छत्तीसगढ़

फ्रन्टलाईन वर्करों का टीकाकरण हेतु प्रमाण-पत्र प्रदाय करने हेतु अधिकारी व संस्था प्रमुख अधिकृत
Posted Date : 13-May-2021 6:12:55 pm

फ्रन्टलाईन वर्करों का टीकाकरण हेतु प्रमाण-पत्र प्रदाय करने हेतु अधिकारी व संस्था प्रमुख अधिकृत

रायगढ़, 13 मई2021/ छ.ग.शासन द्वारा फ्रन्टलाईन वर्कर को कुल उपलब्ध दैनिक डोज का 20 प्रतिशत आबंटित किया गया है। फ्रन्टलाईन वर्कर 18 प्लस को टीकाकरण हेतु परिचय पत्र के अतिरिक्त प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। कलेक्टर भीम सिंह ने फ्रन्टलाईन वर्करों को टीकाकरण हेतु प्रमाण-पत्र प्रदाय किये जाने हेतु अधिकारी व संस्था प्रमुख को अधिकृत किया है। 
इनमें भोजन प्रदाय करने वाले एवं सब्जी विक्रेता के लिये संबधित कमिश्नर/मुख्य नगर पालिका अधिकारी रायगढ़, बस एवं ट्रक के ड्रायवर एवं कंडक्टर हेतु क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारी जिला रायगढ़ को अधिकृत किया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, मितानिन के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़, पंचायत सचिव/कर्मी के लिये संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला रायगढ़, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेताओं के लिये खाद्य नियंत्रक रायगढ़, संस्थागत देखभाल में रहने वाली महिलाओं के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़, गांव के कोटवार एवं पटेल के लिये संबंधित तहसीलदार, वृद्धाश्रम, महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल केन्द्रों में कार्यरत व्यक्तियों के लिये उप संचालक समाज कल्याण विभाग, श्मशान/कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्तियों के लिये संबंधित जोन कमिश्नर/मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दिव्यांग व्यक्तियों के लिये उप संचालक समाज कल्याण विभाग, आवश्यक सेवाओं प्रदान करने वाली अद्र्धशासकीय संस्थाओं जैसे-प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, मार्कफेड, सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के लिये संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी रायगढ़ को अधिकृत किया गया है। 
कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगाये व्यक्तियों के लिये ड्यूटी आदेश, वकीलों के लिये बार काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण-पत्र, पत्रकारों के लिये पीआरओ द्वारा जारी प्रमाण-पत्र, उपरोक्त परिवार के सदस्यों के लिये संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड या पहचान पत्र जिसमें शासकीय कर्मचारी का नाम, पति, पत्नी, पिता, माता  के रूप में अंकित हो, राज्य शासन परिभाषित किसी अन्य श्रेणी के व्यक्तियों के लिये संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, हृदयरोग, मधुमेह, किडनी रोग, उच्च रक्त चाप, सिकल सेल एवं थेलेसीमिया, कैंसर एवं एड्स के गंभीर मरीजों के लिये पंजीकृत डाक्टर का चिकित्सा प्रमाण-पत्र लगेगा।
उपरोक्त सूची अनुसार फ्रन्टलाईन वर्करों को टीकाकरण हेतु जिला स्तरीय विभाग प्रमुख द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किये जायेंगे। जिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्व में कार्यालयीन परिचय-पत्र अथवा प्रमाण-पत्र जारी है वे मान्य होंगे। 
नगर निगम ऑडिटोरियम एवं चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर में आज से होगी 24x7 रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग
Posted Date : 12-May-2021 5:23:15 pm

नगर निगम ऑडिटोरियम एवं चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर में आज से होगी 24x7 रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग

रायगढ़, 12 मई2021/ अब रायगढ़ में 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा मिलने जा रही है। रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम और चांदमारी स्क्रीनिंग सेंटर में यह सुविधा आज 13 मई से शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा पहले से उपलब्ध है।
सीएमएचओ डॉ.केशरी ने जिलेवासियों से कहा है कि आंख का लाल होना, उल्टी होना, जी मिचलाना, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द होना, लूज मोशन, हाथ-पैर में दर्द होना, स्वाद न लगना, भूख न लगना, कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना, सर्दी-खांसी, बुखार होना इस प्रकार के लक्षण आने पर तुरंत इन सेंटरों पर जाकर अपनी जांच करवायें। 
24&7 संचालित है कंट्रोल रूम 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ ने कोविड मरीज और उनके परिजनों के उचित देखभाल हेतु आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता व परामर्श के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम 24&7 संचालित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम में 03 पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिनके नंबर्स स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 7647921193, 7647921146, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक 7647921172, 7647921147, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 7647921175, 7647921184 एवं 24&7 व्हाट्सअप्प पर परामर्श हेतु 7647921154, 7647921157 नंबर है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में लैंडलाइन नंबर 07762-232668, 07762-228000 संचालित है जिसमें संपर्क कर सकते है। 
50 बाईपेप मशीनें रायगढ़ पहुंची
Posted Date : 12-May-2021 5:23:00 pm

