से लोग आतंकी बन जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में यह कार्यवाही बड़े धनाढ्यों के वाहन पार्किंग को लेकर की जाने वाली कार्यवाही बताया है। शहर में इसे लेकर जबरदस्त क्रिया प्रतिक्रिया चल रही है । लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना है तो सही मायनों में अतिक्रमण हटाया जाए । ठेले गुंमचा पसरा लगा कर जीवन यापन करने वालों पर करवाई करने को लेकर कह रहे हैं कि यहां से उन्हें हटाना ही है तो पहले सही जगह व उचित बाजार दिया जाए उसके बाद इस तरह की कार्यवाही की जाए। शहर की सडक़ पर से अगर सही मायनों में अतिक्रमण हटाना है तो आप उस सडक़ पर जाएं जहां पर लोग वाकई में सडक़ पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानदारी चलाते हैं और आवागमन भी बाधित होती है । नगर निगम द्वारा चलाया गया आज का अभियान लोगों को हजम नहीं हो रहा है और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार
Posted Date : 29-Jan-2019 11:42:57 am

लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित   
रायगढ़, 28 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता, लोक सेवा गारंटी एवं वनाधिकार पट्टा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों की सघन समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों को स्वयं देखें एवं शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने एसडीएम से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के संबंध में कहा कि पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार पट्टा मिलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्वीकृत हुए आवेदनों पर प्रकरण के अस्वीकृति का कारण लिखते हुए आवेदक को सूचित करें। सामुदायिक वनाधिकार पट्टे के लिए एसडीएम ग्राम सभा की बैठक बुलाए और गांव का नजरी नक्शा भी बनायें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वनाधिकार पट्टे के आवेदनों के कार्यों में गति लायें। पात्र हितग्राही न छूटे इसके लिए पुनर्विचार भी करें। कलेक्टर ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के पात्र परिवारों को वनाधिकार पट्टे मिल सके इसके लिए एसडीएम आवश्यक कार्यवाही करें। उनके विकास के लिए गोठान, भूमि समतलीकरण जैसे कार्य नरेगा के माध्यम से करें। उन्होंने बिरहोर परिवारों के उन्नयन एवं रोजगार एवं कौशल विकास के लिए जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया। 
कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करना विभाग के जनसूचना अधिकारियों का दायित्व हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि समय पर विभागों द्वारा जानकारी नहीं दिया जाना ठीक नहीं है। निर्धारित समय सीमा में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप पंजीयक सहकारिता से कहा कि बिना टोकन सत्यापन के धान खरीदी न करें। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता नामान्तरण, सीमांकन बंटवारा के कार्यों में गति लायें। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से कहा कि पेंशन के हितग्राहियों को समय पर पेंशन मिलना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरीष एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कैरियर स्कूल में टॉपर बच्चें को पुरूस्कृत कर मनाया गया गणतंत्र दिवस
Posted Date : 28-Jan-2019 1:13:38 pm

कैरियर स्कूल में टॉपर बच्चें को पुरूस्कृत कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

 
न्याय साक्षी/रायगढ़। शहर के स्टेडियम के पीछे स्थित कैरियर इंगलीश मीडियक स्कूल में नन्हें मुन्हे बच्चों के साथ शिक्षकों द्वारा २६ जनवरी को ७० वां गण्तंत्र दिवस बहु ही धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये पिछले वर्ष के टॉपर विद्यार्थियों को पुरूस्कार प्रदान किया गया। 
 
अरूण के छक्के से जीता कार्डिनल क्लब
Posted Date : 28-Jan-2019 1:12:33 pm

अरूण के छक्के से जीता कार्डिनल क्लब

कार्डिनल क्लब फ्लड लाइट टूर्नामेंट : तीसरे दिन खेले गए 4 मैच
स्टेडियम में चल रहा है फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, 32 टीमें ले रही हैं हिस्सा
लोग ऑनलाइन देख रहे हैं मैचों के स्कोर, ओपी चौधरी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

