छत्तीसगढ़

विधायक बैज ने सांकरगांव निवासियों को सडक़ निर्माण का भरोसा दिलाया
Posted Date : 01-Feb-2019 12:16:48 pm

विधायक बैज ने सांकरगांव निवासियों को सडक़ निर्माण का भरोसा दिलाया

जगदलपुर, 01 फरवरी । चुनाव के बाद पहली बार तोकापाल ब्लॉक के सांकरगांव में पंहुचे विधायक दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में जनता की कसौटी पर खरा उतरा हूं,तब ही आपने मुझे दुबारा विधायक बनाया, आगे भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा ओर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा। 
सांकरगांव के ग्रामीणों ने सांकरगांव से गुमियापाल सिरिसगुड़ा मार्ग के डामरीकरण के लिए विधायक चित्रकोट को धन्यवाद देते हुए पहाड़ी मार्ग सांकरगांव से तुमपानी के डामरीकरण की मांग की,जिस पर स्वयं ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर उक्त मार्ग को देखा और मार्ग निर्माण का भरोसा दिलाया। इस दौरान बासु नाग, सरपंच सांकरगांव, फोटका, पीलू, बहादुर, लिबरु, बुधराम, फुलधर, पीलू राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2019 बजट को बताया ऐतिहासिक
Posted Date : 01-Feb-2019 12:15:42 pm

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 2019 बजट को बताया ऐतिहासिक

रायपुर, 01 फरवरी ।  संसद में आज केंद्र सरकार की अंतरिम बजट पेश हुआ , बजट में काफ ी लुभावने दांव पेंच खेले गए है । ऐसा माना जा सकता है कि लोकसभा चुनाव में यह बजट काफ ी अहम भूमिका निभाएगी । ईस बजट को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह एक ऐतिहासिक बजट है , इस बजट में सभी के लाभ को समावेश किया गया है । वंही शराब बंदी के सवाल पर कहा कि प्रदेश की शराब फिर एक बार कोचियों के हाथ मे आने वाली है , कांग्रेस ने बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन वादों पर खरा नही उतरे है , उनका कहना था कि 6 महीने रूक जाइये गाँव की  महिलाएं शराब बंदी को लेकर लठ लेकर निकलेंगी । और इन सभी को भागना पड़ेगा । केंद्र सरकार के बजट के प्रमुख बिन्दुओ में आयकर सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक आय वालों को इनकम टैक्स में छूट, इसमें लगभग तीन करोड़ मिडिल क्लास परिवार लाभान्वित होंगे। 6.50 लाख बचत करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा ।
किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 12 करोड़ छोटे किसान जिनकी 2 हेक्टेयर तक जमीन है उनको प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे इस प्रकार योजना में 75000 करोड़ की राशि व्यय होगी। कामधेनु योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को गायों के पालन-पोषण के लिए 750 करोड़ की राशि रखी गई है। देश की सबसे बड़ी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधान योजना अंतर्गत 10 करोड़ असंगठित मजदूरों को 60 वर्ष के बाद 3 हजार प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा । उज्जवला योजना के अंतर्गत पूरे देश में 6 करोड गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं आगे 8 करोड़ गैस कनेक्शन और दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।अनुसूचित जाति के बजट में 36त्न की वृद्धि की गई है और अनुसूचित जनजाति के बजट में 28 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, इस प्रकार सरकार द्वारा समावेशी विकास की परिकल्पना को साकार किया है । 40 लाख टर्नओवर तक जीएसटी रिटर्न नहीं लगेगा और 5 करोड़ तक के टार्न ओवर वाले कारोबारियों को तिमाही जीएसटी रिटर्न जमा करना होगा। सेना के जवानों को वन रैंक वन पेंशन के तहत अब तक 35000 करोड़ तक राशि दी जा चुकी है । यूपीए सरकार में वन रैंक वन पेंशन के तहत सिर्फ 500 करोड़ का प्रावधान किया गया था।
इस प्रकार हमारी सरकार की नीयत साफ , नीति स्पष्ट और दृष्टि अटल है।

 गोमती विहार वार्ड नंबर 46 एवं गोल्डन स्काई पहुंच मार्ग कांक्रीट रोड नगर निगम शीघ्र बनायेगा
Posted Date : 01-Feb-2019 12:12:52 pm

गोमती विहार वार्ड नंबर 46 एवं गोल्डन स्काई पहुंच मार्ग कांक्रीट रोड नगर निगम शीघ्र बनायेगा