50 बाईपेप मशीनें रायगढ़ पहुंची

  • वेंटीलेटर के समान गंभीर मरीजों में ऑक्सीजन आपूर्ति का करती है काम
  • रायगढ़ के साथ विकासखंडों में बनाये कोविड केयर सेंटर्स में दिए जाएंगे

रायगढ़, 12 मई2021/ कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में संसाधनों की व्यवस्था का कार्य लगातार किया जा रहा है। ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ ही जरूरी मशीनरी की व्यवस्था लगातार की जा रही है। इसी क्रम में 50 बाईपेप मशीनें हैदराबाद से पहुंची हैं। इसके लिये कलेक्टर भीम सिंह लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को रायगढ़ में मेडिकल कालेज एमसीएच एवं केआईटी के साथ खरसिया, सारंगढ़, धरमजयगढ़, लैलूंगा विकासखंड में तैयार किये गए कोविड केयर सेंटर में दिया जाएगा। जिससे कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी हो। यह एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग वेंटिलेटर के समान ही उन मरीजों के लिए किया जाता है जिनके फेफड़े पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नही खींच पा रहे हैं। इन मशीनों के आने से कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार से जुड़ी सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।
कैसे करती है यह मशीन काम
बाईपैप का काम वेंटिलेटर की तरह ही होता है। दरअसल, जो मरीज खुद से ऑक्सीजन अपने अंदर नहीं ले पाते, इतने कमजोर हो जाते हैं कि सांस नहीं खींच पाते या संक्रमण इतना गहरा होता है कि फेफड़ा सही ढंग से काम नहीं करता तो इसमें बाईपैप मशीन मदद करती है। यह मशीन ज्यादा प्रेशर के साथ ऑक्सीजन को फेफड़े के अंदर धकेलती है जिससे मरीज सांस न भी ले पाए तो उसे बराबर ऑक्सीजन मिलती रहती है। यह मशीन सांस नली को फैला कर रखती है जिससे फेफड़े पर कम दबाव पड़ता है और मरीज राहत महसूस करता है। मशीन मरीज के सांस लेने के रिदम को मैनेज करती है। जिससे मरीज को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहता। गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज में बाईपेप मशीन बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है। 
मशीन में होती है दो तरह की सेटिंग
इस मशीन को बाईलेवल इसलिए कहते हैं क्योंकि यह दो एयर प्रेशर सेटिंग पर काम करती है। जब मरीज सांस लेता है तो बाईपैप मशीन हवा का ज्यादा दबाव बनाती है। इसे मेडिकल के टर्म में इंसपिरेटरी पॉजिटिव एयरवे प्रेशर या ढ्ढक्क्रक्क कहते हैं। इस प्रक्रिया के तहत फेफड़े में ऑक्सीजन तेजी से और आसानी से प्रवेश करती है। दूसरी सेटिंग में जब मरीज सांस छोड़ता है तो यह मशीन एयर प्रेशर को कम कर देती है। इसे मेडिकल के टर्म में एक्सपिरेटरी पॉजिटिव एयरवे प्रेशर या श्वक्क्रक्क कहते हैं।

 

78 वर्ष की उम्र में हुए कोरोना पॉजिटिव, उसी दौरान पत्नी को खोया,शरीर में केथेटर लगा हुआ है..फिर भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच लगवाया वैक्सीन का डोज
Posted Date : 12-May-2021 5:22:36 pm

78 वर्ष की उम्र में हुए कोरोना पॉजिटिव, उसी दौरान पत्नी को खोया,शरीर में केथेटर लगा हुआ है..फिर भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुँच लगवाया वैक्सीन का डोज