रायगढ़। कार्डिनल चार्जर्स द्वारा आयोजित फ्लड लाइट टूर्नामेंट के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए। 26 जनवरी को पानी गिरने के कारण एक भी मैच नहीं हो पाए थे। 27 जनवरी को कार्डिनल चार्जर्स समिति के द्वारा स्टेडिम क्रिकेट ग्राउंड का सुखाया गया। तब जाकर 27 जनवरी से मैचों का खेला जाना सुनिश्चित हुआ।
इन मैचों को देखने के लिए जिले भर से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंच रहे हैं। आयोजकों की मानें तो करीब 4 हजार दर्शक रोज मैच देखने आ रहे हैं। शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 10.30 तक मैच खेले जा रहे हैं। 
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने मैदान में पहुंचे। उन्होंने कार्डिनल क्लब के प्रैक्टिस सेशन में कुछ देर तक बल्लाजी भी की। साथ ही खिलाड़ियों का हर संभव मदद देने की बात भी कही।
इस बार सबसे खास बात यह है कि मैचों के स्कोर लोग ऑनलाइन देख रहे हैं। www.crickheros.in पर अब तक 75 हजार लोग मैच का ऑनलाइन स्कोर देख चुके हैं।
तीसरे दिन का सबसे रोमांचक मैच कार्डिनल क्लब और पार्टी क्लब के बीच हुआ। कार्डिनल चार्जर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। पार्टी क्लब को शुरुआती दो झटके अजय पटेल ने दिए। फिर भी मोनू भुटानी के दमदार बल्लेबाजी ने पार्टी इलेवन को मैच में बचाए रखा। मोनू ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद आखिरी ओवर्स में गोलू बत्रा और हन्नी मोटवानी के महत्वपूर्ण रनों ने पार्टी क्लब को एक फाइटिंग टोटल 63 रन तक पहुंचाया। 
64 रनों का पीछा करने उतरी कार्डिनल चार्जर्स की शुरुआत सधी रही। ओपनर बल्लेबाज और कप्तान अरूण उपाध्याय एक छोर को संभाले हुए थे। वहीं दूसरी ओर से बल्लेबाज पोलो आक्रामक रुख अपनाए हुए थे। पोलो 27 रन बनाकर आउट हुए। पोलो के बाद आए बल्लेबाज प्रदीप बाखला 1 चौका और 1 छक्का मारकर आउट हो गए। इसके चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जय यादव ने लगातार दो छक्के मारे। दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान अरूण ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद में छक्का मारकर 2 ओवर्स शेष रहते टीम को विजय जिताई। 27 रन बनाने और 1 विकेट लेने वाले पोलो मैन ऑफ मैच रहे। 

एमआर इलेवन से हारी बिजली विभाग की टीम
इस मैच से पहले तीन मैच खेले गए। पहला मैच एमआर इलेवन और सीएसपीडीसीएल (बिजली विभाग) के बीच हुआ। बिजली विभाग ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। शुरुआत खराब होने के बावजूद एमआर इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकटों के नुकसान पर 106 रनों का लक्ष्य बिजली विभाग को दिया। एमआर इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा संजय साहू ने 22 गेंदों में 41 रन बनाया जिसमें 2 छक्के और पांच चौके शामिल थे। 
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजली विभाग की टीम शुरू से ही दबाव में थी। एमआर इलेवन के गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया। कसी गेंदबाजी में बिजली विभाग की टीम फंस कर रह गई और महज 64 रन ही बना सकी, जबकि उसके 6 विकेट शेष थे। बिजली विभाग की ओर से सबसे ज्यादा रन राजकुमार राठौर ने 31 बाल में 33 रन बनाए जिसमें 4 छक्के शामिल थे।
मास्टर इलेवन का कोई खिलाड़ी दड़ाई के आंकड़ा नहीं छू पाया
दूसरा मैच मास्टर इलेवन और जूटमिल के बीच खेला गया। मास्टर इलेवन ने टास जीता और पहले बैटिंग की। उनके बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। टीम के लिए सबसे अधिक रन सरफराज ने बनाए। उन्होंने 10 बाल में 5 रन बनाए। उनकी  पूरी टीम 8.3 ओवर में 31 रन पर सिमट गई। जूटमिल के गजेंद्र कुमार ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए और खगेश और उमेश ने 2-2 विकेट लिए।
जूटमिल ने 32 रनों के लक्ष्य को 4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गजेंद्र को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया।
तीसरा मैच डीसी खरसिया और पुलिस लाइन उर्दना के बीच खेला गया। उर्दना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। डीसी खरसिया ने निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाए। जिसमें बाबू ने 11 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। उर्दना के अभिलाष मिश्रा ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। 89 रनों का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन उर्दना की खराब बेहद ही खराब रही। पूरी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई।