छत्तीसगढ़

वोट देने के लिए 600 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लगाई 5 किलोमीटर की दौड़
Posted Date : 04-May-2024 10:15:56 pm

वोट देने के लिए 600 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लगाई 5 किलोमीटर की दौड़

  • 600 से जायदा विद्यार्थीओ ने भाग लिया रायपुर के आशुतोष सिन्हा आए प्रथम  

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर द्वारा खेलो भारत की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त रन फॉर लोकतंत्र के नाम से मैराथन कराया गया मैराथन में प्रथम पुरस्कार के लिए एक आकर्षक साइकिल रखी गई वह द्वितीय व तृतीया स्थान के लिए ट्रैकसूट दिया गया व टॉप 10 प्रतिभागियों को मोमेंटो पुरस्कार के रूप में दिया गया। यह मैराथन पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से शुरू होकर अनुपम गार्डन से वापस विश्वविद्यालय पर समाप्त हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संघ चालक व रायपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में से एक वी वाय हॉस्पिटल के संचालक माननीय डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना जी रहे व परिषद वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा जी रहे।  कार्यक्रम में कुल 600 से ज्यादा विद्यार्थी भाग लिए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था मुख्य अतिथि डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना जी ने अपने चिन दौर के बारे मे बताते हुवे कहा की कैसे चिन मे किसी को भी भारत जैसी अभिवेक्ति की स्वतंत्रता नहीं है भारत मे जैसे कोई भी वयक्ति अपने प्रदानमंत्री मुख्यमंत्री के ऊपर कोई भी इंजाम लगा सकता है वैसा वाहा कुछ नहीं है , इसके बाद उन्होंने अपने बाल्यकाल के दिनों को याद करते हुवे बताया की कैसे पूरे देश मे एयमरजेंसी लगी हुवी थी तब हम स्वतंत्रता से अपने घर से भी बहार नहीं निकल पाते थे ऐसे हि बहोत से समस्याओ को हमने अपने सही और देश हित मे मतदान करके देश को एक सही दिशा दी हमारा एक - एक वोट देश के लिए बहुत हि महत्वपूण है, हमे वोट उनको देना है जो देश के प्रगति की बात करे हमे वोट उनको देना है जो देश की शिक्षा वैवस्था सुधारे , हमे वोट उनको करना है हो हमे हमारे स्वास्त बिगडऩे पर मदत करे। 
कार्यक्रम के परिषद वक्ता यज्ञदत्त वर्मा जी ने कहा की भारत अपने आजादी का 75 वर्ष पूरा कर चुका है वह आने वाले सालों में हमें भारत को फिर से पहले स्थान पर लाना है भारत की शिक्षा व्यवस्था को पुन: सरे  देशों  से सबसे अच्छी शिक्षा व्यवासथा बनाना है ,भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाना है और इस सपने को साकार करने के लिए जरूरी है कि मतदान करें और एक अच्छी सरकार की रचना करें। 
अभाविप रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मतदान करना केवल हम भारतीयों का अधिकार ही नहीं बल्कि हम सभी का राष्ट्र के प्रति दायित्व भी है एक-एक मतदान  भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान होता है वह मतदाता केवल एक मतदाता हि नहीं बल्कि  देश का भाग्य विधाता भी है। 
कार्यक्रम मे महानगर सह मंत्री सुजल गुप्ता ,अन्वित दीक्षित, आशिस सिन्हा, तरुण साहू ,चित्रगुप्त अनंत, जितेश नेताम , प्रदीप साहू , अनुज भगत , रामजी शिवहरे, सक्षम , पंकज, योगेश, निशा , मुस्कान , आकांशा , ओम साहू, प्रदीप आदि शामिल रहे।

 

महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर आईपीएल में सट्टा संचालित कर रहे छत्तीसगढ़ के 22 युवकों सहित 26 सटोरिये पकड़ाए
Posted Date : 04-May-2024 10:12:06 pm

महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर आईपीएल में सट्टा संचालित कर रहे छत्तीसगढ़ के 22 युवकों सहित 26 सटोरिये पकड़ाए

