छत्तीसगढ़

पांच सिंचाई परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
Posted Date : 08-Mar-2019 1:06:23 pm

पांच सिंचाई परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत

रायपुर, 08 मार्च । राज्य शासन ने विभिन्न जिलों में पांच सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य के लिए 35 करोड़ 86 लाख 82 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर क्षेत्र के 17 हजार 189 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सोंढूर परियोजना अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के वितरक शाखा अकोली में लाईनिंग कार्य के लिए चार करोड़ एक लाख सात हजार रूपए की स्वीकृति दी गयी है। लाईनिंग कार्य पूरा होने के उपरांत 5571 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर की महानदी परियोजना अंतर्गत मांढऱ शाखा नहरों के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 13 करोड़ 19 लाख 59 हजार रूपए स्वीकृत किये गये है। योजना के पूरा होने से 3547.21 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। गरियाबंद जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर की पैरी परियोजना अंतर्गत नहरों के जीर्णोद्धार और लाईनिंग कार्य के लिए पांच करोड़ 18 लाख 62 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी है। कार्य पूरा होने के उपरांत 1207.06 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। बालोद जिले के विकासखण्ड बालोद-गुण्डरदेही-डौंडीलोहारा की गोंदली नहर के जीर्णोद्धार और लाईनिंग कार्य के लिए सात करोड़ 88 लाख चार हजार रूपए की स्वीकृति दी गयी है। कार्य पूरा होने के पश्चात 4774.95 हेक्टेयर क्षेत्र मेें सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। विकासखण्ड गुण्डरदेही की तांदुला परियोजना के अंतर्गत सिकोसा नहर के मरम्मत और लाईनिंग कार्य के लिए पांच करोड़ 59 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गयी है। मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2088.94 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

रायगढ़ की बेटी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से प्राप्त की पीएचडी की उपाधि
Posted Date : 07-Mar-2019 12:32:44 pm

रायगढ़ की बेटी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

     रायगढ़। कला व संस्कार धानी नगरी में  रायगढ़ की बेटी ने  पढाई में बेहतर करते हुए पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। 
       तीन मार्च को सीवी रमन युनिर्वसटी बिलासपुर में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह के शुभ अवसर में डॉ. स्वाति पाण्डेय पति डा.सोमेश पाण्डेय केलो बिहार कालोनी रायगढ़ जशपुर के चाय बागान में रिसर्च, विषय माइक्रोबायोलाजी मे शोध माईक्रोलोजिक स्टडी आफ टी प्लांट एंड एनटीमाईक्रोबल एक्टीवीटी  सफलता पुर्वक पुर्ण होने पर  राज्यपाल छग के करकमलो से पीएचडी की उपाधि प्राप्त किए है।

 

इलाज के लिए परिवार गया था कोलकाता, चोर ले भागे तीन लाख के सामान
Posted Date : 07-Mar-2019 12:32:33 pm

इलाज के लिए परिवार गया था कोलकाता, चोर ले भागे तीन लाख के सामान

रायगढ़। घरघोड़ा अंचल में कोयला तस्कर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। दूसरी तरफ चोरों से लोग परेशान है। दिनदहाड़े चोरी लूट की वारदात घटित हो रही है। इस क्रम घरघोड़ा थाना क्षेत्र बरौद निवासी मोहम्मद नाजिर खान किराना दुकान का व्यवसाय करता है जो विगत दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ परिवार के सदस्य का इलाज के लिए कलकत्ता गया था। इस दौरान कलकत्ता से इलाज मंगलवार रात्रि घर पहुचे थे। जहां घर के अंदर प्रवेश करने के पश्चात नजारा देखकर हतप्रभ हो गया जिसमें अज्ञात चोरों ने घर व दुकान से लगभग तीन लाख से अधिक के समान नगद सहित अन्य को पार कर दिए है। घटना में रोचक तथ्य यह है कि पीडि़त मंगलवार रात्रि 12 बजकर 14 मिनट में घर परिवार समेत प्रवेश किया है। वही चोरी की घटना के बाद घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ज्ञात हुआ कि मंगलवार रात्रि 12.12 मिनट में अज्ञात दो चोर घर से चोरी का सामान लेकर निकल रहे थे। इस घटना में महज दो मिनट का फासला रह गया अन्यथा दोनों आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त में होते यह कहना गलत नही होता। वही दोनों चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटर साइकिल से भाग खड़े हुए।

 

108 के इंतजार करते हुई लेट और चली गई बीमार महिला जान
Posted Date : 07-Mar-2019 12:32:22 pm