रायगढ़, 12 मई2021/ कहते हैं हौसले भी किसी हकीम से कम नही होते, हर मुश्किलों में ताकत की दवा देते हैं और इस बात को सच कर दिखाया है, शहर के प्रसिद्ध सीनियर लॉयर इनकम टैक्स एन्ड जीएसटी मदन लाल सारस्वत ने। सारस्वत जी 78 वर्ष की उम्र में, आज से करीब डेढ़ महीने पहले, कोरोना पॉजिटिव हुए। उसी दौरान कोरोना संक्रमण की विभीषिका में अपनी धर्मपत्नी को खोया। पूरा परिवार कोरोना संक्रमित था। पर उन विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने अपनी उम्मीदों का दामन नही छोड़ा, हौसला नही खोया। उनका जुनून और इच्छाशक्ति देखिए कि, वैक्सिन ही सुरक्षा कवच है और इस संकट का दीर्घकालिक उपाय है इस बात को लोग समझ सकें, लोगों में हौसला और उम्मीद बने रहे और वैक्सीनेशन के प्रति रुझान व जागरूकता भी, सिर्फ  इसलिए 78 वर्ष की आयु में शरीर मे अभी भी केथेटर लगा हुआ है फिर भी वैक्सिनेशन सेंटर पहुँचकर वैक्सिन का पहला डोज लगवाया।
उनकी कहानी उनकी जुबानी
मुश्किलें और मुसीबतें तो जीवन का एक अहम हिस्सा है। बेशक संकट के समय सहज रह पाना मेरे लिए भी आसान नहीं था। पर मैं जानता था कि मुश्किल वक्त में ही मुझे और अधिक सबल, सतर्क व जिम्मेदार होना है। मैंने इस कठिन दौर में अपनी पत्नी को खोया था। पूरा परिवार संक्रमित था। लेकिन हम लोगों ने एक पल के लिए उम्मीदों और हौसलों का दामन नहीं छोड़ा। मैं जानता था, घर का मुखिया होने के नाते पूरे परिवार का आत्मबल बनाए रखने की महती जिम्मेदारी मुझ पर थी और इसमें मेरे दोनो बेटों विशाल और गुट्टू मेरी ताकत बनकर हर पल साथ रहे। बुरे वक्त में भी हौसला दिखाने का अवसर हर किसी के पास जरूर होता है। ऐसे समय हमारा हौसला ही हमारी मानसिक सबलता का प्रतीक बना। अपने हौसले और संकल्प शक्ति से  हमने कठिन हालातों को भी घुटने टेक देने पर मजबूर कर दिया। मैं कोविड से रिकव्हर हो गया। अभी भी मुझे कैथेटर लगा हुआ है, लेकिन परिवार का एक जिम्मेदार मुखिया व शहर का एक जागरूक नागरिक होने के नाते यह भलीभांति जानता हूँ कि इस समय वैक्सिन ही एक सुरक्षा कवच और इस संकट का दीर्घकालिक इलाज है। लोगों को सिर्फ  यही बात समझा सकूं और जागरूक कर सकूं। मैंने केथेटर लगे इस हालत में भी वेक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर वैक्सिन लगवाया। लोगों से बस यही कहना चाहता हूं कि इस लड़ाई में हमें और अधिक सतर्क, सजग रखना है। वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवानी है। क्योंकि वैक्सीन ही इस लड़ाई में हमारी जान बचाने में कारगर सुरक्षा कवच है। वैक्सीन लगाने के बाद यदि हम संक्रमित भी हो जाते हैं तो यह वैक्सीन हमें सीवियर कंडीशन की ओर नहीं जाने देगा। वैक्सीन कोरोना वायरस के संक्रमण से तो बचाएगा ही साथ ही हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को और मजबूती देगा। जब तक हमारा शरीर पूरी तरह से कोविड-19 से जीतने में सक्षम नहीं हो जाता तब तक पर्याप्त सुरक्षा रखना ही बेहतर है। पहले डोज के बाद भी मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम अपनाना बेहतर होगा। वैक्सीन ही हमारा प्रतिरक्षा तंत्र और मजबूत कर कोरोना पर हमारी जीत सुनिश्चित करेगा।

 

कलेक्टर भीम सिंह ने जेएसपीएल कैंपस में 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का किया शुभारम्भ
Posted Date : 12-May-2021 5:22:04 pm

कलेक्टर भीम सिंह ने जेएसपीएल कैंपस में 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का किया शुभारम्भ

40 बेड में है ऑक्सीजन की सुविधा
रायगढ़, 12 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज जिंदल प्रबंधन की ओर से प्रारम्भ किये जा रहे 80 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी इस दौरान साथ रहे। शुरू किए जा रहे सेंटर में 40 ऑक्सीजन और 40 नार्मल बेड की सुविधा मिलेगी। 
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना की वर्तमान वेव में ऑक्सीजन डिमांड वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके मद्देनजर तेजी से ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ायी जा रही हैं। ऐसे समय में जिंदल प्रबंधन द्वारा यह 80 बेड शुरू किया जा रहा है। जिसमें 40 ऑक्सीजन बेड हैं। उनका यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है। जिंदल को ओर से हेल्थ केयर सुविधाओं के लिए लगातार सहयोग किया जा रहा है। इनके द्वारा रायगढ़ के साथ पूरे प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है। जिंदल द्वारा रायगढ़ के ऑक्सीजन प्लांट्स में भी लिक्विड ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिससे जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, मुख्य संचालन अधिकारी डी.के.सरावगी, मानव संसाधन अधिकारी पंकज लोचन, उपाध्यक्ष रोलिंग मिल विकास गोयल, अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भाटी सहित जिंदल प्रबंधन के अन्य अधिकारी, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। 

