छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज जाएंगे गुजरात
Posted Date : 27-Feb-2019 11:34:41 am

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज जाएंगे गुजरात

रायपुर, 27 फरवरी ।  छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में होने वाली एक सभा में हिस्सा लेने आज गुजरात रवाना होंगे।  मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल बुधवार को रात्रि विश्राम भी गुजरात के अहमदाबाद में ही करेंगे। जबकि अगले दिन वो अलग-अलग कार्यक्रमों में अहमदाबाद में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 27 फरवरी को शाम छह बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वे अगले दिन 28 फरवरी को वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम छह बजे विमान द्वारा रवाना होकर रात्रि 8.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे बिलासपुर
Posted Date : 27-Feb-2019 11:33:44 am

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे बिलासपुर

० बिलासपुर में शक्ति केंद्र सम्मलेन में होंगे शामिल
(बिलासपुर)केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है । गृहमंत्री बिलासपुर में आयोजित शक्ति केन्द्र सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शक्ति केन्द्र सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां हजारों शक्ति केंद्र के कार्यक्रताओं को संबोधित करेंगे ।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री विशेष विमान से दोपहर 2 बजे चकरभाटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे ( उसके बाद वे लालबहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड पर शक्ति केन्द्र सम्मेलन में शामिल होंगे। युवा शक्ति केंद्र सम्मलेन में शामिल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

बोर्ड परीक्षा के लिए उडन दस्ता दल गठित
Posted Date : 27-Feb-2019 11:32:14 am

बोर्ड परीक्षा के लिए उडन दस्ता दल गठित

कोरबा 27 फ रवरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सकेण्डरी की परीक्षा 2019 एक एवं दो मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दल क्रमांक एक मे दल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। इस टीम में बी.किस्पोट्टा सहायक संचालक शिक्षा, धर्मेंद्र पाण्डेय व्याख्याता शा.हाईस्कूल बड़मार, के.पी.कुलमित्र व्याख्याता शा. हाईस्कूल दर्री, अनुराधा मरकाम व्याख्याता एल.बी.शाउमा पड़निया, दल क्रमांक दो का दल  प्रभारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अशोक देवांगन को नियुक्त किया गया है। उनके टीम मे हुलेश्वर बंजारे सहा.परि.स.रागाशिमि कोरबा, सी.के.शर्मा व्याख्याता शाउमावि कटघोरा,, अरूण कुमार चौधरी  व्या.शा. हाईस्कूल दुरपा, माधुरी त्रिपाठी, व्या.पंचा.उ.मा.शा.कोरकोमा शामिल है। 
शिमि कोरबा, एम. आर. डहरिया सहा.सा.अधिकारी शिक्षा,  हबेल सिंह अघरिया व्याख्याता शा.हाईस्कूल सेमरा, के. लक्ष्मी राव व्याख्याता एलबी शाउमावि भैसमा,, दल क्रमांक चार में दल प्रभारी उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सूर्यभान सिंह, इनके टीम में एम.एल. ब्राम्हणी जिला मिशन स.रागाशिमि कोरबा, ए.के. बघेल व्याख्याता शा.हाई स्कूल रूमगरा, सुभाष डडसेना व्याख्याता शाउमाशा. कन्या बालको, एम.धनलक्ष्मी व्याख्याता पं. शाउमाशा रजगामार, दल क्रमांक पांच में दल प्रभारी  कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी संदीप शुक्ला, इनके टीम मे के.पी. मनहर सहायक संचालक शिक्षा, आर.पी.दुबे. व्याख्याता शाउमाशा बालको नगर, मानसिंह राठिया व्याख्याता शाउमाशा अजगरबहार, श्रीमती अनिता राठौर व्याख्याता पं. शाउमाशा कोथारी और रिर्जव दल में दल प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्था विनोद बुनकर एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल आर.पी.शिंदे को नियुक्त किया गया है। इनके टीम में मजीद खान व्याख्याता शा. हाई स्कूल गढ़उपरोड़ा, के.के.कश्यप व्याख्याता शा.हाई स्कूल कन्या उरगा, अंशू पाण्डेय व्याख्याता एलबी शाउमाशा बरपाली, निहारिका शुक्ला व्याख्याता एलबी शाउमा बालको, पूनम तिवारी व्याख्याता पं. शाउमाशा नोनबिर्रा(करतला) और सरोज मण्डावी व्याख्याता एल.बी.हाई स्कूल कथरीमाल शामिल हैं। इनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण कोरबा जिला रहेगा। कलेक्टर द्वारा जिला कोरबा के दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा तिथि में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं लाने हेतु सुगम वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं। इसी प्रकार परीक्षा दिवस में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों में चिकित्सा दल भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा को दिए गये हैं। 