रायपुर। आईपीएल मैचों में सट्टा संचालन के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस ने पुणे (महाराष्ट्र) से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप 11 नग, मोबाईल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रूपये जप्त किया है। 
बता दें कि थाना गंज के अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोवा के एमव्हीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 नग लैपटॉप, 1 नग कैमरा, 1 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फ ोन (जिसमें 07 नग की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर कीमत लगभग 10 लाख रूपये तथा 11 नग एटीएम कार्ड एवं एक चेक बुक जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।  गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ एवं विवेचना क्रम में पाया गया कि उनके अन्य साथी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी की पतासाजी हेतु पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व से उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम की सहायता के लिए एक अन्य टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पुणे पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया गया जो कि पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा पिकुंज एवं राजदीप अपार्टमेंट स्थित दो अलग - अलग फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्यों द्वारा लगातार 07 दिवस तक उक्त जगह में दूधवाला, सब्जी वाला, पेपर वाला बनकर रेकी की गई तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही दोनों स्थानों पर एक साथ रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दोनों फ्लैट में कुल 26 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप, मोबाईल फ ोन व अन्य के माध्यमों से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। सभी को पकडक़र उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी 67, महादेव 149 एवं लेजर 10 आईडी पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही पप्पू जेठवानी जो थाना पुरानी बस्ती रायपुर का हिस्ट्रीशीटर है, को इस व्यवसाय में संलिप्त होना तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया गया। रायपुर निवासी नवीन वैद्य, कोरबा निवासी पिंटू एवं चांपा निवासी नयन तीनों मुरली से जुड़े हुए है तथा इसी से आईडी लेते है। जिस पर सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाईल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रूपये जप्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रूपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है तथा 1,000 से अधिक प्लेयर की जानकारी भी इनके द्वारा दी गई है। जिनके आंकड़े व जानकारी जुटाये जा रहे है। सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में धारा 420, 120बी भादवि. एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी जोड़ी जाकर विवेचना की जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ़ (रायपुर-07, दुर्ग-06, राजनांदगांव-03, जांजगीर-चांपा -02, कोरबा-02, सूरजपुर-01 एवं मानपुर मोहला-01) 03 मध्य-प्रदेश एवं 01 उत्तर प्रदेश के निवासी है। प्रकरण में संलिप्त अन्य सटोरियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी -  01 राहुल कोल्हाटकर पिता कैलाश कोल्हाटकर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम निलजी थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (म.प्र.)। 02 समीर मेश्राम उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम माहुद थाना अम्बागढ चौकी थाना अम्बागढ चौकी जिला मोहला मानपुर। 03 अनुराग डहरिया पिता उमेन्द्र डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गुलाबरा गली नंबर 18 थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा (म.प्र.)। 04 अक्षत दुबे पिता अरविंद दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी जी-20 ए.टी.एम. चौक के पास अवंति विहार थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ.ग.)। 05 साहिल साहू पिता राजू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी एन.टी.पी.सी. मेन रोड थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)। 06 जॉन सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर पावर हाऊस पवन किराना के पास थाना छावनीजिला दुर्ग (छ.ग.)। 07 शेखर वाधवानी पिता श्याम सुंदर वाधवानी उम्र 24 वर्ष निवासी किसाराम गुरूद्वारा के पास लाखे नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.)। 08 देवेश सचदेव पिता कन्हैया लाल उम्र 20 वर्ष निवासी जयकाली चौक के पास सारथी चौक लाखे नगर थाना आजाद चौकजिला रायपुर (छ.ग.)। 09 साहित पराते पिता बृजलाल पराते उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मिरीया थाना बहेला जिला बालाघाट (म.प्र.)। 10 अर्पित छाबडा पिता स्व. रत्न छाबडा उम्र 35 वर्ष निवासी मं.नं. 194 अनाज लाईन हटरी बाजार गांधी चौक थाना कोतवाली जिला दुर्ग (छ.ग.)। 11 रोहित यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्विजय कालेज रोड सोनारपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)। 12 मिथुन चौहान पिता स्व. मन्नुलाल चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)। 13 सौरभ शुक्ला उर्फ बाबू पिता ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी के.पी.एस. स्कूल के पास वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)। 14 हिरेश कुमार पिता गजेन्द्र लाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर हाईस्कूल के पास थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.)। 15 मयंक लोहानी पिता विजय कुमार लोहानी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)। 16 रवि तेलवानी पिता स्व. लीलाराम तेलवानी उम्र 48 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर (छ.ग.)। 17 विशाल कुमार पिता श्यामलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)। 18 आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे उम्र 27 वर्ष निवासी बसंत टाकिज के पीछे कैम्प-01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)।19 आशीष पाहुजा पिता स्व. गोवर्धन पाहुजा उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड सांई कालोनी थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)। 20 राहुल प्रीतवानी पिता अशोक कुमार प्रीतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी सोनकरपारा सारथी चौक थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.)। 21 कमल सिंह पिता वीरनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष चौक रामानुजगंज थाना रामानुजगंज जिला सूरजपुर (छ.ग.)। 22 अंश भटठी पिता राकेश भटठी उम्र 19 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोई भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)। 23 सुजल रूपरेला पिता स्व. पुरूषोत्तम रूपरेला उम्र 18 साल निवासी गुप्ता किराना स्टोर्स के पास वालफोर्ड सिटी भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)। 24 शशांक कुमार राय पिता सलील कुमार राय उम्र 46 वर्ष निवासी जी-23 सेक्टर 01 अवंति विहार थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ.ग.)। 25 भुनेश कुमार पिता देशपत राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सरिला बहारा थाना अलालपुर जिला हमीरपुर (उ.प्र.)। 26 अक्षत धनकर पिता तुलसी राम धनकर उम्र 26 वर्ष सा. रवेली थाना नंदनी अहिरवारा जिला दुर्ग (छ.ग.)।