रायपुर,01 फ रवरी । नगर निगम रायपुर के जोन 4 लोककर्म विभाग द्वारा जोन 4 के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 46 के गोमती विहार क्षेत्र में और रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 45 के गोल्डन स्काई पहुंच मार्ग में शीघ्र जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिको को सुगम आवागमन देने नई कांक्रीट रोड का निर्माण व विकास कराया जायेगा। महापौर प्रमोद दुबे ने रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड पार्षद श्रीमती श्रद्धा गोविंद मिश्रा, जोन 4 कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर, उपअभियंता आषीष श्रीवास्तव सहित गोमती विहार एवं गोल्डन स्काई क्षेत्र के रहवासी गणमान्यजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफ ल फ ोडक़र एवं कुदाल चलाकर नई कांक्रीट रोड का कार्य प्रारंभ करवाया। 
महापौर दुबे ने बताया कि नगर निगम जोन 4 के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड के गोमती विहार क्षेत्र में लगभग 260 मीटर लंबी एवं 5 मीटर चौडी कांक्रीट रोड का निर्माण 12 लाख 50 हजार रू. की स्वीकृत लागत से करायेगा। वहीं जोन 4 के रानी दुर्गावती वार्ड के गोल्डन स्काई पहुंच मार्ग में लगभग 500 मीटर लंबे एवं 6 मीटर चौडे कांक्रीट रोड का निर्माण 41 लाख 35 हजार रू. की स्वीकृत लागत से जोन 4 लोककर्म विभाग द्वारा किया जायेगा। महापौर दुबे एवं ग्रामीण विधायक शर्मा ने जोन कार्यपालन अभियंता चंद्राकर को स्वीकृति अनुसार तत्काल जनहित में जनसुविधा हेतु निगम क्षेत्र में नई कांक्रीट रोड बनाने का कार्य प्रारंभ करना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। महापौर दुबे ने जोन कार्यपालन अभियंता एवं उपअभियंता को सतत मॉनिटरिंग कर जनता की सुविधा हेतु गुणवत्ता पूर्ण कांक्रीट रोड बनाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया। महापौर दुबे ने राज्य के लोकनिर्माण विभाग की लैब में कांक्रीट रोड बनाने के पूर्व सामग्रियों की गुणवत्ता की अनिवार्य नियमानुकुल जांच करने के निर्देष दिये। 
महापौर दुबे ने नागरिको से कांक्रीट रोड बनाने निगम अमले का सहयोग करने का आव्हान करते हुए कहा कि कांक्रीट रोड बनने के दौरान उक्त मार्ग क्षेत्र में नागरिक आवागमन न करें। साथ ही कार्यक्रम आदि के नाम पर पंडाल कदापि न लगाये। बल्कि नागरिक स्वत: नागरिक दायित्व निभाते हुए सडक निर्माण के समय उसकी गुणवत्ता का स्वत: परीक्षण करें एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी मिलने पर वे सीधे उन्हें इसकी षिकायत तत्काल करें ताकि वे समय रहते जोन 4 से आवष्यक सुधार गुणवत्ता में कराकर गुणवत्ता पूर्ण मार्ग बनवाना उसी समय सुनिष्चित करवा पाये। 
महापौर दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन व विकास मंत्री डॉ. षिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में राज्य शासन के सहयोग से अब रायपुर शहर का राजधानी स्मार्ट सिटी के रूप में तेज गति से व्यवस्थित रूप से विकास का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। सभी वार्डो में समान भाव से जनहित में तेजी से विकास गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सतत मॉनिटरिंग कर करवाये जा रहे है। गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर कोई कोताही व लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी। विकास तेजी से करने राषि की कोई कमी नहीं आयेगी। किंतु शासन व निगम की राषि का वार्डो में जनता के मध्य शत प्रतिषत सही सदूपयोग सतत मॉनिटरिंग व रेण्डम जांच के माध्यम से नगर निगम के माध्यम से सुनिष्चित करवाया जायेगा। 

 केन्द्र की सरकार चार सालों में किसानों की चिंता नहीं की वो अब क्या करेगी-जय सिंह अग्रवाल
Posted Date : 01-Feb-2019 12:10:13 pm

केन्द्र की सरकार चार सालों में किसानों की चिंता नहीं की वो अब क्या करेगी-जय सिंह अग्रवाल