 

 नजूल पट्टों के नवीनीकरण के बारे में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मांगी रिपोर्ट
Posted Date : 27-Feb-2019 11:30:02 am

नजूल पट्टों के नवीनीकरण के बारे में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मांगी रिपोर्ट

कोरबा 27 फ रवरी । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में नजूल पट्टों के नवीनीकरण की पूरी जानकारी अधिकारियों से मांगी। उन्होंने जिले में अब तक वितरित नजूल पट्टों की संख्या, नवीनीकरण योग्य पट्टों की संख्या सहित नवीनीकरण के लिए लंबित प्रकरणों की संख्या की जानकारी दो दिन में भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने रिकार्ड विहीन पट्टो के नवीनीकरण के प्रकरणों को निपटाने के लिए शासन के निर्देशों को भी दो दिवस में तलब किया है। समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में नजूल पट्टों के नवीनीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। 
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी सार्वजनिक उपक्रमों में भी जनदर्शन के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामांकित कराने का दायित्व पर्यावरण अधिकारी को सौंपा। उपक्रमों में जनदर्शन सेल बनाकर नामांकित नोडल अधिकारी संबंधित प्रकरणों के निराकरण में जिला प्रशासन की मदद करेगा। इस सेल से सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित आमजनों की समस्या और मांगों का तेजी से निराकरण हो सकेगा। 
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न प्रयोजनों के लिए शासकीय विभागों को भूमि आबंटन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की उन्होंने नियमानुसार भूमि आबंटित किए जाने वाले प्रकरणों पर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शासकीय नियमों और दिशा निर्देशों के अनुसार यदि किसी विभाग को भूमि आबंटन नहीं किया जा सकता हो तो प्रकरण निरस्त करने का प्रस्ताव भी अधिकारी प्रस्तुत करें ताकि लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। श्रीमती कौशल ने जन उपयोग के लिए सडक़ निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं और अन्य सार्वजनिक उपयोग के कामों के लिए भूमि अर्जन के प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने अस्पताल, सडक़ों के किनारे, शासकीय कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सूखे पेड़ों को क्रेन और जेसीबी मशीनों द्वारा सुरक्षित रूप से हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

 

 गिट्टी की चोरी करते दो ट्रेक्टर जप्त
Posted Date : 27-Feb-2019 11:29:06 am

गिट्टी की चोरी करते दो ट्रेक्टर जप्त

कोरबा 27 फ रवरी । गुरसियां से पाथा तक सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है । सडक़ निर्माण में उपयोग की जाने वाली गिट्टी को चोरी कर रहे दो ट्रैक्टर लेपरा के ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा। इसकी सूचना बांगों पुलिस को दी गई तथा दोनों ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब इसकी सूचना ट्रेक्टर मालिक को मिली तो वो ग्रामीणों को धमकाने लगा, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। आय दिन यहां सडक़ निर्माण कार्य की गिट्टी चोरी की सूचना मिलती थी। जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने यह कार्यवाही की। अब देखने वाली बात यह है कि बांगों पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है।

 

कांग्रेस ने बनाए 5 नए ब्लॉक, अध्यक्षों की हुई नियुक्ति
Posted Date : 27-Feb-2019 11:28:33 am

कांग्रेस ने बनाए 5 नए ब्लॉक, अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

क ोरबा 27 फरवरी । लम्बे प्रयास के बाद प्रदेश कांग्रेस ने कोरबा शहर के 5 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इन नामों पर मुहर लगाई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कोरबा शहर क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित कर कोरबा ब्लॉक से संतोष राठौर, दर्री जमनीपाली ब्लॉक से सुधीर जैन, बांकीमोंगरा ब्लॉक से प्रदीप अग्रवाल, कुसमुण्डा ब्लॉक से सनीष कुमार को एवं बालको ब्लॉक से एफ.डी मानिकपुरी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पहले कोरबा ब्लॉक अंतर्गत कोरबा विधानसभा के सभी 59 वार्ड के साथ-साथ कटघोरा विधानसभा के 8 वार्ड एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 125 मतदान केन्द्र शामिल थे जिसमें कोरबा विधानसभा को 4 ब्लॉकों एवं कटघोरा विधानसभा के 8 वार्डों को एक अलग ब्लॉक बनाए गये वहीं रामपुर क्षेत्र के 125 मतदान केन्द्र को कोरबा ग्रामीण ब्लॉक का नाम दिया गया है।