 

तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य शुरू: कुदमुरा रेंज की सीमा में हाथियों का विचरण, ग्रामीणों में बढ़ा खतरा
Posted Date : 04-May-2024 10:11:06 pm

तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य शुरू: कुदमुरा रेंज की सीमा में हाथियों का विचरण, ग्रामीणों में बढ़ा खतरा

कोरबा। जिले में तेंदुपत्ता का संग्रहण का कार्य शुरू हो गया है और कोरबा तथा कटघोरा वन मंडल में बड़ी संख्या में हाथियो का दल विचरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को  खतरा बढ़ गया। हालाकि वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी व हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की मौजुदगी वाले क्षेत्र में पहुंचकर लगातार मुनादी करा कर ग्रामीणों को सावधान कर रहे है।  बावजूद इसके ग्रामीण तेंदूपत्त संग्रहण के लिए अपने घरों से निकलकर जंगल पहुंच जा रहे है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र के जगंल में विचरण कर रहे हाथियो का तीन दल बीती रात कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज की सीमा पर प्रवेश किया और कुदमुरा,  गीतकुंवारी व चचिया परिसर के जंगल में पहुंचकर विचरण करने लगा । हाथियों के दल कुदमुरा रेंज में पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। और लबेद, गीतकुंवारी बैगामार में ग्रामीणों के  खेतो में पहुंचकर वहां लगे धान की रबी फसल को बूरी तरह रैंाद डाला जिससे संबंधितो को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुदमुरा वन परिक्षेत्र के जंगल  के कक्ष क्रमांक पी 1139 कुदमुरा में 18 हाथी घूम रहे है। जिसमें दो नर 7 मादा व 8 शावक शामिल है। वही रेंज के गीतकुंवारी जंगल के कक्ष क्रमांक पी 1102 में 36 हाथियो की मौजुदगी  अचानक हुई है। इसदल में नर हाथियों की संख्या 7 मादा 20 व 9 शावक की सक्रियता बताई गयी है। जबकि चचिया के कक्ष क्रमांक पी1133 में पांच हाथह है। जिसमें 1 नर, 2मादा व दो शावक  जंगल में विरचण रत है। कुदमुरा रेंजमें बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ग्रामीण भयभीत है। वहीं तेंदूपत्ता का सीजन शुरू हो जाने के कारण वन विभाग भी ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। विभाग के  अधिकारियों कर्मचारियों एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों द्वारा लगातार मुनादी कराई जा रही है। और ग्रामीणों को सतर्क करन का काम किया जा रहा है। उन्हें हाथियो के आने की जानकारी देते हुए  सावधानी बरतने व तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए फिलहाल जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है। उधर कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर व केंदई रेंज में हाथी समस्या लगातार बनी हुई है। यहां 49  हाथी सक्रिय है। क्षेत्र में मौजूद हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है।