108 के इंतजार करते हुई लेट और चली गई बीमार महिला जान

रायगढ़। एक तरफ सरकारी सुविधाओं को तामझाम से शुरुआत की जाती है, परंतु किसी प्रकार की कोई भी मानिटरिंग नही होने से इसका दंश आम जनता को कई तरह से उठाना पड़ता है ऐसा ही वाक्या ग्राम डभरा से आया है जिसमें इलाज के लिए 108 संजीवनी वाहन के नही मिलने से महिला की मौत होने का मामला आया है । बहरहाल अस्पताल प्रबधंन की सूचना पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनबाई पति गोविंद राम जाटवर 55 बड़े मुड़पार डभरा जांजगीर जिला निवासी है। परिजन के मुताबिक मंगलवार रात को एकाएक महिला का तबियत बिगड़ गई जिसके पश्चात उल्टी होने लगी इस दौरान महिला अचेत हो गई। जिसे आनन फानन में खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां आरंभिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रिफर कर दिया। वही घन्टो बधर बाद निजी वाहन से महिला को मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किये। इस बीच सुबह पांच बजे महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर पीएम की कार्रवाई के बाद शव को दाह संस्कार के लिए सपुर्द किया गया है।
सुविधा मिलती तो बच जाती जान
पुलिसिया जांच व परिजन के मुताबिक घर मे उल्टी होने के बाद खरसिया लेकर आये लेकिन रात में 108 कई सुविधा नही मिली, जिसके कारण प्राइवेट गाड़ी खोजने में 1 घण्टा लग गया, वही जब रायगढ़ मेडिकल कालेज पहुंचे। इस बीच इलाज के दौरान सुबह 5 बजे मौत हो गई।      इस तरह देखा जाए तो सम्भवत: समय पर सरकारी सुविधा मिलती तो शायद महिला की जान बच जाती।

आय का सही हिसाब नहीं, व्यय के लिए भी पुराने प्रावधान, मधु का अंतिम बजट पेश
Posted Date : 07-Mar-2019 12:31:58 pm

आय का सही हिसाब नहीं, व्यय के लिए भी पुराने प्रावधान, मधु का अंतिम बजट पेश

रायगढ़। निगम में बुधवार को पेश किया गया महापौर का अंतिम बजट भी कापी पेस्ट से बाहर नहीं आ पाया है। बजट में ना तो निगम को करों एवं राजस्व से होने वाली आय का पूरा ब्यौरा नहीं था और ना ही करों के संबंध में कोई प्रस्ताव शामिल था। बजट शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों ने इसे नियम विरूद्ध बताकर विरोध किया और बजट को बकवास बताकर महापौर पर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को महापौर मधुबाई के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया है। तय समय से घंटे भर देर से शुरू हुई विशेष सभा में सबसे पहले वरिष्ठ पार्षद आशीष ताम्रकार ने यह कहकर विरोध जताया कि, बजट में निगम ने अपनी आय के संबंध में एवं करों के प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल नहीं किया है। ऐसे में जब परिषद इसे अनुमति ही नहीं देगी तो आखिरकार बजट में इसे लागू कैसे करेंगे। नियमों का हवाला देकर जब आशीष ने बोलना शुरू किया तो कमिश्नर से लेकर सभापति, महापौर एवं वित्त प्रभारी भी खामोश हो गए। किसी तरह बैठक आगे बढ़ी तो महापौर ने करीब एक मिनट का बजट भाषण पढ़ा, इसके बाद एमआइसी सदस्य रामकृष्ण खटर्जी ने बोलना शुरू किया। बजट पत्र में लिखी गई बातों को पढक़र खटर्जी ने सदस्यों को जानकारी दी।

 

देश के स्वच्छ शहरों में रायगढ़ 43 वें नंबर पर, रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग
Posted Date : 07-Mar-2019 12:30:50 pm

देश के स्वच्छ शहरों में रायगढ़ 43 वें नंबर पर, रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग

   रायगढ़। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में हमारा रायगढ़ 43 वें नंबर पर पहुंच गया है। बुधवार को जारी स्वच्छता रैंकिंग में रायगढ़ नगर निगम ने बीते साल की तुलना में 11 स्थान की छलांग लगाई है लेकिन बीरगांव को छोडक़र छग के सभी नगर निगमों से हम पीछे ही हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबिकापुर को देश का दूसरा सबसे साफ सुथरा शहर बताया गया है।
  स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग जारी कर दी गई है। सफाई में अंबिकापुर माडल की सबसे पहले कॉपी करने के बाद भी रायगढ़ नगर निगम रैंकिंग में कोई खाश कमाल नहीं कर सका है। 5 हजार के अंकों व सफाई के लिए चार तरह के कैटेगरी में अंकों का विभाजन कर स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है। इसके अनुसार रायगढ़ शहर 3374 अंक लेकर देश के शहरों की सूची में 43 वें नंबर पर है। बीते साल 2018 में रायगढ़ निगम ने 54 वी रैंकिंग लाई थी । छग में अन्य शहरों से रायगढ़ नगर निगम की तुलना की जाए तो हमाारा शहर सफाई के मामले में प्रदेश में आठवे नंबर है। सफाई में हमसे आगे अंबिकापुर, दुर्ग, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर एवं राजनांदगांव नगर निगम हैं। मतलब बीरगांव निगम को छोडक़र सूची में हम सबसे नीचे ही हैं। रैंकिंग में अंबिकापुर शहर ने देश में दूसरी रैंकिंग लाकर सबका ध्यान खींचा है और इंदौर लगातार तीन साल से पहले पायदान पर ही है।
इस तरह मिली स्वच्छता रैंकिंग
रायगढ़ निगम ने स्वच्छता के लिए जो दस्तावेज पेश किए थे। उसमें 1250 में 600 अंक ही मिले हैं। टीम के निरीक्षण में निगम को 1087 अंक दिए गए हैं। तो इसी तरह सिटीजन फीडबैक के लिए रायगढिय़ों ने 943 अंक शहर को दिए है।
----------------