जांजगीर-चांपा, 01 फरवरी । जिले के प्रवास पर पहुचें छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लोकसभा की तैयारी के बारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जानकारी ली। राजस्व मंत्री के आगमन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। वही मीडिया से चर्चा करते हुऐ छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने केन्द्र की भाजपा सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि केन्द्र की सरकार चार सालो में किसानो की चिंता नही की वो अब क्या करेगी। छत्तीसगढ़ में जो हमारी सरकार ने जो वादा किया है वो हम करके दिखाये है। छत्तीसगढ़ सरकार को देखते हुए अब केन्द्र में भाजपा सरकार को चिंता हुई है। तब जा कर किसानो को थोडा राहत दी है। यह बजट पुरी तरह चुनावी बजट है। किसानो की चिंता पहले से करना चाहिए था जो अब भाजपा सरकार   कर रही है। भाजपा सरकार के अंतरिम बजट पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री ने तंच कसते हुऐ आगे कहा कि प्रधानमंत्री को आये रहे सर्वे से चिंता बढा दी है जिससें भाजपा को 150 सीटे मिलते दिख रही है। जिससे कारण अब किसानो की चिंता हुई है। 

बेहतर भारत की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होना गौरव की बात-भूपेश बघेल
Posted Date : 01-Feb-2019 12:05:32 pm

बेहतर भारत की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होना गौरव की बात-भूपेश बघेल

० राजीव गांधी 21वीं सदी की बात करते थे, राहुल गांधी बेहतर भारत की-बघेल
रायपुर, 01 फरवरी ।  लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिये प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आई टीसेल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेहतर भारत बनाने की शुरुवात छत्तीसगढ़ से किया है। छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं मतदाताओं के प्रति स्नेह और छत्तीसगढ़ के माटी को नमन करते हुये कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये कांग्रेस की कार्य योजना मिनिमम इंकम प्रोग्राम की घोषणा रायपुर के किसान आभार रैली के मंच से किया। राहुल गांधी ने घोषणा किया है कि 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो देश मे कोई भूखा नही रहेगा, कोई गरीब नही रहेगा। छत्तीसगढ़ की धरती से गरीबी हटाने कांग्रेस की मिनिमम इंकम प्रोग्राम की जो घोषणा हुई है वो विश्व की पहली योजना है। इस योजना ने विश्व पटल पर रायपुर और छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बना दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व से हमें तीन चौथाई जनादेश मिला है। हमें अब राहुल गांधी के नेतृत्व में मिले जनादेश को शत प्रतिशत लौटाना है। स्वर्गीय राजीव गांधी 21 वीं सदी की बात करते थे और राहुल गांधी ने बेहतर भारत बनाने की बात करते हैं। बेहतर भारत बनाने के लिए राहुल गांधी जैसा सबल नेतृत्व की आवश्कता पूरे हिंदुस्तान को है। हम सब को मिलकर उनके कार्ययोजना जो उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की धरती में जहां सबसे ज्यादा गरीब रहते हैं। नरेंद्र मोदी ने भी कहा है छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत गरीब रहते हैं और राहुल गांधी ने कहा अब कोई यहां गरीब नहीं रहेगा और उन्होंने मिनिमम इंकम प्रोग्राम की घोषणा की है और बेहतर भारत बनाने की आगाज छत्तीसगढ़ से किया है।
कार्यक्रम में आईटी सेल की राष्ट्रीय समन्वयक रुचिरा चतुर्वेदी, मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं मोर्चा प्रकोष्ठ संगठनों के प्रदेश प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, आईटी सेल महासचिव सागर सोलंगी एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

राजस्व पखवाड़ा जारी : बकतरा शिविर में मौके पर ही 26 राजस्व प्रकरणों का निराकरण
Posted Date : 01-Feb-2019 12:04:10 pm

राजस्व पखवाड़ा जारी : बकतरा शिविर में मौके पर ही 26 राजस्व प्रकरणों का निराकरण

रायपुर, 01फरवरी । आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका आदि के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरंग तहसील के ग्राम बकतरा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग  विनायक शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमला द्वारा ग्राम बकतरा और उसमें सम्मिलित ग्राम गोढ़ी, पिपरहट्टा, सिवनी, नवागाँव, दरबा, नकटा (गांधीग्राम) के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में नामान्तरण के पांच, बंदोबस्त त्रुटि सुधार व सीमांकन के तीन-तीन, बटाँकन-बँटवारा के एक-एक, फौति-ऋण पुस्तिका के चार-चार, विविध जाँच के पांच इस तरह कुल 26 आवेदनों का निराकरण किया गया।