 

एटीएम कस्टिडियन के रूप में कार्यरत दो युवकों ने किया 17 लाख की हेराफेरी
Posted Date : 12-May-2021 5:20:54 pm

एटीएम कस्टिडियन के रूप में कार्यरत दो युवकों ने किया 17 लाख की हेराफेरी

सालभर से रूपये निकाल रहे थे आरोपी, आडिट पर हुई जानकारी, दोनों गिरफ्तार
धरमजयगढ़। दिनांक 10.05.2021 को राईटर विजनेश सर्विसेज प्रा0लि0 के सहायक प्रबंधक विपिन कुमार सिंह पिता स्व0 सुदर्शन सिंह निवासी मोदी नगर रायगढ थाना चक्रधरनगर रायगढ़ द्वारा थाना धरमजयगढ़ में इनके कम्पनी में कार्यरत एटीएम कस्टिडियन राम विलास चौहान तथा रोशन तिगगा द्वारा दो एटीएम में डाले गए रुपए में 17,71,000 रुपए कम पाए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। आवेदन पत्र पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 
रिपोर्टकर्ता बताए कि कंपनी के कर्मचारी  01. राम विलास चौहान पिता शंकरराम चौहान उम्र 27 साल निवासी धवीटोली सिंगिबहार थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0), 02. रोशन तिग्गा पिता फबियानुस तिग्गा उम्र 26 साल निवासी सारसबहार चटकपुर डंण्डा डीह थाना दुलदुला जिला जशपुर दोनों कर्मचारियों को एटीएम कस्टोडियन के रूप में नियुक्त किया गया है। दोनों कस्टोडियन को भारतीय स्टैट बैंक शाखा धरमजयगढ से प्रदान किये गये इंडेट के अनुसार नगदी निकालने तथा एटीएम में लोड करने कि जिम्मेदारी सौपी गई थी जो दिनांक 04/05/2021 को आडिट करने एवं जांच पश्चात नगदी रकम 17,71000/रूपये (सत्रह लाख इक्हत्तर हजार रूपये) का कमी पाया गया। दोनों एटीएम अंतिम बार दिनांक 27/04/221 को विजिट किए गए थे। 
अपराध विवेचना दरम्यान धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपी रामविलास चौहान बताया कि 2015 से दोनों एटीएम ऑपरेटर का काम कर रहे हैं। दोनों चार एटीएम -धरमजयगढ़ एसबीआई एटीएम, धरमजयगढ़ एक्सिस बैंक एटीएम, पत्थलगांव एचडीएफसी एटीएम और बागबाहर एसबीआई एटीएम में पैसा डालने के लिए राइटर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर से अधिकृत हैं। रायगढ़ कार्यालय से जितने भी एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं उनका एक डब्ल्यूबीएस रायगढ़ में ग्रुप बना है। किस एटीएम में पैसा डालना है मेल के जरिये जानकारी मिलती थी। मेल से प्राप्त वाउचर के जरिए धर्मजयगढ़ के एसबीआई बैंक से रूपये निकालते और एटीएम में डाला करते थे। चारों एटीएम का चाबी इनके पास रहता था एटीएम खोलने के लिए इनके ऐप में रिक्वेस्ट भेज कर पासवर्ड प्राप्त करते थे और मशीन खोलकर पहले एटीएम से स्लिप निकाल कर बैलेंस चेक कर कम्पनी से मिले एडमिन कार्ड से बैलेंस चेक और लॉगिन करते थे।  पिछले 7 महीने से धर्मजयगढ़ और बागबाहर एसबीआई एटीएम से लॉगिन करके पैसा निकालते थे। दोनों लगभग 17 लाख 71 हजार रुपए निकाले हैं, कब कितना पैसा निकालें याद नहीं है, बताये।  आरोपी रामविलास चौहान एटीएम से निकाले पैसे जुए में हार जाना तथा इसका साथी रोशन तिग्गा बंटवारे में मिले रकम में से मोटरसाइकिल खरीदना तथा परिवारजनों का इलाज कराना और घूमने खाने-पीने में खर्च करना बताया है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। कल दोनों को रिमांड पर भेजा जावेगा।