 

ड्रायवर ने क्वालिटी कोयले में गिट्टी और पत्थर की मिलावट कर किया प्लांट में अनलोड
Posted Date : 03-May-2024 11:23:33 am

ड्रायवर ने क्वालिटी कोयले में गिट्टी और पत्थर की मिलावट कर किया प्लांट में अनलोड

पुसौर पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में ट्रेलर ड्रायवर को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़। पुसौर पुलिस द्वारा अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार के लिये कुसमुन्डा मांइस, कोरबा से मंगाये गये कोयले में गिट्टी और पत्थर की मिलावट करने वाले ट्रक के ड्रायवर मोहम्मद मंजद निवासी गढ़वा (झारखंड) को आज धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
दिनांक 02/05/2024 को थाना पुसौर में अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार के कोल मैनेजर दिलबाग सिंह (उम्र 45 साल) निवासी ढ़िमरापुर रोड़ रायगढ़ द्वारा थाना पुसौर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार रायगढ़ को कोयला HC HIMANSHI CONSTRUCTION कंपनी शांति नगर बालको द्वारा कुसमुन्डा माईन्स, कोरबा से उपलब्ध कराती है। कंपनी के आर्डर पर दिनांक 02.05.2024 को ट्रेलर कमांक सी.जी. 11 बी.जे. 6623 में कुसमुंडा माइंस से कोयला लेकर ट्रेलर ड्राइवर अडानी पावर प्लांट छोटे भंडार में लाकर अनलोड किया। जिसे कोल सुपरवाईजर रंजनीकांत पाढी चेक कर बताया कि ट्रक कमांक सी.जी. 11 बी.जे. 6623 से अनलोड कोयला के अंदर ज्यादा मात्रा में पत्थर और गिट्टी मिला हुआ। ट्रेलर वाहन के चालक द्वारा वाहन में क्वालिटी कोयला लोड कराकर रास्ते में कोयला को निकाल कर उसी मात्रा में पत्थर, गिट्टी मिला कर कोयला को कंपनी में खाली कर धोखाधडी किया है जिससे  कंपनी को करीब 1,80,000.00 रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। कोल मैनेजर दिलबाग सिंह के आवेदन पर थाना पुसौर में ट्रेलर वाहन चालक पर अप.क्र. 104/2024 धारा 407, 420 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर आज दिनांक 03/05/2024 को को थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा आरोपित मोहम्मद मंजद अंसारी पिता अब्दुल अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी चंपा थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखंड) को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से क्वालिटी कोयला में मिलावट करना स्वीकार किया है जिससे ट्रेलर वाहन सी.जी. 11 बी.जे. 6623 और ड्रायविंग लायसेंस की जप्ती कर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

पहाड़ी रास्तों से होते जिले के अंतिम छोर के मतदान केंद्र छुही पहाड़ पहुंचे आब्जर्वर्स और कलेक्टर, मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का लिया जायजा
Posted Date : 03-May-2024 11:23:09 am

पहाड़ी रास्तों से होते जिले के अंतिम छोर के मतदान केंद्र छुही पहाड़ पहुंचे आब्जर्वर्स और कलेक्टर, मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का लिया जायजा

  • छुहीपहाड़ में मतदान केंद्र बनने से 7 किलोमीटर की दूरी हुई कम
  • छुहीपहाड़ पहुंच कलेक्टर गोयल ने पहाड़ी कोरवाओं से की मतदान की अपील
  • मतदान के लिए वापस घर पहुंचे जेम्स का कलेक्टर गोयल ने किया सम्मान
  • खलबोरा में बिरहोर समुदाय के बीच पहुंचे कलेक्टर गोयल ने बिरहोरी बोली में दिलाई मतदान की शपथ, ग्रामीणों ने कहा अवश्य करेंगे मतदान

रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह, पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन, व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल व सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव पहाड़ी रास्तों से होते हुए जिले के अंतिम छोर पर स्थित धरमजयगढ़ ब्लॉक के छुहीपहाड़ मतदान केंद्र पहुंचे। आब्जर्वर्स ने यहां बने नए मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर गोयल ने यहां निवासरत पहाड़ी कोरवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए, यह ध्यान रखें कि कोई भी अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। इस अवसर पर एडीएम संतन देवी जांगड़े, एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी सहित जिला स्तरीय आधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर गोयल ने ग्रामीणों से कहा कि परिवार का कोई भी सदस्य जो अन्य जगह कार्य करने गए है, उन्हें आगामी 7 मई को होने वाले मतदान दिवस की जानकारी देते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने जरूर प्रोत्साहित करें। इस दौरान अन्य राज्य से लौटे प्रवासी श्रमिक जेम्स लकड़ा का कलेक्टर गोयल ने पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। लकड़ा ने बताया कि वह दूसरे राज्य में कार्य करने गए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य में हो रहे लोकसभा निर्वाचन की जानकारी मिलने पर वे मतदान करने आए हैं। उन्होंने बताया कि गत निर्वाचन से निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम छुहीपहाड़ में ही मतदान केंद्र बनाने से अब मतदान के लिए 07 किमी दूरी कम हो गई है और उन्हे क्रिन्धा में मतदान करने नहीं जाना पड़ता। इससे गांव के लोगों के साथ ही खासकर बुजुर्ग लोगों को मतदान करने में आसानी हो रही हैं।      
कलेक्टर गोयल ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मतदाताओं की जानकारी लेने पर बताया कि गांव में लगभग 300 मतदाता है। ग्रामीणों ने कहा कि सभी अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने ग्रामवासियों को मतदान की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर गोयल ने मौके पर गांव में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मतदान दल के आवागमन एवं रुकने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मतदान दल के लिए बिस्तर, कूलर आदि मतदान केंद्र में पहुंचाने के निर्देश दिए।  
7 किलोमीटर दूरी हुई कम, आसान हुआ मतदान करना
ग्राम छुही पहाड़ में गत विधान सभा निर्वाचन-2023 से मतदान केंद्र बनाया जा रहा हैं। ग्रामीणों को पूर्व में ग्राम पंचायत क्रिन्धा में वोट डालने जाना पड़ता था। जो गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर है, जिससे मतदाताओं को काफी समस्या होती थी। लेकिन अब गांव में ही मतदान केंद्र बनने से लोगों को राहत मिली हैं।
खलबोरा में बिरहोर परिवारों ने बिरहोरी बोली में ली शपथ, कहा अवश्य करेंगे मतदान
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने धरमजयगढ़ के बिरहोर बाहुल्य ग्राम-खलबोरा भी पहुंचे। इस दौरान बिरहोर परिवारों ने पारंपरिक रूप से कलेक्टर का स्वागत किया। आयोजित मतदाता कार्यक्रम में कलेक्टर गोयल ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आपका हर एक वोट महत्वपूर्ण है। 07 मई को होने वाले निर्वाचन में पोलिंग बूथ पहुंचकर आप सभी मतदान अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। इस अवसर पर कलेक्टर गोयल ने  बिरहोर परिवारों को बिरहोरी बोली में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। कलेक्टर गोयल ने कहा कि सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में छाया के लिए टेंट व पंडाल, पेयजल, ओआरएस, कूलर व शौचालय की व्यवस्था रहेगी।

 

मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ  के जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
Posted Date : 03-May-2024 11:22:48 am

मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ के जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

चार घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ किया गया रेफर, सभी की हालत खतरे से बाहर
रायगढ़। धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार जवानों को चोट आई है। बस में कुल 32 जवान सवार थे। जिसमें से 17 जवानों को चोटें आई हैं। 13 जवानों को खरोंच और मामूली चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। वहीं 04 जवानों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के लिए रेफर किया गया है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ  के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छुहीपहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे बस में बैठे 17 जवान चोटिल हुए हैं। जिनमें से 04 जवानों को अलग-अलग 04 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं शेष 13 जवान जिन्हें मामूली खरोंच एवं चोट आई है, उनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।