छत्तीसगढ़

नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन में सभी विभागों की होगी समन्वित भागीदारी : कमिश्नर
Posted Date : 01-Feb-2019 12:02:04 pm

नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन में सभी विभागों की होगी समन्वित भागीदारी : कमिश्नर

० कमिश्नर ने संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
० सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालयों में रहने के दिए निर्देश

Image result for नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन में सभी विभागों की होगी समन्वित भागीदारी : कमिश्नर

रायपुर, 01 फरवरी । रायपुर संभाग के कमिश्नर  जी.आर.चुरेन्द्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन में सभी विभागों की समन्वित भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ जनसामान्य को मिल सके।  चुरेन्द्र ने आज यहां संभाग आयुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
कमिश्नर  चुरेन्द्र ने कहा कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए बाजार चौपाल की शुरूआत की गई है। इसमें संबंधित क्षेत्र के मैदानी अमला अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए ग्राम विकास एवं न्याय समिति के गठन के निर्देश सभी जिलों को दिए गए है। जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष पहल की जाए। छोटे-छोटे नरवा और नदी के बंधान के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कुंआ और डबरी निर्माण के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। गर्मी में किसानों को धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, सब्जी और मक्का आदि लेने के लिए प्रेरित किया जाए। किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन और उद्यानिकी फसलों के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अधिक आमदनी प्राप्त कर सके। हैण्डपंप के पास सोख्ता गड्डा के बदले वहां एक छोटी टंकी बनायी जाए जिससे गाय-भैंस पानी पी सके। वनाधिकार पत्रों के संबंध में प्राप्त दावों जो निरस्त किए गए है उनके पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। स्कूल और आंगनबाड़ी परिसरों सहित लोगों को बाड़ी में लगाने के लिए नि:शुल्क फलदार पौधे प्रदान किए जाएं ताकि उसका लाभ वो उठा सकें। इसके लिए मनरेगा और विभागीय योजना से नर्सरी तैयार की जाएं।                                          
कमिश्नर ने कहा कि संभागीय अधिकारी नियमित रूप से अपने प्रभार के जिलों में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग करें और उनके क्रियान्वयन में कहीं भी कोई दिक्कत है तो आपसी समन्वय और विशेष पहल कर उनका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में बेहतर कार्य संस्कृति बनाए, सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से काम करें और कर्मचारियों के कौशल उन्नयन और क्षमता विकास के लिए विशेष पहल की जानी चाहिए ताकि समय पर कार्यो को पूरी दक्षता से पूर्ण किया जा सके। कमिश्नर ने कहा कि कार्यालयों का प्रबंधन सुव्यस्थित हो, सभी नस्तियां पंजीकृत की जाएं और समय-सीमा में उन पर कार्यवाही हो। कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और सप्ताह में एक दिन इसके लिए श्रमदान किया जाए। कर्मचारियों के क्लेम दावों और पेंशन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप आयुक्त  आनंद मसीही, उप आयुक्त मती सरिता तिवारी सहित वन, कृषि, स्वास्थ्य, पीएचई, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सर्व शिक्षा अभियान के संभागीय और सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आज से केबल मनोरंजन हुआ महंगा, न्यूनतम 130 रुपए का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को
Posted Date : 01-Feb-2019 12:00:22 pm

आज से केबल मनोरंजन हुआ महंगा, न्यूनतम 130 रुपए का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को

० ट्राई के नियमों के विरोध में प्रदेश के केबल ऑपरेटर आज करेंगे ब्लेकआउट 
रायपुर, 01 फरवरी । ट्राई (टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा आज से केबल टीवी की दरों में बदलाव के चलते  केबल टीवी का मनोरंजन महंगा हो गया है। टीवी में चलने वाले चैनल्स को देखने के लिए अब उपभोक्ताओं को चैनलवार अलग-अलग भुगतान करना होगा। केबल फेडरेशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रांताध्यक्ष सुबोध कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उपभोक्ताओं को न्यूनतम 130 रुपए भुगतान प्रतिमाह करना होगा। सभी भाषाओं के चैनल देखने के लिए 700 -800 रुपए का भुगतान करना होगा। अब तक चैनल ऑपरेटर उपभोक्ताओं को 100 से 300 रुपए की दर में प्रतिमाह मनोरंजन उपलब्ध करा रहे थे। आज से यह संभव नहीं होगा। 
केबल ऑपरेटरों पर ट्राई के बदलाव के चलते ही आर्थिक प्रभाव निश्चित तौर पर पड़ेगा। कटियार ने बताया कि देश में डेढ़ करोड़ उपभोक्ता केबल मनोरंजन के ग्राहक है। वहीं छत्तीसगढ़ में ढाई से तीन लाख उपभोक्ता चैनल ऑपरेटरों की सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीटीएच उपभोक्ताओं को एयर टू फ्री चैनल के तहत न्यूनतम 130 रुपए भुगतान ट्राई के नियमों के तहत निर्धारित किया गया है। ट्राई द्वारा केबल मनोरंजन में दर बढ़ाए जाने के  कारण प्रदेश के उपभोक्ता आज ब्लेक आउट कर ट्राई द्वारा बनाए गए नियमों का विरोध करेंगे। 

खेल मंत्री श्री पटेल ने किया कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के
Posted Date : 31-Jan-2019 11:43:52 am

खेल मंत्री श्री पटेल ने किया कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के

विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत
रायपुर, 30 जनवरी 2019/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब में आयोजित दो दिवसीय 12वीं स्टेट कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कैनो स्प्रिंट के विभिन्न इवेंट के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन हेतु संसाधनों और सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन खेलना स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में आठ जिलों के खिलाडी शामिल हुए। जिसमें रायपुर के खिलाडिय़ों ने सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कायकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन के सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
Posted Date : 31-Jan-2019 11:41:44 am

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा
बालक एवं बालिका वर्ग में दुर्ग सेक्टर विजेता
रायगढ़, 30 जनवरी 2019/ उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल रायपुर के डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण तथा राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए। उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 छात्राओं को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में दुर्ग सेक्टर की टीम विजेता और रायपुर सेक्टर की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में दुर्ग सेक्टर की टीम ने विजेता और राजनांदगांव सेक्टर की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता। 
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महाविद्यालय की ग्रेडिंग के लिए शासन की ओर से मदद दी जाएगी। महाविद्यालय में शिक्षा से संबंधित जो भी कमी होगी उसको आवश्यकतानुसार दूर किया जाएगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र से हर महाविद्यालय में 'हेल्प डेस्कÓ होगा। महाविद्यालय की अधोसंरचना की आवश्यकताओं को भी पूर्ण किया जाएगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बालिकाएं अगर पढ़ाई करती हैं तो एक पीढ़ी को आगे बढऩे का मौका मिलता है। रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि नगर निगम के द्वारा महाविद्यालय परिसर की दीवारों में कैमिस्ट्री का फार्मूला लिखाया गया है, ताकि विद्यार्थी आते-जाते उसे पढ़ सके। 
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अरूणा पल्टा ने महाविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में सद्भावना कोष की स्थापना की गई है, जिसमें प्राध्यापक, पूर्व प्राध्यापक, कर्मचारी, दानदाताओं के द्वारा राशि दी जाती है। इसका उपयोग महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए राशि सहित प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा विभाग श्री एस.के. जायसवाल, पूर्व कुलपति बस्तर श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
 
राउरकेला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की चल रही तैयारी
Posted Date : 31-Jan-2019 11:38:20 am

राउरकेला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की चल रही तैयारी

0 महाप्रबंधक और डीआरएम के प्रवास की तैयारी जोरों पर
जगदलपुर, 31 जनवरी । राउरकेला एक्सप्रेस के जगदलपुर तक चलाये जाने की घोषणा के बाद इसके परिचालन के लिए रेलवे के महाप्रबंधक और डीआरएम की उपस्थिति में चल रही तैयारी को इससे जोडक़र देखा जा रहा है। 15 फरवरी को ईस्ट कोष्ट रेल जोन भुवनेश्वर के प्रभारी महाप्रबंधक पीके मिश्रा के जगदलपुर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। स्टेशन को सजाया संवारा जा रहा है। राउरकेला एक्सप्रेस का संचालन जगदलपुर से किये जाने की घोषणा के बाद संभवत: यह निरीक्षण उसी संबंध में माना जा रहा है। 
सांसद बस्तर दिनेश कश्यप के द्वारा राउरकेला एक्सप्रेस की सौगात बस्तर को मिलने की स्वीकृति के संबंध में पहले ही बस्तर वासियों को अवगत कराया जा चुका है। इसी संबंध में रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। महाप्रबंधक के प्रवास से पहले वालटीयर रेलमंडल के प्रबंधक मुकुलशरण माथुर निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पूर्व भी प्रबंधक माथुर जगदलपुर स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। प्लेटफार्म में बिजली, चबुतरों में कृत्रिम घास सहित स्टेशन में अन्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है। 15 फरवरी को महाप्रबंधक और डीआरएम के प्रवास के दिन कोरापुट राउरकेला एक्सपे्रस के जगदलपुर तक विस्तार के लिए समारोह का आयोजन किया जा सकता है। महा प्रबंधक माथुर के प्रवास के एक दिन पहले रेलमंडल मुख्यालय वालटीयर से भी कुछ अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं। 
 उत्तर की सर्द हवा से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड
Posted Date : 31-Jan-2019 11:37:36 am

उत्तर की सर्द हवा से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड

रायपुर, 31 जनवरी । राज्य में आ रही उत्तर की सर्द हवा से जहां पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने आज भी कोल्ड डे घोषित कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की अनुसार राज्य में उत्तर की ओर से आ रही सर्द-शुष्क हवा के असर से पूरा प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बीते 48 घंटे से चल रही शीतलहर के चलते राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों में ठंड एक बार फिर से लौट आई है। हालांकि अब ठंड में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दक्षिणी-अंदरुनी कनार्टका से लेकर मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका बन गई है। यह द्रोणिका उत्तरी अंदरुनी कनार्टका के ऊपर से 0.9 किमी की ऊंचाई से गुजर रही है। इस द्रोणिका के असर से एक बार फिर से नमीयुक्त हवा आनी शुरू हो गई है। वातावरण में यदि नमी की अधिकता होगी तो निश्चित रूप से तापमान में फिर से वृद्धि होगी और ठंड से राहत मिलेगी। अभी हवा में नमी की मात्रा काफी कम होने तथा हवा सर्द होने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तरी इलाकों में खासकर अंबिकापुर और इसके आसपास के इलाकों में अभी भी शीतलहर के हालात बने हुए हैं, वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान भी उत्तरी इलाकों में ठंड कायम रहने की संभावना जताई गई है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 10.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि गत सप्ताह न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 18 डिग्री तक पहुंच गया था। अंबिकापुर में 6.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह बिलासपुर में 9.0, पेण्ड्रारोड में 6.